Bihar Kushal Yuva Program yojana 2024 :- बिहार अगर जनसँख्या की दृष्टि से देखा जाये तो भारत के सबसे बड़े प्रदेशों में दूसरे स्थान पर है। जिस कारण यहां बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। क्योंकि इतनी जनसँख्या को रोजगार उपलब्ध कराना एक सामान्य बात नहीं है। लेकिन बिहार सरकार द्वारा बेरोजगारी दर में कमी लाने के लिए हमेशा से बहुत से प्रयास किये जाते है। जिसके अंतर्गत बहुत सी योजनाओं को शुरू किया जाता है और अब इसी बात इसी क्रम को अग्रसित करते हुए। बिहार सरकार द्वारा बिहार कुशल युवा प्रोग्राम को शुरू किया गया है।
जिसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिससे वे युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। इसलिए अगर आप भी एक युवा है और आपको भी Bihar Kushal Yuva Program के बारे में जान लेना चाहिए। क्योंकि ये आपको भी भविष्य में रोजगारवान बनाने में सहायक हो सकता है।
जिससे संबधित हर जरूरी जानकारी जैसे – बिहार कुशल युवा प्रोग्राम क्या है?, बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें?,पात्रताएँ, दस्तावेज, सेंटर की खोज कैसे करें? आदि के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी साझा की गयी है। इसलिए आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें। उम्मीद करते है कि हम आपके बिहार कुशल युवा प्रोग्राम से संबंधित सभी सवालों के जबाब देने में सक्षम होंगे। तो चलिये शुरू करते है –
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम क्या है? | What is Bihar Kushal Yuva Program
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम बिहार सरकार द्वारा प्रदेश के 15 साल से 28 वर्ष की आयु के बीच के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए चलाया जा रहा प्रोग्राम है। जिसको बिहार सरकार द्वारा 16 दिसम्बर 2016 को लांच किया गया था और तब इसके अंतर्गत 48 कौशल प्रशिक्षण सेंटर खोले गए थे। जिसमें से 1978 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा था और ये योजना इतनी सफल हुई कि अगले वर्ष 8 जुलाई 2017 तक इसके के तहत 1100 प्रशिक्षण केंद्रों के खोला जा चुका था.
और इसमें 1,12,000 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके थे और तब से ये योजना अब तक पूरे प्रदेश में सफलतापूर्वक चलायी जा रही है और अब राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत पूरे प्रदेश के सभी जिलों और विकासखंडों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस प्रोग्राम के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाला युवा 10वीं पास होना चाहिये।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम उद्देश्य | Objective of Bihar Kushal Yuva Program
हम सभी जानते है कि अब डिजिटल कारण हर क्षेत्र में बढ़ रहा है। ऐसे में बहुत से लोग है जिन्हें डिजिटल क्षेत्र के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं है। जो कि उनकी बेरोजगारी में अहम बिंदु बना हुआ है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा इस प्रोग्राम को शुरू किया है, जिसके तहत साफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें जीवन कौशल, संचार कौशल और बुनियादी कंप्यूटर शिक्षा शामिल होगी। जिससे। युवाओं के जीवन स्तर में सुधार आएगा और रोजगार प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इसी उद्देश्य के साथ बिहार सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम संबधित महत्वपूर्ण बिंदु
कोई भी युवा अगर इस योजना के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण को प्राप्त करना चाहते है। तो उसे इससे जुड़े कुछ जरूरी बिंदुओं के बारे में भी पता होना आवश्यक हैं। जो कि बेहतर जानकारी में सहायक होंगे। जो कि निम्न प्रकार है –
- इस प्रोग्राम के पाठ्यक्रम में तीन घटक शामिल होंगे। जिसमें संचार कौशल, जीवन कौशल और बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता शामिल है।
- बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के सभी घटकों को 240 घंटे की अवधि में कवर करना है। जिसमें से 40 घंटों में जीवन कौशल, 80 घंटे में संचार कौशल और 120 में बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता को शामिल करना है।
- प्रशिक्षण और प्रशिक्षण केंद्रों की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए प्रशिक्षकों का मूल्यांकन किया जायेगा।
- प्रशिक्षण वितरण के लिए ई लर्निंग मोड का भी उपयोग किया जायेगा।
- प्रशिक्षण केंद्रों की जिम्मेदारी होगी कि सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा नियुक्ति किये गए प्रशिक्षक ONCET परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है।
- इस योजना का लाभ केवल वही युवा प्राप्त कर सकेंगे। जो दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके है।
- बिहार कुशल युवा प्रशिक्षण के लिए विभाग द्वारा आयु सीमा 15 वर्ष से 28 वर्ष रखी गयी है।
कुशल युवा प्रोग्राम प्रशिक्षण केंद्र रजिस्ट्रेशन फीस स्ट्रक्चर
अगर आप इस प्रोग्राम के अंतर्गत प्रशिक्षण केंद्र को खोलना चाहते है, तो आपको इस प्रशिक्षण केंद्र रजिस्ट्रेशन फीस स्ट्रक्चर के बारे में भी पता होना आवश्यक है। जो कि कुछ इस प्रकार है –
- इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करते समय आपको 3000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- प्रशिक्षण केंद्र को ₹1000 कोर्स की एफिलिएशन फीस देना होगी।
- इसके बाद आपको नॉन रेफेंडवल फीस के रूप में 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन रिन्यू कराने के लिए आपको हर वर्ष ₹1000 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।
- इन सभी फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड आदि से किया जा सकता है।
KYP सेंटर सेटअप
इसके तहत सेंटर सेटअप करने के लिए आपको कुछ सामान्य जरूरतों की आवश्यकता होगी। जो कि निम्न है –
- इंटरनेट कनेक्शन
- सीसीटीवी
- वेब वेब कैमरा
- हेडफोन
- बायोमेट्रिक डिवाइस
- सरवर
- क्लाइंट
- क्लासरूम
- ऑफिस स्पेस
- रिसेप्शन एरिया
- काउंसलिंग एरिया
- कंप्यूटर लैब
- सिस्टम एडमिनिस्ट्रेट
- सेंटर कोऑर्डिनेट
- सर्टिफाइड लर्निंग फैसिलिटेटर
- सेंट्रर वीडियो क्लिप
- वेंटीलेशन
- प्रॉपर लाइट अरेंजमेंट
- सजेशन बॉक्स
- फुटवियर स्टैंड
- नोटिस नोटिस बोर्ड
- कंफर्टेबल सीटिंग अरेंजमेंट
- पावर बैकअप
- यूपीएस
- क्लीन वॉशरूम
- प्रिंटर
- प्रोजेक्टर
- एलसीडी
- स्केनर
- लाइसेंस सॉफ्टवेयर
प्रशिक्षण केन्द्र का विवरण
- एक 200 स्क्वायर फिट में कंप्यूटर लैब होनी चाहिए। जिसमें 20 कंप्यूटर या लैपटॉप होनी चाहिए।
- काउंसलिंग काउंसलिंग एरिया या फिर रिसेप्शन 50 से 100 स्क्वायर फीट में होनी चाहिए।
- पुरुष और महिला विजिटर्स के लिए अलग-अलग वॉशरूम की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।
- प्रशिक्षण केंद्र शहर के अच्छे इलाके में स्थित होना चाहिए।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम आवश्यक पात्रताएँ | Bihar Kushal Yuva Program Eligibility
अगर आप इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ पात्रताओं का होंना आवश्यक है। जो कि निम्न है –
- आवेदक बिहार प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी की आयु 15 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए। तभी उसका आवेदन मान्य माना जायेगा।
- आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए।
- जिन युवाओं की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच है, उन्हें सेल्फ हेल्प एलाउंस प्रदान किया जाता है और उन्हें प्रशिक्षण पूर्ण करना अनिवार्य होता है।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम आवश्यक दस्तावेज | Bihar Kushal Yuva Program Documents
अगर आप इस प्रोग्राम के तहत आवेदन करना चाहते है। तो इसके लिए आपको प्रूफ के तौर पर कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जो कि निम्न है –
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नंबर
- 10वीं उत्तीर्ण मार्कशीट
- वोटर आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
बिहार कुशल प्रोग्राम ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Bihar Kushal Yuva Program Apply
अगर आप इस प्रोग्राम के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है। तो बहुत आसानी से नीचे बतायी गयी स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है। जो कि निम्न प्रकार है –
- सबसे पहले आपको बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://skillmissionbihar.org/ पर जाना है।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा। जहां आपको कौशल युवा प्रोग्राम का विकल्प दिखाई देगा।
- जिसके ऊपर आप को क्लिक कर देना है और फिर नेक्स्ट पेज से Click Hare to Apply Online के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आ जायेगा। जिसमें आपको पूछी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे – नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि को भरना है।
- और फिर जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।
- जिसके बाद आखिर में सबमिट के ऊपर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आप सफलतापूर्वक बिहार कुशल प्रोग्राम के तहत आवेदन कर पाएंगे।
नया सेंटर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करें?
- सर्वप्रथम बिहार स्किल डिपार्टमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
- जहां आपको होम पेज पर कौशल युवा प्रोग्राम का विकल्प दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
- जिसके बाद आपको KYP Center Registration का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
- फिर आपको अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प क्लिक करना है।
- इसके पश्चात Click Hare To Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। जहां आपको पूछी गयी जानकारीयों को भरना है और दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।
- और फिर आखिर में सबमिट कर देना है। इस प्रकार आप सेंटर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकेंगी।
Bihar kushal Yuva Program Related FAQ
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम क्या है?
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम बिहार सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षित करने के लिए चलाया जा रहा प्रोग्राम है।
इसके अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट को किसी शुल्क का भुगतान करना होगा?
जी नहीं! इसके अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है। तो ऊपर बताये गए तरीके को फॉलो कर सकते है।
क्या इस प्रोग्राम के शुरू होने से वास्तव में प्रदेश की बेरोजगारी दर में कमी आयेगी?
जी हां! इस प्रोग्राम के शुरू होने से वास्तव में प्रदेश की बेरोजगारी दर में कमी आयेगी।
कुशल युवा प्रशिक्षण के तहत सेंटर खोलने के लिए किसी शुल्क का भुगतान करना होगा?
जी हां! इसके लिए आपको कुछ फीसों का भुगतान करना होगा। जिसके बारे में ऊपर चर्चा की गयी है।
निष्कर्ष –
आज हमने आपको इस लेख में Bihar Kushal Yuva Program In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। उम्मीद करते हैं कि इसके बारे में पढ़कर आपको काफी अच्छा लगा होगा।