Aadhar Card Paytm से Remove कैसे करे या कैसे हटाए

26 September से Supreme Court फैसले के बाद आधार कार्ड Digital Wallet, Mobile No. और Bank से लिंक करना जरुरी नहीं है। आपने मोबाइल पर बार बार मैसेज आने पर अपना Aadhar Card Paytm Account, Bank Account, मोबाइल नंबर और डिजिटल वॉलेट से लिंक कर लिया होगा।

Aadhaar Card Paytm se Remove

पर अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आधार कार्ड किसी भी सर्विस से लिंक करवाना जरुरी नहीं है। मतलब अब आप बिना आधार कार्ड Paytm से लिंक करे भी paytm की पूरी सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

वैसे भी जब हम किसी प्राइवेट सर्विस के साथ अपना आधार कार्ड लिंक करते है तो उसमे हमारी पर्सनल डिटेल लीक होने का खतरा रहता है। इसलिए अगर आप paytm से लिंक्ड आधार कार्ड को remove करना चाहते है, तो आप यह पोस्ट पूरी पड़े।

Aadhar Card Paytm से Remove कैसे करे या कैसे हटाए

दोस्तों आप अभी आधार कार्ड paytm app से और Website से remove नहीं कर सकते, paytm आधार से हटाने के लिए आपको Paytm के कस्टमर केयर पर कॉल लगाना पड़ेगा। कॉल लगाने के बाद आपको नीचे लिखे steps follow करने होंगे।

1. सबसे पहले आपको Paytm के कस्टमर नंबर 0120-4456456 पर कॉल लगाना होगा।

2. कॉल लगाने के बाद आप अपनी भाषा select करे। भाषा सेलेक्ट करने के लिए 1 बटन प्रेस करे।

3. इसके बाद 2 दबा कर KYC Query Selection में जाये।

4. इसके बाद आपको फिर से 1 press करके query दर्ज करनी होगी।

5. अगर आप किसी और नंबर से लिंक paytm account के बारे में पता लगाना चाहते है,तो आप वह नंबर enter करे।

6. फिर दोवारा आपको 1 press करना होगा।

7.इसके बाद आपको Paytm app या website का पासवर्ड दर्ज करना होगा।

8. इसके बाद आपको 9 प्रेस करके कस्टमर अधिकारी से बात करनी होगी।

9. अब आपको कस्टमर केयर अधिकारी को आधार कार्ड paytm account से D-Link करने के लिए कहना होगा।

10. कस्टमर केयर अधिकारी आपका अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आपसे जन्मतिथि और Registered Email ID मांगेगा।

11. सारी जानकरी देने के बाद आपके Registered Email ID पर एक मेल आएगा जिसमे आपको आधार कार्ड की फोटो अटैच करके भेजनी होगी।

Aadhar Card की फोटो भेजने के बाद आपके पास एक Confirmation के लिए मेल आएगा, जिसपर आपको रिवर्ट करना होगा।

दोस्तों यह सब Steps Folow करने के बाद 72 घंटे के अन्दर आपका Aadhar Card Paytm Account से remove हो जायेगा।

दोस्तों आपको how to remove aadhaar number from paytm पोस्ट कैसी लगी आप नीचे कमेंट करके जरूर बताये, और इस पोस्ट को अपने सभी फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (2)

  1. Customer care se baat koue bole ke ek baar adhar jud jane ke baad d-link nhi hota h …To galt information kyu dalte ho aap log

    Reply

Leave a Comment