बायोमेट्रिक पासपोर्ट क्या होता है? बायोमैट्रिक पासपोर्ट कैसे काम करता है?

10 साल से अधिक समय बाद जब बायोमेट्रिक अस्तित्व में आया तब से लगभग 120 देशों ने पहचान के विशिष्ट रूप के तौर पर इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। बायोमेट्रिक पासपोर्ट अत्यधिक सुरक्षा, सुविधा प्रदान करने वाला पासपोर्ट है। इसके साथ बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं। परंतु लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसलिए लोग इसे लापरवाही में ले जाते हैं। बायोमेट्रिक पासपोर्ट के बारे में आपको सबसे पहले संपूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी। तभी आप इसके महत्व को समझ सकेंगे। हमारे द्वारा इस लेख में आपको Biometric passport kya hota hai? इसके बारे में जानकारी दी गई है।

दोस्तों, बायोमेट्रिक पासपोर्ट साधारण पासपोर्ट से बहुत अलग होता है। बायोमेट्रिक और साधारण पासपोर्ट में सबसे बड़ा अंतर चिप का होता है। बायोमेट्रिक पासपोर्ट में एक चिप के माध्यम से सब कुछ स्कैन किया जा सकता है। परंतु इसके बारे में आप विस्तार पूर्वक तभी जान पाएंगे।

जब आप इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। आप सभी को बायोमेट्रिक पासपोर्ट की जानकारी देने के लिए हमारे द्वारा इस लेख में What is Biometric passport? Benefits of a Biometric passport? Features of a biometric passport? के बारे में बताया गया है। जब आप इस जानकारी को प्राप्त कर लेंगे। तब आपको बायोमेट्रिक पासपोर्ट के महत्व का अंदाजा हो जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यह लेख अंत तक पढ़े।

Contents show

बायोमेट्रिक पासपोर्ट क्या होता है? (What is a Biometric passport?)

दोस्तों बहुत से लोगों को बायोमेट्रिक पासपोर्ट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती है इसलिए हम सबसे पहले आप सभी को What is a Biometric passport? के बारे में बताने जा रहे हैं बायोमेट्रिक पासपोर्ट को ई-पासपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है इस पासपोर्ट के अंतर्गत थी नियमित पासपोर्ट की तरह विभिन्न विवरण शामिल होते हैं परंतु यह सभी कार्य तकनीकी रूप से परिष्कृत होते हैं। आज के समय में यह पासपोर्ट बहुत अधिक लोकप्रिय और उपयोगी है।

बायोमैट्रिक पासपोर्ट कैसे काम करता है

बायोमेट्रिक पासपोर्ट के अंदर एक आरएफआईडी चिप होती है, जो आपके नाम, जन्म तिथि और मूल देश से संबंधित डाटा रखता है। बायोमेट्रिक पासपोर्ट के अंतर्गत आपको फेस डिटेक्शन, फिंगरप्रिंट और आयरस स्कैन जैसे बायोमैट्रिक देखने को मिलते हैं। यह पासपोर्ट धोखाधड़ी और पहचान की चोरी से बहुत अधिक सुरक्षा प्रदान करता है। यदि कोई व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय यात्रा करता है, तो उसके लिए यह बायोमेट्रिक पासपोर्ट बहुत ही सुरक्षात्मक पासपोर्ट होगा।

आपका पासपोर्ट बायोमेट्रिक है या नहीं यह आपके पासपोर्ट के कवर को देखने से ही पता चल जाता है क्योंकि जो पासपोर्ट बायोमेट्रिक होता है, उसमें नीचे की तरफ एक गोल्डन सिंबल होता है। मलेशिया देश 1998 में सबसे पहले बायोमैट्रिक पासपोर्ट जारी करने वाला देश था। अमेरिका के अंतर्गत यह पासपोर्ट सबसे पहले 2006 के अंतर्गत पेश किए गए थे तथा अगस्त 2007 में इसे मानक रूप से अपना लिया गया था।।

बायोमेट्रिक पासपोर्ट के फायदे? (Benefits of a Biometric passport?)

दोस्तों, बायोमेट्रिक पासपोर्ट रखने की विभिन्न फायदे होते हैं। परंतु जिन लोगों को बायोमेट्रिक पासपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं होती है। उन्हें इसके फायदों की जानकारी नहीं होगी। इसीलिए हम इसकी जानकारी आप तक पहुंचाना चाहते हैं। ताकि बायोमेट्रिक पासपोर्ट से संबंधित जागरूकता अधिक से अधिक फैलें। हमारे द्वारा नीचे आपको Benefits of a Biometric Passport? के संपूर्ण फायदों के बारे में बताया गया है। यह जानकारी निम्न प्रकार है-

  • बायोमेट्रिक पासपोर्ट के अंदर सभी को बहुत सी सुरक्षा सुविधाएं प्राप्त होती हैं।
  • स्कैमर तथा आतंकवादियों के द्वारा आपके बायोमेट्रिक पासपोर्ट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
  • आपके बायोमेट्रिक पासपोर्ट के अंतर्गत संग्रहित संपूर्ण डाटा को कागज पर संग्रहित डेटा की तुलना में डुप्लीकेट कर पाना बहुत मुश्किल होता है।
  • साथ ही साथ जिस व्यक्ति के पास बायोमेट्रिक पासपोर्ट होता है। वह ई-पासपोर्ट गेट से किसी भी देश में प्रवेश कर सकता है।
  • जब व्यक्ति ई-पासपोर्ट गेट से बायोमेट्रिक पासपोर्ट के माध्यम से दूसरे देश में प्रवेश करना चाहता है। तो उस गेट पर एक कंप्यूटर उसके पासपोर्ट की जांच करता है तथा आपके चेहरे को पासपोर्ट के चेहरे से मिलाने हेतु फेस डिटेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • ऊपर दिए गए संपूर्ण फायदे व्यक्ति को तभी प्राप्त होते हैं। जब वह बायोमेट्रिक पासपोर्ट सकता है।

बायोमेट्रिक पासपोर्ट की विशेषताएं? (Features of Biometric passport?)

बायोमैट्रिक पासपोर्ट की विभिन्न विशेषताएं हैं, जिनके बारे में आप सभी को पता होना बेहद आवश्यक है क्योंकि किसी भी चीज में यदि कोई विशेषता नहीं होगी। तो वह अन्य चीजों से अलग नहीं हो सकती है। इसीलिए यदि आप जानना चाहते हैं कि बायोमेट्रिक पासपोर्ट कैसे साधारण पासपोर्ट से अलग है, तो हमारे द्वारा आप सभी को इसकी विशेषताओं के बारे में बताया गया है। इसीलिए हमने आप सभी को नीचे Features of Biometric passport? के बारे में बताया गया है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-

  • बायोमेट्रिक पासपोर्ट के अंतर्गत उपस्थित चिप की मेमोरी 64 किलोबाइट की होती है
  • इसके अंतर्गत ही धारक की तस्वीर और फिंगरप्रिंट उपस्थित होते हैं।
  • बायोमेट्रिक पासपोर्ट पर उपस्थित उभरा हुआ होलोग्राफिक ग्राफ़िक्स को एक प्रकाश के नीचे ले जाने पर रंग बदल जाता है।
  • आपका संपूर्ण बायोमैट्रिक डाटा इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट के अंतर्गत फाइल में रखा जाता है है।
  • आपके दस्तावेज को अधिक सुरक्षात्मक बनाने के लिए आपकी आइरिस को स्कैन किया जाता है।
  • आपका रंगीन स्नैपशॉट और डिजिटल हस्ताक्षर
  • यह पूरा पासपोर्ट ऊपर दी गई संपूर्ण विशेषताएं रखता है। जिसके कारण यह अन्य पासपोर्ट से अलग है।

बायोमेट्रिक पासपोर्ट की सिक्योरिटी फीचर्स? (Security features of Biometric passport?)

बायोमेट्रिक पासपोर्ट एक अभ्यर्थी नहीं है। परंतु यह कई होने वाले खतरों को कम करता है। बायोमैट्रिक पासपोर्ट की सिक्योरिटी फीचर्स बहुत ज्यादा अच्छे होते है। जिसके कारण बहुत सी समस्याएं खत्म होती हैं। यदि आप लोग जानना चाहते हैं कि बायोमेट्रिक पासपोर्ट की सिक्योरिटी फीचर्स कौन-कौन से हैं? तो हमारे द्वारा नीचे आप सभी को Security features of Biometric passport? के बारे में बताया गया है। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-

  • बायोमेट्रिक पासपोर्ट के अंतर्गत एक्टिव ऑथेंटिकेशन का उपयोग किया गया है जिसके माध्यम से पासपोर्ट को डुप्लीकेट कॉपी होने से बचाना संभव होता है।
  • पैसिव ऑथेंटिकेशन के माध्यम से चिप्स ने किए गए परिवर्तनों को खोजा जा सकता है।
  • बायोमैट्रिक पासपोर्ट रीडर और पासपोर्ट चिप के बीच में संचार पथ की सुरक्षा हेतु बेसिक एक्सेस कंट्रोल (बीएसी)  का प्रयोग किया जाता है।
  • इस पासपोर्ट के अंतर्गत आपको एक्सपेंडेड एक्सेस कंट्रोल (इएसी) की सुरक्षा मिलती है। जिसके तहत फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन जानकारी हेतु अतिरिक्त सुरक्षा उपाय है।
  • मेटालिक मैश की सुरक्षा पासपोर्ट में दी गई है क्योंकि पासपोर्ट के स्कैन करने हेतु खुला रखना होता है।
  • हर बार जब भी माइक्रोचिप का एक्ससेस किया जाता है तथा डाटा को एक्सेस करने की अनुमति प्रदान की जाती है,तो रेंडम यूआईडी उत्पन्न होता है, जो ट्रैकिंग से बचने के लिए कार्य करता है।
  • ऊपर दिए गए संपूर्ण सिक्योरिटी फीचर्स आपको एक इलेक्ट्रॉनिक पासवर्ड के अंतर्गत ही प्राप्त होती हैं।

बायोमेट्रिक पासपोर्ट का विश्व में उपयोग? (Uses of a Biometric passport around the world?)

बायोमेट्रिक पासपोर्ट देशभर के लिए एक बहुत अच्छा वरदान है। इसीलिए इसका इस्तेमाल आज संपूर्ण देश में किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि Biometric passport ka vishwa me upyog kaise ho raha hai? कई देशों के द्वारा सुविधा को बहुत अधिक बेहतर करने के लिए बायोमेट्रिक पासपोर्ट का प्रयोग किया जाने लगा है। बायोमेट्रिक पासपोर्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सिक्योरिटी फीचर्स देखने को मिलते हैं। जिससे पहचान की चोरी, पासपोर्ट की डुप्लीकेट कॉपी आदि समस्याओं को खत्म किया जा सकता है।

बायोमेट्रिक पासपोर्ट क्या होता है? बायोमैट्रिक पासपोर्ट कैसे काम करता है?

यदि वर्तमान समय में किसी यात्री के पास 26 अक्टूबर 2006 का पासवर्ड या फिर उसके बाद का प्राप्त किया हुआ पासपोर्ट है, तो उसको किसी भी राष्ट्रीय में प्रवेश करने के लिए बायोमेट्रिक पासपोर्ट का प्राप्त करना आवश्यक है। संयुक्त राज्य अमेरिका में वीजा छूट कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के लिए e-passport का अधिकार और उपयोग अनिवार्य कर चुका है। इस पासपोर्ट के माध्यम से यात्रा बहुत ही आसान हो जाती है।

इस पासपोर्ट का इस्तेमाल दुनियाभर में पहचान करने हेतु किया जा रहा है। परंतु इसकी सहायता से आपकी पहचान एकदम सुरक्षित रहती है। ताकि किसी भी तरीके से आपकी पहचान को चोरी ना किया जा सके। इस पासपोर्ट के अंतर्गत संपूर्ण जानकारी नहीं होती है। साथ ही साथ इस जानकारी को आसानी से कॉपी नहीं किया जा सकता है। इस पासपोर्ट का उपयोग विश्व भर में कई देशों के द्वारा किया जा रहा है। आज के समय में e-passport का होना सुरक्षित और आवश्यक दोनों है।

बायोमैट्रिक पासपोर्ट कैसे काम करता है? (How to work a Biometric passport?)

दोस्तों, बायोमेट्रिक पासपोर्ट के द्वारा किस प्रकार कार्य किया जाता है। इसकी जानकारी भी आपको रखनी चाहिए। तभी आप इस पासपोर्ट का इस्तेमाल अच्छे से कर सकेंगे। परंतु लोगों को इसके बारे में बहुत कम ही जानकारी होती है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख में How to work a Biometric Passport? के बारे में बताया है। ताकि आप लोगों को बायोमेट्रिक जैसे पासपोर्ट  को इस्तेमाल करना अच्छे से आ सके और आप इससे संबंधित जानकारी भी प्राप्त हो सके। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-

  • आपकी e-passport में एक 64 किलो वाट की चिप लगाई जाती है। जिस पर एंटीना लगा होता है, जो आपकी संपूर्ण जानकारी को संग्रहित करता है।
  • इसकी सहायता से पासपोर्ट तेजी से और बहुत ही आसानी से स्कैन किया जाता है
  • यह पारंपरिक पासपोर्ट से एकदम अलग है क्योंकि इसकी तारीख में बदलाव नहीं किया जा सकता है।
  • बायोमेट्रिक के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति के भौतिक लक्षणों का विश्लेषण किया जा सकता है।
  • आप जो संपूर्ण डाटा ई-पासपोर्ट को बनवाने हेतु डिजिटल तौर पर देते हैं। यह संपूर्ण जानकारी ई-पासपोर्ट की चिप में संग्रहित हो जाती है।
  • हमारे द्वारा ऊपर दिए गए संपूर्ण कार्य e-passport के अंतर्गत होते हैं तथा e-passport के द्वारा इस प्रकार ही काम किया जाता है।

बायोमेट्रिक पासपोर्ट क्या होता है कैसे काम करता है? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs)

Q:-1. बायोमेट्रिक पासपोर्ट क्या होता है?

Ans:-1. बायोमेट्रिक पासपोर्ट को भी पासपोर्ट के नाम से जाना जाता है। यह एक प्रकार का तकनीकी पासपोर्ट होता है। इसके अंतर्गत भी आपको सामान्य पासपोर्ट के समान अधिकांश विवरण देखने को मिलते हैं। आज के समय में यह बहुत अधिक उपयोगी और लोकप्रिय पासपोर्ट है।

Q:-2. कैसे पता लगाएं कि बायोमैट्रिक पासपोर्ट है या नहीं?

Ans:-2. यदि कोई व्यक्ति पता लगाना चाहता है कि उसका पासपोर्ट बायोमेट्रिक है या नहीं। तो वह अपने पासपोर्ट के कवर को देखकर पता लगा सकता है। यदि आपके पासपोर्ट के कवर  पर नीचे की ओर एक गोल्ड कैमरा लगा है, तो यह बायोमैट्रिक पासपोर्ट है।

Q:-3. क्या भारतीय पासपोर्ट बायोमेट्रिक होते हैं?

Ans:-3. जी हां, 2021 के बाद में जितने भी पासपोर्ट जारी किए गए हैं। वह सभी आधारित बायोमेट्रिक पासपोर्ट है। यदि आप कोई भी भारतीय व्यक्ति पासपोर्ट बनाता है या फिर अपने पासपोर्ट नवीनीकरण करवाता है। तो उसे बायोमेट्रिक भारतीय पासपोर्ट मिलेगा।

Q:-4. बायोमैट्रिक पासपोर्ट के सिक्योरिटी फीचर्स क्या है?

Ans:-4. बायोमेट्रिक पासपोर्ट के अंतर्गत सिक्योरिटी पिक्चर्स बहुत सारे हैं। इसके अंतर्गत सिक्योरिटी को देखते हुए फिंगरप्रिंट, फेस डिटेक्शन एंड आईरिस स्कैन की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही साथ संपूर्ण जानकारी एक चिप के अंतर्गत संग्रहित की गई है।

Q:-5. बायोमेट्रिक पासपोर्ट के क्या फायदे हैं?

Ans:-5. बायोमेट्रिक पासपोर्ट के बहुत से फायदे आप सभी को देखने को मिलते हैं। बायोमेट्रिक पासपोर्ट के द्वारा आपकी पहचान की चोरी नहीं होती है। साथ ही साथ आपके संपूर्ण डाटा को डुप्लीकेट करना बहुत कठिन हो जाता है।

Q:-6. बायोमेट्रिक्स पासपोर्ट के द्वारा कैसे काम किया जाता है?

Ans:-6.  यदि आप यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा ऊपर How to do work a Biometric passport? इसके बारे में बताया गया है। जिसके माध्यम से आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

हमारे द्वारा आज आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत Biometric passport kya hota hai? Biometric passport ke fayde? Biometric passport ki visheshtaye? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद आप सभी के मन में साधारण पासपोर्ट और बायोमेट्रिक पासपोर्ट को लेकर कोई समस्या नहीं रही होगी। हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी बेहद पसंद आई होगी। यदि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी फायदेमंद लगी हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइए। साथ ही इस लेख को सभी जरूरतमंद दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment