1 Mobile में 2 Whatsapp कैसे चलाये

1 Mobile में 2 Whatsapp कैसे चलाये आज हम इस टॉपिक पर बात करने वाले है। अगर आप अपने एक मोबाइल पर दो व्हाट्सप्प चलाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।

1 Mobile में 2 Whatsapp

इंटरनेट पर आपको बहुत सारे तरीके मिल जायेंगे पर उनमे से ज्यादातर तरीके गलत या फिर काम नहीं कर रहे होंगे। उनमे से एक तरीका GBWhatsapp का भी है यो को गलत तरीका है अगर आप अपने मोबाइल में gb whatsapp चलाते हो, तो आपका Whatsapp Account Ban हो सकता है।

अगर आप भी GB Whatsapp का इस्तेमाल करके 1 mobile में 2 whatsapp चला रहे है तो तुरंत उसको Uninstall करदे और मेरे बताये हुए सही तरीके का इस्तेमाल करे।

अगर आप नीचे बताये हुए तरीके का इस्तेमाल करके 1 मोबाइल में 2 व्हाट्सप्प चलाते हो तो आपको कोई भी मुश्किल नहीं होगी। इस तरीके का नाम है Dual App या आप इसको Clone app भी कह सकते है।

“Dual App Feature” आज कल सभी एंड्राइड स्मार्टफोन में पहले से आने लग गया है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से 2 व्हाट्सप्प 1 मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है।

अगर आपके मोबाइल में ये फीचर नहीं है तो आपको playstore पर बहुत सारे “third party android apps” मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप भी इस फीचर का इस्तेमाल अपने फ़ोन में कर सकते है।

एक मोबाइल में दो व्हाट्सप्प चलाने के लिए क्या चाहिए ?

इसके लिए आपको कुछ ख़ास चीज़ो की तो जरुरत नहीं है बस आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए जिसमे dual apps feature हो। अगर आपके मोबाइल में ये फीचर नहीं है तो आपको playstore से Parallel Space App डाउनलोड करना पड़ेगा।

  • Android Mobile With Dual App Support
  • Parallel Space App बाकी सब मोबाइल के लिए जिनमे Dual App सपोर्ट नहीं है।

तो दोस्तों अब हम इन दोनों तरीको को इस्तेमाल करके 2 व्हाट्सप्प एक मोबाइल में चलाने के बारे में जान लेते है।

1 Mobile में 2 Whatsapp कैसे चलाये

सबसे पहले हम आज कल आने वाले सभी मोबाइल जैसे mi, redmi, realme और samsung में मिलने वाले Dual App Support की मदद से इसको करना जानेगे।

इसके लिए आप नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करे।

  1. अपने मोबाइल की सेटिंग ओपन करे।
  2. Setting में आपको Dual App, Clone app या App Twin नाम की एक ऑप्शन मिलेगी उसको सेलेक्ट करे।
  3. अब आपके सामने सभी apps की लिस्ट शो होगी आपको उसमे से Whatsapp को सेलेक्ट करके Enable करना होगा।
whatsapp clone

अब आप Home Screen में देखे आपको whatsapp की 2 icons show होने लग जाएगी। एक तो आपका पहला व्हाट्सप्प होगा जो आपने playstore से डाउनलोड किया होगा और दूसरा वो होगा जो आपने ड्यूल अप्प की हेल्प से clone किया होगा।

Parallel Space से एक मोबाइल में दो व्हाट्सप्प कैसे चलाये

अगर आपके मोबाइल में dual app support नहीं है तो आप नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करके इस फीचर को किसी भी मोबाइल में इनेबल कर सकते है।

  1. पहले playstore से Parallel Space app को डाउनलोड करके इनस्टॉल करले।
  2. अब आपको Clone apps सेक्शन में whatsapp को सेलेक्ट करके “Add to Parallel Space” पर क्लिक कर देना है।
  3. अब Parallel Space app में whatsapp icon show होगी उसपर क्लिक करे।
  4. कुछ मोबाइल में ये आपको “Parallel Space 64 Bit Support” डाउनलोड करने को कहेगा आप उसपर ok करके उसको इनस्टॉल करले।
  5. अब Parallel app दोवारा ओपन करे और whatsapp icon पर क्लिक करके Grant पर क्लिक करदे।
dual whatsapp with parallel space

यह सब करने के बाद आपके सामने second whatsapp open हो जायेगा। आप इसमें अपना दूसरा मोबाइल नंबर डाल कर इसको activate कर सकते है।

आपको दूसरा whatsapp parallel app में जा कर ही ओपन करना होगा अगर आप इसकी आइकॉन होम स्क्रीन पर चाहते है तो आपको उसके लिए Parallel Space Pro app buy करना होगा।

तो दोस्तों अब आप ऊपर बताये हुए तरीको का इस्तेमाल करके 1 mobile में 2 whatsapp चला सकते है।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (8)

  1. Hello Sir Muje Ek Help Chahiye Meri eK Website Hai Us Me mujhe Adsense Account Kaise Banaye Step By Step Batao Na.Me Blog me naya hu pls help me. Post ke liye best keywords kaise praprt kare.

    Reply
  2. adsense par maine abhi koi post nahi likhi hai. main jald hi adsense account par post likhuga magar abhi ke liye aap google par search kare aapko adsense account banane ke bahut saare tutorial mil jayenge. aur keyword se related maine ek post likhi hai aap usko read kare

    Reply
  3. adsense par maine abhi koi post nahi likhi hai. main jald hi adsense account par post likhuga magar abhi ke liye aap google par search kare aapko adsense account banane ke bahut saare tutorial mil jayenge. aur keyword se related maine ek post likhi hai aap usko read kare

    Reply
  4. Hello Sir Muje Ek Help Chahiye Meri eK Website Hai Us Me mujhe Adsense Account Kaise Banaye Step By Step Batao Na.Me Blog me naya hu pls help me. Post ke liye best keywords kaise praprt kare.

    Reply

Leave a Comment