जैसा कि आप जानते हैं बच्चे काफी चंचल होते हैं। अगर हम उसे प्यार से बात करते हैं तो वह हमारी बात को जल्दी समझ जाते हैं। वहीं अगर हम गुस्से में उन्हें कोई बात समझाने की कोशिश करते हैं तो वह समझने की जगह और भी ज्यादा डरने लगते हैं। जिससे वह हमसे बात करना तक पसंद नहीं करते हैं। तो ऐसे में बच्चों के लिए कैसे प्रेरित किया जाए।
आज के इस लेख में हम इसी संबंध में बात करेंगे। अगर आप बच्चों को मोटिवेट कैसे करें यह जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। यहां पर हमने Bacchon Ko Motivate Kaise Karen इस संबंध में डिटेल में जानकारी बताएं हुई है और बच्चों को प्रेरित करने के 8 इफेक्टिव तरीके भी बताए हुए हैं जो कि आप यहां पर पढ़ सकते हैं।
1. बच्चे को समझने की कोशिश करें
आपने बहुत बार देखा होगा कि बहुत सारे ऐसे पैरंट होते हैं जो अपने बच्चों को बात-बात पर डांटते रहते हैं और अपने बच्चे की कंपैरिजन दूसरों से करते रहते हैं। वह हमेशा यह सोचते रहते हैं कि मेरे बच्चे उसके जैसे नहीं हैं या फिर मेरे बच्चे ऐसे नहीं है वैसे नहीं हैं तो इस बारे में मैं आपसे कहना चाहूंगा कि सभी इंसान एक जैसे नहीं होते हैं। हर बच्चे का एक अलग सपना होता है और उसमें एक अलग स्पेशलिटी होती है। तो इसीलिए आप अपने बच्चे को समझने की कोशिश करें। आप यह समझने की कोशिश करें कि आपके बच्चे में ऐसी क्या स्पेशलिटी है जो बाकी बच्चों में नहीं है।
इसी के साथ आप इस बात को भी देखें कि आपका बच्चा किस काम को सबसे अच्छे तरीके से कर रहा है या फिर उसका मन किस काम में लग रहा है। फिर उसी काम में आप अपने बच्चों को प्रेरित करें जिस काम में उसका मन लग रहा है। कभी-कभी बच्चे ऐसे काम भी कर जाते हैं जिनके बारे में हम लोग सोच तक नहीं करते हैं। इसीलिए अगर आपका बच्चा कोई अच्छा काम कर रहा है तो उसे उस काम को करने के लिए प्रेरित करें ना कि डिमोटिवेट करें।
2. बच्चों को डांटने से बचें
बच्चों को हमेशा डांटते ही नहीं रहे क्योंकि जरूरी नहीं है कि हर बार गलती आपके बच्चे की ही हो। इसीलिए बच्चों को डांटने से पहले परिस्थिति को समझने की कोशिश करें और उसके बाद ही किसी निर्णय को डिसाइड करें। क्योंकि दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि पेरेंट्स बिना परिस्थिति को समझिए बच्चों को डांटने लगते हैं। इससे बच्चों के ऊपर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसीलिए जब भी बच्चे से कोई गलती हुई है तो पहले पूरी बात को समझने की कोशिश करें और उसकी बात को भी सुने।
उसके बाद ही आगे का कोई निर्णय लें। अगर आप बिना परिस्थिति को समझे बच्चों को डांटने लगेंगे तो इसका बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ेगा और इसका दुष्प्रभाव यह होगा कि आपका बच्चा आप से ही दूरी बनाने लगेगा। और कभी-कभी तो इसका बहुत गहरा असर पड़ जाता है। यहां तक बढ़ जाता है कि बच्चा आपसे कोई बात शेयर करना ही नहीं चाहता है। और ऐसे में बच्चे को अगर कभी आपके सबसे ज्यादा जरूरत होगी उस समय भी बच्चा आपसे वह बातें शेयर नहीं करेगा। इसीलिए बच्चों को बार बार डांटने से बचना चाहिए और सही गलत को समझने की कोशिश करनी चाहिए।
3. बच्चों को सिखाते रहे
अगर आप अपने बच्चों को मोटिवेट करना चाहते हैं तो उन्हें हमेशा कुछ ना कुछ सिखाने का प्रयास करते रहे जिससे धीरे-धीरे बच्चों की ज्ञान में विकास हो और बच्चे भी यह समझना शुरू कर दें कि उन्हें सफल होने के लिए अपने मां-बाप और शिक्षक की मार्गदर्शन लेना काफी जरूरी है। इसी के साथ बच्चे सही लक्ष्य को चुन पाएंगे और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे। अपने बच्चों को सही मार्गदर्शन देने की कोशिश करें क्योंकि बच्चे से उनके पेरेंट्स ज्यादा अनुभवी होते हैं। उन्हें अच्छे से पता होता है क्या सही है या फिर क्या गलत है इसीलिए बच्चों को इस बात को उनसे सीखना चाहिए।
4. बच्चों की तुलना ना करें
अगर आप भी अपने बच्चों की तुलना दूसरों से करते हैं तो फिर यह बिल्कुल गलत आदत है और आप इसे अभी छोड़ दें। क्योंकि इससे बच्चों के ऊपर बुरा प्रभाव पड़ता है इसी के साथ अपने बच्चे की तुलना दूसरे से करना अपने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा हो जाता है।
इसीलिए आप कभी भी अपने बच्चे का कंपेयर दूसरों के बच्चे से ना करें। अगर आप अपने बच्चे के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो आप अपने बच्चे को और बच्चों से बेहतर बनाने और उसे समझाने की कोशिश करें कि तुम बाकी बच्चों जैसे नहीं हो तुम उनसे अधिक जीनियस हो। हर व्यक्ति अपने आप में जीनियस होता है। जिससे बच्चे के अंदर उत्साह आएगा और वह अधिक से अधिक मेहनत करने की कोशिश करेगा। इसी के साथ इससे बच्चों में आत्मविश्वास का विकास होगा।
5. बच्चों को महापुरुषों की कहानी सुनाएं
अगर आप वास्तव में अपने बच्चों को प्रेरित करना चाहते हैं तो उन्हें महापुरुषों की कहानी सुना सकते हैं। उनकी जीवनी के बारे में बता सकते हैं इससे आपके बच्चों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है और उन्हें अच्छी सीख मिलती है। जिससे वह भी अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ना शुरू हो जाते हैं। महापुरुषों की कहानी और जीवनी से बच्चों को सही मार्ग में मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है।
6. बच्चों को खेल में शामिल करें
बहुत से लोग बच्चों को समझने की कोशिश नहीं करते हैं। वह हमेशा उन्हें पढ़ाई में ही लगाए रखते हैं। ऐसे में आप बच्चे के साथ गलत कर रहे हैं और उससे उसका बचपना छीन रहे हैं। क्योंकि पढ़ाई के साथ साथ खेलना भी काफी जरूरी हो जाता है। खेलने से बच्चा मानसिक रूप से स्वस्थ होता है इसी के साथ खेलना काफी जरूरी भी हो जाता है। इसीलिए आप बच्चों को आउटडोर गेम में जरूर शामिल करें।
7. पढ़ाई में साथ दें
बच्चे के अच्छे भविष्य के लिए आप उसकी पढ़ाई में मदद कर सकते हैं। अब आप पढ़ाई में मदद कैसे करेंगे या फिर उनकी समस्याओं को कैसे हल करेंगे तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप बच्चों को होमवर्क करने में मदद करें, इसी के साथ सवालों को हल करने में उन्हें सही सुझाव दें और उनके शिक्षक से बात करके उनके आने वाले समस्याओं को हल करें।
8. फेल होने पर गुस्सा ना करें
बच्चे पर एग्जाम के पहले से ही काफी सारे दबाव आनी शुरू हो जाते हैं ऐसे में बच्चा अगर फेल भी हो जाता है तो आप उस पर गुस्सा ना करें। क्योंकि हो सकता है कि इतना सारा दबाव बच्चा ना सह पाए और वह इस बीच कोई गलत कदम उठा ले। इसीलिए बच्चों पर फेल होने पर गुस्सा ना करें बल्कि उन्हें मोटिवेट करने की कोशिश करें।
संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कैसे करें?
आप बच्चों को निम्नलिखित स्टेप के माध्यम से पढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। यहां पर हमने आपके साथ कुछ ट्रिक्स बताई हुई हैं।
बच्चों को मोटिवेट कैसे करें?
इस बारे में इस वेबसाइट के इस लेख में संपूर्ण जानकारी शेयर की गई है। जिससे आप आसानी से बच्चों को मोटिवेट कर सकते हैं।
बच्चों को कैसे समझाएं?
बच्चों को समझाने के लिए आप उनसे प्यार से बात करें। क्योंकि अगर आप उन पर गुस्सा दिखाएंगे या फिर उन्हें डरा कर कुछ समझाने की कोशिश करेंगे तो इससे उन पर गलत इफेक्ट पड़ेगा।
बच्चे को अच्छे नंबर लाने के लिए कैसे प्रेरित करें?
बच्चे को अच्छे नंबर लाने के लिए आप उसकी पढ़ाई में मदद कर सकते हैं। उसके होमवर्क को करने में उसकी मदद कर सकती हैं।
तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बच्चों को मोटिवेट कैसे करे? बच्चों को प्रेरित करने का 8 इफेक्टिव तरीका आदि के बारे में सबको जानकारी दे रहे यदि आपको हमारे द्वारा दी गई सुव्यवस्थित जानकारी पसंद आई हो तो हमारे आर्टिकल को जरूरतमंद लोगों के साथ शेयर जरूर कर दें. धन्यवाद!