यह बात आप सब जानते हैं कि बैंकिंग क्षेत्र के अंतर्गत हमेशा नौकरी के अवसर बढ़ते रहते हैं। इसलिए आज के समय में युवा बैंकिंग के क्षेत्र की ओर अपना रुझान बढ़ा रहे हैं। प्रत्येक वर्ष लाखों छात्रों के द्वारा बैंकिंग कोर्स के अंतर्गत एडमिशन लिया जाता है। ताकि वह बैंक के क्षेत्र में अपना अच्छा भविष्य बना सके। यदि आप में से भी कुछ लोग बैंकिंग के क्षेत्र में जॉब करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को यहां Bank me job pane ke liye kon sa course kare? 12th ke baad best banking course? Graduation ke baad banking course? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है।
यदि आप बैंक के क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, परंतु बहुत से लोगो को नहीं पता होता कि उन्हें 12वीं कक्षा के बाद बैंक में नौकरी प्राप्त करने के लिए कौन से कोर्स करने चाहिए। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को इसके बारे में बताया जा रहा है क्योंकि बैंकिंग के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कोर्स उपस्थित होते हैं, परंतु आपको अपनी योग्यता के अनुसार एक बेहतरीन कोर्स का चुनाव करना होता है। इसलिए हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Which course to do for a job in a Bank? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें? (Which course to do for a job in a bank?)
आप में से बहुत से लोगों के मन में यह सवाल है कि बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें? तो हमारे द्वारा आप सभी को यहां इसके बारे में बताया जा रहा है। यदि आप लोग बैंक में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको शुरू से ही बैंकिंग के विषय में इंटरेस्ट होना चाहिए। साथ ही साथ आपके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के स्किल का होना भी बेहद आवश्यक होता है।
यह सारी स्किल आपके अंदर बैंकिंग कोर्स के अंतर्गत विकसित की जाती है। बैंकिंग क्षेत्र में आपको विभिन्न प्रकार के कोर्स देखने को मिलते हैं। जिन्हें आप करके बैंकिंग के क्षेत्र में अच्छा भविष्य बना सकते हैं, परंतु आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके लिए कौन सा बैंकिंग कोर्स अच्छा है। इसका निर्णय आप अपनी योग्यता के अनुसार कर सकते हैं। बैंक की नौकरी करने हेतु आपको शुरुआत से ही इस क्षेत्र में पढ़ाई करनी होगी।
आपको 11वीं और 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम का चुनाव करना होता है। इससे आपको अकाउंटिंग और बैंकिंग के बेसिक की जानकारी होने लगती है। हालांकि ऐसा नहीं है कि जिन लोगों ने 12वीं कक्षा कॉमर्स स्ट्रीम से नहीं की है। वह बैंकिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य नहीं बना सकते हैं। वह लोग भी बैंकिंग के क्षेत्र में उच्च कैरियर बना सकते हैं।
12th के बाद बेस्ट बैंकिंग कोर्स?(Best banking course after 12th?)
आप में से बहुत से युवा 12वीं कक्षा में होंगे। यदि वह आगे चलकर बैंकिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो उन लोगों के मन में अवश्य ही यह सवाल आता होगा कि 12th के बाद उन्हें कौन सा बैंकिंग कोर्स करना चाहिए? तो हमारे द्वारा आप सभी को यहां Best banking course after 12th? के बारे में बताया जा रहा है।
जो युवा इंस्टिट्यूट और कॉलेज की एजुकेशनल एलिजिबिलिटी को पूरा करते हैं। वह हमारे द्वारा नीचे दिए गए संपूर्ण कोर्स को करने में सक्षम हो सकते हैं। वह 12वीं कक्षा के बाद इन कोर्सेज को करके एक अच्छा भविष्य बनाने में सक्षम होते हैं-
- बीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंशियल प्लैनिंग (BA in banking and financial planing)
- बीकॉम इन बैंकिंग (B.com in banking)
- बीएससी इकोनॉमिक्स विद बैंकिंग (BSc economics with banking)
- बीएससी इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (Bsc in banking and finance)
- बीएससी इन फाइनेंस एंड बैंकिंग (Bsc in finance and banking)
- बीबीए फाइनेंस बैंकिंग (BBA finance banking)
- बीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (BA in banking and finance)
12वीं कक्षा करने के बाद यदि आप ऊपर दिए गए कोई से भी कोशिश करते हैं, तो वह ग्रेजुएशन के क्षेत्र में आते हैं। ग्रेजुएशन के अंतर्गत किए जाने वाले सभी कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है। ग्रेजुएशन स्तर पर यदि आप कोई अन्य बैंकिंग कोर्स करते हैं, तो उस कोर्स कि अवधि पूरी तरह इंस्टीट्यूट / कॉलेज पर निर्भर करती है।
ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग कोर्स? (Banking course after graduation?)
यदि आप लोग बैंकिंग के क्षेत्र में एक अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं, तो आपको इस क्षेत्र में मास्टर डिग्री भी करनी होती है। मास्टर डिग्री के जो बैंकिंग कोर्स होते हैं। वह विशेष बिंदु पर केंद्रित होते हैं। इसके अंतर्गत छात्रों को ई-कॉमर्स, फाइनेंशियल सिक्योरिटीज और ग्लोबल बैंकिंग सिक्योरिटीज आदि के बारे में विशेष तौर पर बताया जाता है। ऐसे बहुत से छात्र हैं, जो बीकॉम या फिर अन्य ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग कोर्स करने के इच्छुक होते हैं।
हमारे द्वारा उन सभी को नीचे कुछ कोर्सेज के बारे में बताया गया है। जिन्हें करने के बाद वह बैंकिंग स्किल्स को डेवलप कर सकेंगे। हम आपको बता दें, मास्टर डिग्री कोर्सेज की अवधि 2 वर्ष की होती है। नीचे दिए गए सभी कोर्सों को करने में आपको 2 वर्ष का समय लगता है। हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार इन कोर्स की जानकारी दी गई है-
- एमएससी इन फाइनेंशियल बैंकिंग एंड इंश्योरेंस (Msc in financial banking and insurance)
- एमकॉम इन बैंकिंग (M.com in banking)
- एमबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (MBA in banking and finance)
- एमबीए इन ग्लोबल बैंकिंग एंड फाइनेंस (MBA in global banking and finance)
- एमएससी इन इंटरनेशनल बैंकिंग एंड फाइनेंस (Msc in international banking and finance)
- एमएससी इन बिजनेस इकोनॉमिक्स, फाइनेंस एंड बैंकिंग (Msc in business economics, finance and banking)
- एमएससी इन फाइनेंशियल बैंकिंग एंड इंश्योरेंस (Msc in financial banking and insurance)
- एमएससी इन फाइनेंशियल सर्विस एंड बैंकिंग (Msc in financial service and banking)
डिप्लोमा / सर्टिफिकेट बैंकिंग कोर्स? (Diploma / certificate banking course?)
बैंकिंग के क्षेत्र में आप अपना एक स्पेशलाइजेशन कोर्स भी कर सकते हैं। यह डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स होते हैं, जो की बहुत कम समय के अंतर्गत कराए जाते हैं। बैंकिंग का फाइनेंस के क्षेत्र में आप जो डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स करते हैं। वह आपके लिए काफी लाभदायक साबित होते हैं।
इस प्रकार के डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स छात्रों के अलावा बैंकिंग क्षेत्र में कार्य कर रहे अधिकारियों को भी उनके कार्य में विशेषता हासिल करने हेतु मददगार साबित होते हैं। यदि आप डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में जानना चाहते है, तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे इसके बारे में जानकारी दी गई है। यह जानकारी निम्न प्रकार है-
- ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन बैंकिंग सिक्योरिटी (Graduate certificate in banking security)
- ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग (Graduate diploma in banking)
- डिप्लोमा इन बैंकिंग सर्विस मैनेजमेंट (Diploma in banking service management)
- ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस लॉ (Graduate diploma in banking and finance law)
- ग्रैजुएट सर्टिफिकेट ऑफ फाइनेंस एंड बैंकिंग (Graduate certificate of finance and banking)
- ग्रैजुएट सर्टिफिकेट इन बैंकिंग सिक्योरिटी (Graduate certificate in banking security)
- पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन इकोनॉमिक्स एंड ग्लोबल बैंकिंग (Post graduate diploma in economics and global banking)
इस प्रकार आप इन कोर्स इसको करके डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर लेते हैं। जो की एक अच्छा डिप्लोमा कोर्स होता है। जिसकी अवधि कम से कम 6 महीने की तथा अधिकतम 1 साल के हो सकती है। यह अवधि आपको भिन्न-भिन्न कॉलेज में अलग-अलग देखने को मिलती है।
बैंक में जॉब के अवसर? (Job opportunities in banks?)
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि बैंक के क्षेत्र में यदि आप अपना भविष्य बनाने की सोचते हैं, तो आपके यहां पर बहुत सारे जॉब के अवसर प्राप्त होते हैं, परंतु फिर भी आप लोगों के मन में ऐसे सवाल अवश्य आते होंगे कि बैंक किन के क्षेत्र में जॉब के अवसर कौन-कौन से हो सकते हैं? तो हम आपको बता दें, बैंकिंग क्षेत्र के अंतर्गत आपको बहुत बड़ी संख्या में करियर ऑप्शन देखने को मिलते हैं।
लगभग हर वर्ष सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में आपको लाखों की संख्या में भर्ती की जाती है। शायद आप लोग जानते होंगे कि बैंकिंग एक्जाम मुख्य तौर पर क्लर्क और प्रोविजनरी भर्ती को कराया जाता है। इसके बाद लोगों का मैनेजर के पद पर प्रमोशन होता है। यदि बैंकिंग क्षेत्र में लोग अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो वह नीचे दिए गए एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं-
- आईबीपीएस क्लर्क (IBPS clerk)
- एसबीआई पीओ (SBI PO)
- एसबीआई क्लर्क (SBI Clerk)
- आईबीपीएस पीओ (IBPS PO)
ऊपर दी गई इन परीक्षाओं को पास करने के बाद आप विभिन्न प्रकार के पदों के लिए चयनित होते हैं। इसके अलावा आप बैंकिंग कोर्स करने के बाद विभिन्न प्रकार के सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी प्राप्त करने हेतु भी सक्षम होते हैं। इस क्षेत्र में आपको काफी अच्छी पोस्ट प्राप्त होती है। जिनमें आप अपने करियर को बना सकते हैं।
सरकारी बैंक के नाम की लिस्ट? (List of Government bank names?)
सरकारी बैंक के अंतर्गत एसबीआई भी आता है। एसबीआई के अलावा सारे सरकारी बैंको हेतु आईबीपीएस एक्जाम के द्वारा भर्ती की जाती है। इसके विपरीत एसबीआई अपने लिए खुद का एग्जाम आयोजित करता है। एसबीआई में एसबीआई पीओ, एसबीआई क्लर्क आदि का एग्जाम आयोजित किया जाता है।
यदि आप लोग सरकारी बैंकों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार List of Government bank names? के बारे में बताया गया है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State bank of india)
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा (Bank of baroda)
- केनरा बैंक (Canara bank)
- पंजाब नेशनल बैंक (Punjab national bank)
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (Union bank of india)
- इंडियन बैंक (Indian bank)
- पंजाब एंड सिंद बैंक (Punjab sind bank)
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank of maharashtra)
- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central bank of india)
- यूसीओ बैंक (UCO bank)
- इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian overseas bank)
- बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of india)
बैंक में जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करें? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):-
Q:- 1. ट्वेल्थ के बाद बैंक में नौकरी पाने के लिए कौन सा कोर्स करें?
Ans:- 1. यदि आप ट्वेल्थ के बाद बैंक में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप विभिन्न प्रकार के कोर्स करने में सक्षम हो सकते हैं। ट्वेल्थ के बाद आपको ग्रेजुएशन कोर्सेज करने होते हैं। आप बीकॉम या फिर अन्य विभिन्न प्रकार के कोर्स जैसे बीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, बीकॉम इन बैंकिंग, बीएससी इन बैंकिंग एंड फाइनेंस और बीबीए फाइनेंस बैंकिंग आदि कर सकते है।
Q:- 2. बैंक में जॉब कैसे पाए?
Ans:- 2. बैंक में जॉब पाने के लिए आप लोगों को कुछ कोशिश करने होते हैं। उसके बाद सरकारी या फिर प्राइवेट क्षेत्र में निकलने वाली वैकेंसी में आवेदन करना होता है और आयोजित होने वाली परीक्षाओं को पास करना होता है। जब आप इस पूरी प्रक्रिया को पार कर लेते हैं। तब आपको किसी न किसी पद पर बैंक में आवश्यक तौर पर नौकरी प्राप्त हो जाती है।
Q:- 3. बैंक में जॉब पाने के लिए कौन से एग्जाम देने होते हैं?
Ans:- 3. यदि आप लोग सरकारी बैंक में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप लोगों को कुछ एग्जाम देने होते हैं। जिनके बारे में हमारे द्वारा आपके यहां बताया जा रहा है। यह एग्जाम आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस पीओ, एसबीआई पीओ और एसबीआई क्लर्क होते हैं। इन परीक्षाओं को पास करके आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
Q:- 4. एसबीआई में नौकरी कैसे पाएं?
Ans:- 4. एसबीआई में नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको एसबीआई के द्वारा आयोजित किए जाने वाले एग्जाम देने होते हैं क्योंकि एसबीआई के द्वारा अपने खुद के एग्जाम दिए जाते हैं। जैसे एसबीआई पीओ, एसबीआई क्लर्क इन एग्जाम को देकर ही आप एसबीआई के अंतर्गत नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
Q:- 5. बैंकिंग के क्षेत्र में कौन से डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स होते हैं?
Ans:- 5. बैंकिंग के क्षेत्र में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी होते हैं। जो छात्रों के साथ-साथ बैंक में कार्य कर रहे अधिकारियों के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इनके बारे में हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर लेख में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। यदि आप डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो ऊपर लेख से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Q:- 6. बैंकिंग के क्षेत्र में कितना वेतन प्राप्त होता है?
Ans:- 6. यदि आप बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी करते हैं, तो आपको वेतन के लिए परेशान हुई की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि बैंकिंग के क्षेत्र में आपको काफी अच्छा वेतन प्राप्त होता है। सामान्य तौर पर प्राइवेट क्षेत्र में आपको ₹20000 से लेकर ₹30000 तक प्रति महीना वेतन मिलता है, वहीं सरकारी क्षेत्र में आपको यह वेतन ₹50000 से लेकर उससे अधिक भी मिल सकता है।
Q:- 7. बैंकिंग के कोर्स करने में कितना समय लगता है?
Ans:- 7. यदि आप 12th के बाद ग्रेजुएशन के तौर पर बैंकिंग कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको 3 साल का समय लगता है। वहीं यदि आप ग्रेजुएशन करने के बाद बैंकिंग कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको 2 साल का समय लगता है। इसके अलावा बैंकिंग के डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में कम से कम 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लगता है।
निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, हमारे द्वारा आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत बैंकिंग के बारे में जानकारी दी गई है। हमने आपको इस लेख में बताया है कि Bank me job pane ke liye kon sa course kare? 12th ke baad kon sa course kare? Graduation ke baad kon sa course kare? इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। यदि आप बैंक में जॉब पाना चाहते हैं, तो आप लोगों को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी बेहद पसंद आई होगी। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को यह लेख पसंद आया हो। यदि आपको यह लेख पसंद आता है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बता सकते हैं। साथ ही इस लोगों को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना ना भूले।