|| Ayushman Mitra Bharti | आयुष्मान मित्र भर्ती ऑनलाइन आवेदन करें? | आयुष्मान मित्र बनने के लिए योग्यताएं (Qualification for Ayushman Mitra | Qualification for Ayushman Mitra | आयुष्मान मित्र के कार्य | Works of Ayushmaan Mitra | आयुष्मान मित्र के क्या काम होंगे? | आयुष्मान मित्र योजना ||
भारत में सरकार विभिन्न योजनाएं चलाकर लोगों के जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास कर रही है तथा उन्हें हर सुविधा मुहैया करने का प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा समय-समय पर बहुत सारी कार्यक्रम चलाए जाते हैं जिससे लोगों को नई नई जानकारी प्राप्त होती है तथा उन योजनाओं के माध्यम से लाभ किस प्रकार कमाया जा सकता है इसके विषय में जानकारी प्रदान करते हैं। सरकार गरीबी रेखा से नीचे निवास करने वाले भारतीयों का उद्धार करने के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है जिसके माध्यम से गरीब लोग अपने जीवन स्तर को सुधारने में मदद ले सकते हैं।
आयुष्मान मित्र भर्ती योजना (Ayushman Mitra Recruitment Scheme) आयुष्मान मित्र बनकर आमदनी कमाने का एक सुनहरा अवसर है। बेरोजगार व्यक्ति को आयुष्मान मित्र बनकर कुछ सैलरी प्राप्त होगी जिसके माध्यम से वह अपने जीवन में सर को उच्च बना पाएगा और एक सम्माननीय जीवन व्यतीत कर पाएगा।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आयुष्मान मित्र भर्ती योजना के विषय में जानकारी प्रदान करेंगे। आयुष्मान मित्र भर्ती योजना क्या है।(what is Ayushman Mitra yojna), Ayushmaan Mitra yojna में आवेदन किस प्रकार करना है (How to apply for Ayushman Mitra Bharti), इसकी पात्रता क्या है (Eligibility criteria) तथा आयुष्मान भर्ती योजना के अंतर्गत किस प्रकार के कार्य (Types of works in Ayushman Mitra Scheme) करने होते हैं। इसके विषय में जानकारी देंगे। यदि आप आयुष्मान मित्र भर्ती के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
आयुष्मान मित्र भर्ती 2024 (Ayushman Mitra Bharti 2024)
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABP jan arogya yojna) के अंतर्गत 55 करोड़ परिवारों को जो गरीबी रेखा से नीचे हैं। उन्हें फ्री तथा कैशलेस स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। परिवारों की पहचान 2011 की जनगणना के अनुसार की जाती है। इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के लोग जो बिना इलाज के कारण पैसे की आर्थिक तंगी की वजह से अपना इलाज नहीं करवा पाते उन्हें आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से लाभ प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे गरीब परिवारों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से आयुष्मान मित्र भर्ती (Ayushman Mitra Recruitment) की परिकल्पना सामने आई है।
आयुष्मान मित्र भर्ती 2024 सरकार के द्वारा आयुष्मान जन आरोग्य योजना (Ayushman Jan Arogya Yojana) के अंतर्गत की गई एक पहल है जिसके अंदर सरकारी तथा प्राइवेट दोनों ही संस्थानों के अस्पतालों में आयुष्मान मित्र की भर्ती की जाएगी।
आयुष्मान मित्र भर्ती योजना के अंतर्गत एक लाख आयुष्मान मित्रों को भर्ती करने की योजना तैयार की गई है। आयुष्मान जन आरोग्य योजना में फ्री स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का लक्ष्य पूरा करने के लिए आयुष्मान मित्र की भर्ती की जा रही है। भारत सरकार द्वारा एक आधिकारिक वेबसाइट पर आयुष्मान मित्र भर्ती पर ऑनलाइन पंजीकरण कराने से सरकार की इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं।
आयुष्मान मित्र भर्ती योजना प्रत्येक राज्य के द्वारा बड़े पैमाने पर शुरू की जा रही है। इसके माध्यम से गरीब लोगों को फ्री इलाज मिलेगा तथा वंचित बेरोजगार लोगों को रोजगार के साथ अपना जीवन स्तर सुधारने का मौका मिलेगा।
आयुष्मान मित्र भर्ती योजना का उद्देश्य | Objective of Ayushman Mitra Recruitment Scheme
आयुष्मान मित्र भर्ती योजना के अंतर्गत आयुष्मान जन आरोग्य योजना (PMJAY Aayushman Card) में नाम आने वाले लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। आयुष्मान जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले व्यक्तियों को इलाज में 500000 तक की छूट प्रदान की जाएगी। इसके लिए आयुष्मान जन आरोग्य योजना पर ऑनलाइन नाम अंकित कराना आवश्यक है। आयुष्मान मित्र भर्ती इन्हीं गरीब परिवारों का पोर्टल पर नाम अंकित करने में इनकी मदद करेंगे जिससे आयुष्मान मित्रों को भी एक रोजगार प्राप्त होगा तथा पर्याप्त वेतन से उन्हें अपना खर्च चलाने तथा अपने परिवार की स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी।
आयुष्मान मित्र भर्ती योजना के माध्यम से आयुष्मान जन आरोग्य योजना में आने वाली कमियां भी पूरी हो जाएंगी। क्योंकि आयुष्मान मित्रों के द्वारा आयुष्मान जन आरोग्य योजना सुचारू रूप से क्रियान्वित की जाएगी और लोगों को योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आयुष्मान मित्र भर्ती के मुख्य बिंदु | Key Points of Ayushman Mitra Recruitment
- भारत सरकार की प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना एक स्वास्थ्य योजना है जिसके अंतर्गत अगले 5 वर्षों में 1000000 मौके सृजित किए जाएंगे और लोगों को इसमें विभिन्न माध्यम से रोजगार प्रदान किया जाएगा।
- सरकारी तथा निजी अस्पतालों में 100000 आयुष्मान मित्रों की भर्ती की जाएगी जिससे आयुष्मान भारत योजना का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो सके।
- आयुष्मान मित्रों का वेतन ₹15000 प्रतिमाह होगा जिसके माध्यम से वह अपना तथा अपने परिवार का खर्च ठीक ढंग से चला पाएंगे और अपने जीवन स्तर को सुधार पाएंगे।
- 100000 आयुष्मान मित्रों की भर्ती के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय तथा कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय के बीच करार हुआ है। यह दोनों मंत्रालय आयुष्मान मित्र की भर्ती को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएंगे।
- इस वित्त वर्ष में 20,000 आयुष्मान मित्रों की तैनाती होगी तथा अगले वित्त वर्ष में 10000 आयुष्मान मित्र की तैनाती की जाएगी।
- आयुष्मान मित्र भर्ती योजना के अंतर्गत 20000 अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। आयुष्मान मित्र के अलावा अन्य सारे पदों पर भी इसमें भर्ती की जाएगी।
- आयुष्मान मित्रों को ट्रेनिंग प्रत्येक जिले में एक व्यक्ति को ट्रेनिंग देकर दी जाएगी।
- इसके पश्चात आयुष्मान कौशल केंद्रों पर भी आयुष्मान मित्रों की ट्रेनिंग होगी जिससे वह अपने कार्य में पूरे प्रांगण होकर लोगों का कार्य अच्छे से संपन्न कर पाए।
- जब आयुष्मान मित्रों की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तब मंत्रालय द्वारा आयुष्मान मित्रों की परीक्षा ली जाएगी तथा एक योग्यता कार्ड जारी किया जाएगा इस योग्यता कार्ड के आधार पर ही आयुष्मान मित्रों की तैनाती विभिन्न विभिन्न राज्यों में की जाएगी।
- सरकारी अस्पताल में कार्यरत आयुष्मान मित्रों को हर लाभार्थी पर ₹50 इंसेंटिव की सुविधा की गई है।
आयुष्मान मित्र बनने के लिए योग्यताएँ (Qulification for Ayushman Mitra)
- आवेदक भारत का निवासी हो
- आयु 18 से 35 के बीच होनी चाहिए
- आवेदक बाहरवीं कक्षा उत्तीर्ण हो
- आवेदक को बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान हो
- व्यक्ति को स्थनीय भाषा का पूर्ण ज्ञान हो
- आवेदक के पास आयुष्मान भारत योजना का पूर्ण ज्ञान हो
आयुष्मान मित्र बनने के लिए प्रमाण पत्र | Certificate for becoming Ayushman Mitra
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पता प्रमाण
- बैंक पास बुक
- पासफोर्ट आकर के रंगीन फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आआईडी
आयुष्मान मित्र के कार्य (Works of Ayushmaan Mitra)
यदि आप आयुष्मान मित्र योजना में भर्ती हो रहे हैं तब आपको लोगों की सेवा करने के लिए निम्न प्रकार के कार्य करने होंगे।
- लाभार्थियों को उनकी पात्रता सत्यापित करने में बहुत सारी दिक्कतें आती हैं देवेंद्र जनसेवा केंद्रों पर पैसे के लालच में अपात्र लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें परेशान करने और धोखाधड़ी करने का प्रयास किया गया था। इसलिए आयुष्मान मित्र लोगों की दिक्कतों को दूर करके उनकी पात्रता को सत्यापित करने में मदद करेंगे।
- लाभार्थियों को निकटतम सरकारी अस्पतालों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने में मदद करेंगे।
- आयुष्मान मित्र आयुष्मान जन आरोग्य योजना की पूरी जानकारी लोगों तक पहुंच जाएंगे जिससे उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
- मरीजों को और किस प्रकार लाभ दिया जा सकता है। इस प्रकार के सॉफ्टवेयर पर काम करेंगे।
- लाभार्थी के पहचान पत्र की सत्यता जांचने के लिए क्यूआर कोड का उपयोग करना जिससे कोई अपात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ न उठा सके। यह योजना सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे निवास करने वाले गरीब परिवारों के लिए बनाई गई है।
- मरीज को उसका इलाज कराने वाले अस्पताल की जानकारी प्रदान करना।
- मरीज के ठीक हो जाने के पश्चात इसकी जानकारी स्टेट एजेंसी को प्रदान करना आयुष्मान मित्र का कार्य होगा।
- लोगों को आयुष्मान जन आरोग्य योजना से संबंधित जितनी भी प्रकार की दिक्कतें हैं उनका समाधान करना तथा इस योजना के विषय में लोगों को जानकारी प्रदान करना आयुष्मान मित्रों का कार्य होगा। लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो तथा वह पूरे मन से उनकी सेवा कर पाए और गरीब लोगों को इसका लाभ दे पाए आयुष्मान मित्रों को लगाने का मुख्य उद्देश्य यही है।
आयुष्मान मित्र योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Online registration for Ayushman Mitra Bharti)
यदि कोई व्यक्ति ऊपर दी हुई पात्रता तथा सारे डॉक्यूमेंट के साथ पंजीकरण के लिए पात्र पाया जाता है तो वह किस प्रकार इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके विषय में सारी जानकारी नीचे पॉइंट के माध्यम से प्रदान की गई है। यदि आप भी ऑनलाइन करने के इच्छुक हैं तब आप नीचे पॉइंट्स को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम भारत सरकार द्वारा जारी आयुष्मान मित्र योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/hi/ayushman-mitra पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने आयुष्मान मित्र योजना का होम पेज खुलकर आएगा।
- इस होम पेज पर साइड में क्लिक हियर टू रजिस्टर (Click here to register)का ऑप्शन होगा इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन के लिए में न्यू खुलकर आएगा।
- योजना में पंजीकरण कराने के लिए आपको सेल्फ रजिस्ट्रेशन (self registration) पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खोलकर आएगा।
- सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड नंबर इस पेज पर डालना होगा।
- जैसे ही आप अपना सेल्फ पंजीकरण कर लेते हैं तो आप आयुष्मान मित्र पंजीकरण बटन प्रेस करना होगा।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर आयुष्मान मित्र भर्ती पंजीकरण फॉर्म आ जायगा।
- फॉर्म को सही प्रकार से भरकर सब्मिट बटन प्रेस कर देना हैं।
आयुष्मान मित्र पोर्टल पर लॉगिन होना (Ayushman Mitra Bharti)
जिन व्यक्तियों ने आयुष्मान मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा दिया है वह आसानी से आयुष्मान मित्र पोर्टल को लॉगइन कर सकते हैं नीचे दिए हुए पॉइंट को फॉलो करके इसे आसानी से खोला जा सकता है।
- सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल (Official website) https://pmjay.gov.in/hi/ayushman-mitra को ओपन करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने एक होम पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन लिंक (Registration link) पर क्लिक करना होगा।
- आप भेज स्क्रीन पर नीचे की ओर आयुष्मान मित्र लॉगइन (Ayushman mitra login) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने एक पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको अपनी लॉगिन आईडी भरनी है तथा इसके बाद वैलिडेट (Validate)के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा इस ओटीपी से सत्यापित करा कर आप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पोर्टल पर लॉगिन होंगे।
- PMJAY Ayushman Mitra पोर्टल पर डैशबोर्ड पर सारी जानकारी दिखाई देगी।
आयुष्मान मित्र भर्ती योजना के कुछ प्रश्न
आयुष्मान मित्र कैसे बना जा सकता है?
आयुष्मान मित्र बनने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी आयुष्मान मित्र की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।
आयुष्मान योजना किसके द्वारा चलाई जा रही है?
आयुष्मान योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही है इसका उद्देश्य गरीब परिवारों को 500000 तक का मुफ्त इलाज प्रदान करना है।
आयुष्मान मित्र के क्या काम होंगे?
व्यक्ति को अपने आसपास के लोगों को आयुष्मान मित्र की जानकारी उपलब्ध करानी होगी। यदि किसी व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड नहीं बना हो तो कार्ड बनाने की जानकारी और सहायता प्रदान करना।
Ayushman Mitra Bharti से सम्बंधित अन्य समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?
योजना से जुडी किसी अन्य समस्या और शंका के समाधान के लिए दूरभाष नंबर 14555 पर संपर्क कर सकते हैं।
आयुष्मान मित्र पंजीकरण करने का क्या शुल्क हैं?
यह एकदम निशुल्क हैं, कोई भी व्यक्ति बिलकुल निशुल्क अपना रजिस्ट्रेशन करके आईडी पासवर्ड बना सकता हैं।
आयुष्मान मित्र योजना के अंतर्गत आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
आयुष्मान मित्र योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए https://pmjay.gov.in/hi/ayushman-mitra वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
सरकार द्वारा आयुष्मान मित्रों को कितना वेतन प्रदान किया जाएगा?
सरकार द्वारा आयुष्मान मित्रों को ₹15000 प्रति माह का वेतन प्रदान किया जाएगा।
निष्कर्ष
आयुष्मान मित्र भर्ती ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के विषय में हमने आपको पूरी जानकारी प्रदान की है। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया है कि इसमें ऑनलाइन किस प्रकार किया जा सकता है। इसमें आयुष्मान मित्र को कैसे काम करने होंगे तथा उनका वेतन क्या होगा। यदि आप भी इस योजना के पात्र हैं तो ऊपर दिए हुए स्टेप्स के माध्यम से आप भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा इसका लाभ उठा सकते हैं।