बिहार स्वरोजगार योजना आवेदन पीडीएफ फॉर्म | बिहार उधमी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Bihar Swarojgaar Scheme 2024 :- बिहार राज्य सरकार अपने राज्य के नागरिकों के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन करती रहती है ताकि प्रदेश सरकार अपने राज्य को विकसित कर सकें। अब जैसे कि वर्तमान में हर राज्य में वहां के नागरिको के लिए बेरोजगारी एक बड़ी परेशानी बनी हुई हैं। इसलिए बिहार सरकार ने प्रदेश में रोज़गार स्थापित करने के लिए राज्य के युवा वर्ग के लोगो के लिए बिहार स्वरोजगार योजना की शुरुआत की है। जिसके बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देने रहे है ताकि आप इस योजना के बारे में अभी जानकारी प्राप्त करके इस योजना का लाभ उठा सकें।

बिहार राज्य में काफी ऐसे युवा वर्ग के नागरिक है जो अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण वह अपना रोजगार स्थापित नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए प्रदेश सरकार ने Bihar Swarojgaar Scheme 2024 को शुरू किया हैं। जिसके अंतर्गत प्रदेश सरकार खुदका रोजगार स्थापित करने वाले नाहरिको को 10 लाख तक लोन कम ब्याज दर पर प्रदान करेगी। ताकि वह बिना पैसे की परेशानी के खुद का अपना रोजगार शुरू कर सके।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको Bihar Swarojgaar Scheme PDF Form को डाउनलोड करके अपना आवेदन करना होगा। जिसे नीचे हमने शेयर किया है। आप नीचे से इसे डाउनलोड करके इस योजनांए आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Contents show

बिहार स्वरोजगार योजना क्या हैं? | What are Bihar self-employed plans?

बिहार प्रदेश सरकार ने राज्य में रोज़गार स्थापित करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग के लोगो को बिहार स्वरोजगार योजना की शुरुआत की है। इस योजना को बिहार उद्यमी योजना के नाम से भी जाना जाता हैं। प्रदेश सरकार इस योजना के तहत खुद का रोजगार शुरू करने वाले नागरिको के लिए 50% को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेगी। इसके साथ ही 50% राशि का लोन प्रदान किया जाएगा जिस पर कोई भी ब्याज राशि नही ली जाएगी।

Bihar Swarojgaar Scheme 2024के आवेदन करके इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं। योजना के अंर्तगत लोन लेन के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज, और आवेदन पीडीएफ फॉर्म की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी पूरी जानकारी आपको नीचे साझा की गई हैं। आप आसानी से नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करके योजना में आवेदन कर सकते हैं –

बिहार स्वरोजगार योजना आवेदन पीडीएफ फॉर्म | बिहार उधमी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
योजन का नामबिहार स्वरोजगार योजना
योजना की शुरुआत किसने की हैमुख्यमंत्री नीतीश कुमार
लाभार्थी राज्य के पिछड़ी जाति एवं महिला नागरिक
प्रोत्साहन राशि 10 लाख रूपए
उद्देश्य उधोग स्थापित करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन पीडीएफपीडीऍफ़ फॉर्म

Bihar Swarojgaar Scheme 2024 Project List

इस योजना में किन – किन उद्यमो को शामिल किया गया है। उसकी सूची नीचे दी गयी हैं।

1मसाला उत्पादन
2मुर्गी दाना का उत्पादन
3टेन्ट हाउस एवं इवेन्ट मैनेजमेन्ट  
4नमकीन मदन
5आटा बेसन आदि का उत्पादन
6 दाल उत्पादन शुरू
7आइसक्रीमउत्पादन
8आचार मुरब्बा उत्पादन
9 बधाई एवं लकड़ी फर्नीचर
10सीमेंट खिड़की दरवाजा आदि
11मेहंदी एवं बिंदी का उत्पादन
12नोटबुक फाइल फोल्डर राधिका उत्पादन
13कृषि यंत्र निर्माण
14आभूषण वर्कशॉप
15 स्टील फर्नीचर उत्पादन
16लाइट उत्पादन
17 जूट आधारित उत्पादन
18चमड़े का निर्माण
19रेडीमेड कपड़ों का निर्माण
20टूरिस्ट टैक्सी
21पत्ता प्लेट उत्पादन
22सैलून
23ब्यूटी पार्लर
24बिजली मोटर निर्माण
25पैथोलॉजी लैब
26चांदी जेबरनिर्माण
27 ड्राईक्लीनिग
28पेपर कप एवं प्लेट निर्माण
29बेडसीड, तकिया कवर निर्माण
30काष्ठ कला आधारित उद्योग
31पीतल/ब्रास नक्कासी
32पत्थर की मूर्ति निर्माण 
33लाह चूड़ी निर्माण 
34जूट आधारित क्राफ्ट
35मच्छरदानी निर्माण
36चमड़े के जैकेटस निर्माण 
37चमड़े के जूता निर्माण 
38डीजल इंजन एवं पम्प रिपेयरिंग  
39प्लास्टिक वेस्टरी-प्रोसेसिंग
40केला रेशा निर्माण 
41टायर रिट्रेडिग 
42फ्लैक्स प्रिन्टिग 
43टू-व्हीलर रिपेयरिंग
44कम्प्यूटर हार्डवेयर एसैम्बलिंग एवंनेटवर्किंग 
45बिजली पंखा एसेम्बलिंग
46स्पोर्ट्स जूता
47मधुमक्खी का बक्सा निर्माण
48हल्के वाहन के बॉडी निर्माण 
49रौलिंग शटर
50एल0 ई0 डी0 बल्ब/सजावटी बल्ब निर्माण  

बिहार स्वरोजगार ले लिए जरूरी दस्तावेज | Documents required for Bihar self employment

बिहार स्वरोजगार पीडीएफ आवेदन फॉर्म में लगाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी। जो कि आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास होना जरूरी है। जरूरी दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट फ़ोटो
  • आवेदन पीडीएफ फॉर्म

बिहार स्वरोजगार उधमी योजना के लिए पात्रता | Eligibility for Bihar Self-employed

इस योजना का लाभ कुछ पात्रताओं ले आधार पर दिया जाएगा। जिसकी सूची नीचे दी गयी है। अगर आपके पास नींचे दी गयी पात्रता है तभी आप इस योजनमे अपना आवेदन कर सकते हैं –

  • बिहार स्वरोजगार का लाभ बिहार नागरिक ही ले सकते हैं।
  • बिहार स्वरोजगार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग के लोगो को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • बिहार उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए इंटरमीडिएट, या ग्रेजुएशन की पढ़ाई की डिग्री होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 बर्ष से 40 बर्ष के बीच होनी चाहिए।

बिहार उद्यमी योजना हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको इस योजना के तहत लोन लेने, आवेदन करने में या फिर इस योजना के बारे में कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सरकार के द्वारा नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • हेल्पलाइन नंबर- 18003456214
  • ईमेल आईडी – dir-td-ind-bih@nic.in
  • Head Office:उद्योग विभाग
    विकास भवन, नया सचिवालय, बेली रोड, पटना
    कॉल सेंटर नंबर.:0612-2547695

बिहार स्वरोजगार उधमी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करेँ? | How to apply in Bihar Self-employed Opi Scheme?

अगर आप बिहार राज्य में अपना कोई स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके इस योजना में अपना आवेदन करके इसका लाभ ले सकते हैं –

  • बिहार सूरज रावत योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करके अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड को जनरेट करना होगा।
  • अब आप इस लॉगइन आईडी और पासवर्ड की मदद से इस वेबसाइट पोर्टल पर लॉगिन करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली लोन राशि आपके बैंक खाते में प्राप्त हो जाएगी।

बिहार उधमी योजना में ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप बिहार स्वरोजगार योजना में अपना ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे हमने इस योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म को साझा किया है आप उस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके और उसमें पूछो कि सभी जानकारी को भरकर अपने किसी नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन करके इस योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Swarojgaar Scheme PDF Form

बिहार स्वरोजगार योजना आवेदन पीडीएफ फॉर्म | बिहार उधमी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

बिहार स्वरोजगार से जुड़े प्रश्न उत्तर

बिहार स्वरोजगार योजना आवेदन क्या हैं?

बिहार स्वरोजगार योजना बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजना है इस योजना के अंतर्गत में प्रदेश सरकार राज्य के नागरिकों के लिए खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए सब्सिडी पर लोन प्रदान करेंगी।

बिहार स्वरोजगार योजना का लाभ किसे दिया जाएगा?

इए ययोजना की शुरुआत राज्य के नागरिको को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए की है जिसका लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग के लोगो को दिया जाएगा।

बिहार स्वरोजगार योजना का उद्देश्य क्या है?

बिहार स्वरोजगर योजना का उद्देश्य राज्य रोजगार स्थापित करके प्रदेश के नागरिको के लिए रोजगार उपलब्ध कराना हैं।

बिहार स्वरोजगार योजना के तहत कितना लोन मिलेगा?

बिहार स्वरोजगार योजना के अंतर्गत इक्षुक नागरिको खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए सरकार की तरफ से ₹1000000 तक का लोन प्रदान किया जाएगा जिसमें 50% की आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से दी जाएगी तथा 50% लोन बिना की सब्सिडी पर दिया जाएगा।

बिहार स्वरोजगार योजना के तहत लोन कैसे मिलेगा?

बिहार स्वरोजगार योजना के अंतर्गत राज्य के जो नागरिक लोन लेकर अपना खुद का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं वह ऊपर बताई के तरीकों को फॉलो करके अपना आवेदन करके इस योजना के अंतर्गत 1000000 रुपए तक की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार स्वरोजगार योजना के तहत कौन से रोजगार स्थापित कर सकते हैं?

बिहार उधमी योजना के तहत आप कौन-कौन से रोजगार स्थापित कर सकते हैं इसकी पूरी लिस्ट ऊपर दी गई है आप उस लिस्ट के हिसाब से लोन लेकर अपना खुद का रोजगार स्थापित कर सकते हैं।

निष्कर्ष

बिहार राज्य में खुद का रोजगार स्थापित करने वाले नागरिक बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई बिहार स्वरोजगार योजना का लाभ उठा सके इसलिए आज हमने किस आर्टिकल में बिहार सरकार उधमी योजना से जुड़ी सभी जानकारी को साझा किया है। मैं उम्मीद करती हूं कि आप को दी गई जानकारी महत्वपूर्ण साबित हुई होगी और आप अपना आवेदन इस योजना में कर चुके होंगे।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Comment (1)

Leave a Comment