Call of Duty Mobile Game Download कैसे करे

दोस्तों आखिरकार pubg mobile को टक्कर देने के लिए एक ज़बरदस्त गेम आ ही गयी। Call of Duty Mobile जिसको बहुत सारे लोगो ने पहले pubg की तरह pc में जरूर खेला होगा।

अगर आपने इस गेम के लिए pre registered किया होगा, तो आपको जे गेम मिल चुकी होगी। पर अभी जे beta version में है इसलिए इसका access बहुत कम users को मिला है।

अगर आपको अभी तक Call of Duty Mobile game नहीं मिली तो, आप बिलकुल सही जगह आये है। यहाँ पर हम जानेगे कॉल ऑफ़ ड्यूटी मोबाइल को कैसे डाउनलोड करे।

Activision के अनुसार आपको इस गेम में कुल 5 Modes दिखेंगे, जो है Free-for-all, Frontline, Team Deathmatch, Hardpoint and Domination आपको हर modes में अलग Flavour मिलेगा। इसके इलावा call of duty mobile graphics भी बहुत अच्छे है।

Call of Duty Mobile Game

तो दोस्तों जयादा समय न लगाते हुए जान लेते है के android mobile में call of duty mobile download कैसे करे apk और obb से।

Call of Duty Mobile Game Download कैसे करे

  • सबसे पहले आप Call of Duty पर क्लिक करके downloading पेज पर जाये।
  • अब आपको 2 files download करनी होगी। APK File और Data File
  • दोनों फाइल्स डाउनलोड होने के बाद सबसे पहले apk को install करे।
  • फिर data file को RAR App की हेल्प से unzip करके उसमे से “com.activision.callofduty.shooter” नाम का फोल्डर बाहर निकाले।
  • फिर इस फोल्डर को Android > Obb के अंदर paste करदे।

इसके बाद call of duty गेम ओपन करके देखे चल पड़ेगी। अगर आपको इस पूरे तरीके में कोई मुश्किल आ रही हो, तो आप Android Games APK और Obb Files से Install कैसे करे जे पोस्ट पढ़ सकते है।

दोस्तों आपको जे पोस्ट कैसी लगी आप नीचे कमेंट करके जरूर बताये, और इस तरह की नई information पाने के लिए Notification Enable करना मत भूले।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (2)

  1. यह मेरे लिए बहुत उपयोगी और ज्ञानवर्धक है। साझा करने के लिए धन्यवाद

    Reply
  2. यह मेरे लिए बहुत उपयोगी और ज्ञानवर्धक है। साझा करने के लिए धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment