आज क्रिप्टोकरंसी के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हो क्योंकि पहले समय में लोग Crypto currency पर ध्यान नहीं देते थे लेकिन आज के समय में क्रिप्टोकरंसी काफी चर्चा में है। आप सभी लोगों ने बिटकॉइन का नाम तो सुना ही होगा जो एक प्रकार की Cryptocurrency ही है। जिसका उपयोग ऑनलाइन चीजों को खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है। बहुत सारे ऐसे लोग यह जिन्होंने क्रिप्टो करंसी का नाम सुना है.
लेकिन उन्हें यह जानकारी नही है कि क्रिप्टो करंसी कैसे खरीदे, क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज कैसे करे? आदि अगर आप भी क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आज हम आपको Coin switch kuber Apk के बारे में बताने जा रहे है। Coin switch kuber बहुत ही फेमस वॉलिट है और इसी के माध्यम से क्रिप्टोकरंसी को आसानी से अपने वॉलेट में डाल सकते हैं। जो भी लोग इस एप्लीकेशन के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है वह अंत तक इस पोस्ट के साथ जुड़े रहे-
Coin switch kuber App क्या है? What is Coin Switch kuber App?
Coin switch kuber App एक क्रिप्टो करेंसी को एक्सचेंज करवाकर वॉलेट में डालने का काम करता है। इसलिए इससे लोग Cryptocurrency exchange wallet के नाम से भी जानते है। Coin switch kuber को वर्ष 2017 में लांच किया गया था आज इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल बहुत सारे लोग Cryptocurrency को Buy and Sell करने में करते हैं। आप Coin switch kuber App को बिना किसी समस्या के फ्री में Play Store से Download कर सकते है।
इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि हम अपने पैसे को Indian currency में भी उपयोग कर सकते है साथ ही आप इसके माध्यम से घर बैठे Part Time Job भी कर सकते है। Coin switch kuber App को आप मात्र 100 रुपये से शुरू कर सकते है और घर बैठे इंवेस्ट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। अगर आप इस एप्लिकेशन के माध्यम से पैसे Earn करना चाहते है तो आपको इससे अपने स्मार्टफोन में Download करना होगा।
Coin switch Kuber App कैसे डाउनलोड करे?
यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री में Play store पर मौजूद है अगर आप इससे अपने स्मार्टफोन में Coin switch Kuber App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप Play store या दिए गए Download Link पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Coin switch Kuber App में एकाउंट कैसे बनाये?
Coin switch kuber में अकाउंट बनाना बेहद ही आसान है। आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे Step by Step बताते हैं कि Coin switch Kuber App का अकाउंट कैसे बनाते हैं।
- सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर में Download करना होगा इसके बाद इससे Open कर ले।
- इसके बाद आपकी Screen पर एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको अपना Mobile Number Fill करना होगा।
- मोबाइल नंबर एंटर करते ही आपको एक OTP प्राप्त होगा जिससे ध्यानपूर्वक Enter करना होगा।
- इसके बाद आपको सुरक्षा के लिए 4 अंकों का पिन Set करना होगा।
- इतना सब करने के उपरांत आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा फिर आप उसको अच्छी तरीके से use कर सकते हैं।
Coin switch Kuber App मे Kyc कैसे करे?
Coin switch Kuber App में के माध्यम से क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज करने लिए use करना चाहते है तो पहले आपको अपनी KYC पूरी करनी होगी। जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बातये गए है-
- Coin switch Kuber App में KYC करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Profile Icon पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
- इस पेज में कुछ Option दिए गए होंगे इसमें आपको अपनी Basic Information जैसे- Name, Birth of date और E-mail आदि दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपके e-mail पर एक OTP दिया जाएगा, उस OTP को Fill करने के बाद आपक सिलेक्शन कंप्लीट कर दिया जाएगा।
- अब आपको पैन कार्ड वाले वेरीफिकेशन ऑप्शन पर सिलेक्ट करना है, फिर उसके बाद आपको कुछ इंस्ट्रक्शन पढ़ने को मिलेंगी जिसे आप को ध्यान से पढ़ कर Next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना।
- Next के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने पैन कार्ड का फोटो अपलोड करके Next पर Click करके Pan Card को verify कर लेना है।
- जिसके बाद आपको 3 Option जैसे- आधार कार्ड ,पासपोर्ट और वोटर आईडी के होंगे इसमें से आपको एक सिलेक्ट करना है जो भी आपके पास हो।
- उसकी फोटो उपलोड करनी होगी और फिर खुद की सेल्फी उपलोड करनी होगी।
- अब आपको अपने बैंक एकाउंट से सम्बंधित सभी डिटेल जैसे- account number IFSC code आदि को भरना है।
- यह सब करने के बाद आपको अपना पिन डालना होगा, जिसके बाद पुनः आपके ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा इससे दर्ज करते ही Kyc पूरी हो जाएगी।
Coin switch cuber ऐप को कैसे यूज करे?
Coin switch kuber ऐप को यूज़ करना काफी आसान है यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर अवेलेबल मिल जाएगी। जिसे आप बड़ी आसानी से डाउनलोड व इंस्टॉल कर सकते है। अगर आप इस एप्लीकेशन को रिफर लिंक से डाउनलोड करते हैं तो आपको 50 रुपए बोनस मिलता हैं। यह सब चीज करने के बाद आपको इस ऐप पर sign up प्रोसेस करनी जरूरी होगी।
अगर आपने इस प्रोसेस को नहीं करा तो आप Coin switch cuber यूज नहीं कर पाएंगे इसलिए आपको इस प्रोसेस को करना बेहद जरूरी है और आपकी यह Process Complete हो जाती है तो आप यह एप्लीकेशन बहुत आसानी से यूज कर सकते हैं। कोईएं स्विच कुबर में आपको बहुत ही सिंपल इंटरफेस देखने को मिलेगा।
आप आसानी से UPI या debit या फिर credit cart इन सब चीजों से अपने पैसों से को कोई भी Crypto Currency मे ले सकते है और सबसे अच्छी बात आपको प्रत्येक क्रिप्टोकरंसी का यहां लाइव चार्ट प्राइस भी देखने को मिल जाता है, इससे आपको यह पता लगता रहता है कि इस समय क्रिप्टोकरेंसी का प्राइस क्या चल रहा है। इसके साथ ही यह क्रिप्टोकरंसी पूरी तरीके से सेव होती है क्योंकि इसमें two-layer प्रोटेक्शन आपको मिलती है।
क्या Coin switch Kuber सुरक्षित एक्सचेंज वॉलेट है या नहीं।
Coin switch cuber सिक्योर वॉलेट है या नहीं इस बात को लेकर काफी लोग चिंतित में है क्योंकि यह एक Cryptocurrency exchange wallet है इसीलिए ज्यादातर लोग इस को यूज करने से पहले हजार बार सोचते है तो हम आपको बता दें कि यह एप्लीकेशन आप सभी के लिए सिक्योर और सेफ है. जिससे इस्तेमाल करके आप Cryptocurrency exchange कर सकते है Coin switch cuber की सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपनी Money को Trend Report के लिए नही रख सकते है बल्कि आसानी से अपने Bank में निकल सकते है।
क्या इंडिया में क्रिप्टोकरेंसी रखना लीगल है।
क्रिप्टोकरंसी को लेकर हमारे भारत में कई सारे मतभेद सामने आए है क्योंकि भारत के सबसे बड़े Bank RBI ने क्रिप्टोकरेंसी को 2018 में बंद करवा दिया गया था लेकिन कुछ समय बाद कानून द्वारा इसको बंद करने से हटवा दिया गया था और आज के समय में कोई भी चीज Ban नहीं की जा सकती है। आज पूरी दुनिया मे ही नही बल्कि भारत मे भी क्रिप्टोकरंसी लीगल है।
Coinswitch Kuber App Related FAQs
Coin switch Kuber Apk क्या है?
यह एक बहुत ही भरोसेमंद Cryptocurrency exchange wallet App है जिसका use Cryptocurrency exchange के लिए किया जाता है।
Coin switch Kuber Apk कैसे Download करे?
इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही आसन है क्योंकि यह 100% फ्री में Google Playstore पर मौजूद है आप वहाँ से इसे आसानी से Download कर सकते है।
Coin switch Kuber Apk को कितने रुपये से शुरू कर सकते है?
Coin switch Kuber Apk को शुरू करने के लिए आपको लाखो करोडो इन्वेस्ट करने की जरूरत नही है बल्कि आप इससे 100 रुपये से शुरू कर सकते है।
निष्कर्ष
आज हमने आपके अपने इस आर्टिकल के मध्यम से इंटरनेट पर मौजूद एक बहुत ही कमल के क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज वॉलेट ऐप जिस नाम Coin switch Kuber Apk के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है आशा करते है आपको हमारे द्वारा इस Post में बतायी गयी जानकारी पसन्द आयी होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के शेयर जरूर करे।
Kya invest kane k baad app per bane rahna hai ya app band kar skte hain?
क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने से पहले इसके रिस्क के बारे में पहले समझ ले यहां पर बहुत ज्यादा रिस्क है आपका पूरा कैपिटल 0 हो सकता है । इन्वेस्ट करने के बाद आप ऐप बंद भी कर सकते हैं लेकिन महीने में कम से कम एक बार अपने पोर्टफोलियो को जरूर चेक करें ताकि अपडेट मिलता रहे मार्केट में क्या चल रहा है आपका पोर्टफोलियो कैसा परफॉर्मेंस कर रहा है ।
नंगी करने वालि ऐप