10th Pass Govt Job कैसे करे और अपना कैरियर कैसे बनाए

10th pass govt job कैसे करे या 10th pass govt job कैसे लगवाए आदि सवाल आपके दिमाग में ज़रूर ही आते होगे लेकिन क्या आपको सच मे लगता है कि आप 10th करके जॉब कर सकते हैं?

मतलब कि आपको भरोसा है कि 10th के बाद आपकी जॉब लग सकती है और अगर आपको भरोसा है तो स्वागत किया जाता है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल मे और आज हम आपको पूरी गाइड करेंगे कि कैसे आप जॉब लगवा सकते हैं।

हमारे India मे अक्सर सभी लोग यही सोचते हैं कि 10th Pass Govt Job बिल्कुल नहीं कर सकते हैं मतलब कि अगर आप किसी से भी यह कह दे कि मुझे जॉब करनी है तो वह आपकी ही Bezzati करेगे तो आप बुरा न माने और आज का पूरा आर्टिकल पढ़े, हमे उम्मीद है कि इसे पढ़ने के बाद आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

10th-pass-govt-job-5258766

10th Pass Govt Job कैसे करे?

जॉब करने से पहले आपको यह पता होना ज़रूरी है कि कैसे आप फ्युचर मे आने वाली जॉब की जानकारी आपको मिल जाए।

मतलब कि अगर आपको यह नहीं पता होगा कि जॉब कि कोन सी Vacancy निकली हुई है तो आप जॉब के लिए Apply कैसे करेंगे।

तो पहले मे आपको कुछ ऐसी टिप्स देता हू जिससे कि कोई भी फ्युचर मे निकलने वाली Vacancy आपसे मिस न हो और जब भी कोई मौका मिले आपकी जॉब लग जाए।

आपको बता देना चाहता हू की कुछ Jobs को करने के लिए आपको सिर्फ़ 10th की डिग्री और कम उम्र चाहिए होती है और इनमे न के बराबर competition होता है जिसमे आप असानी से सिलेक्ट हो सकते हैं।

Online Jobs Vacancy देखे।

यह आज के ज़माने का सबसे आधुनिक तरीका है कि आप ऑनलाइन Jobs की जानकारी हासिल करे? अब सवाल आता है कि ऑनलाइन कैसे जानकारी हासिल होगी?

आज के समय में बहुत सारी वेबसाइट इंटरनैट पर चलती है जो कि आपको Vacancy की जानकारी देती है और आप इसमे सारी Jobs की जानकारी देख सकते हैं और कुछ वेबसाइट के नाम यह है।

  • Naukari.com
  • SarkariResult.com
  • Indeed.co.in

अब आप इन वेबसाइट पर विजिट किजिये और जाने के बाद आपको इनमे Search Bar दिखेगा उनमे जाने के बाद आप 10th pass govt jobs search करो।

अब आपके सामने सारी Jobs की लिस्ट सामने आ जाएगी उनमे से आपको जो सही लगे उसका फ़ोरम भरे।

इसकी मदद से आपको बहुत ही असानी से आपकी मर्ज़ी की जॉब मिल जाएगी।

NewsPaper की मदद से जॉब ढूंढे

अगर आपके घर में Hindustan, Amar Ujala या Dainik Jagran मे से कोई एक Newspaper आता है तो इसका मतलब यह है आप वहा से भी कोई न कोई अच्छी सी जॉब मिल सकती है।

रोज़ाना अखबार में एक सेक्शन पर जॉब आती है उसे आप रोज़ाना पढ़ा किजिये क्योकि हो सकता है कि किसी दिन उसमे कोई अच्छी खबर मिल जाए जो कि आप के जॉब से Related हो।

इसके अलावा जब कभी Teacher’s, Army, Bankers आदि बड़े पदो की जॉब निकलती है तो इसकी जानकारी भी अखबारों के अंदर ज़रूर आती है जिससे कि आप जैसे लोग उनमें लग सके।

इसके बाद जब आपको कोई आपकी पसंदीदा जॉब मिल जाए तो फिर आप उसका फ़ोरम भरकर के अप्लाई कर दीजिए।

इसके बाद आशा करते हैं कि आपको जॉब मिल जाए और आप की भी ज़िन्दगी अच्छे से कट जाए तो अब अगर आपको यह हमारी पोस्ट 10th Pass Govt Job की जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी इसे ज़रूर शेयर करे।

इसके अलावा अगर आप ऐसी ही मज़ेदार पोस्ट की जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए Email बॉक्स से Subscribe हो जाए।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (4)

  1. provides you all types of Sarkari Results, सरकारी रिजल्ट, Online Forms, Sarkari Naukri, Latest Jobs in all types of Government sectors, Also you can check Admit Cards, Answer keys and many more.

    Reply

Leave a Comment