वीडियो कॉल तो आज लगभग सभी लोग करते हैं लेकिन क्या आपने कभी अपनी स्मार्ट टीवी में वीडियो कॉल की है । भले आपने अपने स्मार्ट टीवी से वीडियो कॉल नहीं की हो लेकिन कभी ना कभी आपके मन में यहां ख्याल जरूर आया होगा कि स्मार्ट टीवी में हम वीडियो कॉल कैसे करें । तो दोस्तों स्मार्ट टीवी से वीडियो कॉल करना कोई बहुत कठिन काम नहीं है । आप को 2 मिनट से भी कम समय लगेगा अपने स्मार्ट टीवी को एक दो वीडियो कॉल डिवाइस में कन्वर्ट करने के लिए ।
तो यदि आपके मन में यह सवाल है कि एंड्राइड टीवी में वीडियो कॉल कैसे करें । तो आपके इस सवाल का आज जवाब आपको मिल जाएगा और आज के बाद आप जब कभी चाहेंगे आप अपने टीवी से वीडियो कॉल पर बात कर पाएंगे ।
स्मार्ट टीवी से वीडियो कॉल कैसे करें? [How to make video call from Smart TV?]
अगर आपके पास MI, Realme, Oneplus, Samsung या LG या किसी और ब्रांड का एंड्राइड टीवी है तो आपने देखा होगा के आप उससे वीडियो कॉल नहीं कर सकते। ऐसा इसलिए क्युके स्मार्ट टीवी में ना तो कोई कैमरा होता है और ना ही माइक्रोफोन। लेकिन मैं आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आया हु जिसकी मदद से आप बिना किसी कैमरा और माइक्रोफोन से डायरेक्ट टीवी से Video Call कर सकते है।
टीवी से वीडियो कॉल करने के लिए आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल होना जरुरी है। क्योंकि हमें मोबाइल के कैमरा और माइक्रोफोन को टीवी से कनेक्ट करना होगा। हमारी आवाज़ और वीडियो मोबाइल से जाएगी। लेकिन सामने वाली की वीडियो और आवाज़ हमें टीवी में दिखाई और सुनाई देगी।
वैसे हम Screen Cast करके भी वीडियो कॉल कर सकते है लेकिन उसमे वीडियो कॉल पूरी स्क्रीन पर दिखाई नहीं देती और उसकी Quality भी इतनी अच्छी नहीं होती। इसलिए हम Screen Cast की जगह Chromecast का इस्तेमाल करेंगे।
स्मार्ट टीवी से वीडियो कॉल करने का तरीका [how to make video call from smart tv]
स्मार्ट टीवी के माध्यम से वीडियो कॉल पर बात करने के लिए आपके पास कई तरीके उपलब्ध हैं । कोई भी तरीका है ऐसा नहीं है जिसे आप आसानी से उपयोग ना कर सके । लेकिन आपको अपने मोबाइल एवं एंड्राइड टीवी में कोई एक्स्ट्रा ज्यादा सेटिंग या ऐप डाउनलोड ना करना पड़े ।
इसके लिए आप अपने मोबाइल एवं टीवी के अनुसार नीचे बताए जा रहे किसी भी तरीके का उपयोग करें जिससे आप आसानी से बिना किसी परेशानी के अपने एंड्राइड टीवी से वीडियो कॉल कर सके । एंड्राइड टीवी से वीडियो कॉल करने के तरीके कुछ इस प्रकार है –
नोट – वास्तविक बात यह है कि एंड्राइड टीवी में ना तो कैमरा होता है और ना ही माइक होता है, इसलिए आप डायरेक्ट एंड्राइड टीवी से वीडियो कॉल नहीं कर सकते हैं । वीडियो कॉल करने के लिए आपको किसी ऐप का सहारा लेना होगा । टीवी पर आप केवल स्क्रीन शेयर करके बड़ी तस्वीरें देख सकते हैं बाकी सारा काम आपके मोबाइल के माध्यम से ही होगा ।
- Tellybean
- Whatsapp Messenger
- Imo
- Skype
- Jio Direct
- Viber
Tellybean ऐप से वीडियो कॉल कैसे करें? [How to make video call with Tellybean App?]
आपको एक Android App अपने मोबाइल और टीवी में डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा। आप नीचे अच्छे से जान सकते है।
- 1. सबसे पहले Playstore से Tellybean नाम का App डाउनलोड करके इनस्टॉल करे।
- 2. Tellybean Mobile App में अपना मोबाइल नंबर डालकर Register करले।
- 3. अब Android TV में भी Playstore पर Tellybean Search करके App को इनस्टॉल करे।
- 4. टीवी में Tellybean App ओपन करके रखे।
नोट – आपका मोबाइल और टीवी दोनों Same WIFI से कनेक्ट होना जरुरी है और जिसको आप वीडियो कॉल लगाना चाहते है उसके मोबाइल में भी Tellybean App होना चाहिए।
- 5. अब मोबाइल में Tellybean App ओपन करके Video Call पर क्लिक करके जिसको वीडियो कॉल लगानी हो उसका नंबर सेलेक्ट करे।
- 6. जब वीडियो कॉल लग जाये तो स्क्रीन पर आ रही TV Icon पर क्लिक करके Android TV सेलेक्ट करे।
इसके बाद सामने वाले की वीडियो टीवी पर आने लग जाएगी और आप अपना मोबाइल अपने सामने रखले जिससे सामने वाले को आपकी वीडियो और आवाज़ सही दिखाई और सुनाई दे।
व्हाट्सएप द्वारा टीवी में वीडियो कॉल कैसे करें? [how to make video call in tv by whatsapp] –
व्हाट्सएप आज दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला मैसेंजर बन चुका है । आज दुनिया में कोई भी ऐसा स्मार्टफोन यूजर नहीं है जिसके मोबाइल में व्हाट्सएप इंस्टॉल ना हो । इसलिए व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो कॉल करना और ज्यादा आसान है क्योंकि इसके लिए आपको अपने मोबाइल में किसी अन्य ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है व्हाट्सएप के माध्यम से टीवी में वीडियो कॉल करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-
- व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो कॉल करने के लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल एवं टीवी दोनों एक ही वाईफाई से कनेक्ट करना होगा ।
- दोनों को एक ही वाईफाई से कनेक्ट करने के पश्चात आप अपने मोबाइल की स्क्रीन बड़ी आसानी से अपने स्मार्ट टीवी पर शेयर कर सकते हैं ।
- अपने मोबाइल की स्क्रीन एंड्राइड टीवी पर शेयर करने के पश्चात आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करें । और जिस भी व्यक्ति को कॉल करना चाहते हो उसे वीडियो कॉल करें ।
- जैसे ही आप किसी को वीडियो कॉल करेंगे आपके मोबाइल की स्क्रीन आपके टीवी पर भी दिखाई देगी जिससे आप एंड्राइड टीवी पर वीडियो कॉल कर पाएंगे ।
अन्य मोबाइल ऐप के माध्यम से स्मार्ट टीवी में वीडियो कॉल कैसे करें?
जिस तरह से हमने आपको व्हाट्सएप के माध्यम से एंड्राइड अर्थात स्मार्ट टीवी पर वीडियो कॉल करने की प्रक्रिया बताइए उसी तरह आप किसी भी वीडियो कॉल करने वाले है के माध्यम से अपने स्मार्ट टीवी पर वीडियो कॉल कर सकते हैं ।
आप अपने स्मार्टफोन पर जिस किसी व्यक्ति से बात करना चाहते हैं उसे आप कॉल लगा सकते हैं । और स्क्रीन शेयर अर्थात स्क्रीन कास्ट फीचर का उपयोग करके आप अपने मोबाइल की स्क्रीन अपने टीवी पर शेयर कर सकते हैं ।जिससे आप बड़ी आसानी से स्मार्ट टीवी पर वीडियो कॉल कर पाएंगे और बड़ी स्क्रीन का मजा ले पाएंगे ।
क्या हम एंड्राइड टीवी पर कॉल कर सकते हैं?
हां आप स्मार्ट टीवी से कॉल कर सकते हैं ।
स्मार्ट टीवी से कॉल कैसे करते हैं?
स्मार्ट टीवी से कॉल करने के लिए आपको क्रोमकास्ट एवं स्क्रीन कास्ट फीचर का उपयोग करना होगा ।
क्या मैं टीवी पर वीडियो कॉल कर सकता हूं
हां आप टीवी पर वीडियो कॉल कर सकते हैं । इसके लिए आपके पास एक मोबाइल वाईफाई एवं स्मार्ट टीवी होना आवश्यक है ।
स्मार्ट टीवी से कॉल करने के लिए क्या ऐप डाउनलोड करना होता है?
स्मार्ट टीवी पर स्क्रीन कास्ट फीचर का उपयोग करके कॉल करने के लिए किसी अन्य आवश्यकता नहीं होती है । लेकिन यदि आप क्रोमकास्ट का उपयोग करना चाहते हैं तो किसी अन्य ऐप को डाउनलोड करना होगा ।
स्मार्ट टीवी स्मार्ट टीवी से कॉल करने के लिए क्या क्या जरूरी है?
स्मार्ट टीवी से कॉल करने के लिए आपके पास मोबाइल, वाईफाई एवं एक स्मार्ट टीवी होने आवश्यक है ।
क्या व्हाट्सएप के माध्यम से स्मार्ट टीवी पर कॉल कर सकते हैं?
हां आप व्हाट्सएप के द्वारा भी टीवी से कॉल कर सकते हैं ।
आपको Android TV से Video Call कैसे करते है पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताये और अगर आपको कोई मुश्किल आ रही हो तो भी आप नीचे कमेंट में बता सकते है।
आपने अपनी जानकारी को बहुत ही उम्दा तरीके से विस्तृत किया है, आपके द्वारा दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी तरह से समझ में आये इसके लिए आपका धन्यवाद
आपने अपनी जानकारी को बहुत ही उम्दा तरीके से विस्तृत किया है, आपके द्वारा दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी तरह से समझ में आये इसके लिए आपका धन्यवाद