|| बेस्ट कार्टून एप डाउनलोड करें? | BEST CARTOON MAKING APPS Download | BEST CARTOON MAKING APPS | Mobile se cartoon kaise banaye | Stick Nodes App – BEST CARTOON MAKING APPS | Toontastic 3D App – BEST CARTOON MAKING APPS | Animation Desk App – BEST CARTOON MAKING APPS ||
दोस्तों अगर आप भी बचपन मे कार्टून देखने के शौकीन होगेl तो हमारी तरह आपके मन में भी एक बार यह ख्याल जरूर आया होगा कि यह कार्टून कैसे बनाए जाते हैं और इनमें कैसे आवाज डाली जाती है यह कार्टून कैसे acting कर पाते हैंl तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में यही बताने आए हैं कि आप किस प्रकार से अपने मोबाइल फोन से भी कार्टून बना (Mobile se cartoon kaise banaye) सकते हैं बचपन तक जो सिर्फ आप देख सकते थे अब आप उन्हें अपने फोन में सिर्फ एक app को install करके बहुत ही शानदार शानदार कार्टून बना सकते हैंlआपके भी बचपन में बहुत से fabraute कार्टून रहे होंगे जैसे Chota bheem, Ninja Hattori, Motu patlu, Tom and jerry, Doremon, Pokemon etc.
तो आइए आज हम आपको अपनी इस आर्टिकल में आप (mobile se kartoon kaise banaye) किस प्रकार से अपने फोन से ही आसानी से कार्टून वीडियो को बना सकते हैंl यदि आपके पास कोई स्टोरी है तो आप उसे उसमें डाल कर एक अच्छा सा वीडियो बना पायेंगे और यदि भी आप 3D कार्टून बनाना चाहते हैं तो आपके लिए लैपटॉप की जरूरत होती होगी जिसके बाद आप एक app को download करके आसानी से 3D कार्टून की वीडियोस को बना सकते हैंl इसके लिए आपको हमारे आर्टिकल में बताए गए Cartoon Banane Wale App के बारे मे जानना होगाl
बेस्ट कार्टून एप डाउनलोड करें? | BEST CARTOON MAKING APPS Download
यदि आप भी कार्टून बनाना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ cartoon Banane wale app को download करना होगाl जिनके माध्यम से आप आसानी से घर बैठे कार्टून बना सकते हैं इन एप्स को आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यह एकदम मुफ्त है यदि आप इनको एडवांस फीचर को यूज करना चाहते हैं तो आपको कुछ प्रीमियम के रूप में पेमेंट करना होगा जिनके बाद आप इन पर अपनी मनपसंद के कार्टून आवाज डालकर वीडियो बना सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से ऐप आपको कार्टून बनाने का मौका देते हैंl
TweenCraft – Animation & Comics App
अब आपको गूगल प्ले स्टोर पर cartoon making app की top list में मिल जायेगाl जिसे आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैंl यह एक बहुत ही शानदार कार्टून मेकिंग ऐप है आप इस ऐप में प्रोफेशनल कार्टून वीडियोस एनीमेशन मूवीज आदि भी बना सकते हैं और साथ ही साथ यदि आपके पास कोई भी स्टोरी है तो आप करैक्टर मेकिंग करके उस स्टोरी को एक वीडियो या मूवी में चेंज कर सकते हैंl
इस ऐप पर आपको बहुत सारी Background music,Background videos, Animation ,Videos many types of character आदि भी मिलते हैं जिनके माध्यम से आप आसानी से कोई भी character use करके अपनी story के according इसे सेट कर सकते हैंl
आप इसके करेक्टर को भी अपने हिसाब से सेट करके वीडियो में प्ले कर सकते हैं आप उंगली की मदद से ऊपर नीचे बिठाना है खड़ा करना है चलाना है या बोला है आदि सभी मोशन कर सकते हैंl आप इसे अपने अपनी स्टोरी के हिसाब से बच्चे की आवाज, आदमी की आवाज,लेडीस की आवाज, बच्ची की आवाज, जानवरों की आवाजें, बैकग्राउंड म्यूजिक, पक्षियों की आवाज आदि को जैसा चाहे आप पैसा सेट कर सकते हैं आवाज के साथ ही साथ आप करैक्टर के चेहरे के इंप्रेशन को भी अपने हिसाब से सेट कर सकते हैंl
Tween Craft App के मुख्य Features
- Tween Craft ऐप पर आप अपना सबसे अलग न्यू करैक्टर आसानी से डिजाइन कर सकते होl
- इस ऐप की मदद से आप बैकग्राउंड म्यूजिक बैकग्राउंड मोशन करैक्टर मोशन आदि को बहुत ही अच्छी तरह से कर सकती होl
- आप इस ऐपमें VFX and AFX हेल्प से बहुत ही अच्छा कंटेंट create कर सकते होl
- आप इसमें अपने डायलॉग्स को रिकॉर्ड करके अपने कैरेक्टर के साथ आसानी से मैच करा सकती हो यह एक बहुत ही यूजर फ्रेंडली कार्टून creator App हैl
Tween Craft App में आप कार्टून कैसे बना सकते हैं?
अब हम आपको बताएं इस ऐप में कार्टून बनाने के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे जिन के माध्यम से आप आसानी से अपने फोन से कार्टून बना पाएंगेl
- सबसे पहले आपको Tween Craft App गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा जिसके बाद यह अब आपके फोन में automatically installed हो जाएगाl
- अब आप इस ऐप को ओपन करेंगे पर सबसे पहले अपनी पसंदीदा भाषा सुनेंगे जिसमें आप इस app work करना चाहते हैl
- अब आपको भाषा चुनने के बाद सबसे पहले कार्टून वीडियो बनाने होगी इसके लिए आप इसकी होम स्क्रीन पर show हो रहे बटन (+) प्लस पर क्लिक करेंगेl
- अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आप एक में वीडियो और दूसरे में कोई भी कार्टून कॉमिक बनाने का ऑप्शन दिखाई देगाl इस प्रकार से आप जो भी बनाना चाहते हैं उस ऑप्शन को चुन करके आगे बढ़ सकते हैं हम आपको इस आर्टिकल में वीडियो बनाना सिखाएंगेl इसीलिए आपको वीडियो ऑप्शन को select करना होगाl
- अब आपको सबसे पहले अपने करैक्टर को बनाना होगा आप इसमें अपने कहानी के हिसाब से लड़का लड़की बच्चा बूढ़ा आदि किसी का भी करैक्टर चुन सकते हैं साथ ही साथ आप उसको कैसा लुक देना चाहते हैं जैसे कैसे बाल, कैसे नाक ,कान, बालों का कलर, glasses, कपड़े आदि को अपने मनपसंद के अनुसार चुनकर अपना करैक्टर बना लेंगेl
- अब आपको साइड में एक next का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगाl जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आप आगे बढ़ जाएंगे अब आपकी होम स्क्रीन पर आपको लेफ्ट साइड के corner पर Background,Character Position ऑप्शन दिखाई देगाl
- इसमें आप अपने मन मुताबिक बैकग्राउंड को चुन कर सकते हैं और साथ ही साथ करैक्टर को किस प्रकार से आपको कहां पर सेट करना है इन सभी फीचर्स का लाभ आसानी से उठाकर एक बेहतरीन कार्टून बना सकते हैंl
Toontastic 3D App – BEST CARTOON MAKING APPS
दोस्तों हम आपको अपने इस आर्टिकल में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध सबसे बेहतरीन कार्टून मेकिंग एप्स के बारे में बता रहे हैं यदि आप इन एप्स का यूज करके कार्टून बनाते हैं तो आप अपने इस प्रेस को डेवलप्ड करें के साथ-साथ वीडियो स्कोर यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुक आईडी पर अपलोड करके अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं आप इस पर 3D कार्टून एनीमेशन वीडियो आदि भी बना सकते हैंl
Toontastic 3D मे आप 3D कार्टून करैक्टर आसानी से तैयार कर सकते हैं इसमें आप को बहुत तरह के बैकग्राउंड फीचर भी देखने को मिलेंगे इसमें कैरेक्टर की बहुत है भरमार है आप अपने हिसाब से विश्व में वॉइस डाल सकते हैं लिप्सिंग कर सकते हैं आप इस ऐप में जितना भी लंबा कार्टून वीडियो बनाना चाहेंगे आप इतना लंबा वीडियो बना सकते हैं और मैं सेव करके हंड्रेड परसेंट यूज भी कर सकते हैंl लेकिन यदि आप इस ऐप के एडवांस फीचर उसको यूज करना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ पेमेंट करना होगाl
जैसा कि हम आपको बता रहे हैं कि यह ऐप ले करैक्टर आप 3D में सभी फीचर्स का यूज करके अपने कार्टून के करैक्टर को अच्छे से कस्टमाइज कर सकते हैं आप उसमें अपने मन मुताबिक बाल,कपड़े, आवाजें, बैकग्राउंड थीम ,पशु पक्षियों की आवाजें, पशु पक्षियों की थीम आदि को अपने अनुसार डिजाइन करके एक बहुत ही शानदार वीडियो बना सकते हैंl
Toontastic 3D App के मुख्य Features
- आप इस ऐप में शानदार तरह से फीचर्स का यूज करके एनीमेटेड वीडियो को बना सकते हैंl
- आप किस एप के फीचर्स को यूज करके 3डी में बहुत ही आसानी से वीडियो क्रिएट कर सकते हैंl
- आप इस ऐप में अपनी वॉइस को रिकॉर्ड करके अपने करैक्टर के साथ मैच करा कर शानदार वीडियो बना सकते हैंl
- यदि आप चाहते हैं कि आप स्वयं का अपने जैसा दिखने वाला करैक्टर बनाएं तो आपको अपने पिक क्लिक करके अपलोड करना होगा जिसके बाद यह ऐप आपके जैसा बिल्कुल करैक्टर क्रिएट कर देगा जिसके बाद आप अपना character भी कार्टून में यूज कर सकते हैंl
Dolltoon – Character Maker App – BEST CARTOON MAKING APPS
यदि आपको अपनी मनपसंद का करैक्टर नहीं बना पा रहे हैं तो आप Dolltoon – Character Maker app का प्रयोग करके अपने मनपसंद के करैक्टर को बना सकते हैंl लेकिन यदि आपके पास पहले से ही कोई स्टोरी है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आप उसके अकॉर्डिंग ही कार्टून के करैक्टर को सेट करें तभी ही कार्टून मन मुताबिक बन पाता है अन्यथा आप यूं ही मेहनत तो करेंगे लेकिन फिर भी अपने आप को संतुष्ट नहीं कर पाएंगेl
यदि आप खुद का कार्टून बनाना चाहते हैं तो इस ऐप का यूज करके बहुत ही शानदार कार्टून बना सकते हैं इसके लिए आप अपने आपको देखकर अपने जैसे कार्टून को बहुत ही शानदार तरीके से और आसानी से बना सकते हैंl
यदि आपके घर में कोई भी gathering हुआ है तो आप उसकी स्टेरिकों छठ कर सभी के कैरेक्टर आसानी से इस ऐप में डिजाइन करके उसे वीडियो में सेव करके अपलोड कर सकते हैं और अपने घर पर हुए इस फंक्शन को इस कार्टून वीडियो के माध्यम से देखकर हमेशा यादें ताजा कर सकते हैंl
Dolltoon Character Maker App के Features
- आप इसमें अपना कैरेक्टर और कलर को disae कर सकते हैंl
- इस बार आप को character customize करने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगेl
- इसे पर आपको प्रोफेशनल कार्टून करैक्टर भी आसानी से प्राप्त हो जाएंगेl
- इस ऐप में बहुत प्रकार के अवतार करैक्टर भी है उनका यूज़ करके आप एक शानदार वीडियो क्रिएट कर सकते हैंl
Chroma Toons – Make Animation App – BEST CARTOON MAKING APPS
दोस्तों आज के समय में आपने देखा होगा कि आपके बच्चे जब भी यूट्यूब को खोलते हैं तो सबसे पहले कार्टून ही देखना पसंद करते हैं तो कभी आपने सोचा है कि यह कार्टून कैसे बनाए जाते हैं और इसके लिए कौन सा ऐप यूज करते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि Chroma Toons – Make Animation app बहुत ही शानदार यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए कार्टून वीडियो ऐप है.
इसके माध्यम से आप अपनी स्टोरी को लगाकर यूरोप के लिए बहुत ही शानदार वीडियो बना सकते हैं और साथ ही साथ बहुत ही बढ़िया कमाई भी कर सकते हैं क्योंकि आप इस पर अपने हिसाब से कलेक्टरों को सेट कर सकते हैं इसमें आप करैक्टर के ही चाल चलन जानवर और पशु पक्षियों आदि सभी की आवाज को आसानी से अपनी स्टोरी की टैगलाइन के हिसाब से सेट कर सकते हैं तो अब आपके बच्चे भी आपके द्वारा बनाई गई वीडियोस देखेंगे और साथ ही साथ आप यूट्यूब से अच्छा कमाई भी कर पाएंगेl
Chroma Toons के features
- आप इसमें एक साथ मल्टीपल करेक्टर्स को डिजाइन कर सकते हैंl
- आप इस ऐप में मोशन में बैकग्राउंड इमेज को यूज कर सकते हैं जो आपके लिए एकदम रियल टाइम जैसा अनुभव प्रदान करा पायेगीl
- आप इस ऐप में बादल बारिश दुआ आंधी तूफान आदि जैसे इफेक्ट को भी आसानी से यूज कर सकते हैंl
- इस ऐप में बहुत ही बड़ी एनिमेशन लाइब्रेरी है तो आप को कोई भी वीडियो क्रिएट करने में समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगाl
Picsart Animator App – BEST CARTOON MAKING APPS
यदि आप एक स्मार्टफोन यूजर है और आपको भी photo editing video editing का शौक है तो आपने जरूर ही Picsart app का नाम सुना होगाl क्योंकि यह ऐप बहुत ही बढ़िया वीडियो एडिटिंग और फोटो एडिटिंग के लिए जाना जाता है बिल्कुल इसी प्रकार आप Picsart Animator App पर भरोसा कर सकते हैं क्योंकि आप इसमें शानदार तरीके से कार्टून वीडियो और कार्टून अवतार, Gif को बना सकते हैंl जैसे कि आपको Picsart app मैं एडवांस फीचर को यूज करने के लिए पैसे देने होते थे लेकिन इस ऐप की सारी फीचर्स को आप एकदम फ्री में यूज कर सकते हैंl
Picsart Animator App के features
- आप इस ऐप में अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके उसे एनीमेटेड वीडियो के साथ चला सकते हैंl
- आप इस ऐप में एडवांस फीचर के साथ emoji भी बना सकते हैंl इसके लिए आपको कोई भी प्रीमियम payment नहीं करना होगाl
- इस ऐप की मदद से आप अपनी कोई भी सेल्फी को animation में चेंज कर सकते हैंl
ToonMe App – BEST CARTOON MAKING APPS
दोस्तों यदि आपने ध्यान दिया हो तो कुछ समय पहले आपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर देखा होगा कि लोग अपने अपने फेस को दिखा रहे थे कि वे लोग 80 साल की उम्र में किस प्रकार से देखेंगे कुछ समय पहले यह बहुत ही ट्रेंडिंग में था तो यदि आप भी इस प्रकार की उम्र के हिसाब से अपने फेस को देखना चाहते हैं तो आपको ToonMe App को डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आप अपनी सेल्फी का यूज करके किसी भी उम्र की कार्टून बना सकते हैंl
यह एक बहुत ही ट्रेंडिंग ऐप है आज के समय में इसके लगभग 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैंl क्योंकि आप इस ऐप की मदद से फ्रंट कैमरे या बैक कैमरा को ओपन करके तुरंत ही अपने फेस का हूबहू बहुत ही शानदार कार्टून बना सकते हैंl
Cartoon making के साथ आप इसमें कार्टून वीडियो भी अपनी किसी भी real-time वीडियो को डाल कर तुरंत एनिमेशन में चेंज कर सकते हैं और इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से कुत्ते बिल्ली चूहे बंदर आदि की आवाज में अपनी रियल आवाज को चेंज करके और भी इंटरेस्टिंग बना सकते हैंl
Animation Desk App – BEST CARTOON MAKING APPS
यदि आपको एनिमेशन का शौक है और आप एक शानदार एनिमेशन वीडियो को बनाना चाहते हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप एक बार Animation Desk App का प्रयोग जरूर ही करें क्योंकि यदि आप इसका यूज करते हैं तो आप इसके आदि हो जाते हैं क्योंकि यह एक बहुत ही शानदार और एडवांस फीचर के साथ आपको एनिमेशन का लेबल प्रदान कराता है वह भी free of cost हैl
यह एप्स आपको एनीमेशन के frame by frame cartoon को बनाने के लिए बहुत से फीचर्स का एक्सेस प्रदान करता है जिससे आप एक परफेक्ट कार्टून वीडियो बना सकते हैं यदि आप इस ऐप को एक बार यूज करेंगे तो मैं आशा करता हूं कि आप इस ऐप के कायल हो जाएंगे क्योंकि इस ऐप ने अपनी इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए बहुत सारे अवॉर्ड्स भी जीते हैंl
RoughAnimator App – BEST CARTOON MAKING APPS
यदि आप किसी ऐप के एडवांस फीचर को यूज करके परफेक्ट कार्टून बनाना चाहते हैं तो RoughAnimator App बहुत ही शानदार ऐप हो सकता है क्योंकि यह एक प्रकार का प्रीमियम क्वालिटी एनिमेशन ऐप है जिसमें आप एक अच्छा कार्टून वीडियो बना सकते हैं आप इस ऐप का यूज कंप्यूटर पर करेंगे तो आप एक अच्छे प्रकार का परफेक्ट कार्टून बना पाएंगे l
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस ऐप का प्रयोग करने के लिए आपको ₹400 शुल्क देना होगा जिसके बाद आप अपने लैपटॉप में इस ऐप के एडवांस फीचर को यूज करके एक परफेक्ट कार्टून एनीमेटेड वीडियो बना सकते हैंl
यह ऐप एप्स में से है जिसे आज के समय में यूट्यूब पर फेमस कार्टूनिस्ट या टीवी पर आने वाले कार्टून को बनाने के लिए यूज किया जाता है क्योंकि इससे बहुत से प्रकार के सीरियल कार्टून जैसे tom and jeety type के कार्टून बनाए जा चुके हैं यह कार्टून इंडस्ट्री में काम करने वाला ऐप है यदि आप normal catoon बनाना चाहते हैं तो यह अब आपके लिए नहीं है क्योंकि यह एक बहुत हाई लेवल प्रोफेशनल कार्टून ऐप है इसको चलाने सीखने के लिए भी आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी उसके बाद आप एक pro level के कार्टूनिस्ट बन जाएंगेl
Animate Free App – BEST CARTOON MAKING APPS
यदि आप कार्टून बनाना सीखना चाहते हैं तो Animate Free app आपके लिए बहुत ही बढ़िया ऐप है क्योंकि मेरा भी मानना है कि यदि आप कार्टून बनाने की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको एडवांस लेवल फीचर्स की जरूरत नहीं होगी क्योंकि अभी आपको बस कार्टून कैसे बनाया जाता है किस प्रकार से करैक्टर को हम सेट कर सकते हैं इन सभी चीजों की जरूरत होगी जो आपको इस ऐप में आसानी से देखने को मिल जाएगाl
हालांकि आप इस ऐप में हर प्रकार के करैक्टर जैसे सेट कर एक्टर फनी करैक्टर इमोशन करैक्टर आदि को देख सकते हैं आप इसमें अवेंजर के कैरेक्टर को भी बना सकते हैं जी हां आपने सही सुना है आप इस ऐप में अवेंजर्स के सभी करैक्टर को भी आसानी से बना सकते हैं जैसा कि आप समझ पा रहे होंगे कि क्या ऐसा भी हो सकता है हां ऐसा भी होता है शायद आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन हां ऐसा भी आप कर सकते हैंl
Animate Free App के Features
- शुरुआती समय में सीखने के लिए आप इस ऐप में character create,editing आदि को बड़ी आसानी से कर सकते हैंl
- आप इसमें छोटी-छोटी एनीमेशन वीडियोस क्लिप भी बना सकते हैं और उन्हें एडिट भी कर सकते हैंl
- यदि आप चाहते हैं कि किसी पोस्ट को कॉपी और पेस्ट कर पाए तो इसे अपने आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर वह भी कर सकते हैंl
- सीखने के समय में आप इस एप्स में बहुत कुछ आसानी से सीख पाएंगे वह भी एकदम फ्री में बिना किसी चार्ज केl
Plotagon Story App – BEST CARTOON MAKING APPS
जी हां जैसा दोस्तों आपने इस ऐप का नाम सुना है स्टोरीl इससे आपको कुछ तो समझ आ ही गया होगा कि आप इस ऐप में अपनी कोई भी स्टोरी को बढ़ाकर उसमें एनिमेशन कार्टून करैक्टर को फिट करके बहुत ही शानदार वीडियो बना सकते हैं और आप इसे यूट्यूब चैनल के लिए बनाना चाहते हैं तो आप 3D में भी कार्टून बना सकते हैंl
इस ऐप में आपको अलग-अलग तरह के चलते हुए बैकग्राउंड कार्टून देखने को मिल जाएंगे इसमें आप अपने मनपसंद की बॉयस डाल सकेंगे लिप्सिंग कर सकेंगेl Plotagon Story मे आपके लिए अपने करैक्टर को बदलने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं इसके तहत आप अपने करैक्टर के face, cloths, shoes, nose , ear, mouth आदि सभी को अपने मन मुताबिक बदल सकते हैंl
Plotagon Story App के Features
- आप इस ऐप में स्वयं ही एनिमेशन वीडियो बना सकते हैंl
- आप इस ऐप की मदद से अपनी वॉइस को रिकॉर्ड करके किसी भी करैक्टर में डाल सकते हैंl
- आपको इस ऐप में शानदार बैकग्राउंड साउंड इफेक्ट मिल जाता है जिसकी वजह से आपकी वीडियो और भी ओरिजिनल महसूस होगा जिससे आप रियल वर्ल्ड का फील ले पाएंगेl
Draw Cartoons 2 App – BEST CARTOON MAKING APPS
यदि आप कोई ऐसी स्टोरी बनाते हैं जिसमें आपका स्वयं का करैक्टर हो तो आप को इस स्टोरी पर कानून बनाने के लिए अपना स्वयं का करैक्टर भी बनाना होगा तो Draw Cartoons 2 App आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इस ऐप में आप अपना स्वयं का करैक्टर भी ऐड कर सकते हैं मतलब आप अपने आपको उस कार्टून में प्रदर्शित कर सकते हैं वह भी अपने मोबाइल फोन से ही कर पाएंगेl
आपने यूट्यूब चैनल और न्यूज़ चैनल में तो बहुत बार देखा हुआ कि न्यूज़ चैनल वाले बहुत से नेताओं के एनिमेशन कार्टून बनाकर प्रदर्शित करते हैं क्योंकि लोगों और बच्चों को भी कार्टून बहुत पसंद आते हैं इसी प्रकार आप भी इस ऐप की मदद से सेम वैसा ही कार्टून हम बना सकते हैं चाहे आपके पास अपना खुद का स्टोरी हो या आप किसी अन्य की स्टोरी पर काम करके उसका भी कार्टून हुबहू बना सकते हैंl
Draw Cartoons 2 App के Features
- आप इसमें बहुत आसानी से ही एनीमेशन वीडियोस बना सकते हैंl
- इस ऐप को चलाने के लिए आपको एडवांस लेवल की एडिटिंग नहीं भी आए तब भी आप इसमें आए बहुत शानदार तरीके से काम कर सकते हैंl
- Draw Cartoons app की लाइब्रेरी मैं आपको बहुत से ऐसे करैक्टर पहले से बने हुए मिल जाएंगे जिनमें आप कुछ थोड़ा सा एडिटिंग करके भी खूब हो अपने मनपसंद का करैक्टर बना सकते हैंl
- इसमें आप यही चाहते हैं की आवाजें आपके मन मुताबिक हो तो आप वॉइस कंट्रोल भी कर सकते हैं जैसे मान लीजिए कि आप ने मोदी जी का करैक्टर बनाया तो आप मोदी जी की आवाज को भी करें करैक्टर के हिसाब से fit कर सकते हैl
MJOC2 App – BEST CARTOON MAKING APPS
पिछले कुछ समय से आपने Make Joke Of का नाम तो सुना ही होगा जिनके वीडियोस कनपुरिया के नाम से बहुत ही फेमस है यूट्यूब पर आप उन्हें देखकर उनका लुत्फ भी उठा चुके होंगे लेकिन शायद आपने ध्यान नहीं दिया होगा कि वे लोग इतने मजेदार वीडियो कैसे बनाते हैं और कैसे करोड़ों लोग उनके इन वीडियोस को देख पाते हैं तो हम आपको बताते हैं कि वह MJOC2 App की मदद से ही इतनी शानदार वीडियोस बना पाते हैं जिन्हें देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं कि कब इनका वीडियो आएगाl
इस ऐप की सबसे शानदार बात यह है कि आप करैक्टर को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं अर्थात आप उसे जैसा चाहे वैसा बना सकते हैं उसके फेस को जैसे चाहे वैसे लुक दे सकते हैं उनके कपड़ों को क्या बनाना है टी शर्ट पैंट लोअर शर्ट जैकेट सूट आप अपने हिसाब से उसे पहना सकते हैं और साथ ही साथ उनका कलर भी अपने मन मुताबिक रख सकते हैंl
साथ ही साथ इसमें बैकग्राउंड के के लिए जैसे आग जलाना हरे भरे पेड़ खड़े होना सूखा पेड़ होना टूटी हुई कुर्सी इमेज घर आदि सभी को प्रयोग करके एकदम रियल तरह का अनुभव कर सकते हैंl
Stick Nodes App – BEST CARTOON MAKING APPS
आज के समय में Stick Nodes App एक बहुत ही लोकप्रिय ऐप है क्योंकि इसको आप स्ट्रिंगर एनिमेशन ऐप के रूप में भी जानते हैं इसे आप अपने मोबाइल डिवाइस में भी यूज कर सकते हैं इसके द्वारा आप एनीमेटेड जीआईएफ वीडियोस और MP4 वीडियोस के रूप में यूज कर सकते हैं बहुत से फेमस एनिमेटर्स जो अपनी वीडियोस को रियल लुक देते के लिए वे सभी Stick Nodes App यूज करते हैं l आप इस ऐप की मदद से छोटा भीम मोटू पतलू जैसे अच्छे-अच्छे करेक्टर्स को भी क्रिएट कर सकते हैं और आप अपना स्वयं का भी एक कैरेक्टर प्ले कर सकते हैंl
आजकल यह बहुत ट्रेंडिंग में ऐप है क्योंकि इसके माध्यम से कोई भी जिसे बिल्कुल भी एनिमेशन की नॉलेज नहीं है वह भी इस ऐप की मदद से एडवांस लेवल के फीचर्स को यूज करके अच्छा खासा कार्टून बना सकता है और यदि वह यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम आदि पर इसको शेयर करता है तो घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से अच्छी कमाई भी कर सकता हैl
BEST CARTOON MAKING APPS FAQ
गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध सबसे अच्छे कार्टून क्रिएटर ऐप कौन-कौन से हैं?
यदि आप भी कार्टून बनाना चाहते हैं तो आपको हमारे ऊपर लेकर आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा क्योंकि हमने आपको भारत में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध सबसे अच्छी और सबसे बेहतरीन लेवल के कार्टून मेकिंग एप्स के बारे में बताया है जिनका प्रयोग करके आप एडवांस लेकिन के कार्टून बना सकते हैं और अच्छा पैसा भी कमा सकते हैंl
क्या हम अपना कार्टून भी बना सकते हैं?
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है आप अपना कार्टून भी बना सकते हैं ToonMe, Draw catoon app शादी की मदद से आप अपना स्वयं का use करके कार्टून बना सकते हैं साथ ही साथ आप एनिमेशन वीडियो भी बना सकते हैं और उसका यूज़ अपनी स्टोरी को बनाने में कर सकते हैं जिसके लिए आपको ऐप्स में तरह-तरह की वॉइस रिकॉर्डर भी मिल जाएंगे जिन्हें आप अपने हिसाब से अप एंड डाउन कर सकते हैंl
हम कार्टून कैसे बना सकते हैं?
हमने अपने आर्टिकल में आपको बताया है कि आप कार्टून कैसे बना सकते हैं इसके लिए आपको Cartoon Banane Wale App को डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आप बिना किसी अनुभव के भी शुरू से कार्टून बनाना सीख सकते हैं और एडवांस लेवल तक के कार्टून बना सकते हैं और साथ ही साथ पैसा भी कमा सकते हैंl
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हम अपने article के माध्यम से आपको आप अपने फोन से कार्टून कैसे बना सकते हैं? के बारे में संपूर्ण जानकारी शेयर कर रहे हैं l हमने आप को बताया कि कार्टून को किन-किन एप्स के द्वारा बनाया जाए और यह हमारे देश में इतना fomous क्यों है और आप किस प्रकार से कुछ Apps को डाउनलोड करके फ्री में कार्टून बनाकर पैसा कमा सकते हैं हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई संपूर्ण एवं व्यवस्थित जानकारी आपको पसंद आयी होगीl अपना फीडबैक कमेंट बॉक्स में लिखकर शेयर करें और हमारे इस आर्टिकल को जरुरतमंद लोगों के साथ शेयर करें l धन्यवाद