5 Best Area Map Calculator App :- भारत देश मे हर नागरिक के पास अपनी विरासत से मिली कुछ न कुछ जमीन जरूर होती है। विरासत में मिली जमीन हमेशा बराबर परिवार के सदस्यों में बांटी जाती है। इस जमीन को बराबर बांटने के लिए अभी लोग ज़मीन को नापने के लिए फीता की जरूरत होती है। लेकिन कई बार होता है कि जमीन (Area) ज्यादा बड़ा होता है जिस कारण फीते से जमीन को मापना मुस्किल हो जाता है।
लेकिन आज की इस इंटरनेट दुनिया मे यह आसान हो चुका है। क्योकि आज गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई एप्प डेवलपर के द्वारा बनाये गए है जिन्हें डाउनलोड करके इन एप्प की मदद से बड़े से बड़े Area को माप सकते है। आज हम आपको Jameen Mapne wale App के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें आप हमारी वेबसाइट के नीचे दिए गए लिंक से Download करके बड़ी ही आसानी से जमीन नाप सकते है। तो चलिय जानते है – 5 Best Area Map Calculator App
जमीन (खेत) नापने वाले एप्प डाउनलोड करें? | 5 Best Area Map Calculator App
आज हम Google Maps की बजह से किसी भी जगह पर आसानी आ और जा सकते है। ऐसे ही जमीन, प्लाट, खेत मापना काफ़ी आसान हो चुका है। हालांकि अभी तक जब हमें किसी खेत को नापना होता तो उसमें लेखपाल, पटवारी जैसे कर्मचारियों की जरूरत पड़ती थी। लेकिन आज इंटरनेट की मदद से ज़मीन नापना भी आसान हो गए है।
जी हां अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप इस मोबाइल का इस्तेमाल करके अपनी ज़मीन को माप सकते है। नींचे हमने Jameen Khet Napne Wala Apps Download लिंक दिए है, जिन्हें आप मोबाइल में डाउनलोड करके Khet (Area) Map सकते है।
5 Best Area Map Calculator App
इंटरनेट की बजह से आज लगभग हर काम आसान होते जा रहे है, फिर चाहे वह घर बैठे बिल, रिचार्ज करना हो,ऑनलाइन शॉपिंग करना हो या फिर किसी जगह को Google Map की मदद से Track करना हो यह सभी काम आज मोबाइल की मदद से की जा सकते है।
ऐसे ही आज जमीन का लेखा जोखा रखने के लिए काफ़ी एप्प इंटरनेट पर मौजूद है जिन्हें मोबाइल में डाउनलोड करके कोई भी व्यक्ति अपनी ज़मीन, खेत की जानकारी अपने फोन में ही रख सकता हैं। जैसे कि नींचे हमने जमीन कैलकुलेटर एप्प की लिस्ट शेयर की है जिनका इस्तेमाल करके आप आप किसी भी जमीन को माप सकते है।
नींचे दिए गए Jameen Calculator App का Use करना काफी आसान है। अगर आप अपनी ज़मीन की जानकारी जैसे खेत कितना मीटर है यह भूल जाते है, तो बड़ी आसानी से इन एप्प का उपयोग करके खेत कितना मीटर है उसे माप सकते है।
GPS Field Area Measure App
यह जमीन मापने के लिए सबसे अच्छा एप्प है, जिसका उपयोग करना काफ़ी आसान है। इसका use करके आप अपनी हर प्रकार की जमीन जैसे बेलनाकार, चौकोर, हर तरह का एरिया माप सकते है।
खेत नापने के लिए GPS Field Area Measure App का उपयोग आज काफी किया जाए रहा है। यही कारण है कि इस एप्प को अब तक गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन मोबाइल यूजर के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। अगर आप भी खेत नापने के लिए अच्छे एप्प की तलास कर रहे है तो आपके लिए यह अच्छा विकल्प है। जिसे आप हमारी वेबसाइट के नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
Area Calculator Land App
Area Calculator Land App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। यह जमीन मापने के लिए काफ़ी अच्छा एप्लीकेशन है इसमें सिंपल आपको ओपन करना है और जिस जमीन को मापना उसके एक छोर से इस एप्प में दूसरे छोर को मिलाना है। इस तरह से आप अपने खेत को माप सकते हैं।
अगर इस एप्प की फीचर की बात करें तो इस एप्प को 11 मार्च 2017 को गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड किया था और इसे 1मिलियन यूजर अपने मोबाइल में डाउनलोड नकर चुके है जो कम समय मे काफी बड़ी संख्या हैं। अगर आप इस एप्प का उपयोग करके अपनी जमीन मापना चाहते है तो इस दिए गए लिंक से क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Land Calculator App
अगर आप खेत की लंबाई चौड़ाई नापने के लिए अच्छे एप्प की तलास में है तो Land Calculator App आपके लिए सबसे Best App है। इसे विशेष रूप से खेत की लंबाई चौड़ाई नापने के लिया बनाया है। इस एप्प में आपको कई सारे ऐसे फ़ीचर मिल जाते है जो खेत नापने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।
Land Calculator App Play store पर मौजूद है जिसे अब तक 10 मिलियन मोबाइल यूजर अपने मोबाइल के डाउनलोड कर चुके हैं। लेकिन आपको प्ले स्टोर पर जाने की जरूरत नही है क्योकि आप हमारी वेबसाइट के नीचे दिए गए लिंक से क्लिक करके डाउनलोड अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।
Jameen Napna App
जमीन मापने के लिए यक अच्छा एप्प है इस एप्प को बस आपको ओपन करना होता है और आप जहां की जगज नापना चाहते है उस जमीन के बिन्दुओ को एक दूसरे मिलाना होता है जिससे आपके खेत की लंबाई, चौड़ाई, निकल कर आ जाती हैं।
Jameen Napna App को भी प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्प की अच्छी बात यह है कि आप इसे एंड्राइड, ios सभी मे डाउनलोड कर सकते है और Jameene Napne के लिए इसका उपयोग लरा सकते हैं।
Area Calculator App
यह एप्प भी एक एरिया कैलकुलेटर अप्प है। जिसे आप नींचे दिए गए डाउनलोड करके अपने किसी भी खेत को Jameen Napna App का उसे करके खेत को माप सकते हैं। इस एप्प से भी जमीन मापना काफ़ी आसान है।
इस एप्प को ओपन करके यहां पर जमीन का नक्शा मिल जाता है जिसमे आपको खेती की पहचान करके एक बिंदु से दूसरे बिंदु से मिलाना पड़ता है। ऐसा करने आए आपकी खेत की लंबाई, चैड़ाई कितनी है वह सब निकल कर आ जाता हैं।
निष्कर्ष
अपनी जमीन है तो उसका विवरण आपके पास होना बहुत जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमने ऊपर अपने हिसाब भी कर मैं आपके साथ जमीन (खेत) नापने वाले एप्प डाउनलोड करें? | 5 Best Area Map Calculator App के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की है साथ ही इन ऐप के डाउनलोड लिंक भी आपको दिए हैं।
अभी करता हूं कि इस आर्टिकल में दिए गए आपके लिए उपयोगी साबित हुए होंगे और आप किसी एक ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके होंगे।