Play Store से Paid Apps और Games कैसे Download करे, आज हम इसके बारे में जानेगे। Google Play Store पर ऐसे बहुत से बढ़िया apps और games है, जो फ्री में डाउनलोड नहीं होती। आज हम जानेगे पेड अप्प्स और गेम्स को कैसे ख़रीदे और डाउनलोड करे।
आपको Paid चीज़ो को हमेशा खरीदकर ही इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से इनको फ्री में डाउनलोड करते है, तो उसमे वायरस का खतरा रहता है। जिससे आपके मोबाइल में लैग और बहुत सी प्रॉब्लम आ जाती है।
Play Store से Paid Apps और Games Download कैसे करे
1. सबसे पहले Play Store में Paid App या Game का पेज ओपन करे, जो आप डाउनलोड करना चाहते है।
2. अब आपको Buy बटन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
3. Payment Method Add करने के लिए > बटन पर क्लिक करे।
4. अब आप चाहे तो अपना Card add कर सकते है या फिर UPI से बैंक अकाउंट भी ऐड कर सकते है।
5. आखिर में आपको अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड डालकर 1-tap-buy पर क्लिक करना है और पेमेंट कर देनी है।
इसके बाद आपकी Paid Game या App खरीद हो जायेगा। आपको एक ईमेल भी आएगा जिसमे आपको कन्फर्मेशन मिल जायेगा के आपने गेम ख़रीदली है।
अब अगर आप गेम के पेज पर जाओगे, तो आपको buy की जगह Install का बटन दिखाई देगा। जिसपर क्लिक करके आप गेम इनस्टॉल कर सकते है।
अगर आपको ख़रीदा हुआ App या Game पसंद नहीं आये, तो आप Refund भी ले सकते है।
नोट – खरदीने के 48 घंटे के अंदर refund के लिए रिक्वेस्ट करना होगा, तो ही रिफंड मिलेगा।
Play Store से Paid Apps और Games Download कैसे करे या ख़रीदे पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको शेयर करना मत भूले।
nice article I am there and mainly many of us
aap uska screenshot facebook par send kare. Aur thoda detail me bataye. Tabhi main aapki help kar paunga
Thank you for sharing
Apki website bout aalw hai par problem yeh hai mene game download ki lekin open hone k bad resources file mang rahi hai??
Thank you for sharing
aap uska screenshot facebook par send kare. Aur thoda detail me bataye. Tabhi main aapki help kar paunga
Apki website bout aalw hai par problem yeh hai mene game download ki lekin open hone k bad resources file mang rahi hai??
nice article I am there and mainly many of us