Best Photo Name Maker App List :- आज दिन प्रतिदिन मोबाइल का उपयोग बढ़ता जा रहा है जैसे-जैसे मोबाइल का उपयोग बढ़ रहा है वैसे-वैसे लोगों में फोटो सेल्फी लेने का क्रेज बढ़ रहा है। फ़ोटो, सेल्फी अच्छी आये इसके लिए महंगे से महंगे से अच्छे कैमरा वाले मोबाइल खरीदना आज लोगो की पसंद बन गई है। लेकिन आज हम फोन कितना भी महंगा ख़रीद ले चाहे उसका कितना भी अच्छा कैमरा हो । लेकिन जब हम उस फोन के कैमरे से कोई फोटो या सेल्फी लेते हैं तो उस फ़ोटो को बिना एडिट किये आकर्षित बना पाना मुश्किल हो जाता हैं।
फ़ोटो एडिट करने के लिए अपनी पसंद के अनुसार मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है जैसे कि लोग फ़ोटो साफ करने के लिए फ़ोटो साफ करने वाले एप्प को सर्च करते है। ऐसे वर्तमान समय मे लोगो को अपने फोटो पर नाम लिखने क्रेज़ काफ़ि बढ़ता जा रहे है, जिसके लिए मोबाइल यूजर Photo par Name Likhne Waale App की तलाश करते है।
अगर आप भी फ़ोटो पर नाम लिखने वाले एप्प डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर है क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में 5 Best Photo Name Maker App List 2024 बन लेकर आये है जिसमे से आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी एप्प का उपयोग करके अपने फोटो पर अपना या किसी दूसरे का नाम लिख सकते हैं।
फ़ोटो पर नाम लिखने वाले एप्प डाउनलोड करें? |5 Best Photo Name Maker App List
किसी भी फ़ोटो को आकर्षित बनाने के लिए फ़ोटो को एडिट करना बहुत जरूरी होता है, आज बिना फ़ोटो एडिट के फोटो सुंदर नही दिखती है। यही कारण है कि आज फोन में कितना भी अच्छा फ़ोटो शूट हो जाये लेकिन जब उस फ़ोटो को सोशल एकाउंट पर शेयर करते है तो हमेसा फ़ोटो को एडिट करके ही शेयर करते हैं
फ़ोटो को एडिट करना भी हर मोबाइल यूजर की अलग – अलग पसन्द होती है जैसे कि कोई अपने फ़ोटो में फ़िल्टर का इस्तेमाल करना पसंद करता है तो कोई अपने फ़ोटो में इमोजी लगाना पसन्द करता है। वही कोई अपने फोटो में अपने नाम को जोड़ना पसन्द करता है। लेकिन इन सभी एक्टिविटीज को फ़ोटो में करने के लिए अप्प की जरूरत होती हैं।
ऐसे ही फ़ोटो पर नाम लिखने के लिए Photo Name Maker App की जरूरत होती है। जिसे ध्यान में रखते हुए आज हम अपने इस आर्टिकल में फ़ोटो पर नाम लिखने वाले एप्प डाउनलोड करें? |5 Best Photo Name Maker App List को लेकर आये है जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो पर कोई भी नाम, text लिख सकते है और अपने फोटो को आकर्षित बना सकते हैं।
5 Best Photo Name Maker App List
आज हर चीज़ इंटरनेट के जाल में फंस चुकी है। आपको इंटरनेट पर हर तरीके की वेबसाइट, एप्प मिल जाते है। जिन्हें डाउनलोड करके आप अपने कार्यो को आसान बना सकते हैं। ऐसे ही आपको फ़ोटो पर नाम लिखने वाले एप वेबसाइट इंटरनेट पर काफ़ी मिल जाएंगे जिन्हें डाउनलोड कर आप अपने फोटो पर Text लिख सकते है।
लेकिन इन वेबसाइट या एप में सबसे बेस्ट और उपयोग करने में कौन सा आसान है यह पता लगाना आसान नही होता हैं। इसलिए आज हम आपको नींचे Photo par Name Likhne Waale App लेकर आये है को फ़ोटो ओर नाम लिखने के लिये सबसे ज्यादा उपयोग किये जा रहे है और इनका उपयोग करना भी बहुत आसान है। अगर आप best Photo Name maker की तलास में है तो नींचे हमारी वेबसाइट के दिए गए लिंक से क्लिक करके सीधे अपने मोबाइल के डाउनलोड कर सकते हैं।
canva App
Canva App एक Photo name Maker App है जिसका उपयोग करके आप अनेक फ़ॉन्ट्स के साथ फोटो पर Text लिख सकते हैं। Canva बैसे बेसिकली प्रोफेशनल ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग के लिए सबसे ज्यादा उपयोग करते थे लेकिन अब इस App इसके डेवलपर ने इसमे काफी ऐसे फीचर को एडड किया है जिनका उपयोग कर आप फ़ोटो पर कोई Text लिख सकते हैं।
साथ ही canva का use करके आप अपनी किसी वीडियो क्लिप्स में Text का use कर सकते है और वीडियो को User फ़्रेंडली बना सकते हैं। अगर इस एप के फ़ीचर की बात करे तो इस एप्प को 17 नवंबर 2017 को गूगल प्ले स्टोर पर उपलोड किया गया था और आज इस एप्प को 100+ मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल यूजर अपने फोन में डाउनलोड कर चुके हैं।
और इसका इस्तेमाल करके फ़ोटो, वीडियो, आदि पर text लिखने के लिए use कर रहे हैं। अगर आप भी फ़ोटो पर नाम लिखने के लिए बेस्ट एप की तलाश कर रहे है तो Canva App आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
Phonto App
Phonto App फ़ोटो पर नाम लिखने के लिए अच्छा App है। इस एप्प में काफ़ी फ़ोटो मिल जाती है जिन पर आप अपने अनुसार किसी भी टेक्स्ट को लिखकर फ़ोटो को अपने अनुसार बना सकते हैं।
इस एप्प में 200 से भी ज्यादा Font अवेलबल है जो यूजर को अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं। अगर इस एप्प की बात करे तो यह आपको प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए मिल जाता हैं। अगर आप चाहे हमारी वेबसाइट में नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
Font Rush App
Font Rush App भी एक Text On App है जिसे 13 मार्च 2018 को बनाया था और आज इस एप्प को 5 हज़ार से ज्यादा मोबाइल यूजर अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके हैं। इस एप्प में आपको 200 से भी ज्यादा Font और 250+ Background पिक्चर मिल जाते है जिन्हें आप अपने फोटो पर लगा सकते हैं।
Font Rush App उपयोग करने में काफी आसान है आप इसका इस्तेमाल करके फ़ोटो पर किसी भी तरह के वर्ड, क्विट्स, लिख सकते है और फ़ोटो को अट्रैक्टिव बना सकते हैं। अगर आप फ़ोटो पर नाम लिखने, लोगो बनाने के लिए अच्छे एप्प कि तलास में है तो Download Font Rush App एक अच्छा विकल्प है जिसे आप दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
Name On Pics App
अगर आप Whatsapp, Facebook पर स्टोरी, स्टेटस शेयर करना पसंद करते है तो Name On Pics App आपके लिए सबसे अच्छा एप्प है, क्योकि इस एप्प का इस्तेमाल करके आप फ़ोटो को ब्लर करके, बैकग्राउंड चेंज करके अपने अनुसार क्विट्स, स्टेटस, शायरी लिखकर फ़ोटो डिजाइन कर सकते हैं।
Name On Pics App आपको प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए मिल जाता है। अगर आप चाहे तो नींचे हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
Textt App
Textt App भी Photo Name Maker App है जिसमे User के लिए 750+ Fonts use करने के लिए मिल जाते हैं। इस एप के फ़ीचर का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्त किसी अन्य व्यक्ति के जन्मदिन, शादी सालगिरह, आदि wishes के text टाइप करके उन्हें Wish कर सकते हैं। Textt App का इस्तेमाल करना बेहद सरल है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों यह था हमारा अच्छा आर्टिकल जिसमें हमने आपके साथ फ़ोटो पर नाम लिखने वाले एप्प डाउनलोड करें? |5 Best Photo Name Maker App List शेयर की है। इसके साथ ही download App लिंक भी दिए है।उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए लिस्ट से आप एक अच्छे ऐप को डाउनलोड कर चुके होंगे।