सभी राज्यों की पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? Pention Yojana List All State

वृद्धा पेंशन लिस्ट 2024, विधवा पेंशन लिस्ट 2024, वृद्धा पेंशन लिस्ट छत्तीसगढ़, वृद्धा पेंशन योजना 2024, वृद्धा पेंशन लिस्ट इन झारखण्ड, वृद्धा पेंशन योजना बिहार, वृद्धा पेंशन लिस्ट बिहार, विधवा पेंशन लिस्ट झारखण्ड, वृद्धा पेंशन योजना 2024, वृद्धा पेंशन लिस्ट 2024, वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश, वृद्धा पेंशन योजना बिहार, वृद्धा पेंशन योजना राजस्थान, वृद्धा पेंशन लिस्ट बिहार, वृद्धावस्था पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री पेंशन योजना उत्तर प्रदेश.

केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश के गरीब निर्बल असहाय नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करती है. इन योजनाओं का संचालन करके सरकार देश के नागरिकों का को आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं.

सरकार द्वारा देश के गरीब और असहाय नागरिकों को के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना पेंशन योजना है. इस योजना के अंतर्गत ऐसे निर्बल असहाय गरीब नागरिकों को लाभ पहुंचाया जाता है. जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. और उनकी उम्र या तो किसी काम करने लायक नहीं है.

अथवा वह किसी प्रकार की विकलांगता के शिकार हैं. ऐसे नागरिकों की सहायता करने के लिए केंद्र सरकार पेंशन योजना का संचालन करती है. और नागरिकों को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान करती है.

all-states-pention-yojana-list-2018-kaise-dekhe-8067082

Pention Yojana List All State –

समय-समय पर सरकार द्वारा पेंशन योजना लिस्ट में संशोधन भी किया जाता है. साथ ही नए आवेदनकर्ताओं को भी इस योजना में सम्मिलित किया जाता है. इसलिए यदि आप Pention Yojana List में अपना नाम देखना चाहते हैं.

तो आप यहां बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपना नाम Pention Yojana List में देख सकते हैं. और नाम ना होने पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के लिए आवेदन करके आप भी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

यदि आप भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं. तो यहां पर किए जा रहे बताया जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपना नाम Pention Yojana List में देख सकते हैं. और आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

  • Pention Yojana List में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.nsap.nic.in/statedashboard.do?method=intialize पर जाना होगा. आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट हिंदी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
all-states-pention-yojana-list-2018-kaise-dekhe-3-2390275
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको सामने एक पेज ओपन होगा. यहां पर आपको सेलेक्ट स्टेट में अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा.
all-states-pention-yojana-list-2018-kaise-dekhe-2-8004231

Pention Yojana List All State

  • राज्य का नाम सेलेक्ट करने के पश्चात आप स्कीम में किसी विशेष स्कीम जैसे इंदिरा गाधी पेंशन योजना अथवा अन्य प्रकार की पेंशन योजना को सेलेक्ट कर सकते हैं. अथवा ऑल सेलेक्ट करके सबमिट बटन पर क्लिक कर सकते हैं.
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे. आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. जिसमें आपके राज्य के सभी जिला के नाम दिए रहेंगे. इसमें से आपको अपने जिला के नाम पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आप अपने जिला के नाम पर क्लिक करेंगे. आपके सामने रूलर और अर्बन एरिया की लिस्ट ओपन होकर आएगी.
  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं. तो रूलर एरिया और यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं. तो अर्बन एरिया पर क्लीक कर सकतें है.
  • जैसे ही आप अपने एरिया के नाम पर क्लिक करेंगे. आपके सामने आप के एरिया की सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी. आप इनमे से अपने ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करें.
  • जैसे ही आप अपने ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करेंगे. आपके सामने आपके ग्राम पंचायत में पेंशन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थियों की लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी. यहां पर आप अपना अपने परिवार का अथवा अपने ग्राम पंचायत के किसी सदस्य का नाम देख सकते हैं. और उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

तो दोस्तों यह थी मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के मजदूर वर्ग के गरीब नागरिकों के लिए चलाए जा रहे सभी राज्यों की पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? के बारे में आवश्यक जानकारी। यदि आपको जानकारी अच्छी लगे, तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना ना भूले। साथ ही किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (0)

  1. मैं बीए पास हूं क्या मुझे पेंशन मिलेगा उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं बेरोजगार हूं

    Reply
  2. झारखंड भ्रस्टाचार में सबसे आगे है
    कोई भी सरकारी फण्ड आने के बाद बाद उसमें 3 -4 ठिकेदार पैदा हो जाते है और ऊपर से नीचे तक मिलीभगत है 20 परसेंट ऑफिसर लोगो का कमीशन मिलता है लेकिन गांव वालों को कुछ समझ मे नही आता सिवाय बभरस्टाचार के अरे अपना देश की लिए अच्छा सोचो सालो तभी तुम्हारि नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा

    Reply
  3. વિકલાંગ વ્યક્તિઓ માટે સાઇકલ કય સંસ્થા મા મળે એક પતિ પત્ની છે બન્ને અપંગ છે
    ગામઃ મુંડી(ગાંધીપુરા)
    તાલુકો: ધોલેરા
    જીલ્લો: અમદાવાદ
    નામ દિનેશભાઈ સનાભાઈ મકવાણા
    જય ગરવી ગુજરાત.

    Reply
  4. Sir.mai.Jharkhand.garhwa.ka.rhne.wala.hun.matrik,second.diving.se.pass.hun.mera,kan.men.sunai.dena.band.ho.gya.hai.kya.mujhe.pensan.milega

    Reply
  5. Ladki yo ko padhane ke liye koi yojna he jise unko labh mile padhyi karne me kyu ki unke father ki death ho gayi hai to abhi ye ladki ko aage padhna hai to kya kar sakte hai plz advice.

    Reply
  6. मेने बीए बीएड किया है तो भी मुझे रोजगार नही मिला मे बेरोजगार हु क्या मुझे पेन्सन मिलेगी

    Reply
  7. Meri sister dimag se thodi kamjor hai.ussaki shadi nahi Hui hai .issake davayiyo ke liye her mahina 2000 kharach hote hai . Usse ye pension mil sakati hai

    Reply
  8. Hello sir,
    Sir mera name Sukhveer singh
    Or sir B.A tak study kiya or aaj bhi berojgar hun sir please sir koi job ho to jroor contact kre sir…
    Contact no-8890585850

    Reply
  9. Mai b.a pass hu aur berojgar bhi kya mujhe koi srkari naukri mil skti hai mere do bache hai aur mere pati pde likhe nahi hai hm log yekdm berojgar hai ghar jiase taise chalta hai
    Distice :- West champran
    Bihar 845450

    Reply
  10. Hello sir I am applying for old age pension yojana uttar Pradesh but my final submission is not submitting.. What can I do plz…?

    Reply
  11. જે લોકો નોકરી કરતા હતા તે પણ આયોજના લાભ લીધો હોય છે ત્યારે ગુજરાતમાં એવા કેટલાંક લોકો છે જેઓ પોતે ગરીબ છે ,પરંતુ આ યોજનામાં સમાવેશ કરવામાં આવ્યા નથી જેમની પાસે આજે બીપીએલ કાર્ડ નથી, તો આ લોકો માટે શું
    આ છે આપણા દેશની ગરીબી

    Reply
  12. जिसकी पास पेनसननहीं हैं तो क्या करना होगा

    Reply
  13. Sir meri papa 13 shal hogei gujar geihe abtak meri maa ka penstion card nehi hua he abtak 7 from dechuke he

    Reply
  14. श्रीमान जी से निवेदन है की
    मनभर बाई w/o स्व,श्री देवीलाल जी गुजर
    ग्राम पोस्ट,,गरड़दा जिला व तह,बूंदी पिन 323022 राजस्थान इनकी विधवा पेंशन कई महिनो से बन्द है कोई सुनाई नही कर रहा है इधर उधर चक्कर काटने के बाद भी कोई काम नहीं होता अब आपका ही सहारा है कुछ किजीये।। धन्यवाद

    Reply
  15. Sir, mai ramekbal ray, gram sherpur, post dhandhua, ps jandaha, dist vaishali, pin 844504, (bihar) se Hu mai sarir se 90percent handicapped Hu, Mujhe sirf Yojana se milne wala Haq chahiye sir, I request to PMO INDIA THANK U

    Reply
  16. Sir mai bihar motihari jila se hu
    Mere mammi Papa ka umer 55 yers hai or bahut garib hai pention nahi milti hai

    Pita Ka Name Hadish ansari
    Mata ka name sairul khatoon

    Reply
  17. Bhure lal sahu%mahalu ram sahu
    Chhatisgarh
    Dist-janjgir(campa)
    Block-bamhnidih
    Sir 7 month se mera painson nahi aaya hai
    Pleas sir bhejne ki daya kare

    Reply
  18. नाम वकील काठात शिवनगरी पोस्ट अनाकर वाया जवाजा तहसील भीम जिला राजसमंद

    Reply
  19. अमार गाम दशावाडा मे रेशनींग दुकानदार ञीन खाते होला छका बीपीऐल कार्ड ओर ऊसक बडे भाइ को भी अत्योदय ओर ऊसके माता के अलग करवाके ऊसको भी अत्योदय रेशनिंग कार्ड ओर ऊसके कुटुम्ब मे भी बीपीऐल ओर अत्योदय कार्ड बहोत करवाये हे

    Reply
  20. राशन कार्ड अभी नहीं बना हमको डेढ़ साल हो गया फार्मा लेना रिसीविंग देख रखते हुए हैं अभी तक नहीं बना उसको जल्दी बारे में पता लगा कर बताइए

    Reply
  21. Sir mai bhut jyada berojgar hu mujhe koi Naukri dene ki kripa pradan kee kyoki mujhe meh t ka kmayi achha lgta hai mai b.a pass hu aaj tak koi Naukri nahi mili mai chahti hu ki koi Naukri kru please sir mujhe rupya chahiye apne ghar ko chalane ke liye

    Reply
  22. Vridha Pension yojana me jo apply lekar rakha hi uska lag bhag kitne din me ho jata hoga aur jo adhikari paise mage uski complain kaise hogi.

    Reply
  23. Sir meri papa 13 shal hogei gujar geihe abtak meri maa ka penstion card nehi hua he abtak 7 from dechuke he at/po Areigudi dist-bargarh blok- bheden

    Reply
  24. Dear/sir
    Mere fathar ko expaire huye six year ho gya or vithwa pention only six month aya uske bad band ho gya me gram prdhan ke pass chakkar lagata raha lekin koi sunwai nahi hui bank gya mammi ka adhaar update 2 baar karwaya lekin sbi bank stop bhi kuch nahi kiye sir graam prdhan se le kar jila pachayat tak apnawaad me pariwaar waad me hi five years nikal dete hai to gareeb vidhwa ho ya greeb kisaan ho kisi ka kaam hota hi na
    Dis
    Raebareli (up)
    Post
    Salon
    Village
    Terhaon
    Bhawanipur

    Reply
  25. सर मै महाराष्ट्र से हु और उमर 51 है l मेरी एक प्रायव्हेट नोकरी छुटी है l और अब उमर को देखते हुये बहोत जगह नोकरी मिलती नहीं और मिली तो हार्ट की तकलीफ होनेसे ज्यादा दिन कर नहीं पाता, तो क्या मुझे पेन्शन मिलसकती है l इस के लिये मुझे कहा जाना पडेगा l
    धन्यवाद

    Reply
  26. Hallo sar me rajasthan se hu meri mother vidhawa h es ki pension kaphi months se nhi aa rhi h plz aap kuch kar ke pension dalva dijiye mo. Of name- bholi devi. pati-jagmal mali

    Reply

Leave a Comment