आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना आवेदन पीडीएफ फॉर्म | Ashrit Children Arthik Sahaayata Yojana PDF Form

Ashrit Children Arthik Sahaayata Yojana PDF Form :- भारत मे ऐसे काफ़ी बच्चें है जिनके माता – पिता नही है। जिस कारण बच्चे बेसहारा जो चुके है। ऐसे बेसहारा बच्चो को अपना जीवम यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। क्योकि जब बाल अवस्था मे किसी बच्चे के माता – पिता की मृत्यु हो जाती है तो उनका कोई भी सहारा नही रहता है। जिस कारण उन्हें अपना भरण – पोषण करने में काफ़ि समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

लेकिन बच्चो को इन समस्याओं का सामना करना न पड़े इसलिय पंजाब राज्य ने अपने राज्य के अनाथ बच्चो के लिए आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत पंजाब सरकार अनाथ बच्चो के लिए उनके भरण पोषण करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। आज हम आपको Punjab Ashrit Ball Vittiy Sahayta Yojana के बारे में सभी जानकारी देंगे। इसके साथ ही नीचे हमने आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना पीडीएफ फॉर्म को शेयर किया है, जिसे download करके इस योजना में आवेदन कर सकेंगे।

आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना क्या हैं? | What is Ashrit Children Arthik Sahaayata Yojana

आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना आवेदन पीडीएफ फॉर्म | Ashrit Children Arthik Sahaayata Yojana PDF Form

पंजाब राज्य में अनाथ बच्चो के लिए आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राज्य के ऐसे बच्चो के लिए जिनके माता – पिता की मृत्यु बच्चे की 21 बर्ष की आयु से पहले हो चुकी है। उन बच्चो के लिए 750 रुपये प्रति माह आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान करेगी। ताकि अनाथ बच्चे किसी अन्य पर आश्रित न रहे है।

Children Financial Assistance Scheme के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन करना होगा। जिसके लिए आवेदन फॉर्म की जरूरत होगी। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो नीचे दिए गए हमारे वेबसाइट के आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। और फिर उसे जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी या फिर बाल विकास कर्यालय में जमा करना होगा। जिसके बारे में आप नीचे जानेंगे –

योजना का नामआश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना
राज्य पंजाब
लाभ आश्रित बच्चो के लिए 750 प्रतिमाह
वेबसाइट http://socialsecurity.punjab.gov.in/
डाउनलोड आवेदन फॉर्म यहाँ क्लिक करे

Objective Of Children Financial Assistance Scheme

जब किसी बच्चे के माता – पिता की किसी कारण मृत्यु हो जाती है तो वह बच्चा पूरी तरह आश्रित हो जाता है। जिस कारण उनका पालन पोषण नही हो पाता है। जिसे ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना को शुरु किया है।

इस योजना के तहत राज्य के आश्रित बच्चो को जिनके माता – पिता की मृत्यु हो चुकी है उन्हें 750 रुपए की आर्थिक सहायता प्रतिमाह दिया जाएगा। ताकि बच्चे इस आर्थिक राशि की मदद से अपने भरण पोषण के लिये जरूरी चीज़ो को प्राप्त कर सकें। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यही है।

आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज़

राज्य के अनाथ बच्चो को इस योजना का लाभ मिल सके इसके लिए हमने अपनी वेबसाइट में आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना पीडीएफ फॉर्म को साझा किया है। जिस फॉर्म में लगाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ो की जरूरत होगी जिसके बारे में आप नीचे जान सकते है –

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक पास बुक
  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड,
  • पासपोर्ट साइज
  • शिक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र

आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना पीडीएफ फॉर्म | Ashrit Children Arthik Sahaayata Yojana

  • आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना में आवेदन करने के लिए आपको बाल विकास सम्बंधित कार्यालय से पीडीएफ फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अगर आपको कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त करने में परेशानी आ रही है तो आप नींचे दिए गए लिंक से इस योजना से जुड़े आवेदन फॉर्म को प्राप्त कर सकते है।

Download Ashrit Children Arthik Sahaayata Yojana PDF Form

आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना आवेदन पीडीएफ फॉर्म | Ashrit Children Arthik Sahaayata Yojana PDF Form
  • आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट करा लेना है।
  • अब इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानाकारी और ज़रूरी दस्तावेज़ो को इस फॉर्म के साथ जोड़ लेना है।
  • फॉर्म कंप्लेटे भरने के बाद इस फॉर्म को बाल विकास विभाग से सम्बंधित कार्यालय में जमा कर देना हैं।
  • इस तरह से आपका इस योजना के लिए आवेदन हो जाएगा।

आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना किसने शुरू की है?

आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना की शुरूआत पंजाब सरकार ने की है।

आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना का लाभ किस मिलेगा?

आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना का लाभ राज्य के अनाथ बच्चो को दिया जाएगा।

आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना के तहत कितनी राशि दी जाएगी?

इस योजना के तहत प्रतिमाह 750 रुपये दिए जाएंगे।

आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना आवेदन कैसे करें?

इस योजना में हमारे वेबसाइट में दी गयी जानकारी को फ़ॉलो करके आवेदन कर सकते है।

अंतिम शब्द

राज्य में अनाथ बच्चो के लिए पंजाब सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। जिसके लाभ लेने के लिए हमने आपको इस आर्टिकल में आश्रित बाल वित्तीय सहायता योजना पीडीएफ फॉर्म | Ashrit Children Arthik Sahaayata Yojana PDF Form को साझा किया है। मैं उम्मीद करतती हूँ कि आप इस योजना में आवेदन कर चुके होंगे।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Leave a Comment