Animation meaning in Hindi एनिमेटर कैसे बने-पूरी जानकारी

Animation meaning in Hindi? आपने बाहुबली Robot, The Lion King, अवतार जैसी बहुत सी फिल्मे देखि होंगी साथ ही बच्चो के Cartoon छोटा भीम, Doraemon और Micky Mouse को भी देखा ही होगा, इन सभी Pictures और Cartoon मैं उड़ना, गिरना, Slow motion, Fast motion यह सब दिखाया जाता है लेकिन असल जिंदगी मैं यह करना बहुत ही कठिन है लेकिन किसी computer software की मदद से यह काम किसी वीडियो या फ़िल्म में आसानी से किये जा सकते है|

इन सब कार्यो को करवाने के लिए जिस Technology का प्रयोग किया जाता है उसे Animation कहते है, आज आपको इस आर्टिकल मैं एनीमेशन से जुड़ी सारि जानकारी मिलेगी जिसमे Animation meaning in Hindi, Animation कैसे सिखा जाता है, एनीमेशन मैं करियर option क्या है|

एनीमेशन क्या हैAnimation meaning in Hindi

एनीमेशन एक ऐसी तकनीक है जिसमे कोई भी वस्तु, character, image जो कि असल जिंदगी में हिल नही सकता है उसे हिलता हुआ या movement करत हुआ दिखाया जाए।

एनीमेशन को करने के लिए जिस भी एक image या character को select किया गया उसकी बहोत सी ओर भी इमेज बनानी होती है जो कि अलग अलग movement कर रही होती है इन सभी image को तेज गति से चलाया जाता है जिससे ऐसा लगे कि character movement कर रहा है,जिससे देखने वाले को object मोशन करता हुआ नजर आए, Images में बहुत ही कम अंतर होता है जिससे देखने वाले को पता न चले कि character image से बना है।

पहले के समय में एनीमेशन केवल TV में ही देखने को मिलता था लेकिन आजकल यह Movies, Games, Ads, News, Web designing ओर भी बहुत सी चीज़ों में देखने को मिलता है, Kunfu panda, Spider man, Avengers, Angry birds, Toy story, Krrish जैसी बहोत सी फिल्मे है जो Animation से बनी हुई है और इनको बच्चे ही नही बड़े भी बहुत पसंद करते है।

>यह भी पड़े –Blogging से लाखो कैसे कमाते है| 

एनीमेशन के प्रकारTypes of Animation

Animation Meaning in Hindi के बाद यदि हम एनीमेशन के प्रकार की बात करे तो हमे यह चार प्रकार के एनीमेशन देखने को मिलते है-

1. Traditional Animation

Traditional Animation को हम शुरुआती एनीमेशन भी कहते है सबसे पहले इसी एनीमेशन का उपयोग करके एनीमेशन का सारे काम किये जाते थे, इस एनीमेशन का उपयोग पुराने समय मैं केवल फिल्मो के लिए किया जाता था| Traditional Animation मैं किसी एक Object की बहुत सारी मूवमेंट करती हुई images बनाई जाती है और प्रत्येक Image उसके पहले वाली इमेज अलग होती है|

इस एनीमेशन मैं object के मूवमेंट का भ्रम पैदा करने के लिए प्रत्येक इमेज को एक के बाद एक तेजी से चलाया जाता था जिससे वह लोगो वास्तविक(Real) लगे |

2. Stop motion Animation-

इस एनीमेशन मैं Object को वास्तविक रूप से दिखाने के लिए भौतिक वस्तुए जैसे कटपुतली, खिलौना और मिटटी से ऑब्जेक्ट को तैयार किया जाता है, और उसकी प्रत्येक angle से फोटो खींची जाती है इन फोटो को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से चलाकर एनीमेशन बनाया जाता है, तक़रीबन 12 Images से एक सेकंड का Stop Motion Animation तैयार किया जाता है|

3. Motion Graphics Animation- इस एनीमेशन को मुख्य रूप से डिजिटल फुटेज या एनीमेशन के टुकड़ो से बनाया जाता है, इन् टुकड़ो को object के मूवमेंट का भ्रम पैदा करने के लिए इन्हे गतिशील और रोटेट करता हुआ दिखाया जाता है, इनका उपयोग अधिकार मल्टीमीडिया प्रोजेक्ट मैं किया जाता है| Motion Graphics को अधिकतर Electronic Media Technology की मदद से प्रदर्शित किया जाता है|

4. Computer Animation-

पुराने समय में Animation बनाने के लिए Images को Transparent शीट पे बनाया जाता था जिसे Hand Drawing कहते है,जिसमे बहुत समय लगता था, आधुनिक युग में इसे Computer animation से किया जाता है जो कि एक Latest technique है Computer Animation तीन प्रकार से होता है|

1.2D एनीमेशन– 2D मैं हमे 2-Dimensional ऑब्जेक्ट दीखता है, 2D अधिकतर एनीमेशन Object की ड्राइंग करके हि बनाये जाते है और उन्हें कंप्यूटर की मदद से एनीमेशन मैं बदला जाता है|

2.3Dएनीमेशन– 3D मैं हमे Object 3- Dimensional देखने को मिलता है इसमें चित्र और वस्तुए बात करती हुयी प्रतीत होती है, इसलिए यह देखने वाले को वास्तविक लगती है|

3. VFX एनीमेशन– VFX कंप्यूटर एनीमेशन का महत्वपूर्ण हिस्सा VFX की मदद से अधिकतर Virtual फिल्मे ही बनायीं जाती है, इसमें कंप्यूटर के बड़े सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है|

आजकल के समय में ज्यादातर movies ओर games में Computer animation का ही उपयोग किया जाता है|

यह भी पड़े-2D और 3D एनीमेशन क्या है-पूरी जानकारी

एनिमेटर किसे कहते हैAnimator in Hindi

जो व्यक्ति एनीमेशन का बनाता है या उसे Design करता है उसे Animator कहते है, एक animator बहुत सारी images को बनाता है और उसे एक Sequence में चला कर उससे वीडियो या gif बनाता है|

Animator का काम Creativity से भरा होता है जहा पर एनीमेशन करने वाले में Visualize करने की काबिलियत होनी चाहिये जो कि Plan ओर Simple images को भी नए-नए मोशन में बदल सके, animation के लिए computer tools का होना बहुत ही जरूरी है और उसके साथ आपको tools की knowledge भी अच्छे से होनी चाहिए।

एनिमेटर बनने के लिए कोर्स-Animation Course Meaning

Animation में advanced तक जाने के लिए आपको कोर्स करने होते है जिसमे आपको Animation का सम्पूर्ण ज्ञान दिया जाता है, एनीमेशन को सीखने के लिए दो प्रकार के कोर्स होते है-

1. Degree – 3 साल – 12th passed with45%
2. Diploma- 1 साल- 10th passed with 45%

दोनो कोर्स Government ओर Private दोनों इंस्टीटूट में होते है, डिप्लोमा में आपको एनीमेशन का केवल Basic सिखाया जाता है, लेकिन degree में आपको advanced लेवल का सिखाया जाता है जिससे आप कही भी जॉब कर सके या उस फील्ड में अच्छी जॉब पाने के काबिल बन जाये।

आगे इसमे आप PhD ओर Post graduate भी कर सकते है, एक All India common entrance examination for design (CEED) exam conduct कराई जाती है जिससे भारत के IITs ओर IISs में Animation की पढ़ाई कर सके।

एनीमेशन की समय के साथ Demand बढ़ने से अच्छी सैलरी ओर जॉब मिलना आसान है बस आपके पास डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए, भारत में अभी 350 से ज्यादा animation स्टूडियो है जहाँ पर विदेशी कंपनियां भी अपना project देती है, कंपनी में experience बढ़ने के साथ साथ सैलरी भी बढ़ती रहती है।

एनीमेशन मैं अपना करियर कैसे बनाये-Animation In Hindi

एनीमेशन में अपना करियर बनाने के लिए आप में क्रिएटिविटी का होना बहुत जरूरी होता है क्योकि इसमे सारा काम क्रिएटिविटी का होता है, Perfect animator बनने के लिए Hard work, Visualizing ability, imagination, Logical understanding की खूबियां होनी चाहिए, Animation के लिए आपमे Panting ओर Drawing में भी रुचि होनी चाहिए।

मुझे उम्मीद है की मेरे द्वारा लिखा गया यह Animation Meaning in Hindi आर्टिकल आपको पसंद आएगा होगा, मेरा हमेशा से यही प्रयास रहता है की मैं किसी भी प्रकार की जानकारी को सटीक एवं सरल ढंग से समझाने का प्रयास करू, जिससे खोजकर्ता को सम्पूर्ण जानकारी मिल सके जिससे उसे किसी और जगह पर इस जानकारी के बारे मैं खोजना न पड़े|

Animation Meaning in Hindi इस लेख को Social Media Platform पर Share जरूर करे और इस लेख से जुड़ा आपके पास किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप कमेंट मैं पूछ सकते है|

अंकित कुमार

लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने की रूचि रखने वाले अंकित कुमार लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। ये वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करतें हैं।

Comments (3)

    • अपने अपनी प्रतिक्रिया दी इसके लिए आपका शुक्रिया।

      Reply
  1. I really loved reading your blog. It was very well authored and easy to understand. Unlike other blogs I have read which are really not that good.Thanks alot!

    Reply

Leave a Comment