सीडीपीओ ऑफिसर एक बहुत अच्छी पोस्ट है। जिसको प्राप्त करने के लिए युवा दिन रात मेहनत करते हैं। इस पोस्ट को प्राप्त करने के बाद आप लोग अपना भविष्य एक अच्छे क्षेत्र में बना सकते हैं साथ ही साथ समाज की सेवा भी कर सकते हैं। आज के समय में युवा गवर्नमेंट जॉब प्राप्त करने के इच्छुक है। इसीलिए जिस क्षेत्र में भी नौकरियां निकलती है। वह उस क्षेत्र में आवेदन करना चाहते हैं। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को यहां इस लेख के अंतर्गत CDPO officer kon hai? CDPO officer kaise bane? इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया है।
राज्य के अधीनस्थ बाल विकास मंत्रालय के द्वारा सीडीपीओ ऑफिसर को नियुक्त किया जाता है। जिसके द्वारा समय-समय पर राज्यों के आधार पर ही बाल विकास परियोजनाओं को चलाया जाता है, परंतु इन सबकी जानकारी आपको तभी प्राप्त करनी चाहिए। जब आपको सीडीपीओ ऑफिसर से संबंधित जानकारी हो। क्योंकि इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करना आपका सर्वोत्तम कार्य है। इसलिए हमारे द्वारा आप सभी को यहां Who is CDPO officer? How to become CDPO officer? के बारे में बताया है। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
सीडीपीओ ऑफिसर क्या है? (What is a CDPO Officer?)
राज्य के अंतर्गत बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु राज्य की सरकार के द्वारा सीडीपीओ अधिकारी की नियुक्ति की जाती है। इनके द्वारा नवजात शिशुओं के पालन व पोषण और स्वास्थ्य की संपूर्ण रिपोर्ट रखी जाती है। सीडीपीओ ऑफिसर हर राज्य में नियुक्त किया जाता है। जिससे पूरे देश के बच्चों के स्वास्थ्य और उसके विकास की रिपोर्ट को रखा जा सके। आने वाले भविष्य के लिए बच्चों को स्वस्थ रहना बेहद आवश्यक होता है।
इसीलिए यदि हमारे देश के बच्चे स्वस्थ रहेंगे। तो हमारे देश का भविष्य भी उज्जवल रहेगा। बच्चों के साथ-साथ सीडीपीओ ऑफिसर के द्वारा गर्भवती महिलाओं के ऊपर भी ध्यान दिया जाता है ताकि उनका भरण पोषण अच्छे से किया जा सके। इसके पीछे का मुख्य कारण नवजात शिशु का स्वास्थ पैदा होना है। जिससे कोई भी बच्चों को पोषित पैदा नहीं होगा।
सीडीपीओ का फुल फॉर्म? (Full form of CDPO?)
दोस्तों, सीडीपीओ वह अधिकारी होता है, जिसे प्रत्येक राज्य के अंतर्गत नियुक्त किया जाता है। जिसका कार्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना होता है। सीडीपीओ के बारे में आपने ऊपर जानकारी प्राप्त की है, परंतु आपको सीडीपीओ की फुल फॉर्म की जानकारी नहीं होगी। इसीलिए हम आपको यहां इसके बारे में बता रहे हैं। CDPO की फुल फॉर्म Child Development Project Officer होती है, जिसे हिंदी भाषा में “बाल विकास परियोजना अधिकारी’ के नाम से जाना जाता है।
सीडीपीओ ऑफिसर कैसे बने? (How to become a CDPO officer?)
सीडीपीओ ऑफिसर का पद एक बहुत ही बड़ा पद होता है। जिसके लिए युवाओं को बहुत मेहनत करनी होती है। इसकी नियुक्ति पीसीएस की भर्ती। द्वारा की जाती है जो उम्मीदवार सीडीपीओ ऑफिसर बनना चाहता है, उसे स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद राज्य सरकार के अधीन आयोजित की जाने वाली पीसीएस परीक्षा में आवेदन करना होता है। यदि आप राज्य सरकार के द्वारा आयोजित की गई पीसीएस की परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो आप सीडीपीओ ऑफिसर पर आवेदन करने में सक्षम हो सकेंगे।
सीडीपीओ ऑफिसर बनने के लिए योग्यताएं? (Eligibility for becoming a CDPO officer?)
सीडीपीओ ऑफिसर वही उम्मीदवार बनता है, जो इसके लिए निर्धारित की गई योग्यताओं को पूरा करता है। किसी भी पद पर कार्यरत होने के लिए उम्मीदवार को कुछ योग्यताएं पूरी करनी होती है। इसी प्रकार सीडीपीओ ऑफिसर के लिए कुछ योग्यताएं रखी गई। हैं यदि आपको इससे संबंधित जानकारी नहीं है, तो हमारे द्वारा आप सभी को इसकी जानकारी निम्न प्रकार दी गई है-
- सीडीपीओ ऑफिसर हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी के पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
- इसके साथ-साथ उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
- सीडीपीओ ऑफिसर बनने के लिए सामान्य केटेगरी के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होने चाहिए।
- इसके अलावा जो ओबीसी वर्ग के अंतर्गत आते हैं, उन्हें आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है।
- जबकि एससी और एसटी वर्ग के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है।
सीडीपीओ ऑफिसर बनने हेतु आवेदन कैसे करें? (How to apply for becoming a CDPO officer?)
जो उम्मीदवार सीडीपीओ ऑफिसर बनना चाहता है, उसे आने वाली सीडीपीओ ऑफिसर की भर्ती पर ध्यान रखना होगा। जैसे ही राज्य सरकार के द्वारा सीडीपीओ ऑफिसर की भर्ती निकाली जाती है। उम्मीदवार को पीसीएस की परीक्षा हेतु पीसीएस फॉर्म भरना होगा। इसके लिए उम्मीदवार को पीसीएस के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
प्रत्येक वर्ष सीडीपीओ ऑफिसर की परीक्षा पीसीएस के द्वारा ही आयोजित कराई जाती है। यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष लगभग फरवरी या मार्च के महीने में आयोजित होती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार सीडीपीओ ऑफिसर के पद पर कार्यरत हो जाता है।
सीडीपीओ ऑफिसर की चयन प्रक्रिया? (Selection process of CDPO officer?)
जो उम्मीदवार सीडीपीओ ऑफिसर बनना चाहता है। उसे इस बात की जानकारी होनी चाहिए की सीडीपीओ ऑफिसर की चयन प्रक्रिया क्या होती है? तो हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार सीडीपीओ ऑफिसर की चयन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है-
1. प्रारंभिक परीक्षा (prelims exam)
सर्वप्रथम इस परीक्षा के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा आती है। जिसके अंतर्गत सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें उम्मीदवार को पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। यह परीक्षा बहुविकल्पीय परीक्षा होती है। जिसे पास करना बेहद जरूरी होता है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर लेते हैं, वह सीडीपीओ ऑफिसर बनने हेतु दूसरे चरण के लिए योग्य हो जाते हैं।
2. मुख्य परीक्षा (Mains exam)
यह इस परीक्षा का दूसरा चरण होता है। जिसे मुख्य परीक्षा के नाम से जानते हैं। इसके अंतर्गत दो प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन फर्स्ट और सामान्य अध्ययन सेकंड होते हैं। जो 300 – 300 अंक के होते हैं। इस परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवार से विभिन्न प्रकार के विषयों जैसे:- समाजशास्त्र, कल्याण शास्त्र और मनोवैज्ञानिक से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इन सभी प्रश्नों को हल करने हेतु अभ्यर्थियों को लगभग 3 घंटे का समय दिया जाता है। मुख्य परीक्षा को पास करना उम्मीदवारों के लिए बहुत जरूरी होता है।
3. इंटरव्यू (Interview)
प्रारंभिक परीक्षा का मुख्य परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार को इस परीक्षा के तीसरे चरण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इसके अंतर्गत उम्मीदवार से मनोविज्ञान और सीडीपीओ क्षेत्र से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके अंतर्गत उम्मीदवार के आत्मविश्वास की परीक्षा ली जाती है साथ ही उसकी तार्किक शक्ति का आकलन भी किया जाता है। इंटरव्यू लेने वाले आपका निर्णय लेने की क्षमता को जचने के लिए विभिन्न प्रकार के सवाल करते हैं। यदि आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो आपको सीडीपीओ ऑफिसर के लिए योग्य माना जाता है।
सीडीपीओ ऑफिसर की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for becoming a CDPO officer?)
दोस्तों, आज के समय पर कंपटीशन बहुत बढ़ चुका है। परंतु फिर भी युवा सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए हैं। सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है। इसीलिए जो लोग सीडीपीओ ऑफिसर की तैयारी कैसे करें? इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार इसकी जानकारी विस्तारपूर्वक दी है-
- सीडीपीओ ऑफिसर की परीक्षा में सामान्य ज्ञान से संबंधित बहुत सारे प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए अभ्यर्थी को सामान्य ज्ञान पर पकड़ रखनी होगी। साथ ही निबंध की भी अच्छी तैयारी करनी होगी।
- यदि आप इस क्षेत्र में अच्छा रिजल्ट चाहते हैं, तो आपको रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करनी होगी।
- अपने सिलेबस को करने से पहले आप पिछले 5 से 6 साल के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर जरूर लगाए ताकि आपको अंदाजा हो जाए कि इस पेपर के अंतर्गत किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
- सीडीपीओ ऑफिसर की परीक्षा की तैयारी करने हेतु एनसीईआरटी की किताबें काफी अच्छी मानी जाती है।
- अपनी तैयारी अच्छी से करने के लिए आपको एक टाइम टेबल बनाना चाहिए और अपनी पढ़ाई को नियमित तौर पर करना चाहिए।
- इस परीक्षा को काफी कठिन माना जाता है इसलिए अपनी विक पॉइंट को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुधारने की कोशिश करें।
- सीडीपीओ की तैयारी करते समय नेगेटिव बातों को अपने ध्यान में ना लाएं और पॉजिटिविटी से तैयारी करते रहे।
- इसके पश्चात आप मॉक टेस्ट देना शुरू करें। जिससे आपकी प्रैक्टिस और भी अच्छी होगी।
- यदि आप हमारे द्वारा ऊपर बताई गई प्रक्रिया के तहत सीडीपीओ ऑफिसर की तैयारी करते हैं, तो आप आवश्यक तौर पर सीडीपीओ ऑफिसर बन सकेंगे।
सीडीपीओ ऑफिसर का काम? Work as a CDPO officer?)
सीडीपीओ ऑफिसर के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाते हैं, परंतु जो व्यक्ति सीडीपीओ ऑफिसर बनने का इच्छुक है। उसे इसके कार्य की जानकारी होना बेहद जरूरी होता है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार सीडीपीओ ऑफिसर के कार्य से संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक दी है-
- सीडीपीओ ऑफिसर के द्वारा नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों के भरण पोषण संबंधी जानकारी और रिपोर्ट तैयार की जाती है।
- इसके अलावा उनके द्वारा 6 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।
- सीडीपीओ ऑफिसर के द्वारा गर्भवती महिलाओं को भी पोषण संबंधी सुविधाएं प्रदान की जाती है।
- साथ ही साथ समय-समय पर इनके द्वारा महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य के संबंध में जागृति किया जाता है।
- सीडीपीओ ऑफिसर के द्वारा इस बात को सुनिश्चित किया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कुपोषण से दूर रखा जाए।
- सीडीपीओ ऑफिसर अपने राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी बच्चों को कुपोषण रहित सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य करते हैं।
- बच्चों में उत्पन्न होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों से उन्हें बचाने और रोकथाम के लिए भी सीडीपीओ ऑफिसर के द्वारा कार्य किया जाता है।
- इस प्रकार ऊपर दिए गए संपूर्ण कार्य सीडीपीओ ऑफिसर के द्वारा किए जाते हैं।
सीडीपीओ ऑफिसर का वेतन? (Salary of a CDPO officer?)
सीडीपीओ ऑफिसर का वेतन ग्रेड पे 9300 से लेकर 34800 पर एक अच्छा वेतन प्राप्त होता है। यदि सीडीपीओ के औसतन वेतन की बात की जाए, तो यह प्रत्येक माह 53100 से लेकर 167800 तक होता है। यदि अलग-अलग राज्यों की बात की जाए, तो सीडीपीओ ऑफिसर की सैलरी अलग-अलग राज्यों के अनुसार अलग-अलग होती है। इसके साथ-साथ उन्हें कई अन्य सुविधाएं जैसे:- घर, महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता और इलाज आदि प्रदान किए जाते हैं। इसके साथ-साथ सीडीपीओ ऑफिसर के अनुभव के आधार पर उनके वेतन को भी बढ़ाया जाता है।
सीडीपीओ ऑफिसर क्या होता है? सीडीपीओ ऑफिसर कैसे बने? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs):-
u003cstrongu003eQ:- 1. u003c/strongu003eसीडीपीओ ऑफिसर क्या होता है?
u003cstrongu003eAns:- 1.u003c/strongu003e सीडीपीओ अधिकारी वह व्यक्ति होता है, जो प्रत्येक राज्य में नियुक्त किया जाता है। इसके द्वारा गर्भवती महिलाओं और बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित संपूर्ण रिपोर्ट तैयार की जाती है और उनके भरण पोषण का ध्यान रखा जाता है ताकि कोई भी बच्चों कुपोषित ना हो।
u003cstrongu003eQ:- 2. u003c/strongu003eसीडीपीओ की फुल फॉर्म क्या है?
u003cstrongu003eAns:- 2. u003c/strongu003eसीडीपीओ के बारे में आप लोग जानकारी प्राप्त कर चुके हैं। हमारे द्वारा यहां CDPO की फुल फॉर्म Child Development Project Officer होती है, जिसे हिंदी भाषा में “बाल विकास परियोजना अधिकारी” के नाम से जाना जाता है।
u003cstrongu003eQ:- 3. u003c/strongu003eसीडीपीओ ऑफिसर कैसे बने?
u003cstrongu003eAns:- 3.u003c/strongu003e सीडीपीओ ऑफिसर बनने हेतु उम्मीदवार को सर्वप्रथम स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होती है। जिसके बाद उसे राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली पीसीएस परीक्षा को पास करना होता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही व्यक्ति CDPO ऑफिसर हेतु आवेदन कर पता है और इसकी परीक्षा पास करने के बाद सीडीपीओ ऑफिसर बनता है।
u003cstrongu003eQ:- 4. u003c/strongu003eसीडीपीओ ऑफिसर के क्या कार्य होते हैं?
u003cstrongu003eAns:- 4.u003c/strongu003e सीडीपीओ ऑफिसर का मुख्य कार्य नवजात शिशु और बालकों भरण – पोषण और स्वास्थ्य की रिपोर्ट तैयार करना होता है। इसके साथ-साथ गर्भवती महिलाओं और बालकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य भी इनका होता है।
u003cstrongu003eQ:- 5. u003c/strongu003eसीडीपीओ ऑफिसर की चयन प्रक्रिया क्या है?
u003cstrongu003eAns:- 5.u003c/strongu003e सीडीपीओ ऑफिसर बनने की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत तीन चरण शामिल होते हैं। जिसमें से पहला चरण – प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा चरण – मुख्य परीक्षा तथा तीसरा चरण इंटरव्यू होता है। जब उम्मीदवार इन तीनों चरणों को पास कर लेता है। तभी उसे सीडीपीओ ऑफिसर के पद पर कार्यरत किया जाता है।
u003cstrongu003eQ:- 6. u003c/strongu003eसीडीपीओ ऑफिसर की सैलरी क्या है?
u003cstrongu003eAns:- 6.u003c/strongu003e यदि सीडीपीओ ऑफिसर की सैलरी के बारे में बात की जाए, तो उन्हें प्रत्येक महा 53100 से लेकर 167800 रुपए तक सैलरी प्रदान की जाती है। इसके साथ-साथ सीडीपीओ ऑफिसर को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं जैसे:- घर, इलाज, पेंशन, महंगाई भत्ता आदि भी प्रदान की जाती है।
u003cstrongu003eQ:- 7. u003c/strongu003eसीडीपीओ ऑफिसर की तैयारी कैसे करें?
u003cstrongu003eAns:- 7.u003c/strongu003e यदि आप लोग सीडीपीओ ऑफिसर की तैयारी करना चाहते हैं और इस बात की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि डीपीओ ऑफिसर की तैयारी कैसे करें? तो हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर लेख में इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी दी है। इसलिए आपको हमारा यह लेख अंत तक पढ़ना होगा।
निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख के अंतर्गत सीडीपीओ ऑफिसर के बारे में जानकारी दी गई है। यदि आप राज्य स्तर पर बाल विकास मंत्रालय के तहत सीडीपीओ के पद पर कार्यरत होना चाहते हैं, तो आपको इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी पता होनी चाहिए।
इसीलिए हमारे द्वारा आपको यहां CDPO officer kaise bane? CDPO officer kon hai? इसके बारे में बताया गया है। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दिए जानकारी बेहद पसंद आई होगी। यदि आपको इससे संबंधित जानकारी पसंद आई है, तो कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताइए साथ ही इस लेख को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करना ना भूले।