सीसीसी कोर्स क्या होता है और इसे कैसे करे

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि सीसीसी कोर्स क्या है? यदि हां तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं आज का यह आर्टिकल आपके सीसीसी कोर्स के बारे मैं जानने की जिज्ञासा को पूरा करेगा इस आर्टिकल मैं आपको सीसीसी कोर्स क्या है यह कैसे होता है इसका सिलेबस जैसे सभी सवालों के जवाब जानने को मिलेंगे तो इसे अंत तक जरूर पढ़िएगा|

बढ़ते टेक्नोलॉजी के जमाने में कंप्यूटर एक अहम हिस्सा बन चुका है छोटे हो या बड़े ज्यादातर कामों में अब कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में एक सही कंप्यूटर कोर्स बहुत ही बढ़िया हो सकता है किसी कंप्यूटर से जुड़ी जॉब के लिए या किसी काम के लिए|

ऑनलाइन और ऑफलाइन बहुत से कम्प्यूटर कोर्स उपलब्ध हैं उन्हीं कोर्स में से एक कंप्यूटर कोर्स है सीसीसी जिसके बारे में आज आप जानेंगे तो चलिए जानते हैं कि सीसीसी क्या होता है और सीसीसी का फुल फॉर्म क्या होती है|

सीसीसी फुल फॉर्मCCC Full Form in Hindi

CCC full form in Hindi-कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम

CCC full form in English-Course on Computer Concepts

सीसीसी कोर्स क्या हैWhat is CCC Course in Hindi

सीसीसी कोर्स एक कंप्यूटर Based कोर्स है जिसमें कंप्यूटर से जुड़ा वह सभी ज्ञान दिया जाता है जो सामान्य जीवन में कहीं ना कहीं जरूरी होता है|

सीसीसी कोर्स को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान(NIELTI) द्वारा कराया जाता है इस कोर्स के लिए कोई भी व्यक्ति कभी भी अप्लाई कर सकता है और 3 महीने का यह कोर्स पूरा करने के बाद परीक्षा देकर सर्टिफिकेट ले सकता है|

इस कोर्स को पूरा करने के बाद वह सभी लोग जिन्हें कंप्यूटर की नॉलेज नहीं होती है वह सामान्य काम जो कंप्यूटर से जुड़े हैं जैसे इन इंटरनेट चलाना, इंटरनेट रिकॉर्ड देखना, लेटर लिखना, मेल भेजना, प्रेजेंटेशन बनाना, छोटे डेटाबेस तैयार करना आदि कर पाते है|

यह एक छोटा, कम खर्च, कम समय वाला सर्टिफिकेट कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद कोई भी सामान्य कंप्यूटर नॉलेज से जुड़ी नौकरी कर सकता है या काम कर सकता है|

सीसीसी के लिए योग्यताEligibility For CCC Course

इस कोर्स में आपको किसी प्रकार की कोई योग्यता की जरूरत नहीं होती है-

  • यदि आप 8वी पास हैं या 10वी पास है या 12वी पास है किसी भी स्ट्रीम से है आप इस कोर्स को कर सकते हैं और इसकी परीक्षा देकर सर्टिफिकेट ले सकते हैं|
  • इस कोर्स में उम्र की कोई सीमा नहीं है आप किसी भी उम्र मैं इस परीक्षा या कोर्स को कर सकते है|
  • साथ ही इस कोर्स की एग्जाम को कितनी भी बार दिया जा सकता है इसमें किसी प्रकार की सीमा नहीं है|

सीसीसी कोर्स कैसे करेCCC Course Details

सीसीसी कोर्स दो प्रकार से कर सकते हैं पहला किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज में एडमिशन ले कर इस कोर्स की पढ़ाई करके इसे पूरा कर सकते हैं या इसे डायरेक्ट भी कर सकते हैं डायरेक्ट में आपको खुद से पढ़ना होगा किसी प्रकार का स्कूल और कॉलेज नहीं जाना होगा|

इस कोर्स को डायरेक्ट करने पर आपको कुछ मुश्किलें देखने को मिलेगी जिसमें आपको सिलेबस खुद से पढ़ना होगा कोर्स की परीक्षा तारीख और सर्टिफिकेट तारीख जैसी चीजों का भी ध्यान रखना होगा वहीं यदि आप किसी School या Collage से करते हैं तो आपका सिलेबस और कोर्स से जुड़ी जानकारी सभी चीज़े Institute के जरिये करवाई जाएगी|

सीसीसी कंप्यूटर कोर्स फीसCCC Computer Course fees

इस कोर्स की फीस की बात करें तो यह बिल्कुल ना के बराबर है यदि आप डायरेक्ट इस कोर्स को करते हैं तो केवल यह कोर्स ₹500 से ₹700 में पूरा कर सकते हैं|

यदि यह कोर्स किसी इंस्टिट्यूट से करते हैं तो आपको ₹500 कोर्स फीस के साथ उस इंस्टीट्यूट की ट्यूशन फीस और किताबो के पैसे भी देने होते हैं|

Registration Fees
GENERAL/OBC590₹
SC/ST590₹
PH590₹

रजिस्ट्रेशन फीस भरने के लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं|

सीसीसी कोर्स का सिलेबसCCC Syllabus in Hindi

सीसीसी कोर्स पूरा 80 घंटे का होता है जिसमें Theory, Practical और Tutorial शामिल होते है-

Syllabus
कम्‍प्‍यूटर का परिचय
GUI पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्‍टम का परिचय
वर्ड प्रोसेसिंग के तत्‍व
स्‍प्रेडशीट
प्रस्‍तुतिकरण के अनुप्रयोग
इंटरनेट, WWW तथा वेब ब्राउजर का परिचय
ईमेल, सोशल नेटवर्किंग & इ-गवर्नन्स 
डिजिटल सेवाओं का अनुप्रयोग
Future skills और साइबर सुरक्षा का अवलोकन

सीसीसी परीक्षा पैटर्नCCC in Hindi

एग्जाम पैटर्न को समझे तो इसकी पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होती है एप्लीकेशन भरने से लेकर सर्टिफिकेट तक इसलिए सीसीसी कोर्स की एग्जाम भी ऑनलाइन होती है परीक्षा में 100 प्रश्न आते हैं जिनके जवाब आपको डेढ़ घंटे यानी 90 मिनट में देना रहते हैं परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है उत्तर गलत देने पर आपका कोई नंबर नहीं घटाया जाता है|

सीसीसी परीक्षा में 50% नंबर लाने के बाद ही आपको पास माना जाता है साथ ही इस परीक्षा में आपको ग्रेड दिया जाता है जो इस टेबल के अनुसार है-

SABCD
85% से ज्यादा 75%-84%65%-74%55%-64%50%-54%

यदि आप के 50% से भी कम नंबर आते हैं तो आपको F ग्रेड दिया जाता है जिसका मतलब Fail होता है|

सीसीसी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करेCCC Online Registration

सीसीसी कोर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ऑफिशियल वेबसाइट https://student.nielit.gov.in/ पर जाना होगा|

2. इस वेबसाइट पर आपको सर्टिफिकेट कोर्सेज का ऑप्शन मिलेगा|

3. सर्टिफिकेट कोर्सेज के बाद आपको बहुत से कोर्सेज मिलेंगे जिनमे से आपको Course on Computer Concepts (CCC) वाले link पर क्लिक करना है|

4. जिसके के बाद आपके सामने एक पेज Open होगा जिसमे आपको अपनी सारी Detail भरकर, डॉक्यूमेंट अपलोड करके पेमेंट करने के बाद सबमिट कर देना है|

इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा, इसमें आपको स्कूल/कॉलेज या डायरेक्ट कोर्स ऑप्शन मैं अपने अनुसार भर देना है, रजिस्ट्रेशन के बाद आपको कोर्स की तैयारी कर एग्जाम का इंतज़ार करना है|

Start date of Application Form01st of every month
Last date of Application Form 30th of very Month
Official Websitehttps://student.nielit.gov.in/

सीसीसी के लिए किताबेCCC Book in Hindi

सीसीसी परीक्षा के लिए भी बहुत सी बुक उपलब्ध है लेकिन यह बुक अन्य बुक से ज्यादा बेहतर है इनके Review और Rating भी बहुत बढ़िया है|

CCC Course on Computer Concepts by Arihant PublishingClick Here to Buy
Course on Computer Concepts (1000MCQ) by Balaji PublicationClick Here to Buy

CCC करने के बाद जॉब या फायदेBenefits of CCC Course in Hindi

आइये अब हम जानते है की इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप कोनसी नौकरी या काम कर सकते है-

  1. इस कोर्स को करने के बाद कोई सरकारी नौकरी तो नहीं मिलती लेकिन यदि आप 10वीं या 12वीं पास करके ऐसी सरकारी नौकरी में जाते हैं जहां बेसिक कंप्यूटर नॉलेज की जरूरत होती है वहां आप इस कोर्स के सर्टिफिकेट को लगा सकते हैं|
  2. Railway, SSC, Clerk, PO जैसी और भी बहुत सी नौकरियां है जिसमें सीसीसी कोर्स सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है|
  3. इस कोर्स के सर्टिफिकेट के जरिए आप एक डाटा एंट्री ऑपरेटर की तरह और कंप्यूटर ऑपरेटर की तरह भी जॉब कर सकते हैं|
  4. साथ ही इस course से आप अपने आसपास के Mall, Hotel, Showroom, Company में भी कंप्यूटर ऑपरेटर बन कर काम कर सकते हैं|
  5. इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप एक कंप्यूटर क्लासेस भी खोल सकते हैं और दूसरे लोगों को भी सिखा सकते हैं|
  6. ऑनलाइन फॉर्म भरना, मनी ट्रांसफर, एग्जाम फॉर्म, कॉलेज फीस जैसे कामों के लिए भी आप अपने एरिया में एक साइबर शॉप खोल सकते हैं|

सीसीसी प्रमाण पत्र कैसे देखेCCC Certificate Download

जीस लिंक से आपने अपना Application Form भरा है उसी लिंक पर आपको Certificate का ऑप्शन मिल जाता है या आप इस https://certificate.nielit.gov.in/ लिंक पर जाकर भी सीसीसी प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है|

सीसीसी पासिंग मार्क्स कितना हैCCC Passing Marks

परीक्षा देने के बाद आपके रिजल्ट मैं आपका ग्रेड दिया होता है ऊपर आप अपने ग्रेड के अनुसार अपना नंबर देख सकते है|


सीसीसी कोर्स से जुड़े इस आर्टिकल को पढ़कर आपको केसा लगा और इस आर्टिकल से जुड़ा आपके पास किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो हमे कमेंट मैं जरूर बताये, मुझे करियर और एजुकेशन फिल्ड मैं जानकारी लिखना बहुत पसंद है. मेरी हमेशा से कोसिस रहती है की मैं अपने Readers को बेहतर तरीके से जानकारी दे सकू|

इस कोर्स को आप कम्यूटर की सामान्य जानकारी के लिए भी कर सकते है इस टेक्नोलॉजी से भरे ज़माने मैं कंप्यूटर की नॉलेज न होना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है|

अंकित कुमार

लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने की रूचि रखने वाले अंकित कुमार लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। ये वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करतें हैं।

Leave a Comment