बिहार चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म | Bihar character certificate PDF Form

|| बिहार चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म | Bihar character certificate PDF Form | बिहार चरित्र प्रमाण पत्र क्या है? | What is the Bihar character certificate | बिहार चरित्र प्रमाण पत्र उद्देश्य | Bihar character certificate purpose | बिहार चरित्र प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें? | How to apply Bihar character certificate? |

Bihar character certificate PDF Form :- बिहार में स्थायी रूप से निवास करने वाले सभी नागरिक बिहार चरित्र प्रमाण पत्र के बारे में जानते होंगे। क्योंकि आमतौर पर इसकी आवश्यकता लोगों को सरकारी प्रक्रियाओं को पूरा करने में होती हैं। लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे बिहार प्रदेश के नागरिक है। जिन्हें बिहार चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं और इससे जुड़ी मुख्य बिंदुओं के बारे में उचित जानकारी नहीं है। जिस वे इसका उपयोग करके होने वाली प्रक्रियाओं को पूर्ण करवाने और इससे प्राप्त होने वाले लाभ को प्राप्त करने में असमर्थ हो जाते है।

लेकिन आगे से ऐसा न हो। इसलिए हमारे द्वारा इस लेख को तैयार किया है। जिसमें हम आपको बिहार Bihar character certificate से जुड़े सभी मुख्य बिंदुओं जैसे – बिहार चरित्र प्रमाण पत्र क्या है?, इसको बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें?, लाभ, दस्तावेज, पात्रता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करेंगे। इसलिए आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें तो चलिए शुरू करते है –

बिहार चरित्र प्रमाण पत्र क्या है? | What is the Bihar character certificate

बिहार चरित्र प्रमाण पत्र बिहार सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से जारी किया जाने वाला दस्तावेज है। जिसमें व्यक्ति के आचरण से संबंधित जानकारी लिखित रूप में दर्ज होती है। जिस कारण इसे सरकारी जिम्मेदार पद जैसे – आईएएस, पीसीएस, विधायक, सांसद, पुलिस आदि के लिए आवेदन करने हेतु और कार्यरत होने के लिए Bihar Character Certificate की आवश्यकता होती है और इसे प्रदेश का कोई भी नागरिक बहुत आसानी से बनवा सकता है। जिसके लिए आपको किसी शुल्क राशि का भी भुगतान नहीं करना होता हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि चरित्र प्रमाण पत्र केवल 6 माह के लिए मान्य होता हैं। जिसके बाद उसे उपयोग में लाने के लिए लाभार्थी को उसका दोबारा रिन्यूअल होता है।

बिहार चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म | Bihar character certificate PDF Form
आर्टिकल का नाम
लाभार्थी हार राज्य के नागरिक
उद्देश्य व्यक्ति के व्यवहार को प्रदर्शित करना
वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/home/CitizenHome.html
आवेदन फॉर यहां क्लिक करे

बिहार चरित्र प्रमाण पत्र उद्देश्य | Bihar character certificate purpose

किसी भी जिम्मेदार पद पर कार्यरत होने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं को कराया जाता है या फिर चुनाव कराया जाता है। लेकिन आवेदक पागल, दिवालिया या जगडालू नहीं है। इसका पता करने के लिए बिहार सरकार द्वारा बिहार चत्रित प्रमाण पत्र को जारी करने के प्रक्रिया को शुरू किया है। जिसमें व्यक्ति आचरण, क्रिमनल रिकॉर्ड आदि से संबंधित जानकारी दर्ज होती है। यही बिहार चरित्र प्रमाण पत्र को जारी करने का उद्देश्य है।

बिहार चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता | Bihar character certificate required

यदि कोई भी नागरिक बिहार चरित्र प्रमाण पत्र को बनवाना चाहता है या फिर इसके बारे बेहतर जानकारी प्राप्त करना चाहता है। तो उसे इस बात का ज्ञान होना आवश्यक है। कि Bihar Character Certificate की कहाँ – कहाँ आवश्यकता होती है।। जो कि निम्न प्रकार है –

  • स्कूल/कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए
  • सरकारी विभाग में नौकरी लेने के लिए
  • कंपीटिटिव परीक्षा, csc, csp आदि में
  • सरकारी ठेका लेने में
  • चुनाव लड़ने में
  • बैंक से लोन प्राप्त करने में
  • इन सब के अलावा भी अन्य बहुत से कामों में Bihar Character Certificate की आवश्यकता होती है। जिन सभी के बारे में बताना लेख में संभव नहीं है।

बिहार चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents for Bihar Character Certificate

अगर आप बिहार प्रदेश के निवासी है और बिहार चरित्र प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना भी आवश्यक है। जो कि निम्न है –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • बैंक पासबुक

Note – यदि आप बिहार चरित्र में प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते है तो जरूरी नहीं है कि हमने जिस – जिस दस्तावेज के बारे में ऊपर बताया है। वो सभी आपके पास उपलब्ध हो। यदि उनमें से कुछ आपके पास उपलब्ध है तब भी आप character certificate को बनवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

बिहार चरित्र प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें? | How to apply Bihar character certificate?

यदि आप Bihar Character Certificate 2024 को बनवाना चाहते हैं और इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो बहुत आसानी से नीचे बताये गये तरीके को फ़ॉलो करके आवेदन कर सकते है। जो कि निम्न प्रकार है –

  • इसके लिये आपको सबसे पहले Bihar Character Certificate से जुड़े आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।

बिहार चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म

बिहार चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म | Bihar character certificate PDF Form
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलवा लेना है।
  • जिसके बाद उस पत्र में पूछी गयी सभी न जरूरी जानकारीयों जैसे – नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, पता आदि को सही प्रकार दर्ज कर लेना है।
  • दर्ज करने के बाद मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की। फ़ोटो कॉपी को पत्र के साथ संलग्न कर देना है।
  • जिसके बाद उस पत्र को लेजाकर नज़दीकी राज्य सरकार अधिकारी के पास जमा कर देना हैं।
  • इस प्रकार आपका आवेदन सफ़लतापूर्वक हो जायेगा।
  • जिसके बाद विभाग के अधिकारियों द्वारा। आपके द्वारा दी गयी जानकारी का सत्यापन करके कुछ दिनों के अंदर – अंदर बिहार चत्रित प्रमाण पत्र को जारी कर दिया जायेगा।

Bihar Character Certificate Related FAQ

यदि आप Bihar Character Certificate In Hindi को बनवाना चाहते है तो इससे जुड़े बहुत से सवाल आपके मन में आ रहे होंगे। ऐसे ही कुछ सवाल और उनके। जबाबों को हमने नीचे साझा किया है। जो कि कुछ निम्न है –

बिहार चत्रित प्रमाण पत्र क्या है?

बिहार चरित्र प्रमाण पत्र बिहार सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से जारी किया जाने वाला दस्तावेज है। जिसमें व्यक्ति के आचरण से जुड़ी जानकारी लिखित रूप में दर्ज होती है।

क्या बिहार के नागरिक ही बिहार चत्रित प्रमाण पत्र को बनवा पाएंगे?

जी हां! Bihar Character Certificate को केवल बिहार प्रदेश के नागरिक ही बनवा पाएंगे।

बिहार चरित्र प्रमाण पत्र कितने समय के लिए मान्य होता है?

बिहार character certificate जारी तिथि से 6 महीने की अवधि तक मान्य होता है।

Bihar Character Certificate को बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप बिहार चरित्र प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते है। तो बहुत आसानी से पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड करके आवेदन कर सकते है। जिसके बारे में ऊपर विस्तार से जानकारी साझा की गयी है।

निष्कर्ष –

आज हमने आपको इस लेख में Bihar Character Certificate In Hindi के बारे में विस्तार से जनकारी साझा की और बताया कि आप इसे बनवाने के लिए किस प्रकार आवेदन कर सकते है। इसके अलावा यदि आप बिहार चरित्र प्रमाण पत्र से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Leave a Comment