भारत में कई प्रकार के कोर्स चलाए जाते हैं। जिनके Admission के लिए परीक्षाएं होती है। आज हम इस लेख में आपको CAT परीक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे तथा हम यह भी बताएंगे कि इस परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसके साथ ही परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस आदि जैसे महत्वपूर्ण बिंदु पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है, इसे पास कर लेते हैं तो हमें Admission मिल जाता है। यदि आप भी एक परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको Top Management College में एडमिशन मिल जाएगा। किसके माध्यम से आपको मैनेजमेंट के कोर्स करने का मौका मिलता है। यदि आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आपको सरकारी तथा प्राइवेट क्षेत्रों में अच्छी नौकरी प्राप्त हो जाएंगी।
यदि आप प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी करेंगे तो आपकी Basic सैलेरी बहुत अधिक होती है क्योंकि कैट परीक्षा भारत की कठिन परीक्षा में से एक हैं। इसके माध्यम से आपको Indian Institute of Management के कॉलेज प्राप्त होते हैं यह लेख आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा।
CAT Exam क्या है? | What is CAT Exam
CAT का पूरा नाम Common Admission Test होता है। यह एक Entrance Exam होती है। यह प्रति वर्ष आयोजित की जाती है। इसके माध्यम से IIM में प्रवेश मिलता है। इसे भारत का कोई भी नागरिक दे सकता है। आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई है। इसके साथ ही परीक्षा पैटर्न का भी विशेष ध्यान रखा गया है। इस परीक्षा के अंतर्गत आपसे वैकल्पिक प्रश्न किए जाते हैं तथा Negative Marking नहीं होती है। इसमें आपसे सिलेबस के अनुसार प्रश्न पूछे जाते हैं।
भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज की सूची (List of Top Management Colleges in India)
कैट से जुड़े कुछ अच्छे कॉलेज की सूची नीचे उपलब्ध है –
- S. P Jain institute of management and research
- Faculty of management studies
- Management development institute
- Institute of management technology
- Jamnalal bajaj institute of management studies
- International management institute
- National institute of industrial engineering
कैट परीक्षा के लिए पात्रता | Eligibility for CAT Exam
कैट एग्जाम में आप कुछ पात्रता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। जरूरी पात्रता नीचे दी गई।
- विद्यार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
- विद्यार्थी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक किया हो।
- यदि विद्यार्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग है तो उसके लिए 45% स्नातक में होनी चाहिए।
- यदि कोई व्यक्ति सामान्य वर्ग का है तो उसे 50% अंक के साथ स्नातक पास किया होना चाहिए।
- यदि कोई विद्यार्थी स्नातक के फाइनल ईयर में है तो वह भी आवेदन कर सकता है।
CAT परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क | Application Fee for CAT Exam
यदि कोई विद्यार्थी सामान्य श्रेणी का है तो उसे आवेदन शुल्क ₹2000 देनी होगी। यदि कोई विद्यार्थी अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और दिव्यांश श्रेणी का विद्यार्थी है तो उसे आवेदन शुल्क ₹1000 देनी होगी।
CAT की परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for CAT exam)
इस एग्जाम के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो कि आपके पास होने चाहिए जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं
- 12 वीं की मार्कशीट
- 10 वीं की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड नंबर
- मोबाइल नंबर
- पंजीयन क्रमांक
कैट परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for CAT exam)
विद्यार्थी को CAT की परीक्षा देना है तो उन्हें निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो इस प्रकार से है:-
- सबसे पहले किट की आधिकारिक वेबसाइट https://iimcat.ac.in/ में जाए।
- इसमें आप लॉगिन करें और अपना प्रोफाइल बनाएं।
- प्रोफाइल के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा इसमें आपसे व्यक्तिगत जानकारी, जानकारी कार्य, अनुभव और विषय चुनने को कहा जाएगा।
- परीक्षा का सेंटर अपने पसंदीदा शहर में या नजदीकी शहर में टिक कर दे।
- इसके बाद आपसे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने को कहा जाएगा सारे दस्तावेजों को अपलोड कर दें और परीक्षा शुल्क जमा करके नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह से आपके की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कैट परीक्षा का पैटर्न (CAT Exam Pattern)
इस परीक्षा में आपसे कोई 66 प्रश्न पूछे जाते हैं जो केवल 2 घंटे के होते हैं। इसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए तीन नंबर मिलते हैं। इसका मतलब total अंको की संख्या 198 होती है।
कैट परीक्षा का सिलेबस (CAT Exam Syllabus)
- Sentence correction
- Verbal reasoning
- Word usage
- Idioms
- Analogies
- Clocks and calendar
- Assumptions
- Constraint based puzzles data interpretation and logical reasoning
- Logical reasoning
- Blood relation
- Binary logic
- Grammar
- Fact inference judgment
- Fill in the blanks
- Para completion
- Para jumble
CAT से जुड़े प्रश्न उत्तर
CAT का पूरा नाम क्या है?
CAT का पूरा नाम Common Admissions Test होता है जिसे हिंदी में सामान्य प्रवेश परीक्षा कहते है।
CAT एग्जाम में क्या – क्या आता है?
CAT Exam में डाटा व्याख्या महात्माक योग्यता, क्षमता और पढ़ने की समझ से कई प्रश्न आते है।
कैट का एग्जाम कितने नंबर का होता है
कैट एग्जाम ट्रैक्टर अंको का होता है जिसमें से 100 प्रश्नों के सही जवाब देने होते हैं प्रत्येक प्रश्न अंग्रेजी में पूछा जाता है इन प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 180 मिनट दिए जाते हैं
CAT के आवेदन कैसे करें?
CAT एग्जाम के लिए आप वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। जिसकी पूरी जानकारी ऊपर दी गयी है।
निष्कर्ष
आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। इस लेख का उद्देश्य कैट परीक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इस लेख को पढ़कर केक परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करके परीक्षा की तैयारी कर सकें और अपना भविष्य उज्जवल बना सके।