Amazon से फ्री रिचार्ज करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है। आज मैं आपको ऐसा तरीका बताने जा रहा हु जिससे आप ऐसा कर सकते है। अगर आपने ऐमज़ॉन से कभी रिचार्ज नहीं किया तो आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करते है इसके बारे में भी इस पोस्ट में जान जायेंगे।
जो तरीका मैं बताने जा रहा हु वो बिलकुल लीगल तरीका है। आप बड़ी आसानी से मुफ्त रिचार्ज कर पाएंगे। amazon पर बहुत सारे shopping offers भी मिलते है जिनसे आप 200 से लेकर 300 तक की फ्री शॉपिंग भी कर सकते है। लेकिन उसके बारे में हम किसी और पोस्ट में जानेगे, अब हम फ्री रिचार्ज करने वाले तरीके के बारे में जान लेते है।
तो चलिए अब हम ज्यादा समय न लगते हुए इस मुफ्त रिचार्ज करने के बारे में अच्छे से जा लेते है। अगर आपको amazon से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे इसके बारे में नहीं पता तो आप वो भी नीचे जान सकते है।
Amazon पर अकाउंट कैसे बनाये ?
Amazon से फ्री रिचार्ज करने के लिए आपके पास एक अमेज़न अकाउंट होना चाहिए, अगर आपके पास नहीं है तो आप नीचे बताये तरीके की मदद से बना सकते है।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Amazon App डाउनलोड करके इनस्टॉल करे।
2. App ओपन करके New to Amazon.in? Create an account पर क्लिक करे।
3. अपना नाम, मोबाइल नंबर और नया पासवर्ड डालकर Verfiy mobile number पर क्लिक करे।
4. अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगी उसको ऐमज़ॉन अप्प में डाल कर नंबर वेरीफाई करले।
इसके बाद आपका amazon account create हो जायेगा। अब हम अपनी free recharge trick पर आते है।
Amazon से फ्री रिचार्ज कैसे करे
नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करे।
1. अमेज़न अप्प में Amazon Pay की ऑप्शन होगी उसपर क्लिक करे।
2. अब आप Mobile Recharge पर क्लिक करे।
आपको रिचार्ज सेक्शन में ऊपर बहुत सारे ऑफर्स मिलेंगे, जैसे cashback offers, shopping offers और UPI Offers कुछ ऑफर्स के बारे में आप नीचे जान सकते है।
कभी-कभी अमेज़न पर flash sale भी लगती है जिसमे आपको upto ₹75 तक का कैशबैक मिल जाता है।
अगर आप नया अकाउंट बनाते है तो आपको पक्का इनमे से कुछ ऑफर्स जरूर मिलेंगे, और old users को भी हर महीने minimum ₹35 तक कैशबैक जरूर मिलता है।
अगर आपको अमेज़न रिचार्ज section में कोई ऑफर मिलता है, तो आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर अपना प्लान सेलेक्ट करके pay पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपके सामने ऊपर बताये हुए किसी एक ऑफर को सेलेक्ट करने की ऑप्शन आएगी। आपको जो ऑफर्स सही लगे उसको सलेक्ट करके रिचार्ज करले।
रिचार्ज होने के बाद आपको amazon pay balance में cashback मिल जायेगा। जिसको आप रिचार्ज या शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकते है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने Amazon से फ्री रिचार्ज कैसे करे और Cashback Offers के बारे में जाना। अब आप भी इस तरीके का इस्तेमाल करके देखे और हमें नीचे कमेंट में बताये आपको ये Free Recharge करने के तरीका कैसा लगा। अगर आपको इससे रिलेटेड कोई प्रॉब्लम है तो आप कमेंट में बता सकते है।
ye trick to bahut kaam hi hai.. thanks for sharing…. aap apne blog mai konsa font use kar rahe hai…..
Poppins Google Fonts
ye trick to bahut kaam hi hai.. thanks for sharing…. aap apne blog mai konsa font use kar rahe hai…..
Poppins Google Fonts