आज के इस इंटरनेट के दौर में अधिकतर कार्यो को ऑनलाइन (online0 ही किया जा रहा है। यहां तक आप घर बैठे ऑनलाइन Real Money भी Earn कर सकते है। ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिसमें से एक Online Trading दी है जिसका क्रेज आज तेजी से बढ़ रहा है आज ऑनलाइन Stock market में इन्वेस्ट करके लाखों लोग घर बैठे करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।
अगर आप Online trading करके ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक बेहतरीन Online trading application की आवश्यकता होगी। आज हम आप सभी के लिए इंटरनेट (Internet) पर मौजूद एक बहुत ही बेहतरीन फीचर्स वाला Trading platform के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं इसका नाम 5Paisa App है।
अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके हर दिन ऑनलाइन ट्रेडिंग (online trading) करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए हमारा यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको 5Paisa Apk Kya hai के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है।
5Paisa Apk क्या है? (What is 5Paisa App)
5Paisa App एक बहुत ही पॉपुलर ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर एप्लीकेशन (Popular Online Stock Broker Application) है। जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन Demat Account और Trading Account खोलने के अतिरिक्त घर बैठे ऑनलाइन Stock Market में इन्वेस्ट करके किसी भी कंपनी के Shares, bonds, securities, mutual funds, IPOs, etc. को खरीदने के साथ-साथ भेज भी सकते हैं।
5Paisa Apk के द्वारा आप BSE और NSE में ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते है और आसानी से अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते है। यह एकमात्र ऐसा एप्लीकेशन है जो ट्रेडिंग के लिए ₹10 प्रति ब्रोकरेज चार्ज (brokerage charge) लेता है जो अन्य Trading platform की तुलना में काफी कम है इसकी इसी Features की वजह से आज के समय में यह इतना ज्यादा फेमस हो चुका है कि लगभग 1 Million से भी ज्यादा लोग उसे इस्तेमाल कर रहे है।
इसके अलावा इसमें 24 घंटे Customer support की सुविधा भी प्रदान की जाती है ताकि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते समय यदि किसी को कोई problem का सामना करना पड़े तो वह उसका समाधान तुरंत प्राप्त कर सके। अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके फ्री में अपना डिमैट अकाउंट ओपन (demat account open) करना चाहते हैं तो हम आपको नीचे 5Paisa App को कैसे डाउनलोड करें? के बारे में Step by step पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं-
5Paisa App को कैसे डाउनलोड करे? (How to Download the 5Paisa App?)
5पैसा एप बिल्कुल फ्री में गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है अगर आपको इससे Download करने में कोई समस्या आ रही है या आपको यह Applications मिल नही रहा है तो आप नीचे बातये जाने बाले स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से Download कर सकते है-
- सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल फोन में दिए गए गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर ले और यहां दिए गए सर्च बार में 5Paisa App को सर्च करना है।
- सच करने के उपरांत आपकी स्क्रीन पर 5paisa App शो होने लगेगा इस पर क्लिक कर लीजिए।
- अब आपको 5Paisa App का लोगो और उसके ठीक सामने आपको Install Button मिलेगा, इस पर क्लिक कर दे।
- अगर आप चाहे तो नीचे दिए गए 5Paisa App Download Button से क्लिक करके इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है.
- जैसे ही आप Install Button पर क्लिक करेंगे आपके फ़ोन में 5paisa Apk की File Download होने लगेगी।
- डाउनलोड प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात 5paisa App आपके फोन में Automatic install हो जाएगा।
5Paisa App की विशेषताएं (Features of 5Paisa App)
अगर आप 5paisa ऐप को डाउनलोड करके Online trading करना चाहते हैं तो इससे पूर्व आपको इसकी सभी विशेषताओं के बारे में Information होना बेहद आवश्यक है, जिसकी पूरी जानकारी हमने आपको नीचे सूचीबद्ध रूप में उपलब्ध कराई है जो कुछ इस प्रकार से है-
- यह एक ऐसा ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जो Equity Delivery, intraday और F&O Segment में स्टॉक ट्रेडिंग करने की सुविधा देता है।
- 5Paisa App का इस्तेमाल करके आप Mutual Fund और Systematic investment plan में आसानी से Invest कर सकेंगे।
- इसमें एक बहुत ही Powerful Robo Advisory Service प्रदान की जाती है, जो पूरी तरह से एक Automatic investment advisory system है।
- यह एप्लीकेशन अपने users को Demat Account and trading account के अतिरिक्त Online portfolio, order book करने और उन्हें मैनेज करने की फैसिलिटी प्रदान करता है।
- स्क ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का Interface बहुत ही सरल और आसान बनाया गया है, जिससे कोई भी निवेशक या व्यापारी इसका इस्तेमाल कर सकता है।
5Paisa app में अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Documents required to create an account in 5Paisa app)
यदि आप इस एप्लीकेशन में Demat Account ओपन करने जा रहे है तो आपके लिए बहुत सारे Documents की आवश्यकता पड़ेगी। जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बातये गए है-
- पैन कार्ड (Pan card)
- आधार कार्ड (Adhar Card )
- पासपोर्ट (Passport)
- वोटर आईडी (Voter ID)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- बैंक पास बुक (Bank passbook)
- हस्ताक्षर ( Signature)
- पासपोर्ट का फ़ोटो (Pasport Photo)
- मोबाइल नंबर ( Mobile Number)
- ईमेल आईडी ( Email Id)
5Paisa App में अकाउंट कैसे बनायें? (How to Create an Account in a 5Paisa App?)
5पैसा ऐप में Account बनाने के लिए अगर आपको किसी भी तरह की problem का सामना करना पड़ रहा है तो हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे कुछ आसान से चलने की Information प्रदान की है जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से अपना Demat Account Open कर सकते हैं जैसे–
- अगर आप 5paisa एप को डाउनलोड कर चुके हैं तो अब आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए अपना Account create करना होगा। जिसके लिए आप पहले एप्लीकेशन को ओपन करें और फिर दिए गए Get Started के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का Interface ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और Promo code एंटर करना होगा।
- इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर इस एप्लीकेशन से संबंधित सभी Terms & Condition Show होने लगेंगी जिन्हें ध्यानपूर्वक पढ़कर आपको Agree पर Click करना होगा। और फिर Registered Button पर क्लिक कर दीजिए।
- इसके बाद आपके द्वारा एंटर किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज करके आपको OTP verify कर लेना है।
- ओटीपी बेरिफाई होने के बाद अब आपको एक स्ट्रांग Password create करना होगा और फिर proceed के बटन पर क्लिक कर देना है।
- जिसके बाद आपका Account बनकर तैयार हो जाएगा और फिर आपको अपनी KYC पूरी करनी होगी।
5Paisa App केवाईसी कैसे करे? (How to do 5Paisa App KYC?)
जब आप 5paisa में अपना अकाउंट बना लेंगे तो आपको Stock market में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले KYC की प्रक्रिया को पूरा करना होगा जिसके लिए आप नीचे बताए जाने वाले निम्न चरणों का पालन कर सकते हैं
ईमेल वेरिफिकेशन
- KYC की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सबसे पहले आपको इमेज वेरिफिकेशन करना होगा जिसके लिए आप 5paisa एप ओपन करें और दिए गए Resume के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का पेज Open हो जाएगा जिसमें आपको अपनी Email ID डालकर वेरीफाई बटन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके द्वारा Enter की गई ईमेल आईडी पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे एंटर करके ईमेल को verify कर ले।
पैन कार्ड वेरिफिकेशन
- अब अगले चरण में आपको अपना PAN card verification पूरा करना होगा जिसके लिए आपको पैन कार्ड में मौजूद सभी जरूरी Information जैसे पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि को भरना होगा।
बैंक अकाउंट वेरीफिकेशन
- इस चरण में आपको अपने Bank account से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Bank Account Number, IFSC code etc को भरना होगा (ध्यान रहे आपको केवल वही बैंक अकाउंट लिंक करना है जिससे आपका पैन कार्ड लिंक है।)
E-Sign फॉर्म वेरीफिकेशन
- इस चरण में आपको अपना Aadhaar card number एंटर करना है और फिर दिए गए Submit Button पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
- जिसे एंटर करने के बाद OTP verify हो जाएगा और आपकी E-sign की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
अगर आप 5paisa एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बना चुके हैं और अब आप इसका use करके शेयर खरीदना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को Follow कर सकते हैं-
- सर्वप्रथम आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है और सर्च के Option पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपको अपना पसंदीदा शेयर्स को Search करके उस पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपको नीचे एक Buy का ऑप्शन मिल जाएगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- अब आप कितने रुपए में शेयर को खरीदना चाहते हैं उतनी राशि डाले और Payment करके शेयर को खरीद लें।
- इस तरह आप किसी भी company के शेयर को आसानी से Buy कर सकते हैं।
आप जो भी शेयर खरीद चुके हैं अगर आप उन्हें बेचना चाहते हैं लेकिन आपको अपने Shares को बेचने के तरीके के बारे में पता नहीं है तो आप नीचे बताएगा स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने Stocks or shares को बेच सकते है-
- अपने जिस कंपनी के भी Shares or stocks खरीदा है उससे Sell करने के लिए Portfolio पर जाए।
- उसके बाद आपको उस शेयर का चुनाव करना है जिसे आप Sell करना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको नीचे एक Buy or Sell का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अगर आप इसे बेचना चाहते हैं तो Sell Button पर क्लिक दे।
5Paisa App से पैसे कैसे निकालें? (How to withdraw money from 5Paisa App?)
यह एक बहुत ही Amazing application है जो अपने यूजर्स को Instant funds को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है अगर आप इससे कमाई कर चुके हैं और अपने पैसे को Bank account में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है-
- इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन में दिए गए Fund के Option पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपको एक Withdraw का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आप अपने बैंक अकाउंट में जितना पैसा निकालना चाहते हैं उसे एंटर करें।
- अब आपके द्वारा Fund Withdrawal रिक्वैस्ट सेंड हो जाएगी। जिसके 24 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।
5Paisa Related FAQs
5paisa क्या है?
यह एक बहुत ही पावरफुल और पॉपुलर ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो पूरी तरह से स्वदेशी है और भारत में इसका निर्माण किया गया है।
5paisa कहां की कंपनी है?
यह एक भारतीय कंपनी है जिसका मुख्यालय भारत के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है।
क्या 5paisa को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है?
जी हां, यह एप्लीकेशन एकदम फ्री में गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है आप इसे आसानी से प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
5paisa का मालिक कौन है?
5paisa कंपनी का मालिक IIFL (India Infoline Limited) है जो एक ऑनलाइन डिस्काउंट ब्रोकिंग सर्विस कंपनी है।
निष्कर्ष
आज हमने आप सभी के लिए इस आर्टिकल के माध्यम से 5Paisa App Kya Hai? के बारे में विस्तारपूर्वक पूरी जानकारी प्रदान की है हमें आशा है कि आप को हमारा यह आर्टिकल समझ आया होगा। अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप हमारे इस पोस्ट को अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।