नाक में बार-बार घाव होने के कारण एवं बचाव? | Causes of wounds in Nose, Remedies

नाक शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग होता है। यह पर्यावरण में उपस्थित सारी चीजों के संपर्क में आने के कारण अधिक प्रभावित होता है। धूल मिट्टी एलर्जी जैसी समस्याओं की वजह से नाक में बार-बार दिक्कतें होने लगता है और समस्या बढ़ने पर नाक में घाव होने लगते हैं। नाक की ठीक प्रकार से साफ-सफाई ना करने के कारण भी नाक में घाव होने लगते हैं। कई बार नाक में बार-बार घाव होने के कारण (Naak me wounds hone ke causes) के विषय में हमें नहीं पता होता।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको नाक में बार-बार घाव होने के कारण एवं बचाव (Naak me wounds hone ke causes and remedies) के विषय में जानकारी देंगे। यदि आप भी इस टॉपिक के विषय में जानकारी चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

नाक में बार-बार घाव क्यों होता है?- What Causes Wound in Nose?

नाक में घाव समानता सर्दी जुकाम, एलर्जी, साफ-सफाई ना करने या फोड़ा फुंसी होने के कारण समस्या बन सकती (Naak me wounds ke karan) है। परंतु इन कारणों से हुए घाव जल्दी ही ठीक हो जाते हैं। बहुत सारे लोगों में ऐसा पाया जाता है कि यह घाव जल्दी ठीक नहीं होते इसका कारण नाक में अल्सर होने की समस्या होती है।

नाक में बार-बार घाव होने के कारण एवं बचाव Causes of wounds in Nose, Remedies

नाक में अल्सर होने से नाक में घाव बार-बार बनते रहते हैं और जल्दी ठीक नहीं होते अल्सर होने पर व्यक्ति को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

नाक में घाव होने के प्रमुख कारण (Causes of wounds)

  1. नाक में एलर्जी होने के कारण बार-बार खुजली होती है। बार-बार खुजलाने से नाक में घाव होने का खतरा बढ़ जाता है।
  1. नाक में फोड़ा फुंसी होने के कारण (Naak me wounds ke kaarn) भी नाक में घाव होने की समस्या होती है। फोड़ा फुंसी में सामान्यता रक्त निकलता है जिसके कारण घाव हो जाता है। नाक की ठीक से साफ सफाई करने पर फोड़ा फुंसी की समस्याएं कम हो जाती हैं।
  1. ब्लिस्टरिंग डिजीज (पेम्फिगस) के कारण भी नाक में घाव होने की समस्या होती है। यह बीमारी एक ऑटोइम्यून डिजीज है।
  1. नाक में पिंपल्स होने के कारण भी नाक में घाव होने की समस्या हो सकती है। पिंपल्स गंदगी के कारण होते हैं इसलिए नाक को हमेशा साफ रखने से पिंपल्स की समस्या कम हो जाती हैं।
  1. रिलैप्सिंग पॉलीकॉन्ड्राइटिस एक इन्फ्लेमेटरी समस्या है इसके कारण भी नाक में घाव होते रहते हैं।

नाक में घाव से छुटकारा पाने के उपाय (Remedies of Nose wounds)

  • अधिक समय तक नाक का घाव यदि ठीक नहीं हो रहा है तब तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
  • नाक में घाव होने पर सूती कपड़े को गर्म करके गांव की सफाई करनी चाहिए। इससे घाव में किसी भी प्रकार के कीटाणु नहीं होंगे।
  • नाक के घाव में दालचीनी का तेल कॉटन की सहायता से लगाया जा सकता है।
  • लंबे समय तक नाक के घाव से परेशान होने पर टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इससे नाक में घाव से छुटकारा पाया (Naak ke ghaab ki remedies) जा सकता है।

नोट :

किसी भी प्रकार का घरेलू उपचार लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना आवश्यक है। डॉक्टर से परामर्श लेने के पश्चात ही घरेलू उपचार और को अपनाना चाहिए।

टॉपिक से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर (FAQ)

Q. नाक में बार-बार घाव होने के क्या कारण हो सकते हैं?

नाक में बार-बार घाव होने के कारण सर्दी जुकाम एलर्जी फोड़ा फुंसी हो सकते हैं।

Q. कौन सी बीमारी के कारण नाक में बार-बार घाव होने की समस्या होती है?

ब्लिस्टरिंग डिजीज (पेम्फिगस) होने के कारण नाक में बार-बार घाव होने की समस्या होती है।

Q. नाक में घाव होने पर क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं?

नाक में घाव होने पर दालचीनी का तेल, गर्म पानी से सिकाई एवं टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Q. नाक में बार-बार घाव होने का प्रमुख कारण क्या हो सकता है?

नाक में बार-बार गांव होने का प्रमुख कारण साफ-सफाई ना करना हो सकता है।

निष्कर्ष :

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको नाक में बार-बार घाव होने के कारण एवं बचाब (Causes of wounds in Nose, Remedies) के विषय में जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है। यदि फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए हो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

हमारे आर्टिकल के द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी बिल्कुल ठोस तथा सटीक होती है। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आए तो आप इसे अवश्य शेयर करें। हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment