वर्तमान समय में अग्निपथ योजना से संबंधित युवाओं के बीच बहुत ही ज्यादा उत्सुकता भरी हुई है। इस अग्निपथ योजना को मोदी सरकार ने 2022 मैं लॉन्च किया था। परंतु बहुत से युवा इस अग्निपथ योजना के तहत नाराज भी हुए थे। लेकिन अग्निपथ योजना को कई पहलुओं को देखते हुए शुरू किया गया है। आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें अग्निपथ योजना के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। इसीलिए हम आप सभी को इस लेख के अंतर्गत Agnipath yojana kya hai? Agniveer kaise bane? इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं।
यदि वर्तमान समय में कोई व्यक्ति अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बनना चाहता है, तो उसे सर्वप्रथम इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए क्योंकि बिना जानकारी के आप आगे चलकर परेशानी का सामना कर सकते हैं। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत What is Agnipath yojana? How to become an Agniveer? Benefits of Agniveer scheme? के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप सभी को हमारा यह लेख अंत तक आवश्यक तौर पर पढ़ना होगा।
अग्निपथ योजना क्या है? (What is Agnipath Scheme?)
जो उम्मीदवार नहीं जानते हैं की अग्निपथ योजना क्या है? तो हमारे द्वारा आप सभी को सबसे पहले इसके बारे में जानकारी दी जा रही है। केंद्र सरकार के रक्षा मामलों के कैबिनेट कमेटी ने अग्निपथ योजना को भारतीय साओ में भर्ती करने हेतु लॉन्च किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है, जल सेना, थल सेना और वायु सेना के अंतर्गत युवाओं को जोड़ना और उन्हें भविष्य हेतु कुशल नागरिक बनाना है। इसके अलावा अग्निपथ योजना के तहत सेना को यूथफुल बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके अलावा इन तीनों सेना के अध्यक्षों ने भी इस योजना से संबंधित फायदे के बारे में बात की है। जिसके अंतर्गत अग्निवीरों को इंश्योरेंस स्कीम के साथ भविष्य में नौकरी के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है की अग्निपथ योजना के तहत भारत की सेना में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेगा। जिससे देश की अर्थव्यवस्था के अंतर्गत भी सुधार होगा और युवाओं के भविष्य में भी काफी अवसर होंगे।
अग्नि वीर क्या है? (What is Agniveer?)
भारत की तीनों सेना में नौजवानों की भर्ती करने हेतु भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा अग्निपथ योजना को चलाया गया है। अग्निपथ योजना के तहत जिन युवाओं को सेवा के अंतर्गत भर्ती किया जाएगा। उन्हें ही “अग्नि वीर” के नाम से जाना जाएगा। अग्निपथ योजना से निकले जवानों को विभिन्न प्रकार के राज्यों, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, मंत्रालयों में नौकरी के लिए प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। अग्निपथ योजना के तहत भर्ती करने हेतु आईआईटी और अन्य शिक्षण संस्थानों से युवाओं को चयनित किया जाएगा।
अग्निपथ योजना की जानकारी? (Information of Agneepath Scheme?)
दोस्तों, जैसे ही अग्निपथ योजना शुरू की गई थी। उस वर्ष 46000 युवाओं को इसके अंतर्गत भारत। किया गया था यदि कोई व्यक्ति अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होना चाहता है, तो उसे अग्नि वीर के नाम से जाना जाएगा। अग्नि वीर को 4 साल की नौकरी प्रदान की जाती है। जिसके अंतर्गत युवाओं को ₹30000 से लेकर ₹40000 प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा।
साथ ही साथ उनकी उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ-साथ इस योजना के तहत भर्ती हुए 25 फीसदी अग्नि वीर को आगे सेवा के अंतर्गत बने रहने का मौका प्रदान किया जाएगा। जबकि बकाया 75 फ़ीसदी को 4 साल के बाद नौकरी छोड़नी होगी।
अग्नि वीर बनने की योग्यता? (Qualification to become Agniveer?)
जो युवा अग्निवीर बनने का इच्छुक है। उसे अग्नि वीर बनने हेतु योग्यता के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। यदि आपको इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं है, तो हमारे द्वारा आप सभी को इसकी जानकारी निम्न प्रकार दी गई है-
- अग्नि वीर बनने हेतु पहला तथा पुरुष उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
- अग्निपथ योजना के अंतर्गत शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक होनी चाहिए।
- वर्तमान समय में उम्मीदवारों को मेडिकल और फिजिकल तौर पर वर्तमानिक सेना स्टैंडर्ड के मुताबिक खरा उतरना होगा।
- इसके साथ-साथ अग्नि वीर बनने हेतु उम्मीदवारों ने दसवीं और बारहवीं कक्षा पास की हो।
- इस प्रकार ऊपर दी गई योग्यताओं को पूरा करने के बाद कोई भी व्यक्ति अग्निवेश अग्निपथ योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता है।
अग्निपथ योजना भर्ती के आवेदन प्रक्रिया? (Application procedure for Agnipath Yojana Recruitment?)
अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती करने हेतु उम्मीदवारों को आवेदन करना होता है, परंतु जिन युवाओं को इसके आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी नहीं है। वह आवेदन करने में सक्षम नहीं होते हैं। इसलिए हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार अग्निपथ योजना भर्ती के आवेदन प्रक्रिया? के बारे में बताया गया है-
- इसके लिए सर्वप्रथम उम्मीदवारों को अग्नि वीर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों को अग्नि वीर से संबंधित आवेदन पत्र देखने को मिलेगा।
- जिसे भरने के बाद उम्मीदवार अग्निपथ की योजना में आवेदन करने हेतु सक्षम हो सकेगा।
अग्निपथ योजना की 4 साल नौकरी के बाद करियर? (Career options after 4 years of service under Agnipath Scheme?)
जैसा कि हमने आप सभी को ऊपर लेख में बताया है की अग्नि वीर को केवल 4 साल तक के लिए ही भर्ती किया जाता है। इसके पश्चात 75 फीसदी अग्नि वीरों को अपनी नौकरी छोड़ने होती है, परंतु इसके बाद भी वे नागरिक अनुशासित और स्किल्ड जीवन जीने में सक्षम हो सकते हैं। सेना की जरूरत के हिसाब से और अग्नि वीरों की काबिलियत के आधार पर 25 फीस थी।
सैनिकों को रेगुलर कैडर के अंतर्गत समाहित आयोजित कर लिया जाता है, परंतु अग्निपथ योजना की 4 साल नौकरी करने के बाद भी 75 फीसदी सैनिक आगे चलकर किसी भी फील्ड में नौकरी प्राप्त करने हेतु सक्षम हो सकते हैं। अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती होने के बाद उन्हें सभी नौकरी में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
अग्निपथ योजना के फायदे? (Benefits of Agnipath Scheme?)
अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती होने के बाद और उसके पश्चात उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार के फायदे प्राप्त होते हैं, परंतु आप लोगों को इसकी जानकारी जरूर पता होनी चाहिए ताकि आप आगे चलकर इन फायदों का लाभ उठाने में सक्षम हो सके। हमारे द्वारा अग्निपथ योजना के फायदे की जानकारी निम्न प्रकार बताई गई है-
- भारतीय सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा इस बात को सुनिश्चित किया गया है की इन अग्नि वीरों को CAPF’s और असम राइफल्स के अंतर्गत प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
- इसके साथ ही साथ चार में से एक अग्नि वीर को परमानेंट बन जाएगा। जो आगे परीक्षा देकर अवसर बन सकता है।
- इसके अलावा यूपी उत्तराखंड हरियाणा आसाम आदि राज्यों के अंतर्गत चार साल के बाद बाहर आए अग्नि वीरों को पुलिस फोर्स और पुलिस बल में सहयोगी बनाया जाएगा।
- 4 साल के बाद हर अग्नि वीर के खाते में ₹1200000 सरकार द्वारा दिए जाएंगे। जो सैलरी से अलग होंगे।
- बहुत सी प्राइवेट कंपनियां भी ऐसी हैं, जिन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया है कि वह 4 साल की नौकरी के बाद स्किल्ड जवानों को अपने यहां नौकरी पर रखेंगी।
- इस प्रकार अग्नि वीर को ऊपर दिए गए फायदे प्रदान किए जाते हैं।
अग्नि वीर की सैलरी? (Agniveer’s salary?)
जो उम्मीदवार अग्नि वीर के पद पर कार्यरत होते हैं या फिर अग्नि वीर बनना चाहते हैं। उनको अग्नि वीर की सैलरी के बारे में जानकारी होनी चाहिए। हमारे द्वारा आपको यहां इसके बारे में बताया जा रहा है दोस्तों, अग्निवीर की सालाना सैलरी 4.76 लाख रुपए होगी। जो आगे तक बढ़ती जाएगी और चौथे साल के अंत में 9.6 2 लाख रुपए हो जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को हार्डशिप और रिस्क पैकेज भी अलग से दिया जाएगा।
अग्निपथ योजना क्या है अग्निवीर कैसे बने? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):-
u003cstrongu003eQ:- 1. u003c/strongu003eअग्निपथ योजना क्या है?
u003cstrongu003eAns:- 1. u003c/strongu003eअग्निपथ योजना एक ऐसी योजना है, जिसके तहत देश के नौजवानों को तीनों सेनन में सम्मिलित किया जाएगा। जिसके जरिए यूथफुल सेना को प्राप्त किया जा सकेगा। इस स्कीम के तहत 4 साल के लिए उम्मीदवारों को नौकरी प्रदान की जाती है। सेवा में भर्ती की प्रक्रिया अग्निपथ योजना हेतु भी सेम ही रहेगी।
u003cstrongu003eQ:- 2. u003c/strongu003eअग्नि वीर कौन होते हैं?
u003cstrongu003eAns:- 2.u003c/strongu003e अग्निपथ योजना के तहत देश के युवा तीनों सेवा में से किसी में भी 4 साल के लिए कार्यरत होने हेतु सक्षम होते हैं। इस स्कीम के तहत जो भी युवा सेना में भर्ती होता है। उसे अग्नि वीर के नाम से जाना जाता है। जिसके तहत युवा को देश की सेवा करने का मौका प्रदान किया था।
u003cstrongu003eQ:- 3. u003c/strongu003eअग्निपथ योजना के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
u003cstrongu003eAns:- 3. u003c/strongu003eजो युवा अग्निपथ योजना के अंतर्गत होना चाहता है कि आप सेवा में भर्ती होना चाहता है। उसके लिए क्षेत्र की योग्यता 10वीं और 12वीं पास रखी गई है।
u003cstrongu003eQ:- 4. u003c/strongu003eअग्निपथ योजना के अंतर्गत आयु सीमा कितनी निर्धारित की गई है?
u003cstrongu003eAns:- 4. u003c/strongu003eअग्निपथ योजना के अंतर्गत जल सेना, वायु सेना और थल सेवा में वह युवक कार्यरत हो सकता है या भर्ती हो सकता है। जिसकी आयु सीमा 17 वर्ष से लेकर 21 वर्ष के बीच में होगी।
u003cstrongu003eQ:- 5. u003c/strongu003eअग्नि वीर को कितनी सैलरी प्रदान की जाती है?
u003cstrongu003eAns:- 5.u003c/strongu003e अग्नि वीर को प्रतिमाह ₹30000 से लेकर ₹40000 सैलरी प्रदान की जाएगी। इस प्रकार अग्नि वीर को सालाना 4.76 लाख रुपए दिए जाएंगे और जैसे ही अग्निवीर की चार साल की नौकरी समाप्त होगी। उनके खाते में 12 लख रुपए भी डाले जाते हैं।
u003cstrongu003eQ:- 6.u003c/strongu003e अग्नि वीर बनने के क्या फायदे हैं?
u003cstrongu003eAns:- 6. u003c/strongu003eअग्नि वीर बनने के बाद और इसके पश्चात युवाओं को विभिन्न प्रकार के फायदे प्रदान किए जाते हैं। यदि आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर देखने से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है। जिसे पढ़ने के बाद आप अपने लिए के फायदे जान सकेंगे।
u003cstrongu003eQ:- 7.u003c/strongu003e अग्निपथ योजना में आवेदन करने के लिए किस वेबसाइट पर जाना होता है?
u003cstrongu003eAnd:- 7. u003c/strongu003eजो व्यक्ति अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीर बनने हेतु आवेदन करना चाहता है, उसे इसकी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.gov.in पर जाना होगा और आवेदन फॉर्म भरना होगा।
निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, हमारे द्वारा आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत अग्निपथ योजना से संबंधित जानकारी दी गई है। बहुत से युवा ऐसे होंगे, जो अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी नहीं रखते हैं। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख के अंतर्गत What is Agnipath yojana? How to become an Agniveer? के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।
हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है, तो आप कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताइए साथ ही इस लेख को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना ना भूले।