Backlinks क्या है, Backlinks कैसे बनाए, Backlinks In Hindi की पूरी जानकारी

backlinks-4636757
Backlinks

आप सभी के सामने जब Backlinks की बात आती होगी तो आपका सिर घूम जाता होगा कि Backlinks कैसे बनाए, Backlinks क्या है, सबसे बढ़िया backlinks बनाने के तरीके, Tier Backlinks क्या होती है इन सभी सवालों को सुन कर।

यकीनन हमे यह बहुत बुरा एहसास कराती है जब आपको कोई तरीका नहीं मिलता है इन सभी सवालों को और आपने इन्हें ढूंढने की भी शायद पूरी कोशिश की होगी लेकिन नहीं मिले होंगे।

हम ने यह पोस्ट लिखने से पहले बहुत सारे पेज को चेक किया और जो रिज़ल्ट हमे मिला वह वाकई में बहुत आश्चर्य कर देने वाला था।

हम ने Hindi Bloggers को देखा उन्होने सभी ने एक दूसरे जैसे ही आर्टिकल लिख रखे थे कुछ वेबसाइट पर बहुत अच्छे आर्टिकल भी थे लेकिन उन्होने उसके अंदर पूरी जानकारी के साथ नहीं बता रखा था बल्कि आधे अधूरे आर्टिकल लिखे हुए थे।

मेरे से Facebook पर बहुत सारे ब्लॉगर्स ने Backlinks के ऊपर सवाल किए और जब यह सवाल कुछ ज़्यादा ही हो गए तो हम ने फिर सोचा कि इस पर एक लंबा सा आर्टिकल लिखना चाहिए जिस के अंदर हम Backlinks से सम्बंधित सभी चीज़ों के बारे में आप सभी को बता सके।

हमारा मक़सद सिर्फ अपने यूजर्स की प्रॉब्लम को सॉल्व करना है चाहिए उसके लिए हमे कुछ भी क्यों न करना पड़े।

तो अब हम शुरु करते हैं और एक – एक Backlinks के टॉपिक के बारे में जान लेते हैं।

सबसे पहले शुरूआत हम इसके बेसिक से कर सकते हैं।

Backlinks क्या है?

यह एक बहुत ही सिंपल सा सवाल है और इसका जवाब भी बहुत ही सिंपल है।

Backlinks वह चीज़ होती है जो किसी एक पेज को दूसरे पेज मे लिंक हुयी होती है।

माना कि आपका कोई पेज xyz.com/a/ है और आपने इसके अन्दर कोई पेज abc.com/b/ को लिंक किया हुआ है।

तो अब जो abc.com/b/ को एक backlink, xyz.com/a/ के उस पेज से मिल रही है।

अगर कोई पेज किसी दूसरे webpage को लिंक करता है तो वह लिंक करने वाला पेज उस दूसरे पेज को backlink दे रहा है।

और इसे ही हम सिंपल तरीके में Backlinks कहते हैं।

अब जो Backlinks होती है वह 2 तरीके की हुआ करती है।

  • DoFollow Backlinks 
  • NoFollow Backlinks

DoFollow Backlinks क्या है?

यह वह Backlinks होती है जो कि दूसरे पेज को फॉलो करती है यानी कि इसमे Link Juice होता है।

इस लिंक की वजह से जिस पेज ने यह लिंक दिया है वह सर्च इंजिन को कहता है कि यह मे फॉलो करता हू और फिर सर्च इंजिन उस links की मदद से Link Juice कर देता है।

इसकी मदद से उस दूसरे पेज को भी रैंक मिलती है यानी कि अगर आपको किसी दूसरी वेबसाइट ने Dofollow Backlink दि तो फिर आपकी भी सर्च रैंक में इज़ाफ़ा ज़रूर होगा।

अगर कोई पेज आपको DoFollow Backlink दे तो आप इसे कैसे पहचाने?

इसके लिए आप या तो Semrush का इस्तेमाल कर सकते हो या फिर किसी टूल का।

इसका एक और खुद से चेक करने का तरीका होता है।

इसका जो URL format होता है वह कुछ इस तरह का हुआ करता है।

<a href=”https://samajikyojana.in/seo/”>SEO</a> या

<a rel=”dofollow” href=”https://samajikyojana.in/seo/”>SEO</a>

यह ऊपर दिए गए दोनों ही लिंक Dofollow है और आप इन्हें ऐसे फॉर्मेट मे देख कर असानी से पहचान सकते हो।

NoFollow Backlinks क्या है?

इसके नाम से ही आप समझ गए होगे कि यह क्या है इसका मतलब होता है कि जो लिंक आपको फॉलो नहीं किया करते है वह NoFollow Backlink कहलाती है।

इसके अन्दर से Link Juice नहीं होता है यानी कि जो पेज यह लिंक ऐड कर रही है वह सर्च इंजन को कह देते हैं कि वह इन्हें Link Juice न करे।

जिस वजह से जब कोई वेबपेज आपको यह लिंक्स देता है तो इसका कोई खास फायदा आपको नहीं होता है और न ही आपकी सर्च इंजन रैंक बढ़ती है।

इसकी पहचान करने के लिए या तो आप Semrush का इस्तेमाल कर सकते हो या फिर किसी और टूल का भी।

इसको खुद से पहचानने का तरीका है।

<a rel=”nofollow” href=”https://samajikyojana.in/seo/”>SEO</a>

अगर आप किसी URL फॉर्मेट में nofollow जुड़ा हुआ देखे तो समझ जाए कि उस वेब पेज को nofollow लिंक मिला है।

हमे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होगे कि Backlinks क्या है और कितने तरीकों की होती है।

अब बात कर लेते हैं हम Tier Backlinks के बारे में।

Tier Backlinks क्या है?

आज कल आप इसके बारे में बहुत ज़्यादा सुनते होगे लेकिन आपको इसके बारे में शायद बिल्कुल भी न पता हो क्योकि यह एक बिल्कुल नयी technic आई है।

यह एक बहुत ही बढ़िया method है जिसका इस्तेमाल आज बड़े – बड़े marketer किया करते है क्योकि इसकी वजह से आपकी वेबसाइट Penalized होने के चांस बहुत ज़्यादा कम हो जाते हैं।

इस वजह से यह Tier Backlinks आज बहुत ज़्यादा famous हो रही है और वेबसाइट भी बहुत असानी से रैंक हो जाती है।

तो अब आपको बताते हैं कि यह Tier Backlinks क्या है?

जब आप किसी webpage से direct अपनी वेबसाइट पर Backlink बना लेते हो और फिर जिस जगह से आपने Backlink बनायी है उसकी ही और Backlinks बनाने के इस तरीके को Tier Backlinks कहा जाता है।

Backlinks के अंदर Domain Authority और पेज Authority क्या होती है?

अक्सर आप देखते होगे कि लोग अपनी पोस्ट के अंदर High DA और PA का ज़िक्र किया करते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि यह क्या होता है।

इसकी मदद से Backlinks की क्वॉलिटी को नापा जाता है यानी कि अगर आपको कोई वेबसाइट ज़्यादा DA और PA वाली वेबसाइट लिंक करती है तो आपकी रैंक उतनी ही ज़्यादा रैंक बढ़ती है।

अगर आप किसी वेबसाइट की Domain Authority और Page Authority को चेक करना चाहते हैं तो आप Moz वेबसाइट की मदद से इसे चेक कर सकते हो।

तो आप हमेशा यह याद रखे की जब भी आप Backlinks बनाए तो हमेशा High DA और PA वाली वेबसाइट से बनाने की कोशिश करे जिस से की आपको बहुत ज़्यादा फायदा हो सके।

तो अब बात कर लेते हैं कि Backlinks कैसे बनाते हैं और इसके बाद यह कि Tier Backlinks कैसे बनाते हैं।

Backlinks कैसे बनाए?

Backlink बनाना बहुत ही आसान तरीका है और आपको सिर्फ अपने वेब पेज का लिंक किसी दूसरे webpage में ऐड करवाना होता है।

कभी – कभी आपके काम या पोस्ट से इम्प्रेस हो कर कोई आपको खुद लिंक भी दे देता है और इन लिंक को हम Organic Links कहते हैं।

और अगर ख़ुद बनानी हो तो इसके बहुत सारे तरीके होते हैं तो आए अभी उन तरीकों पर नज़र डालते हैं।

  • Tier Backlink
  • Comment Backlink
  • Web 2.0
  • Forum
  • Wiki
  • Guest Post
  • Profile Links
  • Article Directory
  • Organic Links
  • PBN Backlinks

अब मे आपको बताने वाला हू की कैसे आप यह Tier लिंक्स को कैसे बना सकते हो।

Tier Backlinks कैसे बनाए?

यह एक बहुत ही बढ़िया और आसान तरीका है अच्छी Backlinks बनाने का।

इसके लिए आप सबसे पहले एक हाई DA और PA वाली Backlink बनाए।

इसके लिए आप जिस किसी वेबसाइट से Links ले उसकी डोमेन अथॉरिटी को चेक कर ले।

इसके बाद आपने जिस पेज मे वह Backlink बनायी है उस ही पेज की और backlinks बनाना शुरू कर दे।

अब उदहारण से जान लेते हैं।

आपने कोई Backlink, Xyz.com/s/ में बनाई है और अब आपको अपनी वेबसाइट से और Backlink नहीं बनानी है बल्कि xyz.com/s/ की और Backlinks बनानी है। इसे ही हम Tier Backlinks भी कहते हैं।

Tier Backlink बनाने का फायदा यह होता है कि अगर Google कभी उन लिंक्स को Penalized करना चाहिए तो आपकी मैन वेबसाइट कभी Penalized नहीं होगी बल्कि जिस दूसरे पेज की आप Backlink बना रहे हैं वही Penalized होगा।

यह एक तरह से Indirect तरीके से backlinks बनाते हैं।

यही फायदा होता है Tier Links का और यह तरीका भी उतना ही फायदा करता है जितना कि Direct Backlink बनाने से बस इस तरीके से आपकी वेबसाइट Google Panda या Penguin के अपडेट से Penalized होने से बच जाती है।

उम्मीद है कि आप Tier Backlinks के बारे में सब कुछ समझ गए होगे और अगर अब भी अगर आपकी समझ मे नही आया है तो आप इस को दोबारा ज़रूर पढे।

Comment Backlinks कैसे बनाए?

यह एक बहुत ही सिंपल तरीका है Comment के ज़रिए Backlink बनाने का क्योकि आपको इसके अन्दर ज़्यादा कुछ नहीं करना होता है।

आपको सबसे पहले तो अपने से मिलती हुई वेबसाइट पर जाना है या कोई और भी चलेगी।

इसके बाद आपको नीचे स्क्रोल करके यह देखना है कि उस वेबसाइट के अन्दर Comment Box की सुविधा है या नहीं अगर है तो फिर आपको यह भी चेक करना है कि उसके अंदर “Website” वाला बॉक्स है कि नहीं।

क्योकि बहुत से ब्लॉगर्स इस बॉक्स को हटा देते हैं और अगर उस वेबसाइट मे यह बॉक्स नहीं है तो आप वहा से किसी दूसरी वेबसाइट पर चले जाए क्योकि Backlinks आपको इस ही बॉक्स की वजह से मिलती है।

जब आपको यह दिख जाए कि इसमे “Website” वाला बॉक्स है तो फिर आप कमेंट करके असानी से Backlink बना सकते हैं।

सबसे पहले आप “Comment” फील्ड मे पोस्ट से रिलेटीड कुछ अच्छा सा कमेंट करे और एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप “Very Good Article, Nice आदि के कमेंट न करे क्योकि webmaster को यह अलग ही लगता है कि आपने कमेंट सिर्फ Backlink के लिए किया गया है और बड़ी – बड़ी वेबसाइट्स पर इस तरह के कमेंट को कभी भी approval नहीं दिया जाता है।

“Name” के बॉक्स मे आपको अपना original नाम डालना है बहुत से लोग इस जगह पर कुछ Keyword डाल देते हैं लेकिन यह सही नहीं है क्योकि एक तो यह सर्च इंजन को भी पसंद नहीं आता है और दूसरा यह कि आपका यह कमेंट वेबसाइट का मालिक approved नहीं करते है और आपकी सारी महनत पर पानी फिर जाता है।

इसके बाद आपको “Email” का बॉक्स देखने को मिलेगा और उसके अंदर आप अपना वह वाला ईमेल डाले जिसके अंदर आपने Gravatar का फोटो लगा रखा है।

अब “Website” के बॉक्स के अंदर आपको अपनी वेबसाइट की लिंक या फिर अपनी किसी पेज की लिंक डालनी है जिसे आपको search engines पर रैंक कराना है।

(नोट: Comment करके Backlink बनाना तो बहुत ज़्यादा असान है लेकिन इसकी मदद से हमे सिर्फ NoFollow Backlink मिलती है)

Web 2.0 से Backlinks कैसे बनाए?

इसके अन्दर आपको NoFollow और Dofollow दोनों ही तरह की Backlink मिला करती है लेकिन इसकी Backlink चाहिए कैसी भी हो अगर वह search engines में index हो जाए तो आपकी वेबसाइट को बहुत ज़्यादा फायदा होता है।

इसकी कुछ वेबसाइट की लिस्ट में आपको बताने वाला हू।

  • Blogger
  • WordPress
  • Wix
  • Tumblr
  • Medium आदि

यह कुछ वेबसाइट है Web 2.0 की लिस्ट में और अगर इनके अलावा आपको किसी और की लिस्ट देखनी है तो आप इसके बारे में search engines में सर्च कर सकते हो।

Backlink बनाने के लिए आप सबसे पहले इन वेबसाइट्स पर जाकर अपना अकाउंट बनाए और इसके बाद आपको इसके अन्दर Description का ऑप्शन दिया होता है तो उसके अंदर अपनी वेबसाइट के लिंक डाल दें।

इसके अलावा आप अपने उन ब्लॉग के अंदर अपनी वेबसाइट की लिंक डाल दे।

इन सभी मे आपको अपनी original वेबसाइट का लिंक ज़रूर डालना है और इस से आपको एक High DA Backlink मिल जाएगी।

Forum Backlinks कैसे बनाए?

इसकी मदद से आप बहुत असानी से बहुत सारी Backlink बना सकते हो और इसके साथ ही आपको यहा से बहुत सारा ट्रेफिक भी मिलने वाला है।

आज दुनिया के अंदर बहुत बड़े फ़ोरम है जिनकी मदद से लोग बहुत सारी Backlinks और ट्रेफिक ड्राइव किया करते हैं।

आपको सबसे पहले किसी फ़ोरम में जाना है उदहारण के लिए Yahoo Forum.

इसके बाद आपको वहा पर Sign-Up करके अपनी प्रोफ़ाइल बनानी है और Description मे भी अपना लिंक डालना है।

इसके बाद आप उस फ़ोरम में अपनी वेबसाइट की पोस्ट से संबंधित कोई सवाल ढूंढना है और फिर उसके reply मे अपनी वेबसाइट का लिंक या पोस्ट का लिंक डाल देना है।

इसकी मदद से आपको वहा से Backlink भी मिलेगी और इसके साथ बहुत सारा ट्रेफिक भी आपकी वेबसाइट पर आने वाला है।

इस process से आप बहुत सारी लिंक कर सकते हो।

Wiki से Backlinks कैसे बनाए?

यह थोड़ा सा हार्ड और बोर करने वाला काम है क्योकि Wiki से backlink लेना बहुत ज़्यादा हार्ड होता है लेकिन सिर्फ एक शर्त पर आप यहा से Backlink ले सकते हो।

सबसे पहले तो आपको कोई पेज ढूंढना है जो कि आपकी वेबसाइट के किसी पेज से बिल्कुल मिलता जुलता हो और फिर आपको उसके अंदर ऐसा लिंक ढूँढ़ना है जो कि काम नहीं कर रहा हो यानी कि Broken Link हो।

इसके बाद आपको उस लिंक की जगह पर अपने पेज का लिंक डाल देना है और ध्यान यह रखे की आप जो लिंक ऐड करे वह उस पेज से ही मिलता हुआ हो।

Guest Post क्या है और इससे Backlink कैसे बनाए?

Guest Post होता है कि आप किसी दूसरी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखते हो और इससे आप बहुत ही असानी से Backlink बना सकते हो।

इसके लिए सबसे पहले आपको कोई अपने से सम्बंधित ब्लॉग को ढूंढना है और फिर उसके मालिक से कांटेक्ट करना है कि आपको उनके ब्लॉग पर Guest Post करनी है।

इसके बाद वह आपको कह देंगे कि आप इस वेबसाइट पर Guest Post कर सकते हो और वह आपको अपना ईमेल दे देंगे या फिर उनकी वेबसाइट में कोई पेज भी हो सकता है।

इसके बाद आप कोई अच्छा सा यूनिक आर्टिकल लिखे जो कि पहले किसी वेबसाइट पर पब्लिश न किया गया हो।

इसके बाद वह आर्टिकल आप उन तक भेज दे और इसके बाद अगर आपका आर्टिकल उनकी शर्तो पर उतरता है तो वह उस आर्टिकल को अपनी वेबसाइट पर पब्लिश कर देंगे।

और फिर आर्टिकल के बदले वह आपको आर्टिकल के अंत में एक Dofollow Backlink दे देंगे।

Profile BackLinks कैसे बनाए?

इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ ऐसी वेबसाइट ढूंढनी है जो Profile से links देती हो और उसकी मे कुछ कि आपको लिस्ट बता देता हू।

  • Microsoft
  • Quora
  • Google Plus
  • Instagram
  • Twitter आदि।

इसके लिए आपको सबसे पहले इन वेबसाइट पर जाना है और अपना अकाउंट बनाना है।

इसके बाद आपको प्रोफाइल सेक्शन के अंदर अपनी वेबसाइट का लिंक डाल देना है और जैसे ही यह आप save कर देंगे।

इसके बदले आपको एक हाई DA Backlink मिल जाएगी।

Article Directory Backlinks कैसे बनाए?

यह भी एक बहुत ही आसान तरीके हैं Backlink बनाने का क्योकि इसमे आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है।

आज मार्केट मे बहुत सारी Article Directory करने वाली वेबसाइट है और आपको उन्हे ढूंढना है उन्हे ढूंढने के लिए आप इन्हें Google पर सर्च करे।

जैसे ही यह आपको मिल जाए आपको इन साइट पर एक फ़ॉर्म दिया जाएगा और इसके बाद आप इसे Fill कर के सबमिट कर दे।

इसके बाद वेबसाइट के मालिक आपकी यह रिक्वेस्ट देखेंगे और आपको Approval दे देंगे।

अब आपको यहा से भी Backlink मिल चुकी है और यही process आप बार – बार करे जितनी आपको Backlink चाहिए उसके हिसाब से।

Organic Backlinks कैसे बनाए?

यह Backlink आपको खुद नहीं बनानी होती है बल्कि कोई वेबसाइट आपकी पोस्ट या पेज से खुश हो कर आपको Links de देते हैं।

इन Links को लेने के लिए आप अच्छे Contents डाले जो कि आपके रीडर्स के लिए काफ़ी फायदेमंद हो और इसके बदले वह आपको लिंक दे।

PBN Backlink क्या है और कैसे बनाए?

PBN का पूरा नाम होता है Private Blog Network यानी के अपने खुद के ब्लॉग्स और बहुत Webmaster ऐसा करते है कि वह अपने खुद के ही Blog से हाई DA वाली Dofollow Backlink बना लेते हैं।

इस तरह इन्हें PBN Links भी कहा जाता है लेकिन आप ऐसा बिल्कुल भी न करे क्योकि यह Search Engine की Policy के खिलाफ हुआ करते हैं।

ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर Google आपकी वेबसाइट को Penalized कर देता है।

उम्मीद है कि अब आप सभी तरीके जान चुके होगे Backlinks बनाने के तो अब जानते हैं कि कोन-सी Backlink आपकी वेबसाइट के लिए ज़्यादा फायदेमंद होती है।

कोन – सी Backlinks सबसे ज़्यादा फायदेमंद होती है वेबसाइट के लिए?

वैसे तो वेबसाइट के लिए सभी Backlink बहुत ही ज़्यादा फायदेमंद होती है लेकिन कुछ नए ब्लॉगर्स या फिर experiensive ब्लॉगर्स के दिमाग मे भी यह सवाल आता है।

आज इस सवाल का जवाब हम आपको देने वाले हैं और बताने वाले हैं कुछ खास तो शुरू करते हैं।

जो Backlink हमे सबसे ज़्यादा फायदा देती है वह यह है।

(नोट: यह हमारी ख़ुद की रिसर्च और Experience के ऊपर आधारित है और हो सकता है कि यह आपके लिए ज़्यादा फायदेमंद न भी हो)

1. Web 2.0 Backlinks

अगर कोई Backlink सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है हमारी वेबसाइट के लिए तो वह Web 2.0 है क्योकि इनकी जो Domain Authority होती है वह बहुत ज़्यादा High होती है।

और आप इन पर अपना ब्लॉग बनाकर अपनी मैन वेबसाइट के लिए कोई भी Dofollow Backlink ले सकते हो।

इनकी मदद से एक दम आपकी वेबसाइट को बहुत ज़्यादा फायदा होता है।

2. Guest Post

दूसरा जो सबसे बढ़िया फायदा होता है हमारी वेबसाइट को वह Guest Post की वजह से हुआ करता है।

अगर आप किसी ऊंची डोमेन अथॉरिटी वेबसाइट पर Guest Post करते हो तो इसकी मदद से आपको बहुत ज़्यादा फायदा होगा क्योकि यह एक पूरी तरह से White Hat SEO मेथड है।

यह उपर दिए गए दोनों तरीकों से सबसे ज्यादा फायदा होता है आपकी वेबसाइट को रैंक कराने में क्योकि इनकी मदद से आपको एक High DA Backlinks जो मिलती है।

क्या Backlinks खरीदना सही है?

अक्सर Hindi ब्लॉगर्स इसके बारे में भी ज़रूर सोचते हैं कि क्या Backlinks खरीदना सही होता है?

तो आपको सीधा सा जवाब दे दु की यह एक बिल्कुल खराब तरीका है Backlink बनाने का।

क्योकि एक तो यह Black Hat SEO के अंदर आता है और दूसरा यह कि जब आप पैसे देकर यह Backlinks बनाते हैं तो वह software का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से आपके ब्लॉग पर खराब Backlinks भी बन जाती है।

इसके बाद अगर कोई खराब Backlinks गूगल इंडेक्स कर देता है तो फिर आपके ब्लॉग की पूरी तरह से शामत आजाती है और Google के द्वारा Penalized होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है।

जिस वजह से आपको कभी भी Backlinks नहीं खरीदनी चाहिए बल्कि White Hat SEO पर काम करना चाहिए।

क्यों Backlinks Indexed नहीं होती है?

बहुत सी बार आप काफी सारी Backlinks बना लेते हो लेकिन वह आपको किसी भी सॉफ्टवेयर में इंडेक्स हुयी होती नहीं दिखती है।

इसकी वजह यह होती है कि जिस वेबसाइट पर से आपने वह Backlinks बनायी गयी है उन पर Google या किसी दूसरे search engines के bot नहीं जाते हैं क्योकि वह Robot.txt फ़ाइल मे यह function ऐड कर देते हैं।

तो आप हमेशा से ही Semrush का इस्तेमाल करे और जो उसके अंदर इंडेक्स हुयी किसी दूसरी वेबसाइट की backlinks दिखाए वही से अपनी भी बना ले।

अब मुझे उम्मीद है कि Backlinks के बारे में आपके सारे डाउट खत्म हो गए होगे और अगर अभी भी आपके दिमाग मे किसी भी तरह का Backlinks से सम्बंधित सवाल है तो आप बिना किसी हिचकिचाते हुए नीचे कमेंट बॉक्स में हम से पूछ सकते हो।

हम आने वाले समय में आपको कुछ ऐसे Backlinks बनाने के सीक्रेट मेथड बताने वाले हैं तो अगर आप वह मेथड भी सीखना चाहते हैं तो हमारे साथ आप ईमेल के ज़रिए जुड जाए और अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे एक बार सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर कर दे।

फ्री में डोमेन होस्ट कैसे करे

Google Ranking Factors की पूरी लिस्ट

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (12)

  1. Awesome article.. But fir bhi confusion hai.. Web 2.0 backlinks me link kaha add karna rahta hai? Jaise blogger .com se web 2.0 backlink banana hai to description box laha milega. Site-name. blogspot. com aise site bana ke direct ek post write karke isme link de sakte hai kya?

    Reply
    • जी हाँ इसमे आपको कोई पोस्ट लिखनी है और उसके अंदर आपको अपनी मैन साइट या किसी पेज का लिंक डालना है जिसे आप लिंक देना चाहते हो।

      Reply

Leave a Comment