एंड्रॉइड मोबाइल के लिए सबसे अच्छी रणनीति-आधारित गेम | Best Strategy War Game for Android

| एंड्रॉइड मोबाइल के लिए सबसे अच्छी रणनीति-आधारित गेम | Best Strategy War Game for Android | Card Thief- Strategy Wala Game for Android | स्ट्रेटजी आधारित गेम खेलने का क्या फायदा है? ||

जब भी हमारे पास करने के लिए कुछ नही होता है तो हम अपने Smartphone में तरह तरह के Games खेलकर अपना, Entertainment करते है। आज smartphone के लिए कई तरह के बेहतरीन Games मौजूद है जिन्हे आप Download करके खेल सकते है लेकिन अगर आप अपने खाली समय में Best Strategy Wala Game खेलते है तो यह न सिर्फ आपका मनोरंजन करता है बल्कि इन्हे खेलने से आपके मस्तिक की भी कसरत हो जाती है।

जिससे आपका Brain स्वस्थ एवं कुशलता से कार्य करता है।  इन गेम्स को खेलने के दौरान आपको अपने विरोधियों को हराने के लिए अपनी चतुराई और सूझ बूझ का इस्तेमाल करना होगा। वैसे तो इंटरनेट मार्केट पर अनेकों Strategy Game for Android उपलब्ध है लेकिन अगर आप वास्तव में चुनौती भरे (Strategy Based Games) गेम खेलने के शौकीन है तो आपके लिए इस Post में बताए जाने वाले सभी Games बहुत ही पसंद आएंगे।

अगर आप भी Best Strategy Wala Game खोज रहे है तो आज हम आपके लिए इंटरनेट पर मौजूद 5 सबसे बेस्ट रणनीति गेम्स के बारे में बताने जा रहे है जो बहुत ही पॉपुलर होने के साथ साथ Free Download किए जा सकते है तो आपका और अधिक समय बर्बाद न करते हुए चलिए शुरू करते है-

सबसे बेस्ट रणनीति वाले गेम डाउनलोड करें? (Best Strategy Wala Game for Android in Hindi)

अगर आप इंटरनेट पर जाकर Android के लिए रणनीति आधारित गेम को सर्च करेंगे तो आपको कई सारे रिजल्ट दिखाई देंगे लेकिन इनमें से कुछ ही Strategy Wala Game ऐसे होते हैं जो वास्तव में खेलने लायक हैं। यदि आप अपने स्मार्टफोन के लिए स्ट्रेटजी आधारित एंड्राइड गेम्स की Search कर रहे है लेकिन आपको कोई अच्छा गेम नहीं मिल पा रहा है तो आप हमारे द्वारा बताए जाने वाले Strategy Wala Game for Android को डाउनलोड कर सकते हैं यह एप्लीकेशन सभी Device में सपोर्ट करते है जिनका पूरा विवरण विस्तार से नीचे बताया गया है जैसे –

एंड्रॉइड मोबाइल के लिए सबसे अच्छी रणनीति-आधारित गेम | Best Strategy War Game for Android

Card Thief- Strategy Wala Game for Android

Card Thief एक बहुत ही शानदार Strategy Wala Game है। जिसे Arnold Reuser गेम निर्माता कंपनी के द्वारा 21 April 2017 को लांच किया गया था। यह एक ऐसा Strategy Game है, जहां आपको एक खिलाड़ी के रूप में छुपी हुई चीजों को निर्धारित समय के अंदर Search करना होता है लेकिन इन चीजों को खोजने के दौरान आपको Guard से बचना होगा यानी कि छुपते हुए Hide हुई चीजों को खोजना है।

प्रत्येक Level को पार करने के लिए 3-5 मिनट का समय मिलता है, इस time के पूरा होने से पहले आपको सभी चीजों को खोजना होगा। यह Game किसी भी व्यक्ति के Brain को हिलाने और उससे सोचने पर मजबूर करता है। जो भी लोग Card Thief- Strategy Wala Game for Android को Download करने का सोच रहे है वह इससे Free में Download। कर सकते है।

आज इस शानदार Game को PlayStore से 1 मिलियन यानी कि 10 लाख से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है। और यदि आप चाहें तो इसे नीचे उपलब्ध लिंक पर Click करके भी डायरेक्ट Dwonload कर सकते हो।

MPL Chess- Strategy Wala Game for Android

शतरंज एक ऐसा Game है जिसे खेलने हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि इस Game को बहुत ही सूझबूझ और धैर्य के साथ खेलना पड़ता है। अगर आप भी Chess यानी शतरंज का गेम खेलना चाहते हैं तो आप MPL Chess को Download कर सकते है। MPL के द्वारा खिलाड़ियों को Chess को एक दम सरल और आसान तरीके से पेश किया गया है।

MPL App में आपको Chess ही नही बल्कि कई अन्य प्रकार के Games खेलकर अपना मनोरंजन करने तथा पैसे Earn करने का भी मौका मिलता है। अगर आप वास्तव में अपने मस्तिष्क की कौशलता और कार्यक्षमता को चेक करना चाहते हैं तो आपको MPL Chess- Strategy Wala Game for Android को जरूर ट्राई करना चाहिए। इस Strategy App को वर्ष 2022 में लांच किया गया था

और आज इससे 1 मिलियन से भी अधिक स्मार्टफोन user इस्तेमाल कर रहे है। आप भी MPL Chess को 100% Free में Play Store अथवा नीचे उपलब्ध कराए गए Download button link पर क्लिक करके आसानी से अपने स्मार्टफोन में Install कर सकते है।

RTS Siege UP- Strategy Wala Game for Android

रणनीति आधारित गेम की लिस्ट में RTS Siege UP को सबसे अधिक पसंद किया जाता है। यह एक ऐसा Game है जहां खिलाड़ी को अपनी खुद की Army बननी पड़ती है ताकि वह अपने आस पास के विरोधी गांव के साथ war करके उन्हें हरा सके और लूट कर सके। इस गेम में आपको हर लेवल पर अलग-अलग Challenges का सामना करने को मिलेगा जो वास्तव में दिमाग की कसरत के लिए बहुत ही useful है।

यहां आपको अपनी समझ से एक सही Strategy बनाकर खेल को जीतने पड़ेगा। अगर आप इस में Fail रहते हैं तो आपको Defeat का सामना करना पड़ेगा। RTS Siege UP- Strategy Wala Game for Android रणनीति आधारित गेम खेलने वाले Android Users के द्वारा बहुत ही अधिक पसंद किया जाता है। आज यह स्ट्रेटजी वाला गेम इतना Popular हो चुका है कि इसे 5 मिलियन से भी अधिक बार प्ले स्टोर से Download किया जा चुका है

तथा इसकी विशेषताओं और शानदार ग्राफिक के कारण इसे 4.4 स्टार की High Rating भी प्राप्त है। अगर आपको भी चुनौती से भरे गेम्स को खेलना पसंद है तो आप इस Strategy Wala Game को नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके या फिर Play Store पर जाकर Free में डाउनलोड कर सकते है।

Crying Suns- Strategy Wala Game for Android

Crying Suns- Strategy Wala Game for Android को 25 jun 2020 को लांच किया गया था जो एक बहुत ही Amazing Graphics गेम है। इस गेम में आपको अंतरिक्ष में जाकर कई Challenges का सामना करना होगा और यह पता लगाना हो गया कि Galaxy के सभी संचार बंद क्यों हो गए है, जिसके दौरान आपको Space Sea Robber और कई अन्य लोगों का सामना अपनी बुद्धिमानी का उपयोग करते हुए एक सही Strategy बनाकर करना पड़ेगा।

यह स्ट्रेटजी के इतना कमाल का है कि इसे अभी तक 100000 से भी ज्यादा एंड्राइड यूजर के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इसे पांच में से 4.6 स्टार की अच्छी रेटिंग भी मिली हुई है इससे आप समझ सकते हैं कि यह कितने कमाल का गेम होने वाला है। अगर आप Crying Suns Strategy Wala Game को डाउनलोड करना चाहते है तो प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ रूपयो का पेमेंट करना होगा।

लेकिन अगर आप इसे Free में Download करके खेलना चाहते है तो आप नीचे बताएगा डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके आसानी से इसे बिना ₹1 खर्च किए डाउनलोड कर सकते हैं।

Battle of Polytopia- Strategy Wala Game for Android

एंड्रॉयड के लिए स्ट्रेटजी आधारित बेस्ट गेम की लिस्ट में Battle of Polytopia सबसे खास और सबसे मजेदार Strategy Wala Game है। जिससे Single player and multiplayer दोनों तरीकों से खेला जा सकता है। Battle of Polytopia Game को वर्ष 2016 में लांच किया गया है। इस Game में आपको अपनी Strategy से अपनी सभ्यता को आगे बढ़ाना है।

जिसमे आपको अपनी बारी का wait करना होगा, अगर आप अपने कौशल से अपनी सेना से World को जीतना चाहते है तो आपको इस App को जरुर Download करना चाहिए। अगर आप जानना चाहते हैं कि यह App कितना पॉपुलर है तो आप सिर्फ इस बात से इसका अंदाजा लगा सकते है कि PlayStore पर 10 मिलियन लोगो के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है,

साथ ही साथ इसे 4.5 Star Rating की Rating भी मिली है। अगर आप अपने Smartphone में Battle of Polytopia- Strategy Wala Game डाउनलोड करना चाहते हो तो यह 100% Free में PlayStore से डाउनलोड कर सकते हो।

Best Strategy Wala Game for Android Related FAQs

सबसे अच्छा स्ट्रेटजी आधारित गेम कौन सा है?

ऊपर बताए गए सभी बेस्ट स्ट्रेटजी आधारित गेम है आप किसी भी Games को Download करके आसानी से खेल कर अपना मनोरंजन कर सकते है।

क्या स्ट्रेटजी आधारित गेम फ्री में डाउनलोड कर सकते हो?

जी हां, ऊपर हमने जितने भी स्ट्रेटजी आधारित गेम्स के बारे में बताया है वह सभी फ्री में प्ले स्टोर पर उपलब्ध है साथ ही साथ हमने उनके Download Link भी प्रदान किए है।

स्ट्रेटजी आधारित गेम खेलने का क्या फायदा है?

स्ट्रेटजी आधारित गेम खेलने से दिमाग की कसरत होती है जिससे दिमाग के सोचने और समझने की क्षमता बढ़ती है।

क्या Battle of Polytopia फ्री में डाउनलोड कर सकते है?

जी हां, आप Battle of Polytopia Game को बिल्कुल Free में Play Store पर जा कर डाउनलोड कर सकते हो।

निष्कर्ष

आज हमने आप सभी के लिए इस post के माध्यम से Best Strategy Wala Game for Android के बारे में विस्तार से बताया है, आशा करते है कि आपको हमारे इस Artical में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आपसे अनुरोध है कि आप इस Post को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें और नीचे Comment Section में कमेंट करके हमें जरूर बताएं कि आपको इस Post में बताई गई जानकारी कैसी लगी। अगर आप ऐसी भी अनूठी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस वेबसाइट के बने रहो।.

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Leave a Comment