Canva क्या है(canva meaning in hindi)?-Social Media Marketing मैं followers और likes बढ़ाने के लिए प्रतिदिन पोस्ट करना होता है और पोस्ट का Stylish और Interesting होना भी जरुरी होता है, ऐसे मैं ग्राफ़िक डिजाइनिंग ही होतीं है जहा आप अच्छी एडिटिंग आदि कर पाते है लेकिन ग्राफ़िक डिजाइनिंग सिखने मैं समय और मेहनत दोनों लगती है|
ग्राफिक डिजाइनिंग को आसान करने के लिए बहुत से Easy Use Software बनाए गए हैं जिनसे आसानी से ग्राफिक डिजाइनिंग की जा सके और बेहतर design बनाए जा सके इन सभी सॉफ्टवेयर मैं कैनवा बहुत ही बेहतर सॉफ्टवेयर माना जाता है, क्योकि इसमें अधिकतर सभी Features आपको मिल जाते है, canva क्या है, canva से कैसे डिजाइनिंग करते है, आदि सभी चीज़े आपको इस आर्टिकल मैं जानने को मिलेगी तो इसे आखिर तक जरूर पड़े|
Canva क्या है – Canva Meaning in Hindi
Canva एक Online Graphic Designing Website या Tool है जहां आप आसानी से Instagram Post, FB Post, Thumbnail जैसी चीजें बना सकते हैं, कैनवा में पहले से ही आपको बहुत से template दिए जाते है इन Template को आपको अपने अनुसार एडिट करके अपनी Design बनाना होता है, Canva एक प्रोफेशनल Graphic designer की तरह कार्य करता है|
Canva का उपयोग आप दो प्रकार से कर सकते हैं पहला वेबसाइट के रूप में तथा दूसरा ऐप के रूप में, ऐप में हमें सभी प्रकार की Features देखने को नहीं मिलते हैं इसलिए अधिकतर कैनवा की वेबसाइट का ही उपयोग किया जाता है|
कैनवा में हमको तीन प्रकार के प्लान मिलते हैं Free, Pro और Enterprise, free plan में हमें Templates, images तथा Elements का उपयोग एक Limitation तक करना होता है, Pro Plan मैं हमें canva के सभी Templates, Elements लगभग सभी मिल जाते है साथ ही Enterprise मैं Team Work आदि जैसी चीज़े मिल जाती हैं|
canva meaning in hindi जानने के बाद कैनवा का उपयोग करने के लिए सर्वप्रथम आपको www.canva.com पर जाना होता है जहां आपके सामने कैनवा का Home Page Open होता है|
- Home Page पर आपको what will you design text के निचे बहुत से Template होंगे presentation, Logo, poster, resume इत्यादि होंगे, जिनमे से आपको अपने अनुसार चुनना है|
- डिजाइन पर क्लिक करने के बाद आपको पेज के Left Side में Templates, Elements, Upload, Text आदि के ऑप्शन मिल जाते हैं|
- Template वह डिजाइंस होते हैं जो कैनवा द्वारा पहले ही बनाकर दिए जाते हैं, जिनमे आपको Edit करना होता है या अपने अनुसार डिजाइन डालना होता है|
- Elements वह Box, Lines, Circle, Image’s, Graphic, Video इत्यादि होते हैं जो Template में डिजाइन डालने का काम करते हैं|
- Text में आपको बहुत सारे Fonts और Heading, Subheadings मिल जाते हैं जिनका उपयोग करके आप अपने अनुसार कुछ भी लिख सकते हैं तथा उसे बेहतर तरीके से डिजाइन कर सकते हैं|
- डिजाइन तैयार होने के बाद Right Side Corner के डाउनलोड बटन से उसे PNG, JPG, PDF, Video आदि में अच्छी quality में डाउनलोड कर सकते हैं|
- आपके द्वारा बनाई गई प्रत्येक डिजाइन आपकी Sign Up ID में Save हो जाती है जिससे आप कभी भी उस डिज़ाइन को फिर से एडिट कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं|
- ग्राफिक डिजाइनिंग को सीखना थोड़ा मुश्किल और समय देने वाला काम लेकिन कैनवा की मदद से ग्राफिक डिजाइनिंग वाले सारे काम हम आसानी से और अच्छी Quality में कर सकते है|
- कैनवा में Fonts की संख्या अधिक होने के कारण आप बहुत सी भाषाओ में अपने टैक्स को डिजाइन कर सकते हैं तथा उसमें Bold, Italic, Color इत्यादि डाल सकते हैं|
- टेंपलेट कैनवा का सबसे अच्छा Feature है क्योंकि यहां पर आपको पहले से ही सारी डिजाइंस मिल जाती है जिनमें आपको थोड़े से Changes करने के बाद आप अपने अनुसार Post और Thumbnails जेसी सारी चीज़े बना सकते हैं|
- कैनवा मैं आपको बहुत से Images, Elements सभी फ्री में मिल जाते हैं जिनका आप आसानी से उपयोग कर सकते हैं|
- कैनवा में बनाई गई सभी डिजाइंस को आप कहीं भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि कैनवा द्वारा बनाई गई सभी डिजाइन कॉपीराइट फ्री होती है|
मान लीजिये आपको Facebook post बनानी है तो सर्वप्रथम आपको कैनवा के सर्च बार में Facebook post सर्च करना है जिससे आपके सामने बहुत से टेंप्लेट डिजाइन उपलब्ध हो जाएंगे इन इंडिजाइन मैं कुछ फ्री होंगे तथा कुछ Paid होंगे paid वालों पर आपको $1 Icon दिखेगा आपको अपने अनुसार फ्री वाले डिजाइन को पसंद कर लेना है|
डिजाइन पसंद करने के बाद आपके पास नया टैब ओपन होगा जिसमें आपको अपने अनुसार डिजाइन डालनी है या टेंपलेट के Background, images, elements आदि में चेंज करना है|
बैकग्राउंड इमेज में अपना इमेज डालने के लिए आपको लेफ्ट कॉर्नर के अपलोड बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद अपलोड मीडिया पर क्लिक करना होगा तथा डिवाइस से आप images आदि को अपलोड कर सकते हैं, अपलोड होने के बाद अपलोड वाले सेक्शन से उस image को उठा कर आपको टेंपलेट के ऊपर Drag and Drop करना है, टेंपलेट के ऊपर की Side मैं बहुत सारे कलर, Filter आदि मिलेंगे जिन्हे आप इमेज में डाल सकते हैं|
Text पर क्लिक करके के आप Text को चेंज कर सकते है तथा उसे अपने अनुसार लिख सकते हैं, लिखने के बाद ऊपर दिए गए कॉलम Font, Text Size, Color, Bold, Italic, effects आदि ऑप्शन से आप उसे एडिट कर सकते हैं तथा और बेहतर बना सकते हैं|
टेंपलेट में नया टैक्स ऐड करने के लिए आपको left side वाले Text ऑप्शन पर क्लिक करना है जहां आपको Heading Subheading जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं और इन्हें भी आप ऊपर वाले Editing baar से एडिट कर सकते हैं साथ ही Left Side के स्टाइल वाले सेक्शन से उसे स्पेशल डिजाइन और कलर भी दे सकते हैं|
बैनर में स्पेशल डिजाइन Charts, Photos, graphic डालने के लिए आपको उसे left side के Elements ऑप्शन में सर्च करना है तथा उसे Drag and Drop करना है|
डिजाइन के पूरा बनने पर आप उसे Right Corner के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके JPG, PNG, PDF आदि फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं तथा उसका उपयोग कर सकते हैं|
इस प्रकार आप किसी भी डिज़ाइन को आसानी से बना सकते है, जैसे जैसे आप canva पर काम करते रहेंगे आप और बेहतर डिज़ाइन बना पाएंगे|
Canva Pro क्या है – Canva Pro in Hindi
Canva Pro canva का प्रीमियम वर्जन है जिसमें आपको सब्सक्रिप्शन लेना होता है इस Subscription के लिए आपको 1 साल के लिए 3999₹ या 1 महीने के लिए और 499₹ देने होते हैं|
canva pro में आपको canva free के मुकाबले अधिक टेंप्लेट, इमेज, वीडियो, एलिमेंट, स्टोरेज मिलते हैं, साथ ही इसमें आप क्रेडिट कार्ड जोड़कर 30 दिन का फ्री ट्रायल भी ले सकते हैं, Pro Version अधिकतर बड़ी कम्पनियो के लिए होता है जहा अधिकतर टीम का कार्य होता है|
Canva Free और Canva Pro मैं अंतर
Canva Free
कैनवा फ्री आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है जब आप इसका उपयोग छोटे कार्यों जैसे Facebook Post, Story, Banner आदि बनाने के लिए करते हैं और उसमे simple डिज़ाइन डालना चाहते हो|
- canva free मैं आप 2000+ Images का फ्री में उपयोग कर सकते हैं लेकिन प्रीमियम इमेज का उपयोग करने के लिए आपको प्रति इमेज $1 देना होता है|
- free वर्जन में 250000 टेंप्लेट डिजाइन देखने को मिलते हैं जिनमें से कुछ मैं वाटर मार्क भी होता हैं|
- 75 audio tracks, 57000 graphic element, 300 videos भी फ्री वर्शन मैं मिलते है|
- 1700 Fonts तो आपको यहां पर मिल जाती है लेकिन आप इसमें अपनी पर्सनल Fonts add नहीं कर सकते हैं|
- 6 प्रकार के एनिमेशन तथा बनाए जाने वाले प्रोजेक्ट के लिए 5 जीबी स्टोरेज मिलता है|
Canva Pro
Pro version भी आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है यदि आप दुनिया के बेस्ट डिज़ाइन टेम्पलेट का इस्तेमाल करना चाहते है और साथ ही यदि आप किसी बड़े आर्गेनाइजेशन के लिए काम करना चाहते है|
- किसी भी इमेज का बैकग्राउंड Remove कर सकते है|
- इसमें आप अपना पर्सनल Font भी डाल सकते है और अपने लोगो डिज़ाइन को बदल सकते है|
- प्रो मैं 420000+ Template, 75 million Images, Graphics, audio, video, और elements मिलते है|
- सभी photos की साइज adjust कर सकते है और Content Planner की मदद से अपना FB, Instagram पोस्ट का Schedule भी डाल सकते है|
- बहुत सारे एनीमेशन के साथ आप 3000+ fonts का उपयोग कर सकते है|
- साथ ही Projects के लिए 100 GB Storage और कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है|
Canva Pro coupon code
कैनवा प्रो का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए यहां पर कोई कूपन कोड नहीं होता लेकिन यदि आप केनवा से कुछ प्रिंट करके मंगवाते हैं या Print Supported Design से कुछ खरीदते हैं तो आप वहां पर कूपन कोड का उपयोग कर सकते हैं कूपन लेने के लिए यहां क्लिक करें|
Canva Alternatives
Visme- यह भी कैनवा के सामान ही सॉफ्टवेयर है इसमें भी आपको फ्री वाले Version में कम फीचर्स मिलते हैं तथा प्रो वाले Version ज्यादा|
Stencil- इसमें आपको 3 प्लान मिलते हैं फ्री प्रो और अनलिमिटेड यह भी कैनवा के समान ही है और साथ ही इसमें आपको रॉयल्टी फ्री इमेजेस, सिंपल डिजाइन, आदि मिल जाता है|
Fotojet- Fotojet एक प्रकार का दूसरा केनवा ही है जिसमें सारे फीचर्स कैनवा के समान है इसमें आपको फ्री तो मिलता है लेकिन उसमें कुछ सीमाएं होती है|
Befunky- इसमें भी आपको फ्री और प्रो दोनों वर्शन मिलते है इसकी दिखावट पूरी तरह से कैनवा के सामान ही है|
Desygner- यह 4 अलग अलग Apps मैं उपलब्ध है जिसमें Designing, logo, Creation, pdf Editing आदि शामिल है, इसमें भी आपको फ्री और प्रो दोनों वर्शन मिल जाते है|
कैनवा सीखने के लिए कैनवा में आपको एक Learn फीचर भी दिया जाता है जिसमें कैनवा द्वारा किसी भी प्रकार की डिजाइन बनाने के लिए किस तरह से काम करना है यह सिखाया है, और उसमे आपको अलग-अलग तरह के Video Tutorial और Course मिल जाते हैं|
यदि आप और अधिक मात्रा में canva सीखना चाहते हैं और अच्छी डिजाइन बनाना चाहते हैं तो आप Udemy जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी सीख सकते हैं इसमें आपको बहुत सारे कम कीमत पर Certificate Course मिल जाते हैं|
जी हां, Canva एक बहुत बेहतरीन सॉफ्टवेयर है यदि आप इसे सही प्रकार से सीख लेते हैं तो आप अपना कस्टम प्रिंटिंग शॉप खोल सकते हैं तथा इसे सीखने के बाद आप Freelancing भी कर सकते हैं जिनके लिए आप Fivver, upwork, Freelancer जैसी वेबसाइट पर ग्राफिक डिजाइन ऑप्शन में अपने आप को introduce कर सकते हैं और कैनवा से एक अच्छा पैसा बना सकते हैं|
मैं आसा करता हु की आपको यह कैनवा क्या है(canva kya hai) और कैनवा का उपयोग कैसे करते है(canva meaning in hindi) से जुड़ा आर्टिकल पसंद आया होगा, इसे सेयर जरूर करे और आपके पास इस लेख से जुड़ा कोई सवाल होतो कमेंट मैं जरूर पूछे|