Android Mobile Pattern Lock Reset कैसे करे

Android Mobile Pattern Lock Reset कैसे करे आज हम इसके बारे में जानेगे। हम अक्सर कई बार अपने फ़ोन का Pattern Lock या Password भूल जाते है जिसकी वजह से हमें मोबाइल रिपेयर शॉप पर जाकर Mobile Unlock करवाना पड़ता है। जिससे आपका समय और पैसा दोनों बर्बाद होते है।

इस पोस्ट में आपको 2 तरीके बताउगा जिसकी मदद से आप घर बैठे किसी भी एंड्राइड मोबाइल पर लगे Pattern Lock और Password को आसानी से Remove कर सकते है।

अगर आपके मोबाइल का Android Version Android 4.4 या उससे नीचे है तो आप बड़ी आसानी से पहले तरीके से उसको रिसेट कर सकते है और इससे आपके मोबाइल में स्टोर डाटा को भी नुक्सान नहीं होगा।

ये भी पढ़े

अगर आपके मोबाइल का Version Android 4.4 से ज्यादा है तो आपके मोबाइल में पहला तरीका काम नहीं करेगा इसके लिए आपको दूसरा तरीका अपनाना होगा। जो के मोबाइल को Hard Reset करना होगा।

Android Mobile Pattern Lock Reset कैसे करे

नीचे बताया हुआ तरीका सिर्फ Android 4.4 या उससे नीचे वाले Version में ही काम करेगा।

1. सबसे पहले मोबाइल में Wrong Pattern या Password लगाए जब तक Forgotten Password की ऑप्शन ना आ जाये।

2. Forgotten Password पर क्लिक करे इसके बाद आपको Mobile में Login Google Account से sign In करना होगा।

3. Sign In Complete होने के बाद आपके पास नया Password या Pattern Lock रखने की ऑप्शन आएगी उसमे नया Pattern Set करे।

इसके बाद आपका मोबाइल अनलॉक हो जायेगा। जो नया पैटर्न या पासवर्ड आपने सेट किया होगा दोवारा आप उसको डाल कर मोबाइल खोल सकते है।

ये तरीका सिर्फ उन मोबाइल में ही काम करेगा जिनमे Mobile Data या WIFI चालू हो।

सभी मोबाइल का Password Reset करने का तरीका

ये दूसरा तरीका लगभग सभी एंड्राइड मोबाइल में काम करता है। इस तरीके में हम मोबाइल को Hard Reset करेंगे जिससे आपका मोबाइल ही रिसेट हो जायेगा। मतलब आपके मोबाइल में स्टोर सारा डाटा उड़ जायेगा और आपका मोबाइल एक नए मोबाइल जैसे बन जायेगा।

ये भी पढ़े

तो चलिए अब हम जान लेते है के एंड्राइड फ़ोन को Hard Reset कैसे करे।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल को Switch Off मतलब बंद करे।

2. फ़ोन बंद होने के बाद Volume Down + Power Button दोनों को एक साथ दबा कर रखे।

अगर आपके मोबाइल में ये Combination काम न करे तो आपको Volume UP + Power Button को दबाकर रखना होगा।

कुछ सेकंड तक बटन दबाकर रखने पर आपको Android System Recovery दिखाई देगी।

android recovery

4. अब आपको Volume Down बटन दबाकर Blue Line को “wipe data/factory reset” पर लाना होगा।

Wipe Data

5. Blue line factory reset पर आने के बाद आपको एक बार Power Button दबाना होगा।

इसके बाद आपका मोबाइल hard reset होना शुरू हो जायेगा, मोबाइल reboot होने के बाद आपके सामने फ़ोन सेटअप करने की ऑप्शन आ जाएगी।

अब आप अपना मोबाइल दोवारा से सेटअप कर सकते है वो भी नए Password या Pattern Lock के साथ।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने जाना Android Mobile Pattern Lock Reset कैसे करे अगर आप कभी अपने मोबाइल का password भूल जाये तो आप ऊपर बताये हुए २ तरीको में से किसी एक का इस्तेमाल करके उसको रिसेट कर सकते है।

यह जानकरी अच्छी लगी हो तो इसको शेयर करना मत भूले और आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते है।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (4)

Leave a Comment