कैप्चा कोड क्या होता है? कैसे भरे?

बहुत से लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते होंगे और इंटरनेट बड़े ही शौक से चलाते होंगे। शायद आपने कैप्चा कोड भी अवश्य भरा होगा। आप में से बहुत से लोगों को कैप्चा कोड के बारे में पता होगा। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें कैप्चा कोड के बारे में कुछ भी नहीं पता है। तो हम यहां पर आप सभी को Captcha code kya hota hai? Capta code kaise bhare? Captcha code ke kitne prakar hote hai? संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक बता रहे हैं। यह जानकारी आप सभी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। 

अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि जब हम कोई फॉर्म या कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हैं, तो जब हम फॉर्म सबमिट करने जाते हैं, तो हमें कुछ अलग ही करैक्टर नजर आता है। जब तक हम इन्हें सही प्रकार से नहीं भरेंगे। तब तक वही फॉर्म सबमिट नहीं होगा। तो कई बार हम इस चक्कर में फॉर्म को गलत कर देते है। यही कारण है कि हम आप सभी को इस लेख में What is a Captcha? How to fill Captcha? How many types of Captcha Code? आदि के बारे में बताया है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

कैप्चा कोड क्या है? (What is a Captcha Code?)

दोस्तों, बहुत से लोगों को कैप्चा कोड के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है, तो हमने यहां पर आपको Captcha code kya hai? इसके बारे में पूरी जानकारी दी है। कैप्चा कोड एक तकनीक है। जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को save रखने में सक्षम हो सकते हैं। यदि आप कैप्चा कोड का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आपकी वेबसाइट का सर्वर हमेशा डाउन रहेगा क्योंकि हमारे सर्वर पर बहुत सारे Hackers spam visitors को भेजा जाता है। 

कैप्चा कोड क्या होता है कैसे भरे

इसका मतलब bots की मदद से हमारी वेबसाइट पर डाका डाला जाता है यानी अटैक किया जाता है। इस कारण हमारी वेबसाइट डाउन हो जाती है। तो इसीलिए कैप्चा कोड आपके लिए बहुत फायदेमंद है। यदि आप अपना फार्म भरते हैं, तो आपको कैप्चा कोड जरूर भरना चाहिए। जिससे आपकी वेबसाइट पर कोई खतरा न हो। ज्यादातर यह हमारी फॉर्म फिल करने के अंदर ही होता है। 

इसका मतलब जहां पर आपका फॉर्म सबमिट करने का बटन होता है। वहीं पर कैप्चा कोड भी स्थित होता है। जिसमें आपको एक टेक्स्ट दिया जाता है। उस टेक्स्ट को आपको पहचाना होता है और जो बॉक्स नीचे दिया जाता है, उसमें आपको दर्ज करना होता है। यदि आप सही से कैप्चा कोड में भर देते हैं, तो आपका फॉर्म बहुत ही अच्छी तरह से सबमिट हो जाता है और आपको bots से परेशान होने की जरूरत नहीं होती है। 

यदि आपके फोन में कैप्चा कोड नहीं होगा। तो आपके सर्वर पर बहुत सारे फॉर्म सबमिट हो जाएंगे और आपको पता ही नहीं चलेगा कि कौन सा फॉर्म original फॉर्म है और कौन सा फॉर्म Spam form हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपको फॉर्म में कंफ्यूजन ना हो और आपकी वेबसाइट पर कोई परेशानी ना आए। तो कैप्चा कोड का इस्तेमाल करें क्योंकि इसके लिए कैप्चा कोड मददगार है।

कैप्चा कोड का फुल फॉर्म? (Full form of Captcha Code?)

आप लोगों के मन में कैप्चा कोड का फुल फॉर्म  क्या होता है? यह सवाल जरूर होगा। जिसका जवाब अब हम आपको देने जा रहे हैं। कैप्चा कोड की full form:- completely automated public Turing test to tell computers and humans apart code होती है। यह bots और human users को डिफाइन करने के बहुत ज्यादा काम आता है।

 इससे यही पता चलेगा कि यदि कोई human है, तो कैप्चा कोड को बहुत ही आसानी से fill करने में सक्षम हो जाएगा। लेकिन यदि कोई bots है, तो वही कैप्चा कोड को फिल करने में सक्षम नहीं हो पाएगा। इससे हमें यह मदद रहेगी कि हम यह पता लगा सकते हैं कि इनपुट देने वाला human है या robot जब भी हम किसी फाइल या ब्लॉक पर रजिस्ट्रेशन करते हैं। तो हमें कुछ अलग ही प्रकार के कैरेक्टर को एंटर करना होता है।

जिसे देखकर हम बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं क्योंकि रजिस्ट्रेशन के दौरान अगर हमसे कोई गलती होती है, तो हमें उस कैप्चा को भी बार-बार दर्ज करना होता है। जिसे समझना थोड़ा मुश्किल होता है। इसका इस्तेमाल ऑनलाइन वेबसाइट में बेहद अच्छे तरीके से किया जाता है। इसके कारण आप कंप्यूटर और इंसान को अलग-अलग तरीके से पहचानने में सक्षम होते हैं।

कैप्चा कोड के प्रकार? (Types of Captcha Code?)

दोस्तों, कैप्चा कोड भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं। जैसा कि हम आपको बता दें, कैप्चा कोड के आपको विभिन्न प्रकार देखने को मिलते हैं। कैप्चा कोड विभिन्न प्रकार के होते हैं। लेकिन कुछ इस प्रकार के कैप्चा कोड है, जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। तो हम आपको यहां पर कुछ मुख्य कैप्चा कोड के बारे में बताने जा रहे हैं। इन सभी कैप्चा कोड का इस्तेमाल लगभग सभी प्रकार की वेबसाइट पर किया जाता है। इसकी संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार दी गई है- 

  •  टेक्स्ट कैप्चा (Text captcha)
  •  इमेज कैप्चा (Image captcha)
  • ऑडियो कैप्चा (Audio captcha)
  •  मैथ सॉल्विंग कैप्चा (Math solving captcha)
  • एनएलपी कैप्चा (NLP captcha)

1. टेक्स्ट कैप्चा (Text captcha) :-  जैसा कि हम आपको बता दें कि टेक्स्ट कैप्चा में आपको Alphabet और number से बने कोड के सीरीज देखने को मिलते है। जिसमें आपको एक सही अल्फाबेट को पहचानना होता है जो आपके लिए बहुत जरूरी है।

2. इमेज कैप्चा (Image captcha) :- इमेज कैप्चर में आपको बहुत सारे इमेज दिखाए जाते हैं। बहुत सारे इमेज में से आपको सही फोटो को चुनना और पहचान होता है।

3. ऑडियो कैप्चा (Audio captcha) :- ऑडियो कैप्चा में आपको बहुत सारे ऑडियो सुनने को मिलते हैं। इन ऑडियो को सुनकर आपको टेक्स्ट बॉक्स में भरना होता है। आपको ऑडियो बहुत ध्यान से सुना होगा क्योंकि अगर आपने कैप्चा कोड में ऑडियो गलत भर दिया। तो आपका कैप्चा कोड wrong बता दिया जाएगा। जिसे verify करना काफी ज्यादा मुश्किल होगा।

4. मैथ सॉल्विंग कैप्चा (Math solving captcha) :- मैथ्स सॉल्विंग कैप्चा के तहत आपको मैथ से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसका सही उत्तर आपको टेक्स्ट बॉक्स में बहुत ही सावधानी पूर्वक भरना होता है। यदि आप उस प्रश्न का गलत जवाब भरते हैं, तो आपका कैप्चा कोड गलत हो जाएगा और उसे verify करना मुश्किल हो जाएगा।

5. एनएलपी कैप्चा (NLP captcha) :- इस प्रकार के कैप्चा का इस्तेमाल आपकी वेबसाइट में advertising purpose से किया जाता है। इसके तहत आपको कुछ ads दिखाए जाएंगे और ads दिखाने के बाद आपसे इससे जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। इसका जवाब सही देकर आप कैप्चा को verify कर सकते हैं। 

कैप्चा कोड क्यों जरूरी है? (Why captcha code is needed?)

कैप्चा कोड आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी होता है। जैसा कि आप सभी जानते है, इस ब्रह्मांड में बहुत से ऐसी वेबसाइट हैं। जिसके अंतर्गत करोड़ों में ट्रैफिक आती है, तो उसमें कितने सारे spam message आते होंगे। इसका सर्वर डाउन करने के लिए कितने सारे spam visitor आते होंगे। तो जैसा कि आप जानते हैं हर चीज को प्रोटेक्ट करने के लिए विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे हमें यह फायदा है कि हम अपनी वेबसाइट को प्रोटेक्ट कर सकते हैं और सब की मदद हो पाती है।

अक्सर हम सभी को फॉर्म फिल करने के लिए कैप्चा कोड का उपयोग करना पड़ता है। इसका मतलब हमें इस समय कैप्चा कोड को हल करना होता है। अगर आप कैप्चा कोड को सही हल कर पाते हैं, तो इसके बाद ही आपका कैप्चा कोड successfully सबमिट हो पता है। इसका मतलब यह है जब कोई bots के माध्यम से spam form को fill किया जाता है, तो कैप्चा कोड bots को फॉर्म सबमिट करने नहीं देता है। वही bots को ब्लॉक कर देता है और उसे सेव रखने में सक्षम हो जाता है।

इससे हमें यह मदद मिलती है कि हमारे सर्वर का जो यूटिलाइज होता है। वह काफी बेहतरीन हो जाता है। साथ ही हमें spam form को देखने की जरूरत नहीं पड़ती है। जिससे हमें यह लाभ है कि हमें accurate form का पता चल जाता है साथ ही हमें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है और हम अपने काम को काफी बेहतरीन ढंग से कर देते हैं। हम अपना काम करने में ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। क्योंकि कैप्चा कोड वेबसाइट को पूरी तरह protect करता है और spam messages से हमारी मदद करता है।

कैप्चा कोड कैसे भरे? (How to fill the Captcha Code?) 

बहुत से लोग ऐसे होते हैं ल, जिन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि कैप्चा कोड कैसे भरे? तो हमारे द्वारा आप सभी को यहां How to fill the Captcha Code? के बारे में बताया जा रहा है साथ ही साथ हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैप्चा कोड को भरते समय हमें किन चीजों का ध्यान रखना होता है। 

यदि आप यह अच्छी तरह जान लेते हैं कि आपको कैप्चा कोड कैसे भरना है, तो आपको कैप्चा कोड भरने में कोई परेशानी का सामना करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कैप्चा कोड बहुत प्रकार के होते हैं। तो आपको यह जानने की जरूरत है कि कौन से कैप्चा कोड को हमें किस तरह सॉल्व करना है।

 सबसे पहले आपको यह करने की जरूरत है कि आपको अपनी स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड को ध्यान से देखना होगा। देखते ही आपको यह पता चल जाएगा कि यह एक पजल है या फिर आपको इसे सॉल्व करना है या इसे ऐसे ही भरना है। जब आप इस बात को समझ जाएंगे, तो आप इसे आसानी से सॉल्व कर सकते हैं। आपको इसमें किसी बात की दिक्कत नहीं होगी। 

कैप्चा कोड के फायदे? (Benefits of Captcha Code?)

यदि कैप्चा कोड के फायदे के बारे में बात की जाए, तो आप सभी लोग जानते हैं की वेबसाइट पर कैप्चा कोड का इस्तेमाल करने से हमें विभिन्न प्रकार के फायदे प्राप्त होते हैं। जिससे हमें बहुत सारी चीजों में फायदा प्राप्त होता है। यदि आप अपनी वेबसाइट के अंदर कैप्चा कोड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको निम्न प्रकार दिए गए संपूर्ण फायदे प्राप्त होते हैं-

  • कैप्चा कोड वेबसाइट पर स्पैम यूजर रजिस्ट्रेशन को रोकता है।
  • कैप्चा कोड के द्वारा वेबसाइट को स्पैम से बचाया जाता है।
  • वेबसाइट पर आने वाले स्पैम कमेंट को भी यह रोकता है।
  • कैप्चा कोड के माध्यम से हमारी वेबसाइट स्पैम विजिटर से प्रोटेक्ट रहती है।
  • कैप्चा कोड से हमें ऊपर दिए गए संपूर्ण फायदे प्राप्त होते हैं।

कैप्चा कोड क्या है कैसे भरें? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):- 

Q:- 1. कैप्चा कोड क्या होता है?

Ans:- 1. कैप्चा कोड एक प्रकार की तकनीक है। जिसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार की वेबसाइट में होता है। इसकी सहायता से हम अपनी वेबसाइट को सिक्योर रखने में सक्षम होते हैं। किसी भी फॉर्म को फील करते समय हम अक्सर कैप्चा कोड को दर्ज करते हैं। यह कैप्चा कोड इसीलिए होता है, ताकि आपका फॉर्म सिक्योरिटी से भरा जा सके।

Q:- 2. कैप्चा कोड की फुल फॉर्म क्या होती है?

Ans:- 2. दोस्तों, कैप्चा कोड एक शॉर्ट फॉर्म है। इसकी फुल फॉर्म Completely Automated Public Turing Test to Tell Computers And Humans Apart Code होती है। इसकी सहायता से bots और ह्यूमन में बहुत ही आसानी से अंतर किया जा सकता है। कैप्चा कोड की सहायता से ह्यूमन बहुत ही आसानी से फॉर्म को फील कर सकता है। जबकि रोबोट ऐसा नहीं कर सकता।

Q:- 3. कैप्चा कोड को कैसे भरें?

Ans:- 3. यदि आप लोग कैप्चा कोड को किसी फॉर्म में दर्ज करना चाहते हैं, तो आप लोगों को सबसे पहले उस कैप्चा कोड को बहुत ध्यानपूर्वक देखना होगा और समझना होगा कि उसे आपको सॉल्व करना है या फिर वह एक पजल है। जब आप इस बात को समझ जाएंगे। तो आप उस कैप्चा कोड को बहुत ही आसानी से दर्ज करने में सक्षम हो सकेंगे।

Q:- 4. कैप्चा कोड की आवश्यकता क्यों पड़ती है?

Ans:- 4. कैप्चा कोड की आवश्यकता इसलिए पड़ती है। ताकि किसी भी वेबसाइट को स्पैम से बचाया जा सके। दुनिया में ऐसी बहुत सी वेबसाइट है। जिनमें मिलियन से ट्रैफिक आता है, तो सोचिए उस वेबसाइट पर कितने स्पैम मैसेज आते होंगे। बहुत से लोग उन वेबसाइट को हैक करना चाहते हैं। इसीलिए कैप्चा कोड का इस्तेमाल किया जाता है। ताकि वेबसाइट को सिक्योर रखा जा सके।

Q:- 5. कैप्चा कोड के क्या फायदे होते हैं?

Ans:- 5. कैप्चा कोड को इस्तेमाल करने के विभिन्न फायदे हमें मिलते हैं। यदि आप लोग जानना चाहते हैं की कैप्चा कोड के क्या फायदे होते हैं? तो हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर लेख में Benefits of Captcha Code? के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है। यहां से आप कैप्चा कोड की संपूर्ण फायदों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Q:- 6. कैप्चा कोड कितने प्रकार के होते हैं?

Ans:- 6. दोस्तों, कैप्चा कोड विभिन्न प्रकार के होते हैं। परंतु कुछ मुख्य प्रकार के कैप्चा कोड होते हैं। जिनका इस्तेमाल अधिकतर किया जाता है। उनके बारे में हम आपके यहां बता रहे हैं-
टेक्स्ट कैप्चा (Text Captcha)
ऑडियो कैप्चा (Audio Captcha)
इमेज कैप्चा (Image Captcha)
मैथ सॉल्विंग कैप्चा (Math Solving Captcha)
एनएलपी कैप्चा (NLP Captcha)

Q:- 7. मैथ्स सॉल्विंग कैप्चा क्या होता है?

Ans:- 7. मैथ्स सॉल्विंग कैप्चा की बात की जाए, तो इसमें आपको मैथ्स रिलेटेड क्वेश्चन देखने को मिलते हैं। आपको एक इक्वेशन दी जाती है। जिसे सॉल्व करके उसका सही जवाब आपको दिए गए बॉक्स में भरना होता है। यदि आप इसका गलत जवाब देते हैं, तो आप कैप्चा को वेरीफाई नहीं कर पाएंगे।

निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, आज हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख में कैप्चा से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है। हमने आपको इस लेख में Captcha kya hota hai? Captcha kaise bhare? Capta kitne prakar ke hote hai? इससे संबंधित विस्तार पूर्वक बताया गया है। यदि आप लोग को कैप्चा कोड के बारे में कोई जानकारी नहीं पता थी। तो हमारा यह लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित रहा होगा। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह संपूर्ण जानकारी बहुत पसंद आई होगी। यदि आपको इससे संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न होती है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं। साथ ही साथ इस लेख को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना ना भूले।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment