एपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता | APL Ration card banwane ke liye patrata

भारत के अलग-अलग राज्यों में रहने वाली लोगों को राज्य सरकार के द्वारा एपीएल राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाते हैं। आप सब जानते हैं कि राशन कार्ड का होना हमारे लिए कितना जरूरी है। खाघ विभाग (Food department) राज्य के प्रत्येक निवासी को एपीएल राशन कार्ड प्रदान करता है। इसे ऑनलाइन ऑनलाइन माध्यम से ही बनाया जाता है। जोकि कई निवासियों के लिए लाभदायक साबित हुआ है। राज्य के प्रत्येक निवासी के पास राशन कार्ड का होना आवश्यक है। इसके माध्यम से सरकार के द्वारा राज्य के प्रत्येक निवासी को खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाते हैं। (ration card banwane ke liye patrta) राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता से संबंधित सारी जानकारी आज आपको इसी आर्टिकल में देंगे।

खाद्य विभाग के द्वारा अलग-अलग पात्रता के निवासियों को अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड (ration card) प्रदान किए जाते हैं। जैसे :- एपीएल राशन कार्ड (APL ration Card),  बीपीएल राशन कार्ड (BPL ration Card) तथा अंत्योदय राशन कार्ड (Antyodaya ration card)। हर राशन कार्ड पर आपको राज्य सरकार के द्वारा लाभ  प्रदान किया जाता है।

परंतु बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड पर एपीएल राशन कार्ड की तुलना में अधिक लाभ दिया जाता है। बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड राज्य में निवास कर रहे बेहद गरीब लोगों के लिए बनवाए जाते हैं। परंतु एपीएल राशन कार्ड ज्यादातर सभी घरों के लिए बनवाए जाते हैं। राज्य की सभी निवासियों को एपीएल राशन कार्ड (APL ration card) की पात्रता के बारे में जानकारी नहीं होती है। आज हम आपको APL RATION CARD KI PATRATA से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे।

एपीएल राशन कार्ड क्या है? (What is an APL ration Card)

एपीएल राशन कार्ड (APL ration card)  सफेद रंग का होता है। जो राज्य के खाघ विभाग (food department) के द्वारा गरीबी रेखा से ऊपर (Above Poverty Line) आने वाले निवासियों को प्रदान किया जाता है। एपीएल राशन कार्ड की श्रेणी में वह परिवार आते हैं। जिनकी वार्षिक आय (Annual Income) एक लाख से अधिक होती है। यदि आपके घर में उपस्थित मुखिया की वार्षिक आय ₹10000 से अधिक है।

एपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता | APL Ration card banwane ke liye patrata

तो इसका मतलब है कि आप गरीबी रेखा से ऊपर के क्षेत्र में आते हैं।  और आप एपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। परंतु एपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन करते समय राज्य सरकार के द्वारा जो पात्रता निर्धारित की गई है। उनको पूरा करना होता है। अब आपके मन में एपीएल राशन कार्ड की पात्रता क्या है? (What is the eligibility of APL ration card) यह सवाल उठा है  तो आज हम आपको इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी अपने आर्टिकल में देंगे।और  APL RATION CARD KI PATRATA के बारे में बताएंगे।

राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता (Eligibility for making ration card)

राज्य सरकार के द्वारा सभी card के लिए पात्रता जारी की गई है। जो जिस पात्रता का होगा उसे वही कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इस व्यक्ति की जैसी पात्रता होगी वह व्यक्ति उसे card के लिए अप्लाई (apply) कर सकता है।परंतु लोगों को जानकारी न होने के कारण APL पात्रता वाले लोग बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर देते हैं।

इसके कारण उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाता है। यदि आपने भी APL राशन कार्ड की पात्रता के बारे में नहीं जाना है। और आप दोबारा अपने राशन कार्ड का आवेदन कराने जा रहे हैं। तो आपसे विनम्र निवेदन है कि आप एपीएल राशन कार्ड की पात्रता (Apl ration card ki patrata ) मापदंड को भलीभांति जान ले। ताकि एपीएल राशन कार्ड (APL RATION CARD) के द्वारा मिलने वाले हर लाभ का आप आनंद उठा सकें।

एपीएल राशन कार्ड जारी करने का उद्देश्य (Purpose of issuing APL ration Card)

एपीएल राशन कार्ड (APL Ration Card) या सफेद राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण (important) दस्तावेज है। राज्य सरकार के खाद्य विभाग के द्वारा गरीबी रेखा से ऊपर (Above the Poverty Line) वर्ग के निवासियों के लिए उपलब्ध कराया जाता है। आखिर एपीएल राशन कार्ड (purpose of issuing APL ration Card) जारी करने का क्या उद्देश्य है।

गरीबी रेखा से ऊपर वाले निवासियों को एपीएल राशन कार्ड के द्वारा खाघ सामग्री और समृद्ध व्यक्तियों को पहचान पत्र के रूप में सरकारी दस्तावेज उपलब्ध कराने का उद्देश्य है। ताकि राज्य में निवास कर रहे हर व्यक्ति को किफायती दामों पर राशन मिल सके। इस राशन कार्ड (ration card) की सहायता से राज्य सरकार के द्वारा किफायती दामों पर राशन उपलब्ध कराया जाता है।

एपीएल राशन कार्ड के लाभ (Benefits of APL ration Card)

राज्य सरकार की खाघ विभाग (food department)  द्वारा गरीबी रेखा से ऊपर (Above Poverty Line) के वर्ग के निवासियों को एक राशन कार्ड (Ration Card) के माध्यम से किफायती दामो में खाघ सामग्री प्रदान की जाती हैं। एपीएल राशन कार्ड (APL ration Card) के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को जो लाभ प्रदान किए जाते हैं। उनके बारे में हमने नीचे आपको बताया है।

  • एपीएल राशन कार्ड ( APL ration Card) की मदद से राशन कार्ड धारक निर्धारित मूल्य पर खाद्य विभाग ( food department) से खाद्य (food material) सामग्री जैसे:-  गेहूं चीनी चावल आदि प्राप्त करते हुए।
  • एपीएल राशन कार्ड (APL ration Card) या सफेद राशन कार्ड का उपयोग राशन कार्ड धारक और उसका पूरा परिवार पहचान पत्र के रूप में कर सकते हैं। क्योंकि यह सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया गया दस्तावेज है।
  • APL Ration Card (एपीएल राशन कार्ड) का इस्तेमाल करके राशन कार्ड धारक ड्राइविंग लाइसेंस (Driving licence) ,  पासपोर्ट (passport) आदि दस्तावेजों के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
  • एपीएल राशन कार्ड (APL RATION CARD) धारक परिवार किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।  और ना ही बीपीएल राशन कार्ड (BPL RATION CARD) को मिलने वाले लाभों का आनंद उठा सकते हैं।

एपीएल राशन कार्ड के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important documents for APL ration Card)

अगर आप एपीएल राशन कार्ड (APL ration card) की श्रेणी में आते हैं। यानी अगर आप गरीबी रेखा से ऊपरी (Above poverty line)  क्षेत्र में आते हैं। और आप एपीएल राशन कार्ड (Apl ration card) के लिए आवेदन (Apply) करना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए कुछ जरूरी दस्तावेजों (important documents) की जरूरत पड़ेगी।

  • परिवार के मुखिया परिवार में उपस्थित सभी सदस्यों के आधार कार्ड (Adhar card) की प्रति।
  • परिवार के मुखिया के आय प्रमाण पत्र की प्रति।
  • निवास प्रमाण पत्र की प्रति।
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size फ़ोटो)।
  • परिवार के मुखिया का फोन नंबर (phone no.)
  • परिवार के मुखिया की बैंक पासबुक
  • ईमेल आईडी (email id)

एपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता मापदंड ( Eligibility criteria for APL ration card)

सरकार की खाघ विभाग (food department) द्वारा एपीएल राशन कार्ड (APL ration card) उन परिवारों को प्रदान किया जाता है। जो सरकार के द्वारा निर्धारित की गई पात्रता को पूरा करते हैं। यदि आप भी गरीबी रेखा से ऊपरी (Above poverty line) क्षेत्र में आते हैं। और एपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तथा जानना चाहते हैं कि एपीएल राशन कार्ड की पात्रता ( Eligibility for APL ration card) क्या है? तो एपीएल राशन कार्ड (APL ration card) की पात्रता के बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

  • एपीएल राशन कार्ड (APL RATION CARD)  के आवेदन के लिए राज्य सरकार के निवासियों को गरीबी रेखा से उपरी क्षेत्र (ABOVE POVERTY LINE)  में होना आवश्यक है।
  • परिवार के मुखिया की वार्षिक आय (Annual income) ₹ 100000 या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • जिस राज्य का एपीएल कार्ड बनवाने के लिए आवेदक आवेदन करने जा रहा है। उसे उसी राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • APL ration card जारी करने के लिए आयु निर्धारित की गई है यह उन्हीं लोगों को प्रदान किया जाता है। जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है।

 एपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply For APL ration card)

यदि आप एपीएल राशन कार्ड (APL ration card) बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं। और ऊपर दी गई पात्रता मापदंड को पूरा करते हैं। तो आप एक APL RATION CARD के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं। की कैसे एपीएल राशन कार्ड (Apl ration card) बनवाने के लिए आवेदन किया जाता है। तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए सभी steps को फॉलो (follow) करके आप  एपीएल राशन कार्ड (APL ration card) बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • एपीएल राशन कार्ड (APL ration card) बनवाने के लिए सबसे पहले परिवार के मुखिया को एपीएल राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म (APL ration card application form) को लेना होगा।
  •  एपीएल राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म (APL ration card application form) आपको अपने आसपास के राशन कार्ड संबंधित विभाग या नजदीकी जन सेवा केंद्र से मिल सकता है।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म (Application form) में मांगी गई सारी जानकारी को ध्यान पूर्वक फइलल (fill) करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों (important documents) को इस फॉर्म के साथ आपको अटैच (attach) करना होगा।
  • अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Application form) पूर्ण रुप से तैयार हो चुका है। तैयार एप्लीकेशन फॉर्म (Application form) को आप खास विभाग कार्यालय के अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं।
  • इसके बाद खाद विभाग  कार्यालय के अधिकारी द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म Application form) की जांच की जाएगी। यदि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही हुई। तो संबंधित  अधिकारी आपको कुछ समय बाद एपीएल राशन कार्ड (APL ration card) जारी कर देगा।
  • इस प्रकार आप एपीएल राशन कार्ड (APL ration card) बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

FAQ

एपीएल राशन कार्ड क्या है?

एपीएल राशन कार्ड सफेद रंग का होता है। जो कि उन परिवार के लिए जारी किया जाता है। जो गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन यापन करते है।

APL Ration Card का पूरा नाम क्या है?

APL का पूरा नाम Above Property Line राशन कार्ड होता है। जिसे हिंदी में गरीबी रेखा से कहते है।

एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड में क्या अंतर है?

एपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर और बीपीएल गरीबी रेखा से नीचे जीवम यापन करने वाले लोगो को जारी किया जाता है। दोनों पर अलग – अलग मात्रा में अनाज दिया जाता है। यही दोनों में मुख्य अंतर है।

एपीएल राशन कार्ड बनाने के लिए कितनी आय होनी चाहिए।

एपीएल राशन कार्ड को बनवाने के लिए परिवार की वार्षिक आय 10,000 से अधिक होनी चाहिए।

निष्कर्ष

आज हमने आपको अपनी इस आर्टिकल (Article) में एपीएल राशन कार्ड (APL ration card) से संबंधित सभी जानकारी दी है।  एपीएल राशन कार्ड (APL RATION CARD) की पात्रता के बारे में जिन व्यक्तियों को नहीं पता है।वह इस आर्टिकल को पढके अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उम्मीद है कि अब आप लोगों को यह समझ आ गया होगा। कि एपीएल राशन कार्ड (APL ration card) और बीपीएल राशन कार्ड (BPL राशन card) तथा अंतोदय राशन कार्ड किन व्यक्तियों को जारी किए जाते हैं। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो। तो हमें कमेंट बॉक्स (Comment box) में जरूर बताइएगा और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment