बिटकॉइन क्या है कैसे काम करता है, Bitcoin meaning in Hindi-पूरी जानकारी

आज प्रतिदिन हमे खबरे मिलती रहती है की बिटकॉइन का रेट बढ़ गया है या cryptocurrency का रेट बड़ गया ऐसे में हमारे मन में यह सवाल जरूर आता है कि यह बिटकॉइन क्या है, आज हम आपको इस लेख में बिटकॉइन से जुड़ी सारी जरूरी बातें जैसे बिटकॉइन क्या है(Bitcoin meaning in Hindi), बिटकॉइन काम कैसे करता है, बिटकॉइन में निवेश कैसे करते है आदि को सरल भासा में बताने कर प्रयास करेंगे।

बिटकॉइन क्या हैBitcoin meaning in Hindi

बिटकॉइन एक काल्पनिक मुद्रा(Virtual Currency) होती है जिसे आप असली नोट या सिक्को की तरह हाथ से छू नहीं सकते और न ही इसे आप अपनी जेब मैं रख सकते है, यह एक ऑनलाइन माध्यम में चलने वाला पैसा होता है जिसे केवल आप अपने डिजिटल wallet में ही रख सकते है,  बिटकॉइन में होने वाले सभी payment केवल कंप्यूटर, मोबाइल आदि से ही होते है,  बिटकॉइन का अस्तित्व केवल ऑनलाइन ही है इंटेरनेट न होने पर बिटकॉइन का कोई अस्तित्व नहीं हैं|

दुनिया की प्रत्येक currency जैसे इंडियन रुपया , डॉलर, यूरो इन सब पर सरकार का कंट्रोल होता है, लेकिन बिटकॉइन पर किसी भी प्रकार की government authority, bank agency,या किसी भी देश का कोई कंट्रोल नही होता है।

बिटकॉइन cryptocurrency का एक हिस्सा है जिसमे cryptocurrency क्रिप्टोग्राफ़ी प्रोग्राम द्वारा बनायी गयी एक ऑनलाइन चलने वाली करेंसी है जिसमे पियर टू  पियर केश सिस्टम होता है,

दुनिया में 5000 से भी ज्यादा cryptocurrency मौजूद है लेकिन अब तक कुछ ही cryptocurrency पॉपुलर बन पाई है जिसमे Ethereum, ripple, litecoin, libra ओर साथ ही बिटकॉइन जो कि सबसे पॉपुलर currency मानी जाती है, बिटकॉइन और अन्य सभी पॉपुलर करेंसी मैं लोगो ने पैसे इन्वेस्ट भी किये है और अच्छे पैसे बनाये भी है|

आज के समय में बहुत सी बड़ी कंपनियां भी बिटकॉइन payment accept करने लगी ओर trading , शॉपिंग, सेल्लिंग जैसे कार्यो मैं भी बिटकॉइन का उपयोग होने लगा है, बिटकॉइन करेंसी भारत में कम प्रचलित मानी जाती है जिसका मुख्य कारण इसका illegal होना था जिसके लिए इसे RBI द्वारा बेन कर दिया गया थे लेकिन मार्च 2021 को इस बेन को हटा दिया गया।

बिटकॉइन की कीमत कैसे निर्धारित की जाती हैHow is Bitcoin price determined

बिटकॉइन की कीमत प्रतिदिन आपूर्ति और मांग के जरिये निर्धारित की जाती है जिसको अंग्रेजी मैं हम Demand and Supply के नाम से जानते है , जिसके अनुसार जब भी दुनिया मैं बिटकॉइन को अधिक मात्रा मैं ख़रीदा जाता है तो उससे उसकी मांग बढ़ जाती है और साथ ही उसकी कीमत भी बढ़ जाती है उसी प्रकार जब मांग कम होती है या इसे कम ख़रीदा जाता है तो इसकी कीमत भी कम हो जाती है|

दुनिया में बिटकॉइन की संख्या केवल 21 million(2 करोड़) ही हो सकती है इस संख्या को पहले से ही सेट क्र दिया गया है या इसका algorithm बना दिया गया है|

बिटकॉइन में निवेश कैसे करे

Bitcoin meaning in Hindi मैं आप समझ गए होंगे की बिटकॉइन को आप व्यक्तिगत रूप से निवेश नहीं कर सकते है, बिटकॉइन में निवेश करने के लिए आप किसी app या वेबसाइट का उपयोग कर सकते है, हम आपके लिए तीन website लाये है जो app मैं भी उपलब्ध है जिनसे आप आसानी से ओर कम पेसो से ही बिटकॉइन की सुरुआत कर सकते है।

COINSWITCH KUBER : –

यह एक मोबाइल एप्प है जिसके जरिये आप आसानी से बिटकॉइन से संबंधित सारे काम कर सकते है,

1. इसमे आप बिटकॉइन को आसानी से बेच ओर खरीद सकते है।

2. यह एक secure app जिसमे सिक्योरिटी के लिए आपकी फ़ोटो ओर documents को verify करवाया जाता है।

3. इस app में आपको अब तक की सभी popular cryptocurrency आसानी से मिल जाती है।

4. इसमे आपको बिटकॉइन का चार्ट मिल जाता है जिसमे बिटकॉइन के आंकड़ों को समझ सकते है|

ZebPay:

Zebpay आपको मोबाइल app ओर वेबसाइट दोनों रूपो में मिल जाती है, इसमें आप आसानी से signup करके details fill करके बिटकॉइन खरीद सकते है।

1. Zebpay से आप amazon flipkart के voucher भी खरीद सकते है।

2. इसमें आप बिटकॉइन की मदद से mobile रिचार्ज आदि भी कर सकते है।

3. यह बहुत फ़ास्ट ओर आसानी से वर्क करता है।

4. इसमे आपको high security भी मिलती है।

UNOCOIN:-

Unocoin आपको मोबाइल app और वेबसाइट दोनों version मिल जाते है और यह भी एक पॉपुलर वेबसाइट मानी जाती है बिटकॉइन खरिदने ओर बेचने के लिए।

1. इसमे आपको ट्रांसक्शन मैं किसी भी प्रकार की फीस नही लगती है।

2. इसमे भी आपको एक बेहतरीन security देखने को मिलती है।

3. इसमे आपको auto sell का option भी मिल जाता है।

4. यहां बिटकॉइन को लम्बे समय तक रख भी सकते है और तुरंत बेच भी सकते है|

बीटकॉइन से कैसे पैसे कमाए

Bitcoin meaning in Hindi मैं हम जान चुके है की बिटकॉइन  क्या है अब हम जानेंगे की बिटकॉइन से आप किन तरीको से पैसे कमा सकते है , बिटकॉइन से आप इन 5 तरीकों से पैसा कमा सकते है :-

1. Bitcoin Exchange :– बिटकॉइन को सही समय पर खरीदना ओर बेचना आपके लिए बहुत ही बेहतरीन हो सकता है बिटकॉइन से पैसे कमाने के लिए।

2. MINING: – cryptocurrency में complex calculation को सॉल्व करने के लिए बहुत सारे कंप्यूटर की आवस्यकता होती है और जो व्यक्ति कंप्यूटर देता है यह calculation करने के लिए उसे फ्री बिटकॉइन दिए जाते है, लेकिन इस तरीक़े में आपके पास एक high performance वाला कंप्यूटर होना चाहिए साथ ही आपके पास बेहतरीन इंटरनेट स्पीड भी होनी चाहिए।

3. Invest:– बिटकॉइन के अविष्कार से अब तक बिटकॉइन की कीमत बढ़ती ही जा रही है जिसके अनुसार आप इसमें लंबे समय के लिए पैसे इन्वेस्ट करके रख सकते है और बेहतर पैसा बना सकते है|

4. Payment accept : – यदि आप अपने बिटकॉइन available transaction बिटकॉइन की मदद से करेंगे तो इसमें आपको फीस भी कम लगेगी और साथ ही बिटकॉइन कीमत बढ़ने पर आप उसे बेच सकते है|

5. Bitcoin bots:– इसमे आपको किसी वेबसाइट के रोबोट को पैसे देने होते है जिन्हे वह रोबोट सही समय पर बिटकॉइन को खरीदने और बेचने मैं उपयोग करता है उसके द्वारा बनाया गया पैसा आपको दिया जाता है|

यह भी पड़े- इन 5 ऑनलाइन तरीको से कमाए लाखो| 

बिटकॉइन से होने वाले नुकसान

1. बिटकॉइन पर किसी का व्यक्तिगत रूप से कोई प्रभाव या कंट्रोल नही होता है जिसके कारण इसकी दर ओर आकड़ो को समझ पाना कठिन होता है,  इसमे risk बहुत ज्यादा होता है।

2. बिटकॉइन मैं इन्वेस्ट आप या तो आप बहुत अधिक पैसा बना सकते है या बहुत अधिक पैसा गवां भी सकते है।

3. बिटकॉइन में आपके साथ fraud, hacking इत्यादि होने पर आप किसी को भी किसी प्रकार का दोष नही दे सकते।

4. बिटकॉइन का कोई source या अस्तित्व असल में नही जिसके कारण यह किसी भी समय खत्म हो सकता है।

बिटकॉइन से होने वाले फायदे

1. बिटकॉइन का एक virtual करेंसी होने के कारण इस पर किसी भी प्रकार का सहकारी tax आदि नही लगाया जाता है और इसमें इन्वेस्ट करने वाले पर भी किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है।

2. बिटकॉइन में ट्रांसक्शन फीस अन्य ट्रांसक्शन app से बहुत कम होती है।

3. बिटकॉइन को किसी अन्य मुद्रा में परिवर्तित किये बिना इसे दुनिया मैं कही भी कभी खरीदा ओर बेचा जा सकता है।

4. बिटकॉइन से आप आज के समय मैं मोबाइल रिचार्ज आदि भी कर सकते है।

डाटा माइनिंग क्या होती है 

जब बिटकॉइन में किसी प्रकार का transaction होता है तो वह सीधे blockchain के अंदर चला जाता है जिसमे transaction के सुरुआत से आखरी तक का रिकॉर्ड होता है, इसमे आपकी transaction एक गुप्त key में बदल जाती है और वह क्रिप्टोग्राफी की मदद इनक्रिप्ट हो जाती है

अब इस इनक्रिप्ट key को बहुत सारे कंप्यूटर को भेज दिया जाता है वह कंप्यूटर इसे डिक्रिप्ट करने की कोसिस करते है या इसे वेरीफाई करने की कोसिस करते है, डिक्रिप्ट करने में कम्प्यूटेशनल पावर के साथ बहुत सारे कंप्यूटर की आवश्यकता होती है जिसके लिए डाटा माइनिंग का उपयोग किया जाता है,

डाटा माइनिंग मैं data miners होते है जिनके पास कम्प्यूटेशनल पावर के साथ कंप्यूटर होते है जिसके जरिये यह इस ट्रांसक्शन की कैलकुलेशन को सोल्व करते है और उसे वेरीफाई करते है, इस कार्य को करने के लिए डाटा miners को फ्री के बिटकॉइन दिए जाते है और यही से नए बिटकॉइन का निर्माण होता है|

बिटकॉइन से अपने खाते मैं पैसे कैसे डाले 

Bitcoin meaning in Hindi मैं हम जान चुके है कि बिटकॉइन एक virtual currency होती है जिसे  किसी बैंक में ट्रांसफर नही कर सकते है  , बिटकॉइन को अपनी local currency में ट्रांसफर करने के लिए आपको किसी अन्य बिटकॉइन खरीदने वाले व्यक्ति को ढूंढना होगा और उस व्यक्ति को उस समय की बिटकॉइन कीमत के अनुसार उससे पैसे लेने होंगे और उसे ऑनलाइन माध्यम से बिटकॉइन दे देना होगा|

क्या बिटकॉइन को हैक किया जा सकता है

बिटकॉइन को हैक करना एक असंभव सा काम हो सकता है क्योंकि बिटकॉइन प्रतिदिन अनगिनत फाइल्स और अनगिनत कंप्यूटर में करता रहता है जिसके कारण इसे हैक करना या इसके algorithm में चेंज करना बहुत ही मुश्किल होगा।

बिटकॉइन का अविष्कार किसने किया

बिटकॉइन का अविष्कार satoshi nakamoto ने किया था जिसके साथ उन्होंने बताया था की बिटकॉइन एक peer to peer electronic case system है अर्थात इसमे किसी भी प्रकार के central server की आवस्यकता नही होती है, इसमें दो कंप्यूटर internet ओर P2P सॉफ्टवेयर की मदद से आपस में connect होते है, यहां पर एक ही कंप्यूटर file server के साथ client भी बन जाता है।

बिटकॉइन का भविष्यBitcoin future in Hindi

बिटकॉइन एक investment या बिना authority वाला खेल है जिसमे किसी भी प्रकार का source, कण्ट्रोल या किसी का प्रभाव उपलब्ध नही है जिसके कारण भविस्य में इसकी कीमत बढ़ भी सकती है और घट भी सकती है जिससे इसके भविस्य को समझना कठिन है।

बिटकॉइन मैं आपको अचानक से बहुत ज्यादा मुनाफा भी हो सकता है और अचानक से बहुत ज्यादा हानि भी हो सकती है, लेकिन कुछ समय से PayPal ओर Facebook जैसी बड़ी कंपनियां भी इसमे invest कर रही है और यह पिछले कई सालों से बढ़ता ही जा रहा है तो अनुमानित रूप से भविस्य में बिटकॉइन की कीमत बढ़ सकती है।

मैं आसा करता हु की Bitcoin meaning in Hindi, बिटकॉइन क्या है के साथ साथ आपको आपके सारे सवालो के जवाब आपको मिल गए होंगे, आपके पास बिटकॉइन से जुड़ा किसी भी प्रकार का प्रश्न  है तो आप कमेंट मैं पूछ सकते है साथ ही आपको article पसंद आया हो तो इसे सेयर जरूर करे|

अंकित कुमार

लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने की रूचि रखने वाले अंकित कुमार लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। ये वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करतें हैं।

Leave a Comment