आप सभी ने Brahmastra फिल्म का नाम तो सुना ही होगा जो 9 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में आने वाली है लेकिन इस फिल्म का नाम Brahmastra होने से बहुत से हिंदू और प्राचीन लोगों को इस बात की जिज्ञासा है कि फिल्म किस बारे में है और यह Brahmastra का इस फिल्म में क्या अर्थ है|
बहुत से पुराने लोग या वह लोग जिन्होंने ग्रंथ या रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्य के बारे में पढ़ा है या उनके बारे में सुना है तो वह कहीं ना कहीं Brahmastra movie शब्द से परिचित होंगे लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो इस Brahmastra शब्द को नहीं जानते हैं तो आज का यह लेख भी ब्रह्मास्त्र movie और Brahmastra शब्द से जुड़े तमाम ज्ञान के बारे में|
Brahmastra movie एक भारत की आने वाली बहुत ही बड़ी movie मानी जा सकती है क्योंकि यह एक नए तरीके से भारत की फिल्मी दुनिया में आने वाली है और अभी तक चल रही फिल्म से यह बहुत ही अलग फिल्म हो सकती है क्योंकि इस फिल्म में आपको प्राचीन चीजों का वर्णन वर्तमान चीज़ो के रूप मैं मिलेगा|
तो चलिए सबसे पहले हम जान लेते हैं कि यह Brahmastra movie है क्या और यह कब रिलीज होने वाली है-
Brahmastra movie क्या है – What is Bramhastra movie
Brahmastra movie एक नए जमाने की फिल्म है जिसमें हमें मुख्य रूप से VFX के जरिए प्राचीन अस्त्रों की शक्तियों को दिखाया जाएगा और Brahmastra से जुड़े और भी दूसरे अस्त्रों को भी VFX के जरिए प्रदर्शित किया जाएगा इस Brahmastra movie के आपको 3 भाग देखने को मिलेंगे जिसका पहला भाग सितंबर 9 को रिलीज होने वाला है और इस भाग में मुख्य किरदार रणवीर कपूर को दिया गया है जिसमें रणबीर कपूर को अग्नि अस्त्र की शक्तियां दी गई है और वह एक अग्नि अस्त्र के रूप में दिखाए गए है|
Brahmastra movie एक शस्त्र “Brahmastra” पर आधारित movie है और इस Brahmastra movie में हमें ब्रह्मा जी द्वारा बनाए गए अस्त्र और उनकी रक्षा करने वाले लोगों के ऊपर यह कहानी बनाई गयी है|
इस तरह के नए Concept को इस Brahmastra movie के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने Astraverse का नाम दिया है जिसके अंदर हमें अलग-अलग अस्त्रों के बारे एक अनोखे और नए तरिके से देखने को मिलेगा और Astraverse के अंदर तीन तरह की फिल्म या Brahmastra फिल्म के तीन Part देखने को मिलेंगे जिनमें से पहला Part हमें 9 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा|
Brahmastra movie की क्या कहानी है – What is story of Brahmastra?
Brahmastra movie एक Fantasy और Adventure फिल्में यह कोई Real Story पर आधारित फिल्म नहीं है लेकिन ब्रह्मास्त्र शब्द का उल्लेख हमें बहुत ही प्राचीन ग्रंथों और वेदों में देखने को मिलता है और साथ ही महाभारत में भी हमें ब्रह्मास्त्र शब्द का जिक्र देखने को मिलता है|
Brahmastra movie की शुरुआत उन सभी ज्ञानी ऋषि-मुनियों से होती है जो भगवान शिव के हिमालय पर्वत पर जाकर घोर तपस्या करते हैं, ऋषि मुनियों की घोर तपस्या के कारण उन्हें एक वरदान मिलता है और वरदान के रूप में उन्हें एक ब्रह्म शक्ति मिलती है और इसी ब्रह्म शक्ति के जरिए सभी अस्त्रों का जन्म होता है|
अस्त्रों में कुछ अस्त्र ऐसे होते हैं जो प्रकृति के मुख्य तत्व जैसे हवा, पानी और आग के जरिए बने होते हैं और साथ ही कुछ अस्त्र होते हैं जो जानवरों की शक्तियों से बने होते हैं या जानवरों की शक्तियों पर काबू पाने का काम करते हैं|
इन सभी अस्त्रों के समावेश से एक अस्त्र होता है जो इन सभी अस्त्रों से ज्यादा शक्तिशाली होता है और इसी अस्त्र का नाम “Brahmastra” रखा जाता है जो कि ब्रह्मा जी का सबसे शक्तिशाली अस्त्र माना जाता है और इसी वस्त्र के अंदर ब्रम्ह शक्ति समा जाती है और साथ ही इसी Brahmastra से सभी अस्त्रों की शक्तियां जुड़ी होती है|
सभी ऋषि मुनि ब्रह्मास्त्र और अन्य सभी अस्त्रों की रक्षा करने का वचन देते हैं और इन्हीं ऋषि-मुनियों को ब्रम्हांश से कहा जाता है, इन अस्त्रों की रक्षा करने वाले ब्रम्हांश समाज में रहकर इन अस्त्रों की मदद से मानवता की प्रगति में सहायता करते हैं|
इन्हीं तमाम अस्त्रों को लेकर ही इस फिल्म Brahmastra movie को बनाया गया है जिसके अंदर हमें वर्तमान समय की झलक देखने को मिलती है और उन सभी शक्तियों का प्रदर्शन एक नए तरीकों से इस नए जमाने में किया जा सकेगा|
ब्रम्ह अस्त्र क्या है – What is Brahm astra in hindi
प्राचीन अलौकिक ग्रंथों के अनुसार ब्रह्मा जी के पास दो तरह के शस्त्र थे जिनमें से पहला शस्त्र ब्रह्मशीर्ष और दूसरा शस्त्र ब्रह्मदंड था और इन दोनों हथियारों को मिलाकर ब्रम्हहत्यार कहा जाता था, ब्रम्हाशीर्ष एक ऐसा हथियार माना जाता था जो दुनिया को नष्ट करने में सक्षम है और सभी प्राणियों को परास्त करने में भी सक्षम है यह हिंदू धर्म में वर्णित सबसे विनाशकारी और शक्तिशाली हथियारों में से एक है यह सभी हथियार ब्रह्मा भगवान द्वारा बनाए गए हैं|
पुराने समय मैं भी बड़े महाकाव्य जैसे महाभारत और रामायण मैं इन अस्त्रों के बारे मैं वर्ण मिलता है, Brahmastra एक मात्र ऐसा अस्त्र था जिसे हर कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता, इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले ब्रम्हा जिकी कड़ी तपस्या करनी होती है और यह इस कड़ी तपस्या के बाद ब्रम्ह भगवान खुद उस तपस्या करने वाले को यह अस्त्र देते है|
यदि यहब्रह्मास्त्र एक बार किसी व्यक्ति द्वारा जाग्रत किया जाता है तो इस Brahmastra को वापस शान्त करना मुश्किल है ऐसी स्तिथि मैं केवल ब्रम्हदण्ड ही इसे शांत कर सकता है, यदि इस Brahmastra को चलाया जाता है तो यह प्रतिद्वंदी को मारकर या उसका सबकुछ मिटाकर ही वापस लोटता है|
आज के समय मैं इस Brahmastra movie को पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है क्योकि आज के ज़माने मैं भगवान के समक्ष और उनकी आराधना मैं बहुत कम लोग रहते है, इस युग को कलयुग का नाम दिया गया है इसलिए इस तरह
के भक्ति रूपी तत्त्वों का आज के समय मिलना बहुत ही ज्यादा कठिन है|
Brahmastra फिल्म मैं कितने अस्त्र शामिल है – How many astra in Brahmastra movie
Brahmastra एक बहुत ही बड़ी फिल्म होने वालीं है इस फिल्म मैं बहुत से अस्त्र बताये गए है जिनका उपयोग समाज की मदद के लिए किया जाता है, इस फिल्म के Trailer के अनुसार अभी तक हमे कुल 6 अस्त्र देखने को मिले है जो इस प्रकार है-
- वानरअस्त्र – इस अस्त्र मैं हमे वानर यानी बन्दर की सभी शक्तियां देखने को मिलती है|
- नंदीअस्त्र – इस अस्त्र मैं हमे नंदी यानि बेल की सभी शक्तियां देखने को मिलती है|
- प्रभास्त्र – इस अस्त्र मैं हमे प्रकाश यानि Light की सभी शक्तियां देखने को मिलती है|
- जलाअस्त्र – इस अस्त्र मैं हमे जल यानि पानी की सभी शक्तियां देखने को मिलती है|
- पवनअस्त्र – इस अस्त्र मैं हमे वायु (हवा) की सभी शक्तियां देखने को मिलती है|
- Brahmastra – इस अस्त्र मैं हमे इस सभी पांचो अस्त्रों का समावेश या शक्तियां मिलती है|
Brahmastra trailer
Brahmastra फिल्म और प्राचीन अस्त्रों मैं क्या सम्बन्ध है – What is the relation between Brahmastra movie and ancient weapons
Brahmastra एक फिल्म है जिसे आजके नए पसंदीदा दौर मैं बनाया गया है इस फिल्म मैं आपको VFX के जरिये सभी चीज़ो को दिखाया जायेगा जैसे Marvel Studios की सभी फिल्मो मैं दिखाया जाता है, Brahmastra फिल्म और प्राचीन अस्त्रों मैं सम्बन्ध है केवल कांसेप्ट का इस फिल्म मैं जो अस्त्र दिखाए जायेंगे वह सभी काल्पनिक होंगे जो असल मैं कभी दुनिया मैं थे ही नहीं|
लेकिन इनमे से एक अस्त्र जो इस फिल्म का नाम भी है Brahmastra वह ब्रम्हा जीके अस्त्रों से लिया गया है, इस पूरी फिल्म मैं आपको इस ब्रह्मास्त्र की सक्तियो के बारे मैं बताया जायेगा, यह पूरी फिल्म इन्ही अस्त्रों के आस पास घूमती दिखाई देगी|
इस फिल्म नर्मदा द्वारा बताया गया है की भारत की इतिहास से प्रेरित होकर उन्होंने इस फिल्म का निर्माण किया है, और इस नए ज़माने मैं इस तरह के पुराने, प्राचीन और इतिहासिक विचार को आगे लाना बहुत ही शानदार हो सकता है|
ब्रम्हास्त्र कास्ट – Brahmastra Cast
Brahmastra फिल्म के बहुत बड़ी होने का एक मुख्य कारण उसकी स्टार कास्ट भी है क्योकि इस फिल्म के पहले part मैं आपको रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार मैं नज़र आएंगे जिनके बाद आपको इस पहले पार्ट मैं अमिताभ बच्चन और अक्किनेनी नागार्जुन, शारुख खान, मोनी रॉय भी देखने को मिलेगी|
साथ ही Brahmastra केवल एक पार्ट मैं नहीं है इस फिल्म के आपको तीन पार्ट देखने को मिलेंगे, और इन तीनो पार्ट मैं और भी cast हो सकती है|
Brahmastra के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कौन है – Who is the director and producer of Brahmastra
Brahmastra movie फिल्म एक डायरेक्टर अयान मुखर्जी है, जिन्होंने Wake Up Sid और Yeh jawani hai deewani जैसी फिल्मे भी दी है, अयान मुखर्जी इस फिल्म के डायरेक्टर के साथ वह एक राइटर भी है यह तीनो फिल्म उन्होंने ही लिखी है|
इस फिल्म के Producers की बात करे तो इस फिल्म मैं आपको एक से ज्यादा प्रोडूसर देखने को मिलते है जिनमे Ranbir Kapoor, Ayan Mukerji, Karan Johar, Hiroo Johar, Apoorva Mehta, Namit Malhotra.
इस फिल्म मैं मुख्य रूप से VFX जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है इसलिए इस फिल्म को बनाने का और एडिट करना का मुख्य काम Star Studios, Walt Disney Studios Motion Pictures जैसी बड़ी एडिटिंग कम्पनियो को दिया गया हैं|
Brahmastra movie फिल्म से जुड़े प्रश्न-
Brahmastra फिल्म के कितने पार्ट है? – How many parts of Brahmastra are there?
ब्रह्मास्त्र movie के 3 पार्ट है जिनमे से पहला पार्ट 9 सितम्बर 2022 को रिलीज़ होगा|
ब्रह्मास्त्र कि रिलीज़ डेट क्या है? – Brahmastra release date
ब्रम्हास्त्र का पहला पार्ट 9 सितम्बर 2022 को रिलीज़ होगा|
Brahmastra क्या होता है? – What bramhastra in hindi
Brahmastra एक अस्त्र है जिसे ब्रम्हा भगवान द्वारा बनाया गया है और इस अस्त्र का उल्लेख हम महाभारत और रामायण मैं भी देखने को मिलता है|
Brahmastra movie कीस बारे मैं है? – What is story of bramhastra in hindi
Brahmastra movie प्राचीन अस्त्रों की कहानियों पर आधारित फिल्म है, जिनमे प्राचीन अस्त्रों को वर्तमान रूप मैं दिखाया गया है|
Brahmastra फिल्म का बजट कितना है? – What is budget of film bramhastra
Brahmastra फिल्म को 300 से 500 crore के बजट मैं बनाया गया है|
Brahmastra मैं मोनी रोय का क्या रोल है? – What is role of moni roy in bramhastra
ब्रह्मास्त्र मैं मोनी रोय एक प्रतिद्वंदी या Villain का रोल कर रही है, वह इस Brahmastra को पाने के लिए इस ब्रह्मास्त्र की रक्षा करने वालो से लड़ती है|
Brahmastra कैसे प्राप्त किया जाता है? – How to get Brahmastra
Brahmastra प्राप्त करने के लिए सबसे पहले भगवान ब्रम्हा की घनघोर तपस्या करनी होती है जिसके बाद ब्रम्ह भगवान प्रसन्न होकर Brahmastra को उस भक्ति करने वाले को सोपते है लेकिन यह सब आजके समय मैं संभव नहीं है, आज इतनी ज्यादा भक्ति देखने को नहीं मिलतीं जिससे इस त्तरह के अस्त्र यह तत्व को प्राप्त किया जा सके|
दुनिया का सबसे शक्तिशाली अस्त्र कौन सा है? – Which is the most powerful weapon in the world?
ब्रह्मास्त्र को सबसे अधिक सक्तिशाली माना जाता है, लेकिन कुछ ग्रंथो मैं ब्रम्हसिर को सबसे अधिक सक्तिसाली माना गया है|
अस्त्र का मतलब क्या होता है?
किसी तंत्र, यंत्र या किसी मंत्र का जाप करके किसी हतियार को फेका जाता है तो वह अस्त्र होता है|
इस आर्टकिल को पढ़कर आपको कैसा लगा यह जरूर बताएं और मैं अपनी इस वेबसाइट इसी तरह के जानकारी भरे आर्टकिल लिखता रहता हु, इसे अपने परिजनों के साथ WhatsApp, Facebook, Instagram पर Share जरूर करे, इस पोस्ट से जुड़ा आपके पास कोई सवाल हो या इस पोस्ट मैं कोई गलती हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये|