ऐप बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें | App Banane Wala App

आज इस स्मार्टफोन युग में कुछ ऐसे काम भी है जिन्हें आप बिना किसी विशेष एजुकेशन के भी कर सकते है। जी हाँ, जैसे कि अगर आपको एंग्लिश नही आती है तो आप एंग्लिश ट्रांसलेट करने वाले एप की मदद से एंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट कर सकते है। ऐसे ही आप बिना कंप्यूटर कोडिंग के एंड्राइड एप भी बना सकते है।

जी हाँ, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे है क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में App Banane Wala App के बारे में बताने जा रहे है। जिनकी मदद से आप आप अपने एंड्राइड मोबाइल की मदद से ही किसी तरह का ऐप डेवलप कर सकते है। So अगर आप भी अपने किसी काम के लिए या अन्य किसी के लिए ऐप बनाना चाहते है। तो हमारे साथ लास्ट तक बने रहे है। तो आइए जानते है –

ऐप बनाने वाला ऐप एप ( App Banane Wala App)

ऐप बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें App Banane Wala App

दोस्तों जब हम किसी नए ऐप को बनाने के बारे में सोचते है तो उसके लिए कोडिंग की नॉलेज होना बेहद जरूरी है। लेकिन जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके है कि आज इस इंटरनेट और मोबाइल युग मे बिना किसी विशेष नॉलेज के भी आप काफी आसान से कर सकते है। ऐसे ही आप बिना coding Knowledge के एक प्रोफेशनल ऐप बना सकते है।

So अगर आप अपनी वेबसाइट या अन्य किसी काम के लिए नया ऐप बनाना के बारे में सोच रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आप हमारे इस वेबसाइट में नींचे उपलब्ध कराए गए ऐप को डाउनलोड करके उनका उपयोग करके प्रोफेशनल ऐप बना सकते है। तो चलिए बिना समय गवाएं App Banane Wala App के बारे में जानते है –

ऐप बनाने वाला ऐप एप डाउनलोड करें

ऐप बनाने वाला ऐप जिन्हें आप हमारे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। बाकी नींचे दिए गए ऐप आपको प्ले स्टोर पर भी मिल जाएंगे। आप वहाँ से जाकर भी इन ऐप को डाउनलोड कर सकते है। लेकिन आपका समय नष्ट न हो इसलिए हमनें ऐप बनाने वाला ऐप डाउनलोड लिंक वेबसाइट पर ही उपलब्ध करा दिया है। तो आइए जानते है –

Appy Pie: App Builder App

ऐप बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें | App Banane Wala App

App Builder App जिसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह ऐप बनाने वाला ऐप है। इसमें काफी अच्छे फीचर दिए गए है। इस ऐप की मदद से आप हेल्थ, एजुकेशन, स्पोर्ट, ऑनलाइन स्टोर से जुड़े ऐप बना सकते है। अच्छी बात यह कि App Builder App में कई सारे थीम्स, लेआउट दिए गए है जिनकी मदद से आप बिना किसी स्पेशल कोडिंग के ऐप डेवलप कर सकते है।

अगर इस ऐप की लोकप्रियता की बात कर तो वर्तमान समय मे Nike, Srilanka, Cricket जैसी कंपनी के ऐप इसी ऐप के द्वारा बनाये जा रहे है। और इस ऐप को 1 जनवरी 2017 को प्ले स्टोर पर लांच किया गया था और अभी प्ले स्टोर से इस ऐप को 5 मिलिएन से भी ज्यादा मोबाइल यूजर डाउनलोड कर चुके है।

Appy Pie प्रीमियम और फ्री दोनों तरीके से उपलब्ध है अगर आप इसका प्रीमियम लेते है तो आपको इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर भी मिलेंगे जिनकी मदद से आप आईओएस, ब्लैकबेरी जैसे मोबाइल के लिए भी ऐप बना सकते है। बाकी अगर आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते है तो नींचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

Apper Make an app without coding

ऐप बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें | App Banane Wala App

यह ऐप भी Professional App बनाने के लिए काफी useful ऐप है। इस ऐप की मदद से आप business, organization, project और event के लिए App Develop कर सकते है। इस ऐप में App Devolve करने और उसे Professional Look देने के लिए आपको बेहतरीन थीम, टेम्पलेट और अन्य कई फीचर दिए गए है।

सो अगर आप एक अच्छे ऐप बनाने वाला ऐप को तलाश रहे है तो Apper Make an app without coding App काफी है। इसे इस्तेमाल करके आप बिना किसी नॉलेज के आसन स्टेप में नया ऐप devlope कर सकते है। बाकी इसका डाउनलोड लिंक नींचे दिया गया है। जहां से क्लिक करके आप इसे अपने मोबाइल के डाउनलोड कर सकते है।

MobilRoller App Maker App

ऐप बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें | App Banane Wala App

ऐप बनाने वाला ऐप की टॉप लिस्ट में MobilRoller App Maker App भी शामिल है इस ऐप में New App बनाने के कई बेहतरीन फीचर दिए गए है। जिनकी मदद से आप अपने अनुसार ऐप डेवलप कर सकते है। मैं आपको सलाह दूँगा की अगर आपकी गूगल पर कोई वेबसाइट है और आप उस वेबसाइट को ऐपके भी एम्बेड करना चाहते है।

तो MobilRoller App Maker App आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हैं। इसकी हेल्प से आप प्रोफेशनल ऐप बना सकते है और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। वही अगर बात करे MobilRoller App Maker App को डाउनलोड करने की तो इसे आप play store या फिर हमारे वेबसाइट के नींचे दिए गए डाउनलोड बटन से क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

Andromo App

ऐप बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें | App Banane Wala App

Android App जिसकी मदद से आप बिना किसी कोडिंग की हेल्प से प्रोफेशनल ऐप बना सकते है। जी हाँ, अगर आपको ऐप बनाने के लिए Coding की नॉलेज नही है तो आपके लिए Andromo App काफी Useful ऐप है। वर्तमान समय मे काफी प्रचलित कंपनियों के द्वारा इस ऐप से डेवलप किए जा रहे है जिन्हें प्ले स्टोर पर लांच किया जा चुका है।

Andromo App की बात करे तो इसका use करना काफी आसान है। इसका इंटरफ़ेस और इसके फीचर इतने अच्छे है कि कोई भी नया व्यक्ति इस ऐप की मदद से प्रोफेशनल ऐप डेवलप कर सकते है। मैं सलाह दूँगा की अगर आपको Coding की नॉलेज नही है तो इसे नींचे दिए गए डाउनलोड बटन से क्लिक करके अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है और प्रोफेशनल ऐप बना सकते है।

Apphive Previewer App

ऐप बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें | App Banane Wala App

Apphive Previewer App भी Android Mobile के लिए App बनाने के लिए काफी अच्छा ऐप है। अच्छी बात यह कि Apphive Previewer App फ्री है इसके लिए आपको कोई भुगतान राशि देने की जरुरत नही होंगी। साथ ही Apphive Previewer apk में आपको फ्री में ही अनेक टेम्पलेट, मीडिया, थीम मिल जाती है जो आपको प्रोफेशनल ऐप बनाने में काफी मददगार है।

Apphive Previewer App जिसकी मदद से आप ऐप बनाकर उसे आसानी से play store पर पब्लिश कर सकते है। वही बात करे अगर Apphive Previewer App की तो Play Store पर 22 अप्रैल 2021 को लांच किया गया था और अब तक Play store से इस ऐप को 50k से भी ज्यादा Mobile User डाउनलोड लरा चुके है।

Conclusion

तो आज हमनें आपको अपने इस आर्टिकल मे ऐप बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें | App Banane Wala App को शेयर किया है। I Hope की आपके आर्टिकल में दिए गए ऐप Useful रहे होंगे। और आप हमारे वेबसाइट से किसी एक ऐप को डाउनलोड कर चुके होंगे।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Comments (3)

    • इसके लिए आपको जावा एक्सएमएल और एचटीएमएल लैंग्वेज की अच्छी जानकारी होना आवश्यक है । तभी आप android-studio के माध्यम से स्वयं अपना कोई भी मोबाइल ऐप डिवेलप कर पाएंगे । ऑनलाइन एवं यूट्यूब पर आपको बहुत सारे ऐसे कोर्स मिल जाएंगे जिनकी सहायता से आप एंड्राइड एप्प डेवलपमेंट सीख सकते हैं ।

      Reply

Leave a Comment