आधार कार्ड ऑनलाइन सुधार करे | नाम, पता, मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका

आधार कार्ड ऑनलाइन सुधार कैसे करें, नाम, पता, मोबाइल नंबर अपडेट ऑनलाइन आधार स्टेटस चेक, आधार कार्ड मे नाम और पता कैसे बदलें, मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड  डाउन्लोड कैसे करें

आधार कार्ड भारत की सबसे बड़ी Identity है जिसके पास आधार कार्ड नहीं उसके खिलाफ कानूनी कार्येवाही की जा सकती है क्यूंकी ये भारतीय नागरिक होने का पक्का सुबूत है। अक्सर ऐसी बाते सामने आ रही है की किसी का नाम या उसके parents का नाम आधार कार्ड पर गलत है ऐसे मे उसको अपडेट करना पड़ रहा है जिसके ज्यादा पैसे जा रहा है लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है क्यूंकी आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप आसानी से घर बैठे अपना आधार कार्ड address, name, Date of birth को अपडेट करें।

आधार कार्ड ऑनलाइन सुधार करे। नाम, पता, मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका

लोगों के लगातार गलत आधार विवरण के कारण सरकार ने स्वय सेवा अपडेट पोर्टल व्यवस्था निकाली है जिसके जरिये आप घर बैठे अपना आधार विवरण ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं चलिये इसके बार मे और जानकारी हासिल करते हैं।

खुद से अपना आधार कार्ड अपडेट करने के लिए जो पोर्टल लॉंच किया गया है उसका नाम आधार स्वय सेवा अपडेट पोर्टल है चलिये जानते हैं की इसपर आधार विवरण कैसे ठीक करें ।

ऑनलाइन आधार कार्ड मे सुधार कैसे करें

आजके लेख मे आपको आधार कार्ड अपडेट करने के बारे मे पूरी जानकारी मिलेगी जैसे आधार कार्ड मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, फोटो, पिता का नाम, माता का नाम, एड्रैस कैसे बदलते हैं । ये सब आप ssup.uidai.gov.in के माध्यम  बहुत ही आसानी से कर सकते हैं चलिये फिर भी हम आपको Step by Steps डिटेल्स मे समझाते हैं।

Step 1. सबसे पहले आप आधार कार्ड की आधिकारिक वैबसाइट यानि ssup.uidai.gov.in पर विसिट करें

Now Step 2. जैसे ही आपके सामने वैबसाइट खुल जाये वहाँ पर Update Address पर क्लिक करें

Step 3. जैसे ही आप Update Address पर क्लिक करेंगे आपके सामने 4 ऑप्शन आएंगे

  • Login with Aadhar / Vid
  • Data Update Request
  • Documents Upload
  • BPO Service Provider Selection

Step 4. Login with Aadhar / Vid मे आप अपने आधार नंबर डाले और Text Verification मे ऊपर दिया गया captcha फ़िल करें फिर Send OTP पर क्लिक करें ‘

Step 5. अब आपके आधार रैजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको डाले और Login पर क्लिक करें।

Step 6. Login करने के बाद आप Data Update Request पर पहुँच जाएँगे वहाँ पर आप जो भी विवरण को बदलना चाहते हैं वो बदले।

Step 7. अब Documents Upload करें

Now Step 8. अब आप BPO Service Provider Selection पर जाये और वहाँ पर ऑनलाइन आधार सुधार फॉर्म जमा करें

Step 9. जैसे ही आप फॉर्म जमा करें आपको एक URN / SRN नंबर मिलेगा जिसका उपयोग आप अपने आधार अपडेट स्थिति की जांच की लिए कर सकते है ।

ऊपर आपने जाना की ऑनलाइन आधार कार्ड स्टेटस अपडेट कैसे करते हैं अब आगे आप जानेंगे की ऑफलाइन आधार कार्ड अपडेट कैसे करें

ऑफलाइन आधार कार्ड विवरण को अपडेट कैसे करें –

अगर आप ऑफलाइन अपने आधार कार्ड के एड्रैस, नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि बदलना चाहते हो तो आसानी से बदल सकते हो लेकिन इस मेथड से आप अपना मोबाइल नंबर नहीं बदल सकते चलिये इसके बारे मे डिटेल्स मे जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ऑफलाइन आधार कार्ड मे सुधार करने के लिए आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा और वहाँ से सुधार फॉर्म को डाउन्लोड करना होगा और उसको भरके नीचे दिये गए address पर डाक के द्वारा भेजना होगा इस process के पूरा होने के बाद आपका आधार कार्ड आपके हिसाब से अपडेट हो जाएगा ।

Address – पोस्ट बॉक्स नंबर – 99, बंजारा हिल्स, हेदरबाद, 500034, India.

चलिये जानते हैं की आधार कार्ड सुधार फॉर्म कैसे डाउन्लोड करें

आधार कार्ड की आधिकारिक वैबसाइट uidai.gov.in पर जाकर आप आधार कार्ड विवरण सुधार फॉर्म को डाउन्लोड कर सकते हैं ।

अगर आप चाहे तो अपने निकटतम आधार केंद्र जाकर भी अपने आधार कार्ड मे सुधार करवा सकते हैं। अगर आपको पता नहीं की आपके सबसे पास का आधार कार्ड कहाँ है तो आप इंटरनेट पर ये पता कर सकते हैं और वहाँ पर अपने सारे दस्तावेजों को ले जाकर आधार कार्ड मे सुधार करवा सकते हैं।

तो दोस्तों आजके लेख मे आपने जाना की आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन अपडेट कैसे करें अगर आपको aadhar card sudhar form, aadhar card name change, aadhar card ka address change, aadhar card status by name, aadhar card download online by name and date of birth, adhar card sudharo, aadhar self service update portal  जानकारी पसंद आए तो प्लीज शेयर जरूर करें और कमेंट मे हमे बताए की आपको ये जानकारी कैसी लगी।

If You Like This Post Please Share

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Comment (1)

Leave a Comment