B.ed Full Form In Hindi | B.ed क्या है? | योग्यता, सैलरी

B.ed Full Form In Hindi :- स्टूडेंट का सपना होता है, की वह अच्छी पढ़ाई करके नौकरीं प्राप्त करें। बस लोगो के अपने अलग – अलग होते है। कोई डॉक्टर बनना चाहता है, तो कोई टीचर बनना चाहते है। बेसिकली हम बात करें तो आज शिक्षक बनने का सपना आज काफ़ी स्टूडेंट का होता है। जब शिक्षक बनने की बात आती तो B.ed कोर्स एक Course जो स्टूडेंट को सबसे ज्यादा लुभाता है।

अगर आप भी Teaching में अपना कैरियर बनाना चाहते है , तो B.Course आपके लिए काफ़ी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। लेकिन अब मन मे प्रश उठता है कि B.ed क्या है? (What Is B.ed), Full Form In Hindi क्या है? अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो आप भी इसके बारे में जानना चाहते होंगे। अगर हाँ तो आप बिल्कुल सही पोस्ट Read कर रहे है। क्योकि आज हम आपको बीएड से जुड़ी संपूर्ण जानकारी शेयर करने जा रहे है। तो चलिये शुरू करते है –

बीएड क्या है? (What Is B. ed In Hindi)

b-ed-full-form-in-hindi-1386790

B.ed एक post Graduation Course है। यह कोर्स मुख्यता 2 साल का होता है। B. ed Course में Student को इन 2 सालों में Teaching से जुड़े Subject के बारे मे पढ़ाया जाता है। और Teaching के योग्य बनाया जाता है। B.ed Teaching में कैरियर बनाने वाले स्टूडेंट के लिए काफ़ी अच्छा Course है, जिसे Student अपनी स्नातक की पूरी पढ़ाई करने के बाद कर सकते है। बाकी B.ed Full in Hindi, बीएड करने की पात्रता, फ़ीस आदि से जुड़ी सभी जानकारी नीचे शेयर की गई हैं।

Full Form Of B.ed

बीएड के टीचिंग कोर्स है। इसलिए B. ed (Bachelor Of education) शिक्षा में स्नातक कहते है। यह 2 साल का कोर्स है, जिसे पूर्ण करने के बाद आप किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकते है। साथ ही सरकारी टीचर बनने के लिए आवेदन कर सकते है। चलिए अब इसकी फुलफॉर्म के बारे में जानते है –

B.ed Full Form In English

B.ed (Bachelor Of Education)

B.ed Full Form In Hindi

शिक्षा में स्नातक

बीएड करने की योग्यता – B.Ed ability

अगर आप Teaching में अपना कैरियर बनाना चाहते है, और बीएड करना चाहते है तो आपके पास नीचे दी गयी योग्यता होना चाहिए।

  • ग्रेजुएशन कम्पलीट होना चाहिए।
  •  ग्रेजुएशन के 50% मार्क्स हो।

बीएड कैसे करें? – How to do B.Ed.

जो स्टूडेंट टीचर बनना चाहते है, उनके लिए बीएड एक अच्छा विकल्प है, इसे स्टूडेंट कैसे कर सकते है उसके कुछ पॉइंट इस प्रकार है –

12th करें? 

बीएड करने के लिए आपको सबसे पहले 12th पास करना होगा। 12th आप किसी भी सब्जेक्ट से कर सकते है। मैं आपको सलाह दूँगा की आप जिस सब्जेक्ट में होशियार हो 12th में उसी सबजेक्ट का चयन करें।

ग्रेजुएशन करें?

12th पास करने के बाद आपको ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना है। ग्रेजुएशन 3 साल का होता है। जिसमे आप BA, B.SC, B. Com किसी भी ग्रेजुएशन कोर्स को कर सकते है।

बीएड कोर्स के लिए एडमिशन ले?

12th और ग्रेजुएशन करने के बाद आप B.ed (Bachelor Of Education के लिये एडमिशन के सकते है। भारत भर में बीएड कोर्स के कराने के लिए प्राइवेट कॉलेज, और सरकारी कॉलेज \यूनिवर्सिटी में दाख़िला ले सकते है।

लेकिन आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलेगा या फिर सरकारी कॉलेज में आपके ग्रेजुएशन के मार्क्स पर निर्भर करता है। अगर आपके ग्रेजुएशन में अच्छे नंबर होंगे तो आपका सरकारी कॉलेज में B.ed Course के लिए एडमिशन मिल सकता है। अन्यथा नही।

बीएड सबजेक्ट

बीएड में स्टूडेंट को मुख्य रूप से कौन – कौन से सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है। उनकी सूची इस प्रकार है –

  • educational Psychology (शैक्षणिक मनोविज्ञान)
  • Guidance and Counseling (मार्गदर्शन और परामर्श)
  • Holistic education (समग्र शिक्षा)
  • Philosophy of education (शिक्षा का दर्शन)
  • Business (व्यापार)
  • Physical भैतिक विज्ञान)
  • Computer Science Physics (कंप्यूटर विज्ञान
  • Economics (अर्थशास्त्र)

इन दिए गए सब्जेक्ट में किसी एक सब्जेक्ट पर टारगेट करके आप अच्छे टीचर बन सकते है।

बीएड फ़ीस

बीएड की फ़ीस की बात करें तो आप किस कॉलेज में B.ed Course कर रहे है यह पूरी तरह कॉलेज पर निर्भर करता है। क्योकि इए कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज में 30000 से 3500 हज़ार रुपये फ़ीस निर्धारित होती है। वही प्राइवेट कॉलेज में इसके लिए 50000 से 70000 हजार रुपये की फ़ीस जाती है।

बीएड जॉब प्रोफाइल

  • शिक्षक (Teacher
  • सहायक डीन (Administrator)
  • सामग्री लेखक (Content Writer)
  • सलाहकार (Advisor)
  •  शोधक (Reasearch)
  • आदि

सैलरी

अगर आप सफलतापूर्वक अपना बीएड कर लेते है तो अपना कैरियर शिक्षा के क्षेत्र में बना सकते है। क्योकि बीएड करने के बाद Teaching में कैरियर बनाना थोड़ा आसान होता है। अगर बीएड करने के टीचर बनने के बाद सैलरी की बात करें, तो अगर आप सरकारी टीचर बनाते है तो आपको प्रतिमाह 40000 से 50000 रुपये की सैलरी मिलती है।

निष्कर्ष

हर दिन शिक्षा का क्षेत्र आगे बढ़ रहा है, ऐसे में शिक्षक की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। इस स्थिति में अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते तो आप बीएड कोर्स को कर सकते है। यह आपके लिए अच्छा विकल्प है।

बाकी आज हम आपको B.ed Full Form In Hindi | B.ed क्या है?, इस कोर्स को करने के बाद सैलरी क्या होगी आदि से पूरी जानकारी दे चुके हैं मैं उम्मीद करता हूं। की दी गयी जानकारी उपयोगी साबित हुई होगी और आपको B.Ed कोर्स के बारे में सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिल गई होगी।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment