आज के समय में युवा ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की तरफ अपना रुझान बढ़ा रहे हैं। ऑनलाइन काम करना आज के समय में काफी अच्छा विकल्प बन चुका है। जिसके अंतर्गत ब्लॉगर एक अहम भूमिका निभाता है। आज के समय में बहुत से युवा ब्लॉगर बनना चाहते हैं, परंतु ब्लॉगर बनने के लिए आपको इसके बारे में पता होना चाहिए। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख के अंतर्गत Blogger kon hota hai? Blogger kaise bane? इसके बारे में विस्तार पूर्वक बता रहे हैं।
ब्लॉगर बनने के लिए युवा आज के समय में कड़ी मेहनत कर रहे हैं, परंतु सही जानकारी न होने पर वह अपना भविष्य ब्लॉगर के क्षेत्र में नहीं बना पाते हैं। यही कारण है कि आप सभी को सर्वप्रथम ब्लॉगर से संबंधित संपूर्ण जानकारी को प्राप्त करना चाहिए। ब्लॉगर बनना एक अच्छा विकल्प हो सकता है, परंतु सही जानकारी के साथ। इसलिए हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख के अंतर्गत Who is Blogger? How to become a Blogger? इसके बारे में बताया गया है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
ब्लॉगर कौन होता है? (Who is the Blogger?)
बहुत से लोगों को ब्लॉगर से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं होती है। इसलिए हमारे द्वारा आप सभी को सर्वप्रथम यहां ब्लॉगर कौन होता है? इसके बारे में बताया जा रहा है। दोस्तों, ब्लॉगर वह व्यक्ति कहलाता है, जो किसी भी ऑनलाइन वेब ब्लॉग या प्लेटफार्म पर अपना योगदान देता है। ब्लॉगर अपनी वेबसाइट पर सामग्री को विकसित, संपादित, अपलोड और वितरित करने का कार्य करते हैं। यदि गूगल ब्लॉगर की बात की जाए, तो उनके द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर अपने ज्ञान और विशेषता को साझा किया जाता है।
ताकि लोग जागरुक हो सके। जो व्यक्ति ब्लॉगर करियर के अंतर्गत अपना भविष्य बनाना चाहता है, उसे इस बात का ध्यान रखना होगा कि ब्लॉगर करियर के अंतर्गत व्यक्ति अपने लक्षित दर्शकों को सामग्री उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराता है। वर्तमान समय में इंटरनेट पर लाखों ब्लॉक पोस्ट उपलब्ध है साथ ही साथ ब्लॉगर्स के पास हर दिन लाखों लोगों से जोड़ने का जरिया भी मौजूद है। इसलिए वर्तमान समय में छात्र पत्रकारिता, ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा सकते हैं।
ब्लॉगर के प्रकार? (Types of Blogger?)
ब्लॉगिंग के क्षेत्र में वर्तमान समय युवाओं को विभिन्न प्रकार के अवसर प्राप्त होते हैं। ब्लॉगर अलग-अलग प्रकार के होते हैं, जिस कारण युवाओं के पास अलग-अलग अवसर उपलब्ध होते हैं। हमारे द्वारा आप सभी को ब्लॉगर के प्रकार की संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार दी गई है-
1. सामाजिक मीडिया प्रबंधक (Social Media Manager)
यदि सोशल मीडिया मैनेजर की बात की जाए, तो इसका मुख्य कार्य किसी भी कंपनी की वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ाने या फिर उसे सुधारने का होता है। इसके अलावा सामाजिक मीडिया प्रबंधक ब्रांड जागरूकता, रणनीति और मार्केटिंग को विकसित करने के साथ-साथ उसे लागू करने का कार्य भी करता है। यदि ग्राहकों को किसी भी प्रकार की शिकायत करनी होती है
या फिर ग्राहकों के द्वारा किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया कंपनी पर की जाती है, तो ग्राहकों और कंपनी के बीच सामाजिक मीडिया प्रबंधक मुख्य सम्पर्क बिंदु का कार्य करता है। इसके साथ-साथ सोशल मीडिया मैनेजर प्रचार करना जैसी गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करते हैं और यह कार्य सशुल्क और कार्बनिक ट्रैफिक पर नजर रखें या फिर कभी-कभी ऑर्गेनिक ट्रैफिक को बढ़ावा देकर किया जा सकता है।
2. कंटेंट लेखक (Content Writer)
किसी भी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कंटेंट लेखक की एक मुख्य भूमिका होती है क्योंकि इन्हीं के द्वारा ऑनलाइन सीटो उत्पाद श्रृंखला और संगठन के लिए इंटरएक्टिव और अट्रैक्टिव सामग्री को प्रदान किया जाता है। यदि सामग्री लेखन नौकरियों की बात की जाए, तो इसके अंतर्गत सामग्री के विकास और लेखन को रखा गया है।
जो लोग सामग्री लेखक के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक होते हैं। वह खोज परिणामों को अधिकतम करने हेतु अध्ययन और कीवर्ड पर ज्यादा कार्य करते हैं। यदि सामग्री निर्माण की बात की जाए, तो इसका प्राथमिक दृष्टिकोण उपयुक्त दर्शकों की खोज करना होता है ताकि सही ग्राहकों को सही प्रकार की सामग्री बेची जा सके।
3. कॉपीराइटर (Copyright)
यदि कॉपी राइटर के ऊपर ध्यान दिया जाए, तो यह व्यावसायिक उद्देश्यों हेतु सामग्री लेखन के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होते हैं। कॉपीराइटर ही ग्राहक से सलाह लेते हैं और संक्षेप में सारी बातों को समझने का कार्य करते हैं। यदि कॉपीराइटर के करियर की बात की जाए, तो इस करियर के अंतर्गत योग्य उम्मीदवारों को बहुत कुछ प्राप्त हो सकता है।
यही कारण है कि आज के समय में विभिन्न नए विज्ञापन मीडिया खुल रहे हैं। यही कारण है कि वर्तमान समय में कॉपी राइटर आर्थिक दृष्टि से बेहतरीन करियर विकल्प बन चुका है। कॉपीराइटर के द्वारा विभिन्न प्रकार जैसे विज्ञापन ब्लॉग ईमेल ब्रोशर पत्रिकाओं आदि में लेख लिखा जाता है। यदि कोई व्यक्ति इस क्षेत्र में दिलचस्पी रखता है, तो उसके लिए यह एक फायदेमंद कैरियर साबित हो सकता है।
4. फैशन ब्लॉगर (Fashion Blogger)
फैशन ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है, जिसके द्वारा पोस्ट की आवृत्ति और कैसी पोस्ट अपलोड करनी चाहिए? इस बात का निर्णय लिया जाता है। यदि कोई व्यक्ति स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहा है, तो फैशन ब्लॉगर को स्वयं के ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का मुख्य संपादक कहने में कोई हर्ज नहीं है। फैशन ब्लॉगर के द्वारा फैशन से संबंधित ही लेख को साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है।
ब्लॉगर कैसे बने? (How to become a Blogger?)
जो उम्मीदवार ब्लॉगर बनना चाहते हैं, उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि उन्हें ब्लॉगर करने के लिए क्या-क्या करना है और वह ब्लॉगर कैसे बन सकते हैं? बहुत से लोगों को इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है-
1. 12वीं कक्षा को पास करें
सर्वप्रथम तो उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा को कम से कम 50% अंकों को प्राप्त करके पूरा करना होगा या फिर इसके समकक्ष किसी पाठ्यक्रम को पूरा करना होगा। यदि उम्मीदवार ब्लॉगर के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहता है। तो वह कला, विज्ञान या फिर वाणिज्य किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा को पास कर सकता है। 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही किसी भी क्षेत्र में व्यक्ति अपने भविष्य को बनाने हेतु सक्षम होता है।
2. प्रवेश परीक्षा को पास करें
12वीं कक्षा के बाद किसी भी विश्वविद्यालय में दाखिला प्राप्त करने के लिए अधिकांश विश्वविद्यालय या संस्थाओं द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है। प्रवेश परीक्षा में वही छात्र योग्य होता है, जिसके 12वीं कक्षा में कम से कम 50% मार्क्स आए हो। इसके अलावा प्रवेश परीक्षा को पास करके ही उम्मीदवार किसी भी विश्वविद्यालय में दाखिला प्राप्त करने हेतु सक्षम होता है।
3. स्नातक कार्यक्रम को पूरा करें
12वीं कक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार के द्वारा विज्ञापन, पत्रकारिता विपणन या फिर संबंधित कोर्सों के अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है। यदि उम्मीदवार ब्लॉगर के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहता है, तो इन सभी संबंधित क्षेत्र में स्नातक प्रोग्राम को पूरा करना अति आवश्यक होता है। विभिन्न प्रकार के विश्वविद्यालय और संस्थाओं के द्वारा केवल स्नातक डिग्री प्रोग्राम हेतु प्रवेश परीक्षाओं को आयोजित किया जाता है।
प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद प्राप्त अंकों के आधार पर ही छात्रों को एडमिशन कोर्स के अंतर्गत लिया जाता है या फिर कुछ विश्वविद्यालय और संस्थानों में 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर भी कोर्सों के अंतर्गत छात्रों को एडमिशन प्रदान कर दिया जाता है। इस प्रकार ही कोई भी छात्र स्नातक कार्यक्रम पत्रकारिता, विज्ञापन आदि के क्षेत्र में आसानी पूर्वक करने में सक्षम हो सकता है।
4. परा स्नातक की डिग्री प्राप्त करें
जब उम्मीदवार स्नातक कार्यक्रम को पूरा कर लेते हैं, तो आगे ब्लॉगर के क्षेत्र में भविष्य बनाने हेतु उम्मीदवार के पास विभिन्न विकल्प होते हैं। हमारे द्वारा दो सबसे उपयुक्त विकल्पों के बारे में आप सभी को निम्न प्रकार जानकारी दी गई है-
विकल्प 1 :- जब कोई छात्र मास्टर डिग्री हासिल कर लेता है, तो उसे विभिन्न प्रकार की रणनीतियां प्राप्त हो जाती हैं। जिन्हें वह विभिन्न प्रकार के करियर विकल्पों पर लागू करने में भी सक्षम होता है। जैसे ही छात्र स्नातक कार्यक्रम को पूरा कर लेते हैं। उसके बाद वह मास्टर डिग्री को विज्ञापन, पत्रकारिता आदि के क्षेत्र में प्राप्त कर सकते हैं और इन क्षेत्र में अपने भविष्य को बेहतरीन बना सकते है।
विकल्प 2 :- जैसे ही छात्र स्नातक कार्यक्रम को पूरा कर लेते हैं, इसके बाद छात्र प्रवेश स्तर पर कार्य करने में सक्षम हो सकते हैं। जब वह कई वर्षों का अनुभव प्राप्त कर लेते हैं, उसके बाद उन्हें मास्टर डिग्री के लिए आवेदन करना चाहिए। कुछ उच्च पदों पर नौकरी प्राप्त करने हेतु मास्टर डिग्री की आवश्यकता होती है।
ब्लॉगर की भूमिका? (Role of Blogger?)
ब्लॉगर के रूप में करियर की बात की जाए, तो व्यक्ति कुछ बार चित्रों का उपयोग करके एक विशेष मूल सामग्री को तैयार करने का कार्य करते हैं। गूगल ब्लॉगर शीर्षक और अच्छी जानकारी के साथ ही अन्य ब्लॉक पोस्ट पर शोध करते हैं। ब्लॉगिंग करियर के अंतर्गत व्यक्ति विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपनी कंपनी के प्रचार को बनाए रखता है, निम्न प्रकार ब्लॉगर की भूमिका की जानकारी दी गई है-
1. प्रचार रणनीतियों को बनाना और चलाना
यदि ब्लॉगर बनने की बात की जाए, तो उसका महत्वपूर्ण पहलू यही होता है कि किसी कंपनी के लिए प्रभावशाली रणनीतियों को बनाना, प्रचार करना और उसका कार्यान्वयन करना। इसके साथ-साथ सशुल्क विज्ञापन, ऑर्गेनिक ट्रैफिक और प्रभावशाली प्रबंधन भी होता है। इस जानकारी और अंतर्दृष्टि को ध्यानपूर्वक समझ कर ही कोई भी ब्लॉगर सबसे उचित सामग्री बनाने में सक्षम हो सकता है।
2. लक्षित दर्शक
ब्लॉगर के क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति रचनात्मक और क्रिएटिंग टीम के साथ मिलकर कार्य करता है ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि किस प्रकार के उत्पाद उनके लक्षित दर्शकों को पूर्ण रूप से संतुष्ट करने में सक्षम हो सके। मार्केटिंग रणनीति के आधार पर ही कोई भी ब्लॉगर अपनी सामग्री को तैयार करता है। जो सभी लक्षित दर्शकों की आवश्यकताओं को पूरा करती है साथ ही साथ ब्लॉगर को सर्वोत्तम लक्षित दर्शकों का ही चयन करना चाहिए ताकि ब्लॉगर्स अपनी सामग्री को बनाते समय अच्छे से ध्यान केंद्रित कर सके।
3. एक कहानी बनाएं और प्रामाणिक बने
कहानी के सभी पहलुओं को एक अलग अंदाज में उजागर करने से सभी चीज दर्शकों के लिए बहुत ही ज्यादा रोचक हो जाती है। यदि आप अपनी ब्लॉक पोस्ट को रोमांचक बनाना चाहते हैं, तो आपको अलग-अलग कहानियों में अलग-अलग प्रकार के भाव का इस्तेमाल करना होगा। इसके साथ-साथ विभिन्न प्रकार के विषयों पर अलग-अलग कहानियों को जरूर अपने पेज में ऐड करें ताकि आपकी वेबसाइट पर हर व्यक्ति के लिए कुछ ना कुछ आवश्यक हो।
4. सुसंगत होना
नई पोस्ट को वेबसाइट पर अपलोड करने में एक निरंतरता को बरकरार रखना होगा। जो दर्शकों के बीच दिलचस्पी को जगाए रखेगा। इसके साथ-साथ ग्राहकों को भी ब्लॉगर पर निरंतर गुणवत्तापूर्ण और वास्तविक मूल्य की सामग्री प्रदान करने हेतु भरोसा रखना होगा। यदि दर्शक ऐसा नहीं करेंगे। तो ब्लॉगर के द्वारा वेबसाइट का अनुसरण करना बंद कर दिया जाएगा।
ब्लॉगर बनने के लिए आवश्यक गुण एवं कौशल? (Qualities and skills required to become a blogger?)
ब्लॉगर बनने के लिए व्यक्ति के अंतर्गत कुछ गुणों का होना बेहद जरूरी है। यदि व्यक्ति के अंतर्गत यह गुण नहीं होंगे। तो वह ब्लॉगर के क्षेत्र में अपना कैरियर अच्छी तरह से बनाने में सक्षम नहीं हो सकेगा। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार ब्लॉगर बनने के लिए आवश्यक गुण एवं कौशल की संपूर्ण जानकारी दी गई है-
1. मार्केटिंग कौशल (Marketing Skills)
यदि कोई व्यक्ति एक अच्छा ब्लॉगर बनना चाहता हैतो उसे मार्केटिंग और ब्रांडिंग की अच्छी समझ होनी चाहिए। मार्केटिंग की अच्छी समझ किसी भी व्यक्ति को ब्लॉगिंग के क्षेत्र में बहुत आगे तक ले जाने में सक्षम हो सकती है।
ब्लॉगर दर्शकों से अच्छे संपर्क बनाने, उनकी संपूर्ण जरूरतों और इच्छाओं को आसानी से समझ और कंपनी या ब्रांड के किसी भी संदेश को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए एक चैनल के रूप में कार्य करता है। यही कारण है कि यदि ब्लॉगर में मार्केटिंग स्किल नहीं होगी। तो वह इन सब कार्य को अच्छे से मैनेज करने में सक्षम नहीं हो सकेगा।
2. सोशल मीडिया कौशल (Social media skills)
जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से आर्थिक लाभ कमाना चाहता है। उसके अंदर सोशल मीडिया कौशल होना बेहद आवश्यक है। उस व्यक्ति को सोशल मीडिया के सभी चैनलों का बहुत ही अच्छे से ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ-साथ उसे इस बात का भी पता होना चाहिए कि
यह सभी चैनल किस प्रकार इस्तेमाल किए जाते हैं। जो व्यक्ति अपने स्वयं के सोशल मीडिया चैनलों और ब्लॉग को प्रबन्धित करता है। जो उसके अंतर्गत सोशल मीडिया कौशल विकसित करने में सहायता प्रदान होती है।
3. व्यवसायिक समझ (business sense)
ब्लॉगर के द्वारा वेबसाइट का मूल्यांकन भी किया जाता है। जिसके अंतर्गत लोग अपने अनुभव और राय को साझा करते हैं। बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जो इन सीटों पर उपयोगी टिप्पणियां देते हैं। इन सभी टिप्पणियों पर निगरानी रखना एक ब्लॉगर का महत्वपूर्ण कार्य है। इसके साथ-साथ उसको इन सभी प्रश्नों के उत्तर को ढूंढने का कार्य भी करना होता है।
4. संचार कौशल (communication skills)
ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने हेतु ब्लॉकर की संचार कौशल अच्छी होनी चाहिए। इस करियर में व्यक्तियों को विज्ञापन, विपणन और प्रचार के समय अन्य अधिकारियों सदस्य से बनी टीम से प्रभावी ढंग से बातचीत करनी होती है। जिसके अंतर्गत संचार कौशल एक अहम भूमिका निभाता है। विशेष तौर पर, संचार कौशल ग्राहकों की आवश्यकताओं को समझने और उन आवश्यकताओं को समझने हेतु उनसे बातचीत करने के लिए अति महत्वपूर्ण है।
5. रचनात्मकता (Creativity)
जो भी व्यक्ति ब्लॉगर के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहता है। उसे अद्वितीय और नवीन अवधारणाओं को जन्म देने में सक्षम होना चाहिए। रचनात्मकता के अंतर्गत इस बात को सुनिश्चित किया जाता है कि कोई भी उत्पाद किस प्रकार से ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा कर सकती है।
रचनात्मक ब्लॉगिंग के क्षेत्र में इतना आवश्यक है जितना किसी ब्रांड के अंतर्गत आदर्श कलाकार का होना होता है। यदि ब्लॉगिंग के क्षेत्र में करियर की बात की जाए, तो उसमें रचनात्मक एक मुख्य कारक के तौर पर सामने आता है।
ब्लॉगर कैसे बने? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):-
u003cstrongu003eQ:- 1. u003c/strongu003eब्लॉगर कौन होता है?
u003cstrongu003eAns:- 1. u003c/strongu003eजो व्यक्ति ऑनलाइन वेब ब्लॉग या फिर प्लेटफार्म पर अपना योगदान देता है, उसे ब्लॉगर कहा जाता है। यह वेबसाइट पर सामग्री को विकसित संपादित अपलोड और वितरित करने का कार्य करते हैं। गूगल ब्लॉगर की बात की जाए, तो यह ऑनलाइन पोर्टल पर अपने ज्ञान और विशेषताओं को साझा करने में सक्षम होते हैं।
u003cstrongu003eQ:- 2. u003c/strongu003eब्लॉगर कैसे बने?
u003cstrongu003eAns:- 2. u003c/strongu003eजो उम्मीदवार ब्लॉगर बनना चाहता है, उसे सर्वप्रथम 12वीं कक्षा पास करें होती है। इसके पश्चात स्नातक में दाखिला प्राप्त करने हेतु उसे प्रवेश परीक्षा भी पास करनी होती है। स्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद वह पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री कर सकता है ताकि वह ब्लॉगर के क्षेत्र में एक अच्छा भविष्य बना सके।
u003cstrongu003eQ:- 3. u003c/strongu003eब्लॉगर कितने प्रकार के होते हैं?
u003cstrongu003eAnd:- 3. u003c/strongu003eब्लॉगर विभिन्न प्रकार के होते हैं, जिसके साथ-साथ उम्मीदवारों के पास नौकरियां के अवसर भी विभिन्न होते हैं। हमारे द्वारा आप सभी को कुछ ब्लॉगर के प्रकार की जानकारी निम्न प्रकार दी गई है-u003cbru003eसामाजिक मीडिया प्रबंधनu003cbru003eकंटेंट लेखकu003cbru003eकॉपीराइटरu003cbru003eफैशन ब्लॉगर
u003cstrongu003eQ:- 4. u003c/strongu003eकंटेंट लेखक से आप क्या समझते हैं?
u003cstrongu003eAns:- 4. u003c/strongu003eकंटेंट लेखक की बात की जाए, तो यह वेबसाइट पर किसी विशेष विषय पर सामग्री को तैयार करता है। इनका मुख्य कार्य उत्पाद श्रृंखलाओं, संगठनों और ऑनलाइन साइटों के लिए इंटरएक्टिव और आकर्षित सामग्री को तैयार करना होता है।
u003cstrongu003eQ:- 5. u003c/strongu003eस्नातक कार्यक्रम में प्रवेश कैसे प्राप्त करें?
u003cstrongu003eAns:- 5. u003c/strongu003eकिसी भी विश्वविद्यालय एवं संस्थान में स्नातक प्रोग्राम के अंतर्गत दाखिला प्राप्त करने हेतु व्यक्ति को प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। बहुत से विश्वविद्यालय ऐसे होते हैं, जिनके अंतर्गत 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर स्नातक कार्यक्रम के अंतर्गत दाखिला प्रदान कर दिया जाता है।
u003cstrongu003eQ:- 6. u003c/strongu003eब्लॉगर बनने के लिए आवश्यक गुण कौन से हैं?
u003cstrongu003eAns:- 6. u003c/strongu003eब्लॉगर बनने के लिए व्यक्ति के अंतर्गत कुछ गुणों का होना बेहद आवश्यक है। जैसे:- मार्केटिंग कौशल, सोशल मीडिया कौशल, व्यावसायिक कौशल, संचार कौशल और रचनात्मकता आदि इन सभी कौशल का इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति ब्लॉगिंग के क्षेत्र में बहुत आगे तक जा सकता है।
u003cstrongu003eQ:- 7. u003c/strongu003eब्लॉगर की भूमिका की जानकारी बताइए?
u003cstrongu003eAns:- 7. u003c/strongu003eब्लॉगर की मुख्य भूमिका के बारे में यदि कोई भी व्यक्ति जानकारी प्राप्त करना चाहता है, तो हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर लेख में इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। यदि आप यह जानकारी प्राप्त करने के चुके हैं, तो आपको हमारा लेख आवश्यक तौर पर पढ़ना होगा।
निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख के अंतर्गत ब्लॉगर से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। यदि आप लोग भी ब्लॉगर के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो आप लोगों को हमने इस लेख में Blogger kon hota hai? Blogger kaise bane? इसके बारे में बताया है।
यह सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको अवश्य ही फायदा प्राप्त हुआ होगा। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताइए साथ ही इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना ना भूले।