आज के समय में हमारा देश तकनीकी की तरफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी तकनीकी के दौर में लगातार रोजमर्रा के कार्यों में भी नए-नए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि टेक्नोलॉजी आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन गई है। इनमें से कुछ प्रोग्राम तो व्यवसायिक और व्यक्तिगत जीवन में बहुत ही फायदेमंद है। इसी में ऑटोकैड एक बहुत ही प्रसिद्ध और जाना माना सॉफ्टवेयर होता है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख में ऑटोकैड से संबंधित जानकारी जैसे:- Autocad kya hota hai? 2024 mein Autocad kaise sikhe? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।
दोस्तों, बहुत से युवा शुरुआत से ही इंटीरियर डिजाइनिंग जैसे कोर्स को करने के इच्छुक होते हैं, परंतु उन्हें इससे संबंधित अधिकता जानकारी नहीं होती है। यदि आप लोग भी सॉफ्टवेयर से संबंधित ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं और अपना भविष्य इसी क्षेत्र में बनाना चाहते हैं, तो आपको आवश्यक तौर पर इसकी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए क्योंकि बिना जानकारी प्राप्त करें, आप किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं। यही कारण है कि हमारे द्वारा आप सभी को आज इस लेख में What is Autocad? How to learn Autocad in 2024? के बारे में बताया जा रहा है। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
ऑटोकैड क्या होता है? (What is Autocad?)
दोस्तों, आप में से बहुत से लोगों के मन में यह सवाल अवश्य आया होगा कि आखिर ऑटोकैड होता क्या है? क्योंकि बहुत से ऐसे युवा हैं, जिन्होंने ऑटोकैड के बारे में सुना भी नहीं है। इसलिए हमारे द्वारा यहां आपको सबसे पहले What is Autocad? के बारे में बताया जा रहा है। दोस्तों, ऑटोकैड एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है। जिसका उपयोग इंजीनियर के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं के लिए किया जाता है।
इंजीनियर के द्वारा इन कार्यों जैसे:- बिल्डिंग प्लान, वास्तुशिल्प डिजाइन, निर्माण और विनिर्माण आदि के लिए ऑटोकैड का इस्तेमाल किया जाता है। यही कारण है कि ऑटोकैड को प्रारूपण आवेदन भी कहा जाता है। सॉफ्टवेयर का विकास और विपणन भी ऑटोकैड के द्वारा ही संभव होता है। ऑटोकैड का मूल फ़ाइल स्वरूप .dwg होता है। ऑटोकैड का पूरा नाम ऑटोमेटिक कंप्यूटर एडिट डिजाइन है।
जो ऑटोकैड का इस्तेमाल करता है, उसे डॉक्टर के नाम से जाना जाता है। ऑटोकैड सीखने के लिए विद्यार्थियों को कोर्स करना होता है, परंतु ऑटोकैड से संबंधित किसी भी कोर्स को वही व्यक्ति करें। जो इंटीरियर इंजीनियर और इंजीनियरिंग के अंतर्गत रुचि रखता हो। ऑटोकैड एक प्रकार का 2D और 3D कंप्यूटर एट ड्राफ्टिंग सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है। इसका नाम इसके कार्य के ऊपर रखा गया है क्योंकि यह यूजर द्वारा दी गई कमांड को ऑटोमेटिक समझ लेता है।
ऑटोकैड का इतिहास? (History of Autocad?)
दोस्तों, आइये थोड़ी नजर ऑटोकैड के इतिहास पर भी डाल लेते हैं। ऑटोकैड को ऑटोडेस्क कंपनी ने बनाया है तथा मार्केट में भी ऑटोडेस्क कंपनी के द्वारा ही इसे उतारा गया है। यह एक सबसे पहला कैट प्रोग्राम था। जिसे पर्सनल कंप्यूटर के अंतर्गत रन करने के लिए बनाया गया था। दोस्तों, ऑटोकैड टेक्निकल शब्द को प्रोग्राम से लिया गया है। जिसकी शुरुआत सन 1977 में हुई थी।
पहले इस सॉफ्टवेयर को ऑटोडेस्क डॉक्यूमेंट के अंतर्गत माइक्रोकैड के नाम से रेफर किया जाता था। ऑटोकैड की सबसे पहले वर्जन को सबसे पहले कांग्रेस में डेमोंस्ट्रेट सन 1982 में किया गया था तथा इसे रिलीज दिसंबर में किया गया था। यह एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर है, जो ऑटोमेटिक काम करने में सक्षम है। इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करने के लिए व्यक्ति को इस सॉफ्टवेयर की संपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है।
ऐसा माना जाता है कि ऑटोडेस्क के फ्लैगशिप प्रोडक्ट के अनुसार मार्च 1986 तक ऑटोकैड बहुत ही ज्यादा पॉपुलर और पूरी दुनिया में यूपी क्विट्स कैट बन चुका था। वहीं यदि 2019 की बात की जाए, तो ऑटोकैड के 33rd मेजर वर्जन को विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए रिलीज किया गया था। इस सॉफ्टवेयर के द्वारा बनाई गई ड्राइंग बहुत ही डिटेल में बनाई जाती है।
2024 में ऑटोकैड कैसे सीखे? (How to learn Autocad in 2024?)
दोस्तों, आप सभी के मन में यह सवाल अवश्य आया होगा कि यदि आप ऑटोकैड सॉफ्टवेयर को सीखना चाहते हैं, तो आप उसे कैसे सीख सकते हैं? इसीलिए हमारे द्वारा आपके यहां 2024 mein Autocad kaise sikhe? इसके बारे में बताया गया है। यदि आप किसी चीज को सीखने का दृढ़ निश्चय कर चुके हैं, तो आपके लिए कुछ भी ऐसा संभव नहीं है क्योंकि आज की दौर में हमारे और आपके पास हर समय इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है।
आज की दुनिया में इंटरनेट की सहायता से भले ही व्यक्ति कुछ भी सीख सकता है, परंतु ऐसे बहुत सी चीज होती हैं। जिन्हें आप इंटरनेट की सहायता से भी नहीं सीख सकते हैं। इसी में से एक ऑटोकैड सॉफ्टवेयर होता है। यदि आप ऑटोकैड सॉफ्टवेयर को सीखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सहजता पूर्वक इससे संबंधित किसी कोर्स को करना होगा। तभी आप इस कोर्स में महारत हासिल कर सकेंगे।
दोस्तों, यदि आप ऑटोकैड कोर्स में दाखिला प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप किसी भी प्रसिद्ध कॉलेज में या फिर अपने आसपास के कॉलेज से ऑटोकैड सॉफ्टवेयर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स के अंतर्गत आपको थियोरेटिकल के स्थान पर प्रैक्टिकल नॉलेज अधिक दी जाती है। ताकि आप ऑटोकैड सॉफ्टवेयर को रन करना सीख सकें। इस कोर्स का समय तो बहुत कम होता है, परंतु इस कोर्स को आप 12वीं कक्षा पास करने के बात ही कर सकते हैं।
ऑटोकैड कोर्स के लिए योग्यता? (Eligibility for Autocad?)
दोस्तों, ऑटोकैड कोर्स करने के लिए आपको कुछ योग्यताएं पूरी करनी होगी। यदि आप इन योग्यताओं को पूरा नहीं करेंगे, तो ऑटोकैड कोर्स में दाखिला प्राप्त करने में सक्षम नहीं हो सकेंगे। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Eligibility for Autocad course? के बारे में बताया गया है-
- यदि किसी अभ्यर्थी ने दसवीं कक्षा पास की और वह ऑटोकैड के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहता है, तो वह ऑटोकैड सर्टिफिकेट कोर्स को करने में सक्षम होता है। परंतु इसके लिए दसवीं कक्षा अच्छे नंबरों से पास करना अनिवार्य है।
- 12वीं कक्षा पास करने के बाद भी विद्यार्थियों के द्वारा ऑटोकैड कोर्स को किया जा सकता है। इसके लिए आप सभी को 12वीं कक्षा में 60% अंक प्राप्त करने होंगे।
- ऑटोकैड के कुछ विशेष कोर्स होते हैं, जिसके लिए विद्यार्थी के पास सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा या फिर किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है।
- जिन विद्यार्थियों ने सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा या फिर स्नातक के दो वर्ष पूरे किए होते हैं, उन्हें कैट डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत प्रवेश लेने हेतु पात्र माना जाता है।
- यदि किसी विद्यार्थी ने 3 वर्ष का सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त किया हो या फिर सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री उत्तरीण की हो। ऐसे सभी विद्यार्थी ऑटोकैड के क्षेत्र में मास्टर डिप्लोमा कोर्स या फिर एडवांस कोर्स करने में सक्षम होते हैं।
- ऊपर दी गई संपूर्ण योग्यता यदि आप पूरी करते हैं, तो आप ऑटोकैड कोर्स में दाखिला प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं।
ऑटोकैड कोर्सेज? (Autocad courses?)
अब आप सभी के मन में यह आवश्यक आया होगा कि ऑटोकैड के अंतर्गत कौन-कौन से कोर्सेज हैं, जिन्हें आप करने में सक्षम हो सकते हैं। बहुत से अभ्यर्थियों को इस बात की कोई भी जानकारी नहीं होती है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Autocad courses? के बारे में बताया जा रहा है-
1. ऑटोकैड सर्टिफिकेट कोर्सेज (Autocad certificate courses?)
ऑटोकैड सर्टिफिकेट कोर्स को आप सभी दसवीं कक्षा करने के तत्पश्चात करने में सक्षम होते हैं। ऑटोकैड के क्षेत्र में होने वाले कुछ सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी निम्न प्रकार है-
- सर्टिफिकेट इन ऑटोकैड (Certificate in Autocad)
- एडवांस्ड कोर्स इन कैड (Advance course in CADD)
- ऑटोकैड (Autocad)
- एडवांस ऑटोकैड कोर्स (Advance Autocad course)
2. बेस्ट ऑटोकैड कोर्स (Best Autocad course?)
ऑटोकैड के क्षेत्र में होने वाले कुछ बेहतरीन कोर्सेज की जानकारी नीचे दी गई है-
- इंट्रोडक्टरी ऑटोकैड कोर्स (Introductory Autocad course)
- ऑटोकैड ग्राफिक क्रिएशन (Autocad graphic creation)
- डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग (Diploma in Architecture engineering)
- इंटरमीडिएट ऑटोकैड कोर्स (Intermediate autocad course)
- एडवांस ऑटोकैड कोर्स (Advance Autocad course)
- बैचलर इन प्लैनिंग (Bachelor in planning)
- ऑटोकैड ट्रेनिंग (Autocad training)
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा (Mechanical engineering diploma)
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग (Diploma in civil engineering)
- बैचलर इन आर्किटेक्चर (Bachelor in architecture)
जो लोग बैचलर डिग्री कंप्लीट कर चुके हैं। उनके लिए ऑटोकैड से संबंधित पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज का विकल्प रहता है। यदि आप लोग पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को निम्नलिखित प्रकार से इसके बारे में बताया गया है-
- मास्टर का प्लानिंग (Master of planning)
- मास्टर ऑफ़ आर्किटेक्चर लैंडस्कैपिंग आर्किटेक्चर (Master of Architecture landscaping architecture)
- एम-टेक इन मशीन डिजाइन (M. tech in machine design)
4. अन्य ऑटोकैड कोर्सेज (Other courses for Autocad)
- एडवांस ऑटोकैड कोर्स फॉर सिविल इंजीनियरिंग (Advance Autocad course for civil engineering)
- ऑटोकैड कंस्ट्रक्शन ड्राइंग (Autocad construction drawing)
- किड एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग स्पेशलाइजेशन (Kid and digital manufacturing specialization)
- ऑटोडेस्क कैड फ़ॉर मैन्युफैक्चरिंग स्पेशलाइजेशन (Autodesk CAD for manufacturing specialization)
- ऑटोकैड इलेक्ट्रिकल फ्रॉम स्क्रैच (Autocad Electrical from scratch)
- द कंपलीट ऑटोकैड (The complete Autocad)
- ऑटोकैड कोर्सेज 2D और 3D (Autocad courses 2D and 3D)
- लर्निंग ऑटोडेस्क ऑटोकैड क्रैश कोर्स (Learning Autodesk Autocad crash course)
- 3D मॉडलिंग सिस्टम पीपीडी इन ऑटोकैड (3D modeling system piped in Autocad)
ऑटोकैड कोर्सेज की अवधि? (Time period of Autocad courses?)
दोस्तों, अब आपके मन में यह सवाल अवश्य आया होगा कि ऑटोकोड कोर्सेज कितने समय अंतराल में पूर्ण हो जाते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को यहां Time period of Autocad courses? इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है। सर्टिफिकेट ऑटोकैड कोर्सेज की अवधि 2 महीने से लेकर 6 महीने तक की हो सकती है।
वहीं ऑटोकैड डिप्लोमा बैचलर और मास्टर कोर्स 2 महीने से लेकर 6 महीने तक के बीच में समाप्त हो जाते हैं अर्थात हम कह सकते हैं कि ऑटोकैड कोर्स के लिए आपको अधिक समय देने की आवश्यकता नहीं होती है। यह बहुत कम समय में आपको प्रैक्टिकल नॉलेज देके एकदम ऑटोकैड सॉफ्टवेयर में महारत हासिल कर देते हैं।
ऑटोकैड कोर्सेज की फीस? (Fees of Autocad courses?)
ऑटोकैड सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के आप सभी लोग ऑटोकैड कोर्स को करते हैं, परंतु ऑटोकैड कोर्स को किसी अच्छे संस्थान से करने के लिए आपको संस्थान में फीस का भुगतान करना पड़ता है। यदि आप सरकारी कॉलेज में ऑटोकैड कोर्स करते हैं, तो आपको कम फीस देनी होती है, वहीं प्राइवेट संस्थान में ऑटोकैड कोर्स की फीस काफी अधिक होती है।
आमतौर पर ऑटोकैड सॉफ्टवेयर कोर्सेज को करने के लिए आपको ₹25000 से लेकर ₹50000 तक का वेतन देना होता है। इसके अतिरिक्त अलग-अलग कोर्सेज का शुल्क अलग-अलग हो सकता है और यह शुल्क भिन्न-भिन्न कॉलेज में अलग-अलग हो जाता है। यदि आप किसी भी कोर्स की फीस की सटीक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप जिस संस्थान से यह कोर्स करने की सोच रहे हैं, 1वहीं से इसकी जानकारी प्राप्त करें।
ऑटोकैड कोर्स करने के करियर स्कोप? (Career scope after doing the Autocad course?)
दोस्तों, कोई भी व्यक्ति किसी भी कोर्स को तभी करता है। जब उसे इस क्षेत्र में अपना भविष्य रोशन दिखाई देता है। इसी प्रकार यदि आप लोग ऑटोकैड कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको उस कोर्स के बारे में भी जानकारी पता होनी चाहिए। हम आपके यहां करियर स्कोप के बारे में संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं। यह कोर्स डिजाइन के क्षेत्र में नौकरी के विभिन्न अवसर खोलता है
हालांकि इस कोर्स को करने का समय अंतराल बहुत ही काम होता है, परंतु इसके माध्यम से सिविल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और डिजाइनिंग के क्षेत्र में काफी अच्छी नौकरी प्राप्त होती है। जिसमें युवाओं को काफी अच्छा पैकेज मिलता है। जब कोई व्यक्ति सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक करने के बाद यह कोर्स भी करता है, तो उसकी काफी अच्छी नौकरी मिलती है।
साथ ही साथ वह इंटीरियर डिजाइनिंग से संबंधित संपूर्ण जानकारी बेहतरीन ढंग से समझने में सक्षम हो सकता है ऑटोकैड कोर्स अपने आप में एक अच्छा कोर्स साबित हो सकता है क्योंकि यह आपके भविष्य को एक नया रूप देने में सक्षम होता है। युवा इस कोर्स को करके विभिन्न प्रकार के पदों पर कार्यरत हो सकते हैं। इसके बारे में हमारे द्वारा आपको नीचे बताया गया है-
- आर्किटेक्चर ड्राफ्टर (Architectural drafter)
- सिविल इंजीनियरिंग ऑटोकैड (Civil engineering Autocad)
- मानचित्र 3D मॉडलिंग (Map 3D modeling)
- इंटीरियर डिजाइन ऑटोकैड (Interior design Autocad)
- यांत्रिक ड्राफ्टर (Mechanical drafter)
- कंप्यूटर डिजाइन टेक्नीशियन (Computer design technician)
- 3D मॉडलिंग प्रबंधक (3D modeling manager)
- ऑटोकैड प्रबंधक (Autocad manager)
ऑटोकैड सीखने के फायदे? (Benefits to learn Autocad?)
दोस्तों, यदि आप ऑटोकैड सॉफ्टवेयर को सिखते हैं, तो आपको विभिन्न प्रकार के फायदे प्राप्त होते हैं। हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Benefits to learn Autocad? के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है-
- आपको इसके अंतर्गत कंप्यूटर में चित्र और आरेख बनाने का कौशल प्रदान किया जाता है। यह खूबी इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, आर्किटेक्ट और सिविल ड्राफ्ट आदि विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां बिजनेस करने की योग्यता प्रदान करती है।
- युवाओं के द्वारा बनाए गए डिजाइन को किसी दूसरे व्यक्ति को आसानी से शेयर किया जा सकता है। इसके लिए व्यक्ति क्लाउड स्टोरेज का प्रयोग कर सकता है।
- ऑटोकैड के अंतर्गत नापने संबंधी मात्रा बहुत ही सटीक होती है। इसकी सहायता से आप मूल आकार में बदलाव करने के साथ-साथ अपनी संबंधित क्रियो की जांच भी करने में सक्षम हो सकते हैं।
- यह बनाए गए डिजाइन के आयामों को भी प्रदर्शित करता है। साथी साथी यह उन बिंदुओं को भी बहुत अच्छे से प्रदर्शित करता है। जिन्हें हम हैंडराइटिंग डिजाइन की सहायता से प्रदर्शित नहीं कर सकते हैं।
- वैसे तो हैंडराइटिंग डिजाइन में कोई भी बदलाव करने के लिए ड्राफ्ट को नया डिजाइन बनाने की आवश्यकता होती है, परंतु ऑटोकैड के अंतर्गत इनबिल्ट टूल की मदद से ड्राफ्टर अपने बनाए गए डिजाइन में बदलाव करने में सक्षम होता है।
- ऑटोकैड सॉफ्टवेयर की सहायता से आप किसी भी क्षेत्र में अच्छी नौकरी पाने के साथ-साथ एक अच्छा वेतन प्राप्त करने में भी सक्षम होते हैं।
- इस प्रकार आप ऑटोकैड सॉफ्टवेयर को रन करना सीख सकते हैं और बहुत से फायदे उठा सकते हैं।
ऑटोकैड कोर्स करने के बाद सैलरी? (Salary after doing the Autocad course?)
जो युवा ऑटोकैड कोर्स करता है, उसको सालाना काफी अच्छा पैकेज मिलता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि ऑटोकैड कोर्स करने के बाद आपको कितनी सैलरी प्राप्त होती है, तो हमारे द्वारा इसके बारे में आपको नीचे बताया गया है। जब कोई व्यक्ति सिविल इंजीनियरिंग के साथ बीटेक करता है। साथ ही साथ ऑटोकैड कोर्स को भी करता है, तो उसकी काफी अच्छी सैलरी होती है।
वह सालाना ₹3 लाख रुपए से लेकर 8 लाख रुपए तक का पैकेज प्राप्त कर सकता है, जो युवा सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करते हैं तथा इस कोर्स को करते हैं। उनका वेतन ₹5 लाख रुपए सलाना होता है। इससे भी बेहतरीन सैलरी आईटीआई के छात्रों को दी जाती है। साथ ही साथ अनुभव के आधार पर यह सैलरी बढ़ती जाती है।
ऑटोकैड क्या है? 2024 में ऑटोकैड कैसे सीखे? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):-
Q:- 1. ऑटोकैड क्या होता है?
Ans:- 1. ऑटोकैड एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जिसे पर्सनल कंप्यूटर में रन करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर होता है, जो इनपुट डाटा के कमांड को ऑटोमेटेकली समझ लेता है। विभिन्न प्रकार की योजनाएं जैसे:- बिल्डिंग प्लान, वास्तु शिल्प डिजाइन और निर्माण आदि में इसका इस्तेमाल इंजीनियर के द्वारा किया जाता है।
Q:- 2. ऑटोकैड का पूरा नाम क्या है?
Ans:- 2. दोस्तों ऑटोकैड एक प्रकार का 2D और 3D कंप्यूटर एड ड्राफ्टिंग सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है। इसीलिए ऑटोकैड का पूरा नाम “ऑटोमेटिक कंप्यूटर एडिट डिजाइन” होता है। ऑटोकैड सॉफ्टवेयर का मूल फ़ाइल स्वरूप .dwg होता है।
Q:- 3. ऑटोकैड कैसे सीखे?
Ans:- 3. ऑटोकैड को ऑनलाइन माध्यम से सीखना संभव नहीं है, परंतु ऑटोकैड सॉफ्टवेयर सीखने के लिए आप इसका संपूर्ण ज्ञान किसी कोर्स के माध्यम से ले सकते हैं। आज के समय में विभिन्न प्रकार के इंस्टिट्यूट में ऑटोकैड कोर्सेज को कराया जाता है। जिसमें आपको ऑटोकैड की प्रैक्टिकल नॉलेज प्रदान की जाती है।
Q:- 4. ऑटोकैड कोर्स में कैसे दाखिला प्राप्त करें?
Ans:- 4. दोस्तों, ऑटोकैड कोर्स करने के लिए सरकारी संस्थान में दाखिला प्राप्त करने के लिए आप सभी को प्रवेश परीक्षा देनी होती है, परंतु यदि आप प्राइवेट संस्थान में दाखिला प्राप्त करते हैं, तो इसके लिए आपकी पिछली कक्षा में अच्छे नंबर होने चाहिए। उसी के आधार पर आप ऑटोकैड कोर्स में रखना प्राप्त कर सकते हैं।
Q:- 5. ऑटोकैड कोर्स की फीस कितनी है?
Ans:- 5. ऑटोकैड कोर्स की फीस के बारे में यदि आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप उस संस्थान से इसकी जानकारी प्राप्त करें, जहां से आप इस कोर्स को करने की सोच रहे हैं। आमतौर पर आपके ₹25000 से लेकर ₹30000 तक फीस का भुगतान करना पड़ सकता है। इन कोर्स की फीस अलग-अलग संस्थान में अलग-अलग हो सकती है।
Q:- 6. ऑटोकैड सीखने के फायदे क्या होते हैं?
Ans:- 6. दोस्तों, ऑटोकैड सॉफ्टवेयर सीखने के बाद आपको विभिन्न प्रकार के फायदे देखने को मिलते हैं। यदि आप उनके फायदे की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर लेख में Benefits of autocad courses? के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।
Q:- 7. ऑटोकैड सॉफ्टवेयर सीखने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
Ans:- 7. ऑटोकैड कोर्स करने के बाद युवाओं की सैलरी उनके पदों पर पूर्ण रूप से निर्भर करती है। इनकी सैलरी बीटेक कोर्स के साथ यह कोर्स करने के बाद ₹3 लाख रुपए से लेकर ₹8 लाख रुपए सालाना होती है, वहीं सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ इस कोर्स को करने के बाद ₹5 लाख रुपए सालाना सैलरी प्राप्त होती है और यह सैलरी अनुभव के आधार पर बढ़ती जाती है।
निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, हमारे द्वारा आप सभी को इस पोस्ट के अंतर्गत ऑटोकैड सॉफ्टवेयर से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे:- What is Autocad? How to learn Autocad in 2024? आदि के बारे में बताया गया है। यदि आप लोगों को ऑटोकैड से संबंधित कोई जानकारी नहीं थी, तो आवश्यक तौर पर आप सभी के लिए हमारा यह लेख बेहद फायदेमंद रहा होगा क्योंकि हमने ऑटोकैड से संबंधित संपूर्ण जानकारी को इस लेख में विस्तार पूर्वक बताया है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी। हमारे इस लेख को आप सभी जरूरतमंद लोगों के साथ शेयर करना ना भूले।