आज इस स्मार्टफोन युग में सभी के पास अपना – अपना स्मार्टफोन है। और आज लगभग हर स्मार्टफोन यूजर का सवाल होता है कि कॉल डिटेल कैसे निकाले? कॉल डिटेल निकालने वाले ऐप कौन सा है। बेशक अगर आप हमारे पेज पर आए है तो आप भी Call Detail nikalne Wala App की तलाश कर रहे होंगे। अगर हाँ, तो दोस्तों आज आप बिल्कुल सही पेज पर है।
क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Call Detail Nikalne Wala App को शेयर करने जा रहे है। जिनकी मदद से आप आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते है। So दोस्तो अगर आप भी किसी के फोन या अपने फोन की call History Access करना चाहते है तो हमारे वेबसाइट के अंत तक बने रहे है। क्योंकि हमारे वेबसाइट में शेयर किए गए कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप आपके लिए काफी Useful होने वाले है। तो आइए जानते है –
कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप (Call Detail Nikalne Wala App)
हर किसी के फोन पर हर दिन कई कॉल आती है और खुद की तरफ से भी कई कॉल करते है जिनका पूरा डेटा सिम में स्टोर होता रहता है। जिन्हें आप कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप की मदद से जब चाहे तब एक्सेस कर सकते है। अच्छी बात यह कि इन App की मदद से आप बिल्कुल फ्री में बिना किसी स्पेशल ट्रिक या बिना डॉक्युमेंट्स के सिर्फ़ नंबर की मदद से कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है। तो आइए जानते है –
कॉल डिटेल निकालने वाले ऐप डाउनलोड करें?
आज टेक्नोलॉजी काफ़ी हाई होती जा रही है जिससे स्मार्टफोन यूजर के काम काफी आसान होते जा रहे है। जैसे कि पहले जहां किसी भी कॉल की हिस्ट्री निकालना मुश्किल था। लेकिन अब कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप की मदद से किसी आप आसानी से किसी भी नंबर पर की गई कॉल की हिस्ट्री चेक कर सकते है।
बैसे दोस्तो इंटरनेट पर कई ऐसे ऐप है जिनकी मदद से कॉल डिटेल निकाल सकते है। लेकिन कि ऐसे ऐप है जो आपके डेटा को चोरी लरा लेते है इसलिए हर किसी ऐप पर ट्रस्ट करना आसान नही होता है। इसलिए यूजर को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसलिए नींचे हमनें सबसे ट्रस्टेड कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप को नींचे अपनी वेबसाइट शेयर किया है। ऐप को शेयर करने के साथ ऐप के डाउनलोड लिंक भी नींचे उपलब्ध है। जहां से क्लिक करके आप सीधे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है। तो चलिय बिना देरी के शुरू करते है –
E2Pdf: Call Detail Check karne wala app
कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप की लिस्ट में E2Pdf: Call Detail Check karne wala app की टॉप लिस्ट में शामिल है। इस ऐप की मदद से आप कॉल डिटेल, मेसेज डिटेल प्राप्त कर सकते है। इस ऐप में सबसे अच्छी बात यह कि आप इस ऐप से जो भी डिटेल निकालेंगे उसे पीडीएफ में निकाल सकते है और उसे डायरेक्ट किसी भी सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर कर सकते है चाहे तो अपने मोबाइल मेमोरी में सेव कर सकते है।
So अगर आप अपने मोबाइल में कॉल डिटेल निकालना चाहते है तो E2Pdf: Call Detail Check karne wala app आपके लिए काफी अच्छा विकल्प है। जिसे आप हमारे वेबसाइट के दिए गए नींचे लिंक से क्लिक करके सीधे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।
Truecaller: Call ID & Block
Truecaller: Call ID & Block App जिसका नाम आपने जरूर सुना होगा हो सकता है कि यह एप आपके मोबाइल हो भी। क्योंकि यह ऐप काफी प्रचलित ऐप है। जिसे 31 मई 2012 को play Store पर लांच किया गया था और अब तक इस ऐप को play Store से 50 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल यूजर डाउनलोड कर चुके है। आमतौर पर Truecaller: Call ID & Block App Spame Call चेक करने के किये प्रयोग किया जाता है।
लेकिन इसके साथ ही अब इस ऐप की मदद से कॉल डिटेल भी निकाल सकते है। कॉल डिटेल निकालना इस ऐप से काफी आसान है बस आपको उसका नंबर डालना है जिसकी कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते है। इसके अलावा भी इस ऐप में Call, recording, Voice, Calling, Block unknown call, sms जैसे कई फीचर है। So Friends अगर आप भी इस ऐप की मदद से कॉल डिटेल निकालना चाहते है तो इस ऐप को नींचे दिए गए लिंक डाउनलोड कर सकते है।
Eyecon Best Call Detail Nikalne wala App
दोस्तो अगर आप सबसे अच्छे फीचर के साथ कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप का उपयोग करना चाहते है तो Eyecon App आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि इस ऐप से आप Easly आप अपने मोबाइल में मौजूद किसी भी नंबर कॉल हिस्ट्री चेक कर सकते है। इतना ही नही कॉल हिस्ट्री चेक करने के साथ – साथ आप उसका फ़ोटो भी देख सकते है। जो कि Eyecon App का सबसे अच्छा और शानदार फीचर है।
Eyecon App अपने फीचर के कारण दिन – प्रतिदिन लोगो के बीच काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। यही कारण है कि इस ऐप को Play Store से अब तक 50 मिलिएन से भी ज्यादा मोबाइल User के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। जबकि इस ऐप को प्ले स्टोर पर 2016 में लांच किया गया था। इतने कम समय मे इतने यूजर के द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा है। जिससे अंदाजा लगाजा सखता है। कि यह कितना अच्छा ऐप है। So Friends अगर आप भी इसे डाउनलोड करना चाहते है। तो नींचे लिंक पर क्लिक करें।
Call History App
CALL History app जिसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह ऐप नंबर की true डिटेल निकालने में मददगार होगा। जी हाँ, आप बिल्कुल सही सोच रहे है Call History App स्मार्ट एंड 100% Real Call डिटेल निकालने वाला ऐप है। जहां से आप किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है। दोस्तों इस ऐप में आपको सर्च का भी ऑप्शन मिल जाता है जहां पर आप किसी भी नंबर को सर्च करके उसके कॉल हिस्ट्री देख सकते है।
कॉल हिस्ट्री के साथ-साथ आप इस ऐप की मदद से Call Recording, Blocking Service, Check Your mesaage जैसे कई फीचर मिल जाते है। मात्र एक मे कई फीचर मिलने के कारण काफी यूजर के द्वारा इस ऐप का उपयोग किया जा रहा है आप भी इसे चाहे तो नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
Call App
यह ऐप भी कॉल डिटेल निकालने के किये काफी अच्छा और ट्रस्टेड ऐप है। जिसे private Limited company के द्वारा 13 सितंबर 2012 को लांच किया गया था। इस ऐप की मदद से आप काल डेटॉल निकाल सकते है। इसके साथ ही आपको इसमें Caller ID, spam call blocker & phone call recordings जैसे फीचर दिए गए है।
Call App ऐप के माध्यम से आप कॉल डिटेल निकालने के साथ – साथ ब्लॉक लिस्ट, Automatic Call Recorder,Video Ringtones जैसे कई फीचर दिए गए हैं। जो आपके मोबाइल के लिए काफी उसफुल है। So Friends अगर आप भी इस ऐप के फ़ीचर का फायदा उठाना चाहते है तो नींचे दिए गए लिंक से क्लिक करके अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।
Caller ID App
Caller ID भी एंड्राइड ऐप के लिए कॉल डिटेल निकालने वाला अच्छा ऐप हम वर्तमान समय मे इसका भी use काफी किया जा रहा है। इस ऐप से आप call Detail Check करने के साथ – साथ आप अपने मोबाइल पर आने वाली Spame Call की डिटेल निकालने और उन्हें ब्लॉक करने का फीचर मिल जाता है। दोस्तों आपको बता दें कि इस एप से कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको किसी भी विशेष डॉक्यूमेंट से या किसी विशेष टेक्नोलॉजी की आवश्यकता नहीं है।
बस आपके पास उस व्यक्ति का नंबर होना चाहिए जिस व्यक्ति की आप कॉल डिटेल निकालना चाहते है। मोबाइल नंबर की मदद से आप आसानी से उस मोबाइल नंबर पर कितनी देर कॉल की गई है कब एसएमएस आया कब किया है उसकी पूरी डाटा को एक्सेस कर सकते है। बाकी सब को डाउनलोड करना बेहद आसान है किसी है प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और आप चाहे तो आप हमारी वेबसाइट के नीचे दिए गए लिंक से क्लिक करके सीधे से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।
निष्कर्ष
तो दोस्तो यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमनें आपको कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप डाउनलोड करें? | Call Detail Nikalne Wala App को शेयर किया है। जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल पर आने और इधर से कॉल किए गए नंबर की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है। I Hope की आर्टिकल में दिए गए App List आपके लिए Useful रही होगी।
Annugoswami155@gmail.com
Call detail