क्रिस्चियन लड़कों के नाम के नाम और उनके अर्थ | Christian boy names

आज के समय को देखते हुए ईसाई समुदाय में भी नामकरण की प्रक्रिया का चलन आजकल बहुत तेजी से है। हिन्दू धर्म और मुस्लिम  समुदाय के लोग की तरह ही क्रिस्चियन लोग  भी अपने बच्चों का नाम बहुत सोच समझ कर रखते हैं। ईसाई समुदाय में भी आज के समय में यह प्रक्रिया प्रचलित हो रही है वो भी अपने बच्चों के नाम किसी अच्छे अर्थ वाले रहना चाहते हैं  यदि आपके घर में भी लिटिल प्रिंस का जन्म हुआ है  और आप अपने उस लाडले का नाम बहुत सोच समझ कर रखना चाहते हैं। और एक दम अलग नाम की तलाश कर रहे हैं। तो आज हमारे इस लेख में क्रिस्चियन लड़कों के नाम के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको दी जाएगी।

प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चों का नाम एक अच्छे अर्थ वाला रखना चाहते हैं। क्योंकि वह जानते हैं कि उनके बच्चे का नाम उनके व्यवहार और स्वभाव को समाज में एक प्रतिष्टित स्थान दिलाता है। यदि आप भी क्रिश्चियन समुदाय से संबंध रखते हैं और अपने बच्चे के नाम के लिए तलाश कर रहे हैं  तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

क्रिस्चियन समुदायों में लड़कों के नाम | Christian boy names

वैसे तो आज के समय में दुनिया काफी आगे बढ़ रही है उतने ही इस दुनिया के लोग एडवांस होते जा रहे हैं इसीलिए वह लोग भी नए नए नाम और नए नए अर्थ पसंद करते हैं l क्रिस्चियन समुदायों में बेशक छोटे नाम पसंद करते हैं क्योंकि यह पुकारने में बहुत ही सिंपल होते हैं और लोगों को उच्चारण करने में भी परेशानी नहीं होती है l

क्रिस्चियन लड़कों के नाम के नाम और उनके अर्थ | Christian boy names

आजकल के ज्यादातर मां-बाप मॉडर्न नाम सुनना पसंद करते हैं इसीलिए यदि आप भी अपने बच्चे का नाम एकदम मॉडर्न और छोटे उच्चारण बाला रखना चाहते हैं  तो इस लिस्ट को लास्ट तक अवश्य पढ़ें।

नीचे दी गई क्रिस्चियन समुदाय के लड़कों के नामों का एक अच्छा सा संकलन (Collection) है। जिनमें से आप अपने बेटे के लिए कोई भी एक नाम सोच कर सकते हैं सभी का एक बहुत ही प्यारा सा अर्थ भी निकलता है –

नाम नाम का अर्थ
एल्बीशहर जो सफेद पहाड़ियों से घिरा हो
सिरिलमहामहिम या राजा
एड्रियनवो व्यक्ति जिसके पास सर्वोपरि ताकत है
हेरोल्ड/हेरॉल्डसेना का शासक
एलिफाज़परमेश्वर का एक प्रयास
हॉगदिल, दिमाग और आत्मा
डायलनजो लोगों के दिमागों पर जीत हासिल करता है
हायमनजीवन
हैड्रियनगहरा
इयनईश्वर दयालु है
इरविनशांति का रंग, एक सुंदर सफेद रंग
एबनेरपिता का प्रकाश
केवबेहद कोमल और देखभाल करने वाला
जूडयीशु का एक शिष्य
जेम्सस्थान या पद ग्रहण करने वाला
जेरोडजमीन से जुड़ा व्यक्ति
ईलियटभगवान पर दृढ़ विश्वास करने वाला
बेनेटमाननीय या धन्य
जेरार्डबहादुर दिल वाला
नोआहसांत्वना
निकोलसलोगों की जीत
नाथनभगवान का उपहार
किएनराजसी, एक तेजस्वी राजा
ल्यूकबाइबिल का नाम
मैनुएलशक्तिशाली,मजबूत
ब्रायनमजबूत और सम्माननीय
ओथेलोबहुत अमीर और समृद्ध
कोलीनएक रचनात्मक व्यक्ति
फिलएक अच्छा दोस्त है, जो घोड़ों से प्यार करता है
टेडभगवान का एक कीमती उपहार
गेबईश्वर का सबसे बहादुर आदमी
गेब्रियलमजबूत और शक्तिशाली
फेलेक्सजो बहुत भाग्यशाली और खुश हो
हैंकभगवान का एक दयालु शासक
इजाकजो हमारे जीवन में हँसी और खुशी लाता है
जोबिनउत्कृष्ट और शानदार
फेलिक्सएक भाग्यशाली व्यक्ति
मैल्कमएक प्रसिद्ध संत का शिष्य
लियामइच्छा का रक्षक
मोंटीजो एक अमीर आदमी के पहाड़ से आया हो
फीनिक्सएक काल्पनिक पक्षी जो खुद को जिंदा जलाता है, केवल फिर से पुनर्जन्म लेने के लिए
फर्गसजिस व्यक्ति का पास बड़ी ताकत हो
फिल्बर्टउज्ज्वल, शानदार
फाइवेलजो भगवान का समर्थन करता है
लैरीजिसे बहादुरी के पुरस्कार के साथ ताज पहनाया गया हो
ट्रैविसवो जो एक निश्चित मार्ग को पार करते हुए महसूल लेता हो
ज़ेफानिआपरमेश्‍वर द्वारा दिया गया और बेहद मूल्यवान
डेरेकवह है जो अपने लोगों पर शासन करता है
बोरिसएक योद्धा जो  लड़ाई में लड़ने के लिए तैयार रहता है
विन्सेंटएक विजयी या वह जिसने विजय प्राप्त की
बेंजीएक पुरानी  वसीयत के  अनुसार, बेंजामिन जैकब का अंतिम जन्म था
कार्लटनआजाद आदमियों की बस्ती या  किसान
डेलजो एक घाटी में बसता है
कलनपवित्र व्यक्ति से पैदा हुआ पुत्र
ज़कारियासजिसके बारे में भगवान सोचे, या मदद करे
एंथनीअत्यधिक प्रशंसनीय
ज़ेनभगवान की तरफ से उपहार
कार्लसभी बोझ से मुक्त आदमी
ब्रायसउत्साही और मजबूत

अपने बेटे के लिए बेहतरीन नाम चुनने के टिप्स

आज के समय में सभी लोगों की नामों की वजन अलग-अलग होती है किसी माता पिता के लिए अपने बच्चे के नाम चुनना बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य होता है l क्योंकि वही नाम आपके उस बच्चे के लिए समाज में एक प्रतिष्ठा एवं पहचान दिलाएगा और जीवन भर उसके साथ ही रहेगा l आप अपने बच्चे के लिए नाम बहुत से तरीकों से रख सकते हैं जिनमें से हमने आपके लिए कुछ खास तरीके बताए हैं जो निम्न प्रकार है

नाम का अर्थ और गहराई

किसी भी मां-बाप के लिए बच्चे के नाम का अर्थ बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और उस नाम के अर्थ की गहराई को जानना भी उतना ही जरूरी होता है l क्योंकि इससे बच्चे के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव पड़ सकते हैं l अच्छे अर्थ वाला नाम बच्चे को हमेशा, उत्साहित ,ऊर्जावान और सकारात्मक सोच की ओर ले जाएगा l

माता-पिता का नाम

हालांकि हमारे बीच बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने बच्चों के नाम के पहले अक्षर अपने माता-पिता के नाम के पहले अक्षर या फिर अपने नाम के पहले अक्षर के सामान रखते हैं l क्योंकि बच्चों में हमेशा ही अपने बुजुर्गों की सूरत की झलक दिखाई देती है इसी कारण बहुत से लोग अपने बच्चों के नाम अपने माता-पिता के नाम पर भी रख देते हैं l

भाई-बहनों का नाम

आज के समय में नामों को लेकर बहुत ही चर्चा होती रहती है क्योंकि क्योंकि एक ही माता-पिता के दो बच्चों के नाम एक जैसे राइम मैं होने चाहिए इस बात में विश्वास रखते हैं जैसे कि स्टीफन और स्टेफनी l जैसे कि आपको यह बोलने में बहुत ही अच्छा लग रहा है वैसे ही यह सच में नाम रखने का बहुत ही प्यारा सा तरीका है l

किसी परिचित व्यक्ति के नाम पर बच्चे का नाम रखना

यदि आप चाहे भी तो बहुत से इस दुनिया में पैदा हुए प्रसिद्ध व्यक्तित्व वाले लोगों के नाम पर भी अपने बच्चों के नाम रख सकते हैं क्योंकि आप अपने बच्चे में उनमें से किसी भी प्रसिद्ध महापुरुष की छवि को देखकर उसके नाम को रख सकते हैं ताकि वह बच्चा उस  legend के नक्शे कदम पर चले l

बाइबिल के नाम

यदि आप बाइबिल में विश्वास रखते हैं तो बाइबल दिए गए नामों के ऊपर भी आप अपने बच्चों का नाम रख सकते हैं ऊपर हमने आपको एक लिस्ट प्रदान की है जिसमें बाइबिल में उपस्थित बहुत से बच्चों के नाम दिए गए हैं l

 संबंधित प्रश्न व उत्तर-

Q:- क्रिस्चियन लड़कों के नाम कैसे होने चाहिए ?

Ans:- क्रिश्चियन लड़कों के  नाम बहुत ही छोटे उच्चारण और एक अच्छे अर्थ वाले होने चाहिए l

Q:- क्रिस्चियन लड़कों के नाम चुनने के कौन-कौन से तरीके हैं ?

Ans:-  लड़कों के नाम सुनने के बहुत से तरीके हैं बेहद लोग अपने बच्चों के नाम बाइबल के नाम के किसी महान पुरुष के नाम पर और अपने पूर्वजों के नाम पर भी रख सकते हैं l

 Q:- Christian लड़कों के नाम का आधार क्या होना चाहिए ?

Ans:- क्रिश्चियन लड़कों के नाम उनके फेस कट के आधार पर और उनकी छवि को देखते हुए रखना चाहिए कि उस बच्चे पर उसके एक्सप्रेशन के अनुसार और उसकी झलक के अनुसार कौन सा नाम सही प्रदर्शित होता है l

Q:- बच्चों के नामों को बहुत सोच समझकर क्यों रखना चाहिए ?

Ans:- अपने बच्चों को नामों को बहुत सोच समझकर इसलिए रखना चाहिए क्योंकि वह नाम उस बच्चे को जिंदगी भर के लिए प्रदान किया जाता हैं और सारा समाज भी उसे उसी नाम से जानता है l

निष्कर्ष

हमने आज अपने इस आर्टिकल में  क्रिस्चियन लड़कों  के नाम के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। उनके व्यवहार से लेकर उनकी लव लाइफ, भाग्यवादी और किस्मत आदि। के बारे में संपूर्ण जानकारी आप तक पहुचा दी है। आपको इस लिस्ट में से कोई भी नाम पसंद आए तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइए। उम्मीद है हमारे द्वारा दी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी। तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment