राजस्थान पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें? वृद्धा , विधवा

वृद्धा पेंशन योजना राजस्थान 2024। विधवा पेंशन सूची राजस्थान। पेंशन योजना इन राजस्थान। विधवा पेंशन योजना राजस्थान। वृद्धा पेंशन योजना बिहार। वृद्धा पेंशन लिस्ट राजस्थान। राजस्थान पेंशन 2024। वृद्धावस्था पेंशन योजना राजस्थान। विधवा पेंशन योजना राजस्थान। वृद्धावस्था पेंशन योजना राजस्थान। राजस्थान पेंशन 2024। बौना पेंशन योजना राजस्थान। पेंशन फार्म राजस्थान। पेंशन सूची राजस्थान। विधवा पेंशन फार्म राजस्थान। विधवा पेंशन लिस्ट राजस्थान।

राजस्थान राज्य सरकार भी अन्य प्रदेशों की तरह अपने राज्य के गरीब निर्बल असहाय नागरिकों के लिए पेंशन योजना का संचालन कर रही है। जिसका लाभ कोई भी नागरिक प्राप्त कर सकता है। राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता को इस योजना के लिए आवेदन करना होता है। आवेदन करने के पश्चात संबंधित विभाग द्वारा आवेदनकर्ता की पूरी डिटेल्स चेक की जाती है। और यदि वह आवेदनकर्ता संबंधित योजना के लिए पात्र होते हैं। तो उन्हें उस योजना का लाभ प्रदान किया जाने लगता है। पात्र लाभार्थियों को प्रतिमाह सरकार द्वारा निर्धारित धनराशि डायरेक्ट उनके खातों में जमा कर दी जाती है। जिसका उपयोग वह अपने दैनिक खर्चों में कर सकते हैं।

rajasthan-pension-yojana-online-list-kaise-dekhe-1587523

पेंशन सूची राजस्थान 2024 –

इस योजना का संचालन करने का राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के निर्बल असहाय नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाना है। और उनका विकास करना है। जिसके जिससे प्रदेश का भी विकास होगा। साथ-साथ देश के विकास में भी सहयोग प्राप्त होगा। यदि आपने भी राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी प्रकार की पेंशन योजना में आवेदन किया था। और आप इस पेंशन योजना में अपना नाम देखना चाहते हैं। तो यहां बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप संबंधित राजस्थान पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। और पता कर सकते हैं। कि आपका नाम राजस्थान पेंशन योजना लिस्ट में है या नहीं। और यदि नहीं है , तो आप इसके लिए आवेदन करके आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें –

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

rajasthan-pension-yojana-online-list-kaise-dekhe-2-1726398

  • जैसे ही आप रिपोर्ट बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने कई ऑप्शन ओपन होकर आ जाएंगे जिसमें से आप पेंशन नर ऑनलाइन स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको अपने एप्लीकेशन का नंबर और साथ में दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को नीचे दिए गए बॉक्स में भरना होगा। इसके साथ ही आप अपनी लैंग्वेज हिंदी अथवा इंग्लिश को भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

rajasthan-mukhyamantri-pension-yojana-8319114

  • इसके पश्चात आपको सो स्टेटस बटन पर क्लिक करना होगा।

rajasthan mukhyamantri pension yojana –

  • जैसे ही आप सो स्टेटस बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपके एप्लीकेशन की पूरी डिटेल्स ओपन होकर आ जाएगी।
  • यहां पर आपको आपके एप्लीकेशन की पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी। जिसका उपयोग करके आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान पेंशन योजना सेसम्बन्धित प्रश्न और उत्तर

इस योजना के जुड़े कई ऐसे प्रश्न है जो अक्सर आवेदकों के मन में आते है उनकी इस सुविधा के लिए हम ऐसे ही कुछ प्रश्न  और उनके उत्तर की जानकी आपके लिए इस प्रकार निचे दे रहे है जो कुछ इस प्रकार निचे दिए गए है?

राजस्थान पेंशन योजनाको और कौन से नाम से जाना जाता है?

इस योजना को राजस्थान  बौना पेंशन योजना के नाम से भी जाना जाता है.

राजस्थान पेंशन योजनाको शुरू करने का मुख्य उद्देष्टय क्या है?

राजस्थान पेंशन योजनाको शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के निर्बल असहाय नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाना तथा उनका विकास करना है। 

राजस्थान पेंशन योजनाका लाभ लेने करना होगा?

राजस्थान के नागरिको को इस योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान पेंशन योजना में आवेदन करना होगा उसके बाद ही राज्य के नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते है

राजस्थान पेंशन योजनाका लाभ राज्य में कौन ले सकता है?

राजस्थान पेंशन योजना का लाभ राजस्थान का कोई भी नागरिक जिसने इस योजना में आवेदन हो और उसका नाम राजस्थान पेंशन योजना लिस्ट में हो वः इस योजना का लाभ ले सकता है

राजस्थान पेंशन योजनाके तहत आवेदक लाभार्थी के लिए कितनी धनराशि मोहिया कराई जाएगी?

राजस्थान पेंशन योजनाके तहत आवेदक लाभार्थी के लिए राज्य सरकार के द्वारा 500 रूपये की धनराशि मोहिया कराई जाएगी।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों इस तरह से आप rajasthan old age pension form in hindi। rajssp raj nic modules reports pension online status। old age pension rules in rajasthan। pension form rajasthan pdf। vidhwa pension rajasthan 2024। rajasthan pension ppo status। samajik suraksha pension yojana application form in hindi। rajasthan mukhyamantri pension yojana की जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। साथ ही कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (0)

  1. माननीय मुख्य मंत्री वशुन्दरा राजये आप से निवेदन करता हु मेरे माता पिता की पेंशन चालू करने की कृपया करे पिता का नाम नहनु लाल मीन माता का नाम सीता बाई

    Reply
  2. Many मुख्य मंत्री जी मेरा नमस्कार मेरा नाम हेमाराम कशतुराराम परजापत गाव शंखवाली तहसील आहोर जिला जालोर मे गरीब हु मेरी चार बेटीया ओर दो बेटे है मेरे परिवार में आठ मेंबर है ओर मेरे पास जमीन भी नही है मेरा घर चलाना बहुत मुश्किल पड़ता है ओर मे छोटा मोटा धनदा डालना चाहता हु बैंक लोन देती नही है आप मेरी मदद करो नही तो आपकी सरकार कोई काम कि नही हम वोट नही देगे आपकी सरकार को

    Reply
  3. Hmne aavedan 31/12/2018 ko kiya tha or uski payment abhi tk shuru nhi huyi h .aaveden Sankhya rja 09078626 h .jald se jald adhikariyon p ltad lgayi Jaye taki payment sveekar kre .me khajuvala thseel jila Bikaner se hu .

    Reply
  4. Grame gararada dist bundi Manbhar bai w/o devi lal gurjar ki vidhwa penson kisi aur ko ja rahi hai koi sunai nahi kar raha hai

    Reply
  5. Name Santi davi
    Vpo. Mundaneara kalan
    The. Mundawr
    Dist. Alwar(rajasthan)
    Pin. Coad 301427
    Ji meri dadi (ma) ki passion bnd ho gi h jis ki age 80 year h

    Reply
  6. श्री मान वसुंधरा राजे सिंधिया को नमस्कार
    मेरे पिता की आयु 60 साल की है मेरे पिता की पेंसन सालू करवाने का कांस्ट करावे फॉर्म जमा करवा दिया है नाम लालाराम s/o चमनाजी घांची पोस्ट उम्मेदाबाद तहसील जालोर जिला जालोर पिन 343021

    Reply
  7. वसुन्दाृ राज्ये से निवेदन है कि बेरोजगारो जल्द से जल्द नौकरी देने की विनती करे

    Reply
  8. Hello good morning mi bahut khus hu ke sbhe verdha logo Ko pansel de ja rhe h liken kuch log aisi h ke jenke umr 55/60 tk jo log h une Ko pansel ka hak melna chaeyi and veklango ki leyi bhe liken kuch log jenhoni apni Aadhar card mi Apne umr jyada kra rkhe h other details si to uni pasel ka hak nhe h

    Good morning
    Aapka den shubh ho
    Date 10/09/2018
    Kuch galte ho to maf krna
    ????????????????️????????????

    Reply
  9. माननीय मुख्य मंत्री वशुन्दरा राजये आप से निवेदन करता हु मेरे माता पिता की पेंशन चालू करने की कृपया करे पिता का नाम नहनु लाल मीन 60 साल है और माता का नाम सीता बाई की 60 साल की है

    Reply
  10. माननीय मुखीय मंतरी जी मै विगलाग हौनै सै मैरी आरथी क तगी सै मै काम नही कर सकता इसलिए मैरै पैशन दिलानै की करपा करै

    Reply
  11. माननीय मुख्य मंत्री वशुधरा राजे को मे नमन करता हूँ और आप से अनुरोध करता हूँ कि मेरेपडोस मे Bachansingh% Giraji कि बहुत बुरि हालात हैं सो दोनो गरीब परस्ती है ऊनके घर कि ईतनी बुरी हालात है गाव. Bagthar पोस्ट BASERI Dholpur जिला राजय राजस्थान धन्य बाद साहब
    आपका आभार है

    Reply
  12. Pan chart me pension chalu karvane k liye risvat mangte h gram panchayat jeevand kala samiti rani dist. Pali rajasthan

    Reply
  13. मै तेजाराम / भोमाराम मेघवाल गॉव Nimbaj पो.दुठवा तह. चितलवाना जिला जालौर राज.

    Reply
  14. माननीय, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मैं नमन करता हूं और आपसे निवेदन करता हूं कि मेरे माता-पिता की पेंसिल बंद हो और बहुत गरीब है इसलिए पेंसिल चालू करने की कोशिश करें मेरे पिता की उम्र 87 साल और मां की उम्र 70 साल है मेरा गांव डुमोली कला तहसील बुहाना जिला झुंझुनू राज्य राजस्थान मेरे माता-पिता को पेंशन दिलवाने की कृपा करें आपका आभार होगा मेरे पिता का नाम राम नारायण नाथाराम और माता का नाम बदामी देवी ह

    Reply
  15. ३ बार ऑफ लाइन फोरम भरके जमा करवा दिया फिर भी मेरे पापा की पेंशन नही आ रही,इस बार online form भरा है 4 महिने हो गये लेकिन अभी भी पेंशन नही आ रही मेरे पापा की उम्र 70 के पार हो गयी है। please help me . सरकारी लोग भ्रष्ट होते जा रहे है,अपनी ड्यूटी सही नही निभाते पद का दुुरुपयोग करते है। application no. RJ-A-08714988 है। पिता का नाम रामस्वरूप महावर है। god bless you.please reply soon.

    Reply
  16. Hmara aaveden 09078626 to sanksen se sveekart h prntu trezri vibhag payment account me nhi bhezi h .lgbhag 20 din ho gya sanksen huye aavedn ko .is p jald karyvahi kre

    Reply
  17. माननीय मुखय सर से मेरी निवेदन है माता की पेशन बद हो सूकी है सालू कराने की कूरपा करे नाम आन्तरी देवी कोलू बाङमेर

    Reply
  18. माननीय मुख्य मंत्री वशुधरा राजे को मे नमन करता हूँ और आप से अनुरोध करता हूँ कि मेरेपडोस मे भगवाना % कानाराम कि बहुत बुरि हालात हैं सो मिया बीवी दोनो गरीब परस्ती है ऊनके घर कि ईतनी बुरी हालात है गाव. हिनडवाडा पोस्ट आमली सांचोर जिला जालोर राजय राजस्थान धन्य बाद साहब
    आपका आभार है

    Reply

Leave a Comment