हैलो दोस्तो Mobile आज हमारी सभी जरूरत को पूरा करने वाला device बन गया है। ओर प्रतिदिन Technology बढ़ रही है। ओर Internet की दुनिया मे पिछले चार दायके से एक न्यू Generation lunch कर रहा है। ओर पहले 1G,2G,3G,4G, को lunch किया है। ओर अब 5G Technology Kya Hai? की तैयारी चल रही है ओर बहुत कम time मे हम 5G Technology का उपयोग करने वाले है।
4G Technology तक तो बात ठीक है लेकिन अब 5G नेटवर्क जो आएगा वो दुनिया की तस्वीर बदलने वाला होगा, ओर हम Internet के सिवा दूसरे काम के लिए भी 5G Technology का उपयोग कर सकते हैं और ईन से हमारे सारे काम भी आसान हो जाएगा। ओर ईन की Internet speed 10 GBPS होगी। ओर ये बहुत तेज़ी से काम करेगा।
दोस्तो अभी तक आप भी 5G Technology Kya Hai से ले कर कही सवाल ले कर बैठे है। तो आज मेरी ये पोस्ट मे लगभग सारे सवालो को cover किया है। तो इस मेरा ये articles पूरा होने तक जरूर पढे।
Computer Full Form & कंप्यूटर फूल फ़ॉर्म
5G Technology Kya Hai?
जैसे 4G Networks के बारे में आप जानते ऐसे ही ये 5G है, जिन को हम 5 generation कहे सकते हैं। 5G Technology की Internet Speed 10 GBPS होगी, ओर आप 3 घंटे की movies 10 सेकंड मे डाउनलोड कर सकते हैं। ओर यही movies 4G Network पर download करने में लगभग 10 minutes से भी ज्यादा time लेता है।
सबसे अच्छी बात तो ये है कि विडियो बफरिंग का टाइम भी लगभग खत्म हो जाएगा 5G नेटवर्क Data को 1 मिलीसेकंड से भी कम time मे काम करेगा, 5G Technology 3400 MHz, 3500 MHz और 3600 MHz beds पर Run होगा। ओर Expert का कहना है कि 2024 तक India मे 5G Technology lunch हो जाएगी। तो मै उम्मीद करता हूं। कि आप को अब थोड़ा बहुत तो पता चल गया होगा कि 5G Technology क्या है।
Mobile Me Free Recharge Kaise Kare
5G Technology के Advanced Features क्या होंगे?
Fast Internet Speed
सबसे पहला features जो है ये Internet की speed ये पहले से कही ज्यादा होगी। 5G Technology की Internet speed 1gbps होगी। ओर ईन की help से आप fastly Movies download कर सकते हैं। ओर 5G Technology के आने के बाद आप जब मूवी देखते time Loading time को महसूस करते हैं। ये खतम हो जाएगा और कुछ ही सेकंड मे online movies भी easy से देख सकते हैं।
पिछले कुछ time से बहुत सारी मोबाइल कंपनी 5G Internet speed को हेन्डल कर सके। ऐसे Mobile को market मे उतारने के बारे में सोच रही है। ओर इस race मे nokia, Xiaomi, Samsung, Oppo, जैसी company भी सामील है, क्यू की 4G mobile phone पर आप 5G Internet नहीं use कर सकते हैं।
Wireless Technology
5G networks wireless technology पर काम करेगा। जो पूरी दुनिया को एक city की तरह बनायेगा। ओर बिना किसी wire के 5g network हर जगह पर Available होगा, वैसे 5g network जो आएगा। वो network operators NRS को deploy करते हैं जो छोटे cell पर काम करते हैं ओर ईन से ब्रॉडबैंड वाले को भी फायदा होने वाला है। तो ये 5g technology का ये बहुत बड़ा features है। जिन से network down का डर भी नहीं रहेगा ओर Fast Internet Easy से चला सकते हैं।
Low Network Latency
बिल्कुल दोस्तो 5g network जो है ये 4G से कही ज्यादा फास्ट होगा। जिन मे Latency time बहुत कम होगा। ईन से बहुत बड़ा फायदा होगा जो आप को Movies देखने मे time नहीं लगेगा। ओर आगे की Technology के लिए ये बहुत उपयोगी होगा। जैसे smart home के लिए भी 5g technology का उपयोग होगा। ओर इस मे Latency time बिल्कुल नहीं होगा। ओर ये सारा काम wireless से होगा, तो 5g network बहुत useful होगा।
Greater Capacity
5g आने से internet की स्पीड बढ़ेगी, ओर Network Strong होगा। ईन से Network heck नहीं होगा ओर यही कारण से WiFi चलाने वाले gadget ओर object को भी फायदा होगा। ओर devise को Internet से connect होने मे ज्यादा time नहीं लगेगा, ओर 1 मिलीसेकंड मे Internet से कनेक्ट हो जाएगा।
इस को हम IOT भी कहे सकते हैं। IOT को Internet के माध्यम से बढ़ती वस्तु को जोड़ने के लिए बनाया गया है। ओर IOT से बड़े बड़े उपकरण को जोड़ जाता है। जो बहुत ही बड़ी Technology होगी ओर 2024 तक लगभग 30 billion object को cover करेगा।
Smart Home बनाने मे आसानी होगी
5g network आने से मनुष्यों की Social life बदल जाएगी। ओर आने वाली technology के ऊपर काम चल रहा है ये है Smart Home ऑर smart building बनाना। तो उस मे पूरी तरह से wireless technology का उपयोग होगा ओर ये 5G Technology जो है। ये wireless के ऊपर काम करेगी, ओर ईन की speed 10gbps होगी ओर 1 मिली सेकंड मे काम करेगा।
5g मे 4g LTE से 10 गुना ज्यादा Internet Speed होगी। ओर आने वाले समय मे व्हीकल सेंसर Technology आएगी। ईन के उपयोग से एक्सिडेंट होना कम हो जाएगा और काफी मदद मिलेगी।
दोस्तो यहा पर मैंने बहुत कम 5g technology के features को Shear किया है। लेकिन ओर भी बहुत से features है। जो आप को 5G Technology मे आने वाले time मे मिलने वाली है।
हमारी ओर उपयोग पोस्ट पढे !
कैसे मोबाइल में WhatsApp Download Karna Hai?
क्या फायदा होगा 5G Technology से ? ( Benefit Of 5G Technology )
1 ) 5G networks जो होगा वो बहुत फास्ट होगा ओर 5G की Internet Speed 10gbps होगी। तो ईन से घर मे Wi-Fi की जरूरत नहीं होगी।
2 ) 5g wireless technology होने के कारण Smart Building ओर Smart House बनेगे। जो पूरी building को control करेंगे।
3 ) 5G की Internet Speed ईतना ज्यादा होगा कि 5 seconds मे 3 घंटे की मूवी Download कर सकते हैं। ओर 1 millisecond मे Internet connect हो जाएगा।
4 ) 5G Technology का network हर जगह पर Available होगा। जिन से दुनिया एक smart City बन जाएगा ओर लोगो तक हर तरह की जानकारी पहुचेगी।
5 ) 5G Technology आने से हमारी Online सेवाओ मे काफी सुधार आएगा। जिन मे Net Banking, Mobile Technology, ओर IT क्षेत्रों मे प्रगति आएगी।
6 ) 5G Networks 24 hours Available होगा क्यू की ये 1 मिली seconds मे connect हो जाएगा।
7 ) 5g network आने से पूरी दुनिया एक वाई-फाई ज़ोन बन जाएगा जो बहुत बड़ा फायदा है।
ऐसे बहुत से फायदे है जो 5g नेटवर्क आने से फायदे मिलने वाले हैं और life भी easy हो जाएगी।
5G India Me Kab Aayega?
यही सवाल India मे बहुत बड़ी उलझन ले कर आया है कि India मे 5G कब lunch होगा ओर यहा पर 4G भी ठीक से नहीं चल रहा है। ओर 5G की बात चल रही है। तो दोस्तो India मे भी 5G Technology के बारे मे कही research चल रहे हैं। ओर कही टेलीकॉम company ने हाथ मिला कर 5G Networks पर काम करना start किया है।
एक प्रसिद्ध Newspaper मे सुनने को मिला है। कि India मे 5G Technology बहुत जल्द ही lunch होगी। ओर 2024 मे 5g india मे आ गया होगा ओर लोग पूरी तरह से उपयोग कर रहे होंगे।
दोस्तो 5G के मामले मे china बहुत आगे है china ने 5g पर experiment भी चालू कर दिया है। ओर सबसे पहले चाइना मे 5G Technology lunch होगी ओर सबसे पहले 5G Technology उपयोग करने वाला देश चीन बन जाएगा।
5G Technology Kya Hai? 5G Technology के Advanced Features क्या होंगे हमारी ये पोस्ट आप को कैसी लगी ये बात हमारे साथ Shear जरूर करे। ओर किसी भी तरह की Problem के लिए नीचे Comment करे। ओर नीचे दिए गए Social Media buttons से Facebook, Twitter, Google plus पर पोस्ट को अपने Friends के लिए शेयर जरुर करे। ताकि ये पोस्ट उन के लिए कुछ उपयोगी हो जाए।
अगर आप चाहते हैं कि samajikyojana.in सभी New post सबसे पहले आप को मिले तो नीचे अपना Gmail Submit करे, ओर,5G Technology क्या है? 5G Technology के Advanced Features क्या होंगे, ईन के जैसी पोस्ट सबसे पहले अपने Mobile मे पाने के लिए अपना Email Submit करे, ओर, ऐसी Latest पोस्ट सबसे पहले अपने Gmail पाए।