आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें, यदि आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होगा तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढियेगा इस आर्टिकल मैं हमने आधार कार्ड डाउनलोड के लिए चार अलग-अलग तरिके बताये है जो की बहुत ही आसान है और आप आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है|
आधार कार्ड से हम भली-भांति परिचित है आज भारत मैं हर जगह जैसे बैंकिंग सेवाओं मैं, मोबाइल फ़ोन कनेक्शन, लोन, अन्य सरकारी और गैर सरकारी सभी काम के लिए पहचान और व्यक्ति के पता जानने के लिए आधार कार्ड का उपयोग किया है, आधार कार्ड भारत मैं रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बनाना आवश्यक है|
आधार कार्ड भारत सरकार की और भारतीय पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी एक कार्ड है जिसमे 12 अंको की पहचान संख्या होती है, यह पहचान संख्या सभी भारतवासी के लिए अलग अलग होती है, भारत जैसे बड़े देश मैं पहचान और पते के प्रमाण के लिए आधार कार्ड का उपयोग किया जा सकता है, बिना आधार कार्ड भारत मैं किसी भी योजना के लिए व्यक्ति मान्य नहीं होत्ता है|
आधार कार्ड चेक करने या डाउनलोड करने के बहुत से तरीके है जिनमे से इस आर्टिकल मैं आपको मुख्य 4 तरीको के बारे मैं बताया जायेगा, जो की आसान है और कम समय वाले है, लेकीन जानकरी के लिए आपको बतादे की डाक द्वारा आपके घर आने वाला आधार कार्ड और आपके द्वारा डाउनलोड किया गया आधार कार्ड सामान नहीं होता है, कोई भी आधार कार्ड जो आप ऑनलाइन डाउनलोड करेंगे उनमे कुछ सीमाएं होगी|
भारतीय डाक के माध्यम से प्राप्त आधार पत्र और आधार कार्ड वेबसाइट से हमारे द्वारा बताये गए तरिके से डाउनलोड किए गए ई-आधार समान रूप से मान्य हैं।
आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें-Aadhaar card download
आधार कार्ड डाउनलोड करने के चार तरिके है जो इस प्रकार है-
- Official Website द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करना|
- Digital Locker के जरिये आधार कार्ड डाउनलोड करना|
- Umang App के जरिये आधार कार्ड डाउनलोड करना|
- Whatsapp के जरिये आधार कार्ड डाउनलोड करना|
Official वेबसाइट से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट से आधार कार्ड चेक करना बहुत ही आसान है इसमें केवल आपको कुछ click करने होंगे, आधार कार्ड वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास आधार कार्ड के 12 नंबर या 16 डिजिट Virtual ID नंबर या 28 digit Enrollment ID (EID) नंबर होने चाहिए|
इन तीनो मे से यदि आपके पास एक कोई भी है तो आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है-
आधार कार्ड नंबर– आधार के कार्ड के 12 डिजिट नंबर आप अपने डाक द्वारा भेजे गए आधार कार्ड मैं देख सकते है|
Virtual ID नंबर– Virtual ID नंबर आपके डाक द्वारा भेजे गए आधार कार्ड मैं 12 डिजिट आधार कार्ड नम्बर के निचे VID के रूप मैं लिखे होते है|
Enrollment नंबर– एनरोलमेंट नंबर डाक द्वारा भेजे गए एक पुरे A4 साइज के पेज मैं सबसे ऊपर की और होता है, यह आपके आधार के खोने पर उसे डाउनलोड करने के लिए उपयोग किया जाता है|
Official Website से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- सबसे पहले आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar लिंक पर जाना होगा, यह सरकार द्वारा आधार कार्ड सेवाओं के लिए बनायीं गयी है|
- इस वेबसाइट पर जाकर आपको अपने आधार कार्ड नंबर या एनरोलमेंट नंबर या VID नंबर मैं से किसी को भरना होगा जिसके बाद आपको Enter captcha मैं Captcha भरना है|
- Send Otp पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर otp आएगा जिसे आपको Enter Otp मैं भरना है|
- Otp Verify होने के बाद इ आधार कार्ड डाउनलोड डाउनलोड होना सुरु हो जाएगा, डाउनलोड होने के बाद आपको PDF को खोलने के लिए उसमे अपने नाम के शुरुआती चार English capital letter के साथ अपने जन्मदिवस का साल बिना space दिए डालना है|
- उदाहरण के तोर पर यदि आपका नाम Vijay है और आपका जन्म का साल 1999 है तो आपके आधार कार्ड के PDF का पासवर्ड VIJA1999 होगा|
- इस प्रकार आप अपना आधार कार्ड चेक कर सकते है और आधार कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है|
Digital Locker के जरिये आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
डिजिटल लाकर एक सुविधा है जो सरकार द्वारा सभी भारतीयों को दी गयी है इसके अंदर आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अपनी मार्कशीट जैसे बहुत से डॉक्यूमेंट देखने को मिलेंगे साथ ही इन सभी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड भी कर सकते है|
Digital locker की सुविधा आपकों 2 तरिके से मिलती है जिसमे आप मोबाइल एप के जरिये अपने लाकर को Activate कर सकते है या फिर आप वेबसाइट के जरिये भी डिजिटल लाकर को activate कर सकते है|
हम आपको इस आर्टिकल मैं डिजिटल लाकर की वेबसाइट के जरिये आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे मैं बताएँगे|
Digital locker से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए भी आपको कुछ Steps Follow करने होंगे जो इस प्रकार है-
- डिजिटल लाकर मैं जाने के लिए सबसे पहले आपको गवर्नमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in/ पर जाना होगा|
- इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इस वेबसाइट मैं Sign in करना है जिसके लिए आप अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते है|
- Sign in करने के बाद आप अपने डिजिटल लॉकर मैं पहुँच जायँगे जहां पर आपको सारे डॉक्यूमेंट देखने को मिलेंगे, इनमे से आधार कार्ड के साइड मैं उपलब्ध डाउनलोड ऑप्शन से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है|
Umang app से इ आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
उमंग एप भी सरकार द्वारा बनाया गया है एक सेवाओ से जुड़ा App है इस एप मैं आप सरकारी योजनाओ के बारे मैं जान सकते साथ इस एप के अंदर आपको Digital Locker दिया गया है आप डिजिटल लाकर मैं अपने मोबाइल नंबर से Sign in कर सकते है और अपने किसी भी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते है साथ ही आप आधार कार्ड चेक भी कर सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है|
WhatsApp के जरिये आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
जी हां आज के समय मैं आप Whatsapp से भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है, Whatsapp आज पुरे भारत द्वारा चलाया जाता है और सभी आज Whatsapp से भली भांति परिचित है इसलिए सरकार ने एक ऑफिसियल नंबर जारी किया है Whatsapp से किसी भी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करने के लिए|
Whatsapp number – +91 9013151515
यह Whatsapp नंबर डिजिटल लाकर से जुडी सारी सुविधाएं प्रदान करता है, इस नंबर को सेव करने के बाद Whatsapp पर MyGov Helpdesk नाम से यह नंबर आपको दिखेगा, इस Whatsapp नंबर पर आपको उसी मोबाइल नंबर से मैसेज करना है जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा है|
शुरुआत मैं आपको मैसेज के रूप मैं Hii या नमस्ते लिखकर भेजना है, जिसके बाद आपको Main Menu लिखकर भेजना है, जिसके बाद आपसे यह 12 डिजिट आधार कार्ड नंबर पूछेगा, आपको 12 आधार कार्ड नंबर डालना है और उसे OTP के जरिये वेरीफाई करना है|
OTP से वेरीफाई करने के बाद आपको Digital Services पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपसे डिजिटल लॉकर से जुड़े सवालो के जवाब देना है और अपने आधार कार्ड को सेलेक्ट कर लेना है, इस प्रकार इस चैट से आप अपने आधार कार्ड को ले सकते है|
आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर
आधार कार्ड मैं मोबाइल नंबर या किसी भी प्रकार की डिटेल को बदलने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर जाना होगा, ऑनलाइन आधार कार्ड मैं कोई बदलाव करना संभव नहीं है|
आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक
आधार कार्ड नंबर चेक करने के लिए सबसे पहले आपको https://uidai.gov.in/ आधार कार्ड वेबसाइट पर जाकर Aadhaar Services मैं Verify an Aadhaar Number पर क्लिक करके अपना Captcha भरकर चेक करना है जिसके बाद आपके सामने आधार का स्टेटस आजायेगा|
आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
ऊपर बताये गये सभी तरीके आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार नंबर का ही उपयोग करते हैं, आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए किसी भी एक तरिके का उपयोग कर सकते है|
आधार कार्ड निकाले-Aadhaar card check
आधार कार्ड निकालने के लिए हमने ऊपर चार तरिके बताये है जिनमे से किसी भी एक तरिके से आप अपना आधार निकाल सकते है|
आधार कार्ड चेक ऑनलाइन-e adhaar card download online
आधार कार्ड चेक ऑनलाइन करने के लिए हमने चार तरिके ऊपर बताये है आप अपने अनुसार किसी भी एक तरिके को चुनकर उसके जरिये ऑनलाइन माध्यम मैं अपना Aadhaar card download कर सकते है|
आधार कार्ड निकाले आधार नंबर से-Aadhaar card download
आधार कार्ड निकाले आधार नंबर से- आधार नंबर से आधार कार्ड निकालने के लिए आप ऊपर बताये गए चार तरीको का इस्तेमाल कर सकते है, साथ आधार कार्ड निकालने के लिए आपके आधार नंबर के साथ आपके उस आधार नंबर से जुड़ा मोबाइल नंबर भी होना चाहिए|
आधार कार्ड अपडेट-Adhaar card correction
आधार कार्ड अपडेट करने की सीधी सी प्रक्रिया यहीं है की आपको आधार मैं किसी भी प्रकार का बदलाव करने के लिए अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा|
आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज Online
आधार कार्ड मैं मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए भी आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा|
आधार कार्ड डाउनलोड pp
आधार कार्ड App के जरिये डाउनलोड करने के लिए आप ऊपर बताये गए umang App के जरिये भी आधार डाउनलोड कर सकते है तथा Whatsapp के जरिये भी आधार डाउनलोड कर सकते है|
आधार कार्ड से समग्र ID निकालना
आधार कार्ड से समग्र ID निकालने के लिए समग्र पोर्टल की वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाना होगा जिसके अंदर आपको “e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें” वाले ऑप्शन एक अंदर आधार नंबर के जरिये समग्र ID देखने का ऑप्शन मिलेगा|
आधार कार्ड कैसे चेक करें-E Adhaar card download online
आधार कार्ड चेक करने के लिए आपको ऊपर बताये गए चार तरीको मैं से किसी भी एक तरिके के जरिये आगे बढ़ना है|
आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले
इ आधार कार्ड डाउनलोड से वैक्सीन सर्टिफिकेट निकालने के लिए आपको सबसे पहले COWIN वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आपको उसी नंबर से Sign in करना है जिस नंबर से आपने वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसके बाद अपना नाम और आधार नंबर देखकर आप वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है|
आधार कार्ड चेक करना है कैसे करे-Adhaar card check
आधार कार्ड चेक करने वाले सभी तरीको के बारे मैं हमने ऊपर बताया है आप आपने अनुसार चुनकर किसी भी एक तरिके से Adhaar card download कर सकते है|
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलें-how to change Adhaar card mobile number
आधार कार्ड मैं मोबाइल नंबर ऑनलाइन नहीं बदल सकते है, आधार कार्ड मैं किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा|
आधार कार्ड में सुधार जन्मतिथि
आधार कार्ड मैं जन्मतिथि या किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए आपको नजदीकी आधार केंद्र पर जाना है|
आधार कार्ड डाउनलोड करे-How to download adhaar card
इ Aadhaar card download करने के चार तरिके है जिनके बारे मैं सम्पूर्ण Step by step जानकारी हमने ऊपर बताई है|
आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर
आधार कार्ड से जुडी किसी भी समस्या के लिए या जानकारी के लिए आप 1947 पर कॉल कर सकते है साथ ही आप help@uidai.gov.in पर Email भी कर सकते है|
डाउनलोड आधार कार्ड पीडीऍफ़-Aadhaar card download
ऊपर बताये गए सभी तरीको मैं आपका आधार पीडीऍफ़ फॉर्मेट मैं ही डाउनलोड होगा|
मास्क आधार कार्ड क्या होता है -Masked Aadhaar card
मास्क आधार कार्ड इ आधार कार्ड डाउनलोड कार्ड की तरह ही है इसमें आपके आधार नंबर के केवल आखरी के चार अंक ही दिखेंगे और नाम पता इत्यादि|
आधार कार्ड मैं पता कैसे चेंज करे-Aadhaar card address change
आधार कार्ड मैं पता चेंज करने के लिए भी आपको नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा|
PVC आधार कार्ड क्या है-PVC Adhaar card
PVC आधार कार्ड आधार कार्ड के प्लास्टिक वाला रूप हैं जिसमे आपको आधार कार्ड ATM और PAN कार्ड की तरह मजबूत प्लास्टिक से बना होता है, इस आधार कार्ड को आप 50 रूपये देकर अपने घर मंगवा सकते है, इसके लिए आपको uidai की वेबसाइट पर जाकर Get PVC आधार पर जाकर पेमेंट करना है|
UIDAI वेबसाइट से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे-udai Aadhaar card download
UIDAI वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस हमने ऊपर आपको बताई है|
मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, मैं हमेशा से इसी प्रकार के जरुरी और सामान्य जीवन मैं उपयोग होने वाले टॉपिक पर हर दिन आर्टिकल लाता रहता हु, आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होतो निचे कमेंट करके जरूर बताये साथ ही यदि आपको इस आर्टिकल मैं कोई कमी लगी हो या आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट कर सकते है|
आर्टिकल पसंद आया होतो हमे सोशल मीडिया पर Follow जरूर करे|