आज के समय में जहां कुछ छात्र परंपरागत कोर्स की तैयारी कर रहे हैं। वहीं कुछ छात्र विदेश में नौकरी करने के इच्छुक भी हैं। आज के सोशल मीडिया के दौर में छात्र एक अच्छा लाइफ स्टाइल पसंद करते हैं। जिसे प्राप्त करने के लिए वह दिन रात मेहनत करते है। यही कारण है कि आज की पीढ़ी का झुकाव ज्यादातर विदेशों में नौकरी करने की ओर हो गया है, परंतु आज के समय में इतना कंपटीशन बढ़ गया है कि विदेश में ही नहीं बल्कि अपने देश में ही नौकरी पाना बहुत मुश्किल लगता है। हम आपको इस लेख में बी.वॉक कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
हमारे देश में भी बहुत से अच्छे कोर्स हैं, यदि छात्र मेहनत करके एक अच्छा कोर्स करते हैं, तो वह अपने देश में भी एक अच्छे लाइफस्टाइल के साथ नौकरी प्राप्त कर सकते है। पहले के समय हमारे देश में कौशल प्रशिक्षण से संबंधित बहुत कम कोर्स उपस्थित थे। परंतु आज के समय में ऐसे बहुत से कोर्स हमारे देश में कराए जा रहे है। जिन्हें करके छात्र अपना एक अच्छा भविष्य बना सकता है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को B. voc course kya hota hai? B. voc course kaise kare? इसके बारे में बताएंगे।
ऐसे कोर्सों को हमारे देश में इसलिए जारी किया गया। ताकि युवाओं को पूरी तरह से भविष्य के लिए तैयार किया जा सके। बी. वॉक कोर्स भी इसी प्रकार का एक कोर्स है। आपमें से बहुत से छात्र ऐसे होंगे। जो इस कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते होंगे। इसीलिए हम आप सभी को नीचे What is the B. voc Course? How to do B. voc course? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताने जा रहे है। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
बी. वॉक कोर्स क्या होता है? (What is the B. voc course?)
हमारे द्वारा यहां सभी छात्रों को What is the B. voc Course? के बारे में बताया जा रहा है। बी.वॉक कोर्स एक स्किल्ड आधारित कोर्स होता है। इस कोर्स में छात्रों को थ्योरी के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया जाता है। बी.वॉक कोर्स एक बैचलर डिग्री कोर्स होता है। इस कोर्स को पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 3 वर्ष का समय लगता है। इस कोर्स को करके छात्रों के अंदर एक बेहतर इसके डिवेलप होती है।
इसीलिए इस कोर्स को एक स्किल डेवलपमेंट कोर्स कहते हैं। इसके माध्यम से छात्रों को अपने क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन कराई जाती है। इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को अधिक से अधिक प्रैक्टिकल पर ध्यान देना होता है। जिसके माध्यम से बेहतरीन स्किल्ड पेशेवरों का निर्माण किया जाता है। इस कोर्स को करके छात्र एक बेहतर भविष्य की कामना कर सकते हैं क्योंकि इसमें छात्रों को कौशल पूर्ण बनाया जाता है।
इस संपूर्ण पाठ्यक्रम 3 वर्ष के अंतर्गत समाप्त हो जाता है। इस पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना होता है। जिसके तहत छात्र विभिन्न आधुनिक क्षेत्रों में कार्य करने हेतु आवश्यक ज्ञान प्राप्त कर सकता है। इस कोर्स को करके युवा अपने अंदर छिपे हुनर को विकसित करने में सक्षम होता है। यह डिग्री कोर्स युवाओं के लिए बहुत ही अधिक सफल साबित हो रहा है।
बी. वॉक की फुल फॉर्म क्या होती है? (What is the full form of B. voc?)
जिन छात्रों को बी. वॉक की फुल फॉर्म के बारे में नहीं पता है, उन्हें हम यहां B. voc ki full form kya hoti hai? इसके बारे में बता रहे हैं। B. voc की फुल फॉर्म Bachelor in vocation होती है। जिसे हिंदी भाषा में व्यवसाय में स्नातक के नाम से जाना जाता है। यह एक 3 साल का डिग्री कोर्स होता है। जो विभिन्न प्रकार के विषयों जैसे:- एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट, होटल मैनेजमेंट, मेटल कंस्ट्रक्शन और हेल्थ केयर स्किल आदि मे किया जा सकता है। इस कोर्स को सेमेस्टर वाइज पूरा किया जाता है। जिसके अंतर्गत आपको 6 सेमेस्टर देखने को मिलते हैं।
बी. वॉक कोर्स की योग्यताएं? (Eligibility of B.Voc Course?)
बी.वॉक एक कौशल प्रशिक्षण 3 वर्ष का ग्रेजुएशन कोर्स है। इस कोर्स के अंदर प्रैक्टिकल नॉलेज को अधिक महत्व दिया जाता है जिसके तहत उमीदवार 40% तक थ्योरी तथा 60% तक प्रैक्टिकल पढ़ाई करता है। यदि कोई उम्मीदवार b.voc कोर्स करना चाहता है, तो उसे इस कोर्स के योग्य होना आवश्यक है। यदि आप सभी जानना चाहते हैं कि बी.वॉक कोर्स की योग्यताएं क्या है, तो हमारे द्वारा नीचे आपको Eligibility of B. Voc Course? के बारे में बताया जा रहा है। हमारे द्वारा यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-
- जो भी विद्यार्थी बी.कोर्स कोर्स करना चाहता है। वह किसी भी स्ट्रीम को लेकर मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं व 12वीं कक्षा को पास कर सकता है।
- 12वीं कक्षा में उम्मीदवार को कम से कम 45% अंक लाने अनिवार्य है। परंतु यदि आप आगे चल कर एक अच्छे कॉलेज में दाखिला प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 50 से 60% तक नंबर प्राप्त करने होंगे। वही आरक्षित वर्ग वाले उम्मीदवारों के लिए कई छूट का प्रावधान होता है।
- यदि आप सभी लोग 12th कक्षा के बाद बी.वॉक कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
- यदि कोई उम्मीदवार बी.वॉक कोर्स में लेटरल एडमिशन प्राप्त करना चाहता है, तो उसे 12वीं के बाद एक साल का डिप्लोमा कोर्स करना होता है। वहीं यदि उम्मीदवार दसवीं के बाद एडमिशन प्राप्त करना चाहता है, तो उसे 3 साल का डिप्लोमा कोर्स करना होगा।
- हमारे द्वारा आप सभी को बी.वॉक कोर्स करने की योग्यताओं के बारे में बता दिया गया है। यदि आप इन सभी पात्रताओं पर खरा उतरते हैं, तो बी.वॉक कोर्स करने में सक्षम होते हैं।
बी. वॉक कोर्स कैसे करें? (How to do a B.voc course?)
12वीं में जो विद्यार्थी पढ़ाई करता है। उसे कोर्सों के बारे में थोड़ी थोड़ी जानकारी होती है। इसीलिए कोई भी पोस्ट करने से पहले अभ्यार्थियों को उसकी जानकारी रखनी होगी। यदि आप बी. वॉक करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बी.वॉक कोर्स की संपूर्ण जानकारी के बारे में पता होना जरूरी है। यही कारण है कि बहुत से इच्छुक अभ्यर्थियों बी.वॉक कोर्स कैसे करें? इसके के बारे में जानना चाहते हैं। यही कारण है कि हमारे द्वारा आप सभी को How to do a B. voc Course? से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बता दी गई है। जो कि निम्न प्रकार है-
1. दसवीं कक्षा को पास करें (Pass the 10th class)
जो भी उम्मीदवार बी.वॉक कोर्स करना चाहता है। उसे सबसे पहले दसवीं कक्षा पास करनी आवश्यक होटी है। दसवीं कक्षा प्रत्येक उम्मीदवार को किसी भी कोर्स को करने हेतु आवश्यक मानी जाती है। यदि आप सभी लोग दसवीं कक्षा को अच्छे नंबरों के साथ पास करते हैं, तो आगे की पढ़ाई आपके लिए बेहद आसान हो जाती है।
जो उम्मीदवार दसवीं कक्षा करने के बाद बी. वॉक कोर्स को करना चाहते हैं। उसे सबसे पहले 2 साल का आईआईटी कोर्स करना होता है। जब तक आप दसवीं कक्षा पास करने के बाद आईआईटी कोर्स नहीं करेंगे, तब तक बी.वॉक कोर्स को शुरू करने में सक्षम नहीं हो सकेंगे। इसलिए छात्रों को दसवीं कक्षा अच्छे नंबरों से पास करना जरूरी होता है।
2. बारहवीं कक्षा का अच्छे नंबरों से पास करें (Pass the 12th with good marks)
दसवीं कक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार को 11वीं कक्षा में दाखिला प्राप्त करना होगा। 11वीं कक्षा में उम्मीदवार किसी भी विषय का चुनाव कर सकता है अर्थात हम कह सकते हैं कि उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास करके बी.वॉक कोर्स कर सकता है। परंतु उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा में कम से कम 50-60% अंक प्राप्त करने हैं। यदि उम्मीदवार अच्छे नंबर प्राप्त कर लेता है, तो उसे आगे की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती है और वह सरलता से अपनी आगे की पढ़ाई करता है। इसीलिए आप सभी को 12वीं कक्षा में बहुत मेहनत करनी होगी। ताकि आप उसमें अच्छे नंबर प्राप्त कर सकें।
3. एक अच्छे कॉलेज में दाखिला प्राप्त करें (Get the entrance exam in best college)
यदि उम्मीदवार 12वीं कक्षा करने के बाद भी बी.वॉक कोर्स करना चाहता है और एक अच्छे कॉलेज में दाखिला प्राप्त करने का इच्छुक है, तो वह एक अच्छे कॉलेज में दो तरीके से दाखिला प्राप्त कर सकता है। पहला – प्रवेश परीक्षा के आधार पर तथा दूसरा – बारहवीं कक्षा के नंबरों के आधार पर। यदि आप एक प्रसिद्ध सरकारी व प्राइवेट संस्थान में दाखिला प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको अनिवार्य रूप से प्रवेश परीक्षा देनी होती है। वहीं कुछ संस्थान ऐसे भी होते हैं, जो आपको 12th कक्षा के नंबरों के आधार पर कॉलेज में दाखिला दे देते हैं। इसीलिए आप सभी को 12वीं कक्षा अच्छे नंबरों से पास करनी होती है।
4. प्रवेश परीक्षा को पास करें (Pass the entrance exam)
यदि उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किसी प्रसिद्ध कॉलेज में दाखिला प्राप्त करता है, तो उसे प्रवेश परीक्षा की तैयारी बारहवीं कक्षा से ही शुरु कर देनी होती है। परीक्षा की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार को सेल्फ स्टडी के माध्यम से बहुत मेहनत करनी होती है। साथ ही साथ उम्मीदवार इंटरनेट, यूट्यूब, वेबसाइट या फिर ऑफलाइन कोचिंग का सहारा ले सकते हैं क्योंकि बिना किसी गाइडेंस के आप इस प्रवेश परीक्षा को पास नही कर सकते हैं। इसलिए आपको सबसे पहले इसके सिलेबस की जानकारी इकट्ठा करनी होगी। उसके तत्पश्चात ही इस परीक्षा की तैयारी शुरू करनी होगी।
जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर की सहायता लेनी चाहिए। साथ ही साथ अपने कांसेप्ट को मजबूत रखना चाहिए। ताकि आप प्रवेश परीक्षा को अच्छे नंबरों के साथ पास कर सकें। छात्रों की यह प्रवेश परीक्षा भारतीय कौशल विकास विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई जाती है। इस प्रवेश परीक्षा को हर जुलाई माह में आयोजित कराता है। प्रवेश परीक्षा के लिए 3 से 4 महीने पहले आवेदन शुरू हो जाते हैं। यही कारण है कि उम्मीदवार को 3 से 4 महीने पहले ही फॉर्म फिल करने के तत्पश्चात इसकी तैयारी शुरू करनी होती है।
5. बी.वॉक कोर्स की पढ़ाई पूरी करें (Complete the study of B. voc course)
जब उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा को निर्धारित समय पर दे आता है, तो उम्मीदवार को किसी भी अच्छे कॉलेज में दाखिला प्रवेश परीक्षा के नंबरों के आधार पर ही मिलता है। यदि आप प्रवेश परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करते हैं, तो आपको एक प्रसिद्ध कॉलेज में दाखिला मिलता है। बी.वॉक कोर्स के अंतर्गत दाखिला लेने के बाद उम्मीदवार को इस कोर्स को पूरा करने में बहुत मेहनत करनी होती है क्योंकि इस कोर्स के अंतर्गत पूरी तरीके से प्रैक्टिकल पढ़ाई पर जोर दिया जाता है। बी.वॉक कोर्स का पूरा पाठ्यक्रम 6 सेमेस्टर में समाप्त होता है। इसलिए आपको 6 सेमेस्टर में पूरी मेहनत से पढ़ाई करनी होगी। तभी आप इस कोर्स को सफलतापूर्वक कर सकेंगे।
बी.वॉक कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं? (Entrance exam for B. voc course?)
दोस्तों, यह तो आप सब जानते हैं कि भी बी.वॉक कोर्स के अंतर्गत एक प्रसिद्ध कॉलेज में दाखिला प्राप्त करने हेतु उम्मीदवार को कौशल विकास विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है। जिसे हर साल जुलाई माह में आयोजित कराया जाता है। इसके अलावा भी भारत में विभिन्न प्रकार की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होती हैं। जिन्हें पास करके छात्र बी.वॉक कोर्स में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं।
कुछ कॉलेज अपने कॉलेज में दाखिला प्राप्त करने हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित कराते हैं। इस प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार के नंबरों पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। इसी मेरिट लिस्ट के अनुसार छात्रों को अपने-अपने अंकों के आधार पर कॉलेज आवंटित कर दिए जाते हैं। यदि आप लोग जानना चाहते हैं कि बी.वॉक कोर्स करने के लिए आपको कौन-कौन सी प्रवेश परीक्षाएं देनी होती हैं, तो हमारे द्वारा नीचे आप सभी को B. Voc course karne ke liye pravesh pariksha? के बारे में बताया गया है। यह जानकारी निम्न प्रकार है-
- एएमयूईईई (AMUEEE)
- आईपीयू सीईटी (IPU CET)
- सीयूएसएटी सीएटी (CUSAT CAT)
- सीयूसीईटी (CUCET)
बी.वॉक कोर्स की फीस? (Fees of B. voc course?)
दोस्तों, बहुत से छात्र ऐसे होंगे। जिनको बी.वॉक कोर्स की फीस के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी क्योंकि कोई भी उम्मीदवार अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए ही किसी कोर्स को करने की ओर अग्रसर होता है। तो हमारे द्वारा आप सभी को यहां Fees of B. voc course? के बारे में बताया गया है। बी.वॉक कोर्स की फीस पूरी तरीके से कॉलेज के कोर्स और उसके द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं पर निर्भर करती है। बी.वॉक कोर्स की फीस प्रत्येक कॉलेज में भिन्न-भिन्न हो सकती है।
बी.वॉक कोर्स की फीस सरकारी संस्थान में कम होती है क्योंकि उस कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला प्राप्त किया जाता है। जबकि प्राइवेट संस्थान में छात्रों से अधिक फीस ली जाती है। यदि औसतन देखा जाए, तो सरकारी संस्थान में इस कोर्स की फीस ₹20 हज़ार रुपए से लेकर ₹30 हज़ार रुपए के बीच होती है। जबकि यदि कोई छात्र निजी कॉलेजों में बी.वॉक कोर्स करने हेतु दाखिला लेता है, तो उसे 50 हज़ार रुपए से लेकर ₹1 लाख रुपए के बीच में फीस जमा करनी होती है। इसीलिए बेहतर होगा कि आप प्रवेश परीक्षा की तैयारी करें।
भारत में बी.वॉक कोर्स करने के लिए प्रसिद्ध कॉलेज? (Best college for doing B. voc course in india?)
बहुत से युवा शुरुआत से ही एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने का सपना सजाते हैं। परंतु बहुत कम छात्र होते हैं, जो भारत में प्रसिद्ध किसी कॉलेज के बारे में जानता हो। यदि आप सब लोग भी बी. वॉक कोर्स करना चाहते हैं, तो आप लोगों को ऐसे बहुत से कॉलेज की जानकारी होनी चाहिए। जहां आप बी.वॉक कोर्स कर सकते हैं। हमारे द्वारा नीचे आप सभी को Best college for doing B. voc course in india? के बारे में बताया गया है। यह सारी जानकारी निम्न प्रकार है-
- ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, देहरादून (Graphic era hill university, Dehradun)
- सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (Savitrivbai phule pune Vishwavidhyala)
- सिंघानिया विश्वविद्यालय झुंझुनू (Singhania Vishwavidyalaya jhunjhunu)
- ब्रेनवेयर यूनिवर्सिटी, कोलकाता (Brainware university, Kolkata)
- पूर्णिमा विश्वविद्यालय, जयपुर (Purnima Vishwavidhalaya, jaipur)
- इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ (Integral university, Lucknow)
- स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, सागर (Swami Vishwavidhalaya, Sagar)
- उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, रांची (Usha martin Vishwavidhalaya, Ranchi)
- ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय, जयपुर (Jayoti vidyapeeth mahila Vishwavidyalaya, Jaipur)
- अन्नामलाई विश्वविद्यालय, अन्नामलाई नगर (Annamalai Vishwavidyalaya, Annamalai nagar)
- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ (Haryana kendriya Vishwavidyalaya, mahendragarh)
- गांधी ग्राम ग्रामीण संस्थान, डिंडीगुल (Gandhi gram gramin sansthan, Dindigul)
- डॉक्टर एमजीआर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई (Dr. MGR educational and research institute, Chennai)
- लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ (Lucknow Vishwavidyalaya, Lucknow)
- तेजपुर विश्वविद्यालय, तेजपुर (Tezpur Vishwavidyalaya, Tezpur)
- दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, आगरा (Dayalbagh educational institute, Agra)
- बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ (Babasaheb bhimrao ambedkar Vishwavidyalaya, Lucknow)
बी. वॉक कोर्स करने के बाद करियर स्कोप? (Career scope after doing B. voc Course?)
दोस्तों, यह बात तो आप सब पहले से ही जानते हैं कि बी.वॉक कोर्स के अंतर्गत पेशावरों का निर्माण किया जाता है। यही कारण है कि इस कोर्स की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। परंतु बहुत से छात्र ऐसे होते हैं, जो यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि बी.वॉक कोर्स करने के बाद वह किस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं? तो हमारे द्वारा आप सभी को यहां Career scope after doing B. voc course? के बारे में बताया जा रहा है। इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार चाहे तो हायर स्टडीज कर सकता है अन्यथा किसी कंपनी में जॉब भी कर सकता है।
यदि बी. वॉक कोर्स करने के बाद छात्र हायर स्टडीज करना चाहता है, तो उसे m.voc या एमबीए कोर्स करना चाहिए। जिसे करके आपकी सैलरी और भी अधिक हो सकती है। इसके अलावा यदि आप किसी कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं, तो आप अपने स्पेशलाइजेशन के आधार पर नौकरी कर सकते हैं। बी.वॉक कोर्स करने के बाद उम्मीदवारों को विभिन्न क्षेत्रों जैसे:- हॉस्पिटल, टूरिज्म, आईटी, एग्रीकल्चर, जर्नलिज्म, कार इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री आदि में नौकरी प्राप्त करने के अवसर मिलते हैं। बी.वॉक कोर्स करने के बाद उम्मीदवार किसी न किसी क्षेत्र में स्पेशलिस्ट अवश्य बन जाता है। इसलिए आपको भविष्य में बहुत सारे नौकरी के अवसर प्राप्त होते हैं।
बी.वॉक कोर्स के फायदे? (Benefits of a B. voc Course?)
दोस्तों, बहुत से छात्र ऐसे होते है, जो कोर्स करने से पहले इसके फायदों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। यदि आप भी उन्हीं लोगों में से हैं और बी.वॉक कोर्स करने से पहले बी. वॉक कोर्स करने के फायदों के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो हम नीचे आपको Benefits of a B. Voc course? के बारे में बता रहे हैं। यह जानकारी निम्नलिखित प्रकार से दी गई है-
- बैचलर आफ वोकेशन कोर्स करने के बाद छात्र ना केवल भारत देश में बल्कि विदेशों में भी नौकरी प्राप्त करने में सक्षम होते हैं।
- बी.वॉक कोर्स के अंतर्गत छात्रों को विभिन्न प्रकार के कोर्स देखने को मिलते हैं। जिसके कारण छात्र काम को सीखने और अपने पसंदीदा क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने के विभिन्न मौके प्राप्त करते हैं।
- इस कोर्स की पढ़ाई करने के साथ-साथ छात्र पैसे कमाने के लिए विभिन्न अवसर प्राप्त करता है। जिससे छात्रों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ता जाता है।
- इस कोर्स में छात्रों को कौशल पूर्ण ज्ञान प्रदान किया जाता है। जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और छात्र अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
- इस कोर्स को जो भी छात्र अच्छे से करता है। उसकी तलाश में देश और देश की कंपनियां रहती है।
- इस कोर्स करके छात्र व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करते हैं। जिससे वह अलग-अलग क्षेत्र में अच्छी नौकरी प्राप्त करने में सक्षम होते हैं।
- इसके अलावा छात्रों को इस क्षेत्र में पैसे की कोई भी कमी नहीं होती है क्योंकि उन्हें इसमें एक अच्छा वेतन प्राप्त होता है।
- हमारे द्वारा आपको ऊपर बी.वॉक कोर्स के फायदे के बारे में बता दिया गया है। यदि आप यह कोर्स करते हैं, तो ऊपर दिए गए संपूर्ण फायदे आपको प्राप्त होते हैं।
बी.वॉक कोर्स करने के बाद कार्य? (Work after doing B. voc course?)
जो छात्र बी.वॉक कोर्स करते हैं। उन्हें विभिन्न प्रकार के कार्य करने होते है। परंतु छात्रों को इस बात की जानकारी नहीं होती है। इसीलिए जो छात्र बी.वॉक कोर्स करता है। वह सबसे पहले कार्य के बारे में जानकारी हासिल करता है। ताकि छात्र सुनिश्चित कर सके, कि वह इस क्षेत्र में कार्य करने के योग्य है या नहीं। इसीलिए हम आपको नीचे Work after doing B. voc Course? के बारे में बता रहे हैं। यह जानकारी निम्नलिखित प्रकार दी गई है-
- बी.वॉक कोर्स एक बहुत ही अच्छा कोर्स होता है। इस क्षेत्र में उम्मीदवार को विभिन्न प्रकार के कार्य करने होते हैं।
- बी.वॉक कोर्स के अंतर्गत आपको विभिन्न प्रकार के विकल्प प्राप्त होते हैं। आप जिस क्षेत्र में चाहे स्पेशलाइजेशन कोर्स करने में सक्षम होते हैं।
- B.voc स्पेशलाइजेशन कोर्स करने के बाद उम्मीदवार एक स्पेशलिस्ट बनता है। जिसे अपने क्षेत्र में कार्य करने होते हैं।
- बी.वॉक कोर्स में उम्मीदवार को कौशलपूर्ण पढ़ाई कराई जाती है। साथ ही साथ प्रैक्टिकल पर बहुत ध्यान दिया जाता है। इसीलिए उम्मीदवार को अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करने की समझ होती है।
- इसके अलावा भी उम्मीदवार को अपने क्षेत्र के अनुसार विभिन्न प्रकार के कार्य करने होते है।
- हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर बी.वॉक कोर्स करने के बाद के कार्य बता दिए गए हैं।
बी.वॉक कोर्स करने के बाद वेतन? (Salary after doing B. voc Course?)
जो भी छात्र बी.वॉक कोर्स करता है। उसे इस क्षेत्र में प्राप्त होने वाले वेतन के बारे में भी पता होना चाहिए। ताकि वह इस कोर्स को बहुत दिल लगा कर कर सके और उसका मनोबल बढ़ा रहे। यही कारण है कि हम आप सभी को यहां Salary after doing B. voc Course? के बारे में बता रहे हैं। इस क्षेत्र में आप सभी को बहुत अच्छी नौकरी प्राप्त होती है। जिस कारण आपको अच्छा वेतन भी मिलता है।
साथ ही छात्र जिस कंपनी में जितना एक्सपीरियंस हासिल करते हैं। आपका पैकेज भी उसके अनुसार बढ़ता जाता है। छात्र जिस क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन कोर्स करते हैं। उन्हें उस क्षेत्र के अनुसार ही कार्य करने होते हैं और उनकी सैलरी भी उसी पर निर्भर करती है। आमतौर पर देखा जाए, तो बी.वॉक डिग्री धारकों को ₹2 लाख रुपए से लेकर ₹4 लाख रुपए की सालाना पैकेज प्राप्त होती है। जैसे जैसे आप किसी कंपनी में एक्सपीरियंस को हासिल करेंगे, वैसे वैसे आपका वेतन भी बढ़ता जाएगा।
बी.वॉक कोर्स क्या होता है कैसे करें? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs)
Q:- 1. बी.वॉक कोर्स क्या होता है?
Ans:- 1. बी.वॉक कोर्स एक बैचलर डिग्री कोर्स होता है। यह एक प्रकार का स्किल डेवलपमेंट कोर्स होता है। इस कोर्स के अंतर्गत प्रैक्टिकल अनुभव के ऊपर अधिक जोर दिया जाता है। जिस कारण प्रत्येक छात्र कौशलपूर्ण ज्ञान प्राप्त करता है। बी.वॉक कोर्स सभी छात्रों के लिए एक बेहतरीन कोर्स साबित होता है।
Q:- 2. बी.वॉक की फुल फॉर्म क्या होती है?
Ans:- 2. दोस्तों, बी.वॉक कोर्स एक बहुत अच्छा कोर्स है। परंतु बी.वॉक कोर्स के बारे में बहुत कम छात्र जानकारी रखते हैं। इसीलिए वह बी.वॉक की फुल फॉर्म नहीं जानते हैं। B. voc की फुल फॉर्म Bachelor in vocation होती है।
Q:- 3. बी.वॉक कोर्स कैसे करें?
Ans:- 3. यदि उम्मीदवार बी.वॉक कोर्स को दसवीं कक्षा पास करने के बाद करता है, तो उसे 2 साल का आईटी कोर्स करना होता है। वही उम्मीदवार को दसवीं कक्षा पास करने के बाद 12वीं कक्षा 50% अंकों के साथ पास करनी होती है। इसके बाद ही वह बी.वॉक कोर्स में दाखिला ले पाता है।
Q:- 4. बी.वॉक कोर्स की फीस कितनी होती है?
Ans:- 4. बी.वॉक कोर्स की फीस पूर्णता संस्थानों पर निर्भर करती है। यदि उम्मीदवार सरकारी संस्थान में दाखिला प्राप्त करते हैं, तो उन्हें ₹20 हज़ार रुपए से लेकर ₹30 हज़ार रुपए के बीच फीस देनी होती है। वहीं निजी संस्थानों में ₹50 हज़ार रुपए से लेकर 1 लाख के बीच में फीस जमा होती है।
Q:- 5. बी.वॉक कोर्स कितने समय का होता है?
Ans:- 5. बी.वॉक कोर्स करने के लिए 3 वर्ष का समय लगता है। इन 3 वर्षों को पूर्णता 6 सेमेस्टर के अंतर्गत विभाजित किया गया है। इसीलिए b.voc कोर्स की परीक्षाएं प्रत्येक सेमेस्टर के पश्चात आयोजित कराई जाती है। प्रत्येक सेमेस्टर के अंतर्गत छात्रों को सैद्धांतिक तथा व्यवहारिक शिक्षा प्रदान की जाती है।
Q:- 6. बी.वॉक कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
Ans:- 6. बी.वॉक कोर्स करने के बाद व्यक्ति किसी एक क्षेत्र में स्पेसलिस्ट हो जाता है। उसके बाद उसको एक अच्छा वेतन प्राप्त होता है। यदि देखा जाए, तो बी.वॉक कोर्स करने के बाद छात्र को ₹2 लाख रुपए से लेकर ₹4 लाख रुपए तक का सालाना पैकेज प्राप्त होता है। जो कि एक काफी अच्छा वेतन है।
Q:- 7. बी.वॉक कोर्स करने के बाद क्या कार्य किए जाते हैं?
Ans:- 7. यदि छात्र यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि बी.वॉक कोर्स करने के बाद उन्हें कौन-कौन से कार्य करने होते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को लेख में Work after doing B. Voc course? के बारे में बताया गया है। आप यह संपूर्ण जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज हमारे द्वारा आप सभी को इस पोस्ट में कौशल प्रशिक्षण कोर्स विभाग से संबंधित जानकारी बताई जा रही है। हमने आपको इस लेख में B.voc Course kya hota hai? B. voc Course kaise kare? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है। आप में से जो छात्र इस कोर्स को करने के इच्छुक हैं। उन सभी के लिए हमारा यह लेख बेहद फायदेमंद साबित होगा क्योंकि हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख में सभी जरूरी जानकारी दी गई है। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको हमारी जानकारी से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं। साथ ही इस प्रकार की और भी जानकारी हासिल करने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए।