एटीएम कार्ड आज के युग की एक बहुत बड़ी आवश्यकता बन गई है। जब आप बैंक में अपना अकाउंट ओपन कराते हैं। तभी आपको एक ऑप्शन दिया जाता है। जिसमें आप से यह सुनिश्चित कराया जाता है। कि आपको एटीएम कार्ड चाहिए अथवा नहीं। यदि आपको एटीएम कार्ड चाहिए होता है। तो अकाउंट ओपन कराते समय उस फॉर्म के अंदर आपको इस बात की सूचना देनी होती है। इसी के बाद अकाउंट ओपन होते ही आपको तुरंत एटीएम कार्ड भी दे दिया जाता है। जिसके इस्तेमाल से हम अपने अकाउंट से संबंधित ट्रांजैक्शन करने में संभव होते हैं। एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? इससे संबंधित जानकारी इस लेख में दी गई है।
यदि आपने अपना अकाउंट ओपन करवाते समय एटीएम कार्ड नहीं लिया है। तो एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए आप बैंक में एक एप्लीकेशन लिख सकते हैं। यदि आपको नहीं पता कि बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं? तो इसके बारे में संपूर्ण जानकारी हमने इस लेख में दी है। कई बार हमें एटीएम कार्ड से संबंधित दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। जिससे संबंधित समाधान प्राप्त करने हेतु भी हम एप्लीकेशन पत्र संबंधित बैंक में जमा कर सकते हैं। इसमें हम आपको बताएंगे कि How to write application for ATM Card? अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? (How to Write an Application For an ATM Card?)
जब आप बैंक में एटीएम कार्ड से एप्लीकेशन जमा करते हैं। तो उस एप्लीकेशन के अंदर कई बातों का समावेश होता है। क्योंकि एटीएम कार्ड से संबंधित कई मामले होते हैं। जैसे:- एटीएम कार्ड खोने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म, एटीएम कार्ड प्राप्ति हेतु एप्लीकेशन फॉर्म आदि। अलग-अलग प्रकार के उद्देश्य के लिए बैंक में एप्लीकेशन जमा की जा सकती है।
परंतु इन एप्लीकेशन को लिखने का फॉर्मेट अलग-अलग होता है। आप जिन कारण बैंक में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करते हैं। उस एप्लीकेशन में उसका कारण भी निहित होना चाहिए। जैसे:- यदि आपने एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन पत्र लिखा है। तो उसके अंदर ATM Card कैसे खो गया है? इससे संबंधित जानकारी होनी चाहिए। नीचे हमने अलग-अलग प्रकार के फॉर्मेट के बारे में जानकारी दी है।
1. एटीएम कार्ड पाने के लिए एप्लीकेशन फॉरमैट:-
(Application Format To Get ATM Card?)
सेवा में,
श्रीमान ( प्रमुख शाखा प्रबंधक),
बैंक का नाम,
विषय:- एटीएम कार्ड प्राप्त करने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम संजय चौहान है। और मेरा आपके बैंक में खाता खुला हुआ है। अर्थात मैं आपके बैंक का खाता धारक हूं। तथा मेरा बैंक अकाउंट नंबर xxxxxxxxx है। महोदय मैंने आपके बैंक में अकाउंट खुलवाते समय एटीएम कार्ड हेतु आवेदन नहीं किया था। क्योंकि उस समय मुझे एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं थी। तथा मैं उससे संबंधित लाभ से परिचित नहीं था। जैसे ही मुझे एटीएम कार्ड से संबंधित लाभ के बारे में ज्ञान हुआ। तो अब मुझे एटीएम कार्ड की जरूरत महसूस हो रही है। इसके माध्यम से मैं अपने अकाउंट से संबंधित ट्रांजैक्शन आसानी से करने में सक्षम हो जाऊंगा।
अतः मेरा आपसे निवेदन है, कि आप मेरी समस्या का समाधान कर दें। और मेरे खाते पर आधारित एक एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें। यदि आप मेरे अकाउंट पर एटीएम कार्ड जारी करने का कष्ट करते हैं। तो मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
प्रार्थी:- संजय चौहान ( यहां अपना नाम लिखें।)
दिनांक:- 3-11-22
हस्ताक्षर:- यदि आपको हस्ताक्षर करने आते हैं तो यहां करें अथवा अंगूठे का निशान लगा दे।
2. नया एटीएम कार्ड बनवाने के आवेदन पत्र :-
(Application To Get New ATM Card?)
सेवा में,
श्रीमान ( जिसे पत्र लिखा है। जैसे:- शाखा प्रबंधक)
बैंक का नाम, (जिस बैंक में आपका खाता खुला हो)
विषय:- नया एटीएम कार्ड बनवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मेरा नाम अजय गुप्ता है। और मेरा आपके बैंक में खाता खुला हुआ है। अर्थात मैं आपके बैंक का ग्राहक हूं। मेरे खाते की खाता संख्या नंबर 123456789 है। महोदय, किसी कारणवश मेरा पुराना एटीएम कार्ड खो गया है। जिसके कारण मुझे अपने खाते से संबंधित ट्रांजैक्शन करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अर्थात एटीएम कार्ड खो जाने से मैं बहुत परेशान हूं।
मुझे इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु नए एटीएम कार्ड की आवश्यकता है अतः मेरा आपसे निवेदन है की आप मेरी समस्या के समाधान हेतु मेरे खाते से संबंधित एक एटीएम कार्ड जारी करने का कष्ट करें। ताकि मैं अपने खाते से संबंधित ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकूं। इस समाधान हेतु मैं आपका जीवन भर आभारी रहूंगा।
प्रार्थी ;- अजय गुप्ता (प्रार्थी का नाम)
खाता संख्या:- 123456789 ( खाते की खाता संख्या)
दिनांक:- 3-11-22
मोबाइल नंबर:- xxxxxxxxxx (अपना मोबाइल नंबर डाले)
हस्ताक्षर:- प्रार्थी में हस्ताक्षर करें अथवा अंगूठा लगाएं।
3. एटीएम कार्ड बंद करने के लिए आवेदन पत्र:-
(Application To Close ATM Card?)
सेवा में,
श्रीमान ( शाखा प्रबंधक का नाम)
बैंक ऑफ बड़ौदा, शाजहाँपुर
विषय:- एटीएम कार्ड बंद करने हेतु आवेदन पत्र।
नमस्कार सर, मेरा नाम सचिन तोमर है। तथा मैं शाजहांपुर का निवासी हूं। साथ ही मेरा आपके बैंक में खाता खुला है। अर्थात मै आपके बैंक का खाता धारक हूं। मैंने आपके बैंक में बचत खाता खुलवाया है। जिसका अकाउंट नंबर xxxxxxxxx है। महोदय निवेदन इस प्रकार है, कि मैंने जब आपके बैंक में अपना अकाउंट खुलवाया था। तो गलती से एटीएम प्राप्ति की जानकारी भी भर दी थी। जिसके कारण मुझे एटीएम कार्ड प्रदान कर दिया गया। परंतु मुझे एटीएम की आवश्यकता नहीं है। अतः मै अपने एटीएम कार्ड को बंद करवाना चाहता हूं।
इसलिए मैं आपसे निवेदन कर रहा हूं। कि आप मेरे खाते से संबंधित एटीएम कार्ड को बंद करने की कृपा करें। यदि आप ऐसा करेंगे, तो आपकी अति कृपा होगी। और मेरे खाते से कटने वाले एटीएम के पैसों से बचाव होगा। इस कार्य हेतु मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
प्रार्थी:- सचिन तोमर (यहां अपना नाम लिखिए)
खाता संख्या:-xxxxxxxxx (अपनी खाता संख्या लिखें)
दिनांक:- 3-4-22 ( यहां तारीख डाले)
एटीएम कार्ड नंबर:- ( अपने एटीएम का नंबर डालें)
मोबाइल नंबर:- ( अपना फोन नंबर डालें)
हस्ताक्षर:- प्रार्थी यहां पर हस्ताक्षर करें या फिर अंगूठे का निशान लगाये।
4. एटीएम कार्ड खराब हो जाने पर एप्लीकेशन पत्र:-
(Application letter in case the ATM Card is damaged?)
सेवा में,
श्रीमान ( संबंधित बैंक प्रबंधक का नाम लिखें)
बैंक ऑफ बड़ौदा, लखनऊ
विषय:- एटीएम कार्ड खराब हो जाने पर एप्लीकेशन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम आशीष सिंह है। मैं लखनऊ का निवासी हूं। तथा मैंने जल्दी आपके बैंक में अपना खाता खुलवाया है। यह एक बचत खाता है। खाता खुलवाते समय मुझे एटीएम कार्ड प्रदान किया गया था। परंतु उस एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए मुझे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मैंने अपने एटीएम कार्ड के माध्यम से कई बार पैसे निकालने का प्रयास किया है। परंतु मैं विफल रहा हूं। इसीलिए मुझे लगता है, कि मेरे एटीएम कार्ड में कोई खराबी है।
मेरा एटीएम कार्ड खराब हो गया है। अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं, कि मेरे पुराने एटीएम कार्ड को बंद करने का कष्ट किया जाए। तथा इसके स्थान पर मुझे एक नया एटीएम कार्ड प्रदान करने की कृपा की जाए। यदि आप मेरी समस्या का समाधान करने की कृपा करेंगे। तो मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी – आशीष सिंह (प्रार्थी अपना नाम लिखें)
खाता संख्या – (प्रार्थी अपने खाते की खाता संख्या लिखें)
फोन नंबर – ( प्रार्थी अपना मोबाइल नंबर लिखें)
खराब एटीएम कार्ड नंबर – (प्रार्थी अपने खराब एटीएम कार्ड का नंबर लिखें)
5. एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन:-
(Application letter for lost ATM Card?)
सेवा में,
श्रीमान ( संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक का नाम)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शाजहाँपुर
विषय:- एटीएम कार्ड खो जाने पर आवेदन पत्र।
नमस्कार सर, मेरा नाम राघव सिंह तोमर है। तथा मैं शाजहाँपुर का निवासी हूं। मैंने जल्दी ही आपके बैंक में अपने नाम पर एक बचत खाता खुलवाया है। परंतु ऑफिस से जब मैं अपने घर की तरफ जा रहा था। तब मेरा एटीएम कार्ड पता नहीं कहां गिर गया। अर्थात मेरा एटीएम कार्ड खो गया है। जिस कारणवश मैं एटीएम मशीन से पैसे निकालने तथा अपने खाते के पैसों का ट्रांजैक्शन करने में असमर्थ हूं। इस कारण मुझे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मैंने अपने एटीएम कार्ड को ढूंढने का काफी प्रयास किया। परंतु मैं असफल रहा।
मुझे लगता है कि मुझे एक नए एटीएम कार्ड की जरूरत है। इसीलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं। कि मेरा जो एटीएम कार्ड खो गया है। उसे बंद करने का कष्ट किया जाए। तथा मुझे एक नया एटीएम कार्ड प्रदान करने की कृपा की जाए। यदि आपके द्वारा मेरी समस्याओं का समाधान किया जाता है। तो मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
प्रार्थी:- राघव सिंह तोमर (प्रार्थी का नाम)
खाता संख्या:- (प्रार्थी के खाते की खाता संख्या)
मोबाइल नंबर:- ( प्रार्थी का मोबाइल नंबर)
हस्ताक्षर:- ( प्रार्थी द्वारा हस्ताक्षर किए जाएं या फिर अंगूठे का निशान लगाया जाए)
6. एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो जाने पर एप्लीकेशन फॉर्म?
(Application letter on expiry of ATM Card?)
सेवा में,
श्रीमान (संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक का नाम)
बैंक ऑफ बड़ौदा, लखनऊ
विषय:- एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो जाने पर आवेदन पत्र।
महोदेय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मेरा नाम किशन कुमार तोमर है। मैं लखनऊ का रहने वाला हूं।मैंने आपके बैंक में अपना खाता खुलवाया है। जो एक बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर 123456789 है। अकाउंट खुलवाने पर मुझे एटीएम कार्ड प्रदान किया गया था। मैंने जब कल अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया। तो मुझे पता चला कि उसकी अवधि समाप्त हो गई है। जिसके कारण एटीएम कार्ड से पैसे नहीं निकल पा रहे हैं। और मुझे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यही कारण है कि मैं एटीएम मशीन से अपने खाते से संबंधित ट्रांजैक्शन करने के लिए मुझे नए एटीएम कार्ड की आवश्यकता है। इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे नया एटीएम कार्ड प्रदान करने की कृपा की जाए। ताकि मैं अपने खाते से संबंधित ट्रांजैक्शन को आसानी से कर सकूं। यदि आप मेरी समस्या का समाधान करते हैं। तो मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी :- किशन कुमार तोमर (प्रार्थी का नाम लिखा जाए)
खाता संख्या :- (प्रार्थी के खाते खाता संख्या )
पुराना एटीएम नंबर-(अवधि समाप्त एटीएम कार्ड का नंबर)
हस्ताक्षर:- (प्रार्थी द्वारा हस्ताक्षर किए जाएं या अंगूठे का निशान लगाया जाए)
एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):-
Q:-1. एटीएम कार्ड क्या होता है?
Ans:-1. एटीएम कार्ड एक तरह का कार्ड होता है। जिसके माध्यम से आप एटीएम मशीन में से अपने अकाउंट के पैसे आसानी से निकालने में सक्षम होते हैं।
Q:-2. एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करें?
Ans:-2. यदि आपका एटीएम कार्ड खो जाता है। तो आप अपने संबंधित बैंक में शाखा प्रबंधक को एक एप्लीकेशन पत्र लिख सकते हैं।
Q:-3. एटीएम कार्ड की आवश्यकता क्यों होती है?
Ans:-3. एटीएम कार्ड की आवश्यकता पैसों को निकालने तथा इनका ट्रांजैक्शन बहुत ही आसानी से करने हेतु पड़ती है।
Q:-4. बैंक प्रबंधक को एप्लीकेशन कब-कब लिख सकते हैं?
Ans:-4. यदि आपका एटीएम कार्ड खो जाता है, अवधि समाप्त हो जाती है या एटीएम कार्ड में कोई परेशानी आ जाती है। तो आप बैंक प्रबंधक को एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
Q:-5. बैंक प्रबंधक को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
Ans:-5. बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखने से संबंधित सभी प्रकार के फॉर्मेट हमने अपने इस लेख में दिए हैं। इसके माध्यम से आप अपनी एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion):-
आज हमने अपने इस लेख में How to write application for ATM Card? इससे संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी के बारे में आपको बताया है। यदि आपने अपना अकाउंट ओपन कराते समय एटीएम कार्ड प्राप्त नहीं किया है। तो आप एप्लीकेशन पत्र संबंधित बैंक में जमा करके एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही एटीएम कार्ड से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान हेतु भी आप आवेदन पत्र जमा करने में सक्षम होते हैं। इसकी संपूर्ण जानकारी आपको हमारे इस लेख में मिली होगी। हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख अवश्य ही पसंद आया होगा। यदि आपके मन में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से किसी प्रकार का सवाल रह जाता है। तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य बताइए। साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।