कंपनी सेक्रेटरी कैसे बनें? | योग्यता, पात्रता, कार्य और सैलरी

दोस्तों, आज के दौर में आप सभी प्राइवेट क्षेत्र में बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियों को देखते हैं। जिनमें आपको बहुत अच्छी सैलरी प्राप्त होती है। साथ ही इन प्राइवेट कंपनियों में आपको बहुत अच्छे पदों पर भी नौकरी प्राप्त होती है। इन बड़े पदों में से कंपनी सेक्रेटरी का भी एक पद बहुत बेहतरीन है। जो की कंपनी में अहम रोल निभाता है, इनके द्वारा ही कंपनी को संचालित करने के लिए अपने दिशा निर्देश दिए जाते हैं। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को यहाँ Company secretary kon hota hai? Company secretary kaise bane? इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है।

दोस्तों, आज का हमारा समय बिल्कुल टेक्नोलॉजी वाला हो गया है और पूर्ण रूप से पहले से भिन्न हो गया है। आज के समय में ऐसी ऐसी कंपनियां आई हैं, जिन्होंने अपने आसपास के संपूर्ण वातावरण को पूरी तरह बदल दिया है। ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं, जिनमें बहुत ही बड़े-बड़े उपकरण बनाए जाते हैं। जो लोगों के जीवन को आसान कर रहे हैं, परंतु ऐसी कंपनी को चलाने के लिए अच्छे खासे पढ़े लिखे लोगों की जरूरत होती है। आज हमारे द्वारा आप सभी को इस लेख में What is the Company secretary? How to become a Company secretary? आदि के बारे में बताया जा रहा है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढे।

Contents show

कंपनी सेक्रेटरी कौन होता है? (Who is the Company secretary?)

बहुत से ऐसे युवा होंगे, जिन्हें कंपनी सेक्रेटरी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होगी। इसलिए हमारे द्वारा उन सभी को यहां सबसे पहले Who is the company secretary? के बारे में जानकारी दी जा रही है। दोस्तों, कंपनी सेक्रेटरी को शॉर्ट में CS के नाम से जाना जाता है। कंपनी के लिए यह पद एक बहुत ही महत्वपूर्ण पद होता है। क्योंकि इस पद पर जो व्यक्ति कार्यरत होता है। वह कंपनी के एडमिनिस्ट्रेशन कार्य तथा लीगल एक्सपर्ट्स का कार्य संभालता है।

कंपनी सेक्रेटरी कैसे बनें योग्यता, पात्रता, कार्य और सैलरी

इसके साथ-साथ कंपनी सेक्रेटरी को बहुत सारे कंप्लेंट्स पर भी कानूनी रूप से निर्णय लेना होता है। इन सभी प्रकार के निजी कार्य को करने के लिए किसी भी कंपनी के द्वारा अपनी कंपनी में कंपनी सेक्रेट्री का पद रखा जाता है। बड़ी-बड़ी कंपनी के द्वारा कंपनी सेक्रेटरी इसलिए रखे जाते हैं। ताकि हर डिपार्टमेंट को संभालने के लिए अलग-अलग व्यक्ति का निरीक्षण किया जा सके और कंपनी एक अच्छे पद पर पहुंच सके।

दोस्तों, आज के समय पर कंपनी सेक्रेटरी रखना इसलिए आवश्यक हो गया है क्योंकि कंपनी की बहुत अधिक कनफ्लिक्ट होते है। जिन्हें सुलझाने के लिए एक मुख्य अधिकारी को रखना होता है, जो अपना संपूर्ण दिमाग इसी कार्य पर रखें। साथ ही साथ अच्छी स्ट्रेटजी से कंपनी को विकसित करने में मदद कर सके। इस तरह कंपनी सिक्योरिटी के द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं और यह पद आप सभी के लिए अच्छा पद साबित हो सकता है।

कंपनी सेक्रेटरी कैसे बने? (How to become a Company secretary?)

दोस्तों, जैसे कि हमारे द्वारा आपके ऊपर बताया गया है कि कंपनी सेक्रेटरी एक मुख्य पद है। इस पद के अधिकारी को आप सभी लोग मुख्य अधिकारी के नाम से जानते हैं क्योंकि इसी के द्वारा कंपनी की फाइनेंसियल रिपोर्ट आदि महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं।

यदि आप लोग भी कंपनी का सेक्रेटरी बनना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे How to become a Company Secretary? के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। यह जानकारी आप सभी को नीचे पॉइंट के माध्यम से दी गई है-

  • कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए आप सभी को सर्वप्रथम 12वीं कक्षा को पास करना होगा।
  • आवेदनकर्ता किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 12वीं कक्षा को कम से कम 60% नंबरों के साथ पास कर होना चाहिए।
  • इस क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता को 12वीं कक्षा में कॉमर्स जैसे स्ट्रीम को लेकर पढ़ाई करनी होगी। 
  • कंपनी सेक्रेटरी बनने हेतु आप सभी को कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स करना होगा। यह कोर्स आप Institute of company secretary of india से फाउंडेशन का कोर्स करने में सक्षम हो सकते हैं।
  • कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए आप सभी को कम से कम 8 महीने वाला फाउंडेशन कोर्स करना आवश्यक होता है।
  • फाउंडेशन कोर्स को पूरा करने के लिए आप सभी को ICSI इंटरमीडिएट कोर्स में एडमिशन लेना आवश्यक होता है।
  • जब आप आईसीएसई इंटरमीडिएट कोर्स को पूरा कर लेते हैं। तब एक मैरिड लिस्ट लगाई जाती है, जिसके आधार पर युवाओं का चयन किया जाता है।
  • इस मेरिट के अंतर्गत जिन अभी उम्मीदवारों का चयन होता है। उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है।
  • इस कोर्स की ट्रेनिंग के अंतर्गत युवाओं को बहुत ही प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है तथा कंपनी के संपूर्ण कार्य भार को संभालने की स्किल्स प्रदान की जाती है। यह संपूर्ण स्किल कंपनी सेक्रेटरी बनने में काम आती है।
  • जैसे ही युवाओं की ट्रेनिंग पूरी होती है। उन्हें एसोसिएटेड कंपनी सेक्रेटरी बना दिया जाता है।
  • जैसे-जैसे एसोसिएटेड कंपनी सेक्रेटरी कंपनी को अपना वक्त देता है, वैसे-वैसे अनुभव के आधार पर उसकी कंपनी सेक्रेटरी क्या पद दे दिया जाता है।
  • इस प्रकार इन सभी बिंदुओं को फॉलो करके यदि कोई भी व्यक्ति कंपनी सेक्रेटरी बनना चाहता है, तो बनने में सक्षम होता है।

कंपनी सेक्रेट्री कोर्स का सिलेबस? (Syllabus of company secretary course?)

दोस्तों, हम आपको यहां कंपनी सेक्रेट्री कोर्स के सिलेबस की जानकारी दे रहे हैं। हम आपको बता दें, कंपनी सेक्रेटरी बनने का यह कोर्स 3 वर्ष का होता है तथा इस कोर्स को युवाओं के द्वारा तीन चरणों में पूरा करना होता है। इन तीन चरणों को पूरा करने के बाद किसी भी युवा को उसकी योग्यता और मेरिट के आधार पर कंपनी का सेक्रेटरी बना दिया जाता है। 

दोस्तों, हम आपको बता दें कि इन तीन चरणों का सिलेबस भिन्न-भिन्न होता है। जिसके बारे में अधिकतर युवाओं को जानकारी नहीं होती है। हमारे द्वारा आप सभी को नीचे कंपनी सेक्रेटरी के 3 वर्ष के कोर्स के प्रत्येक भाग का सिलेबस दिया गया है। जिसकी जानकारी विस्तार पूर्वक आप तक पहुंचाई गई है-

#1. फाउंडेशन कोर्स (Foundation course):-

दोस्तों, कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए जिस कोर्स को किया जाता है। उसका सबसे पहला भाग फाउंडेशन कोर्स होता है, इस कोर्स को सभी उम्मीदवारों के लिए प्रथम वर्ष में कराया जाता है। इस कोर्स के अंतर्गत उम्मीदवारों को चार पेपर देने होते हैं। जिनके बारे में हमारे द्वारा आप सभी को निम्नलिखित प्रकार से बताया गया है-

  • फंडामेंटल्स ऑफ अकाउंटिंग एंड ऑडिटिंग (Fundamental of accounting and auditing)
  • बिजनेस इकोनॉमिक्स (Bussiness economics)
  • बिजनेस एनवायरमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (Bussiness environment and enturprenaurship)
  • बिजनेस मैनेजमेंट एथिक्स लॉ एंड कम्युनिकेशन (Bussiness management ethics law and communication)

#2. एग्जीक्यूटिव कोर्स (Executive course):-

दोस्तों, कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए किए जाने वाले कोर्स में दूसरा भाग एग्जीक्यूटिव कोर्स का होता है। अगले वर्ष सभी युवाओं को एग्जीक्यूटिव कोर्स करना होता है। इस भाग के अंतर्गत दो ग्रुप में कुल 7 पेपर होते हैं। दोनों अलग-अलग ग्रुप के अंतर्गत आपको अलग-अलग सिलेबस देखने को मिलता है। हमारे द्वारा आप सभी को नीचे एग्जीक्यूटिव कोर्स के दोनों ग्रुपों के सिलेबस के बारे में बताया गया है-

Group 1-

  • ग्रुप 1 के अंतर्गत आने वाले संपूर्ण सब्जेक्ट निम्न प्रकार दिए गए हैं-
  • टैक्स लॉ एंड प्रैक्टिस (Tax law and practise)
  • कास्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग (Cast and management accounting)
  • इकोनॉमिक्स एंड कमर्शियल लॉ (Economics and commercial law)
  • कंपनी लॉ (Company law)

Group 2 –

  • ग्रुप 2 के अंतर्गत आने वाले संपूर्ण सब्जेक्ट्स की जानकारी निम्नलिखित प्रकार से दी गई है-
  • इंडस्ट्रियल लेबर एंड जनरल लो (indrustrial labour and general law)
  • कैपिटल मार्केट एंड सिक्योरिटीज लॉ (Capital marker and securities law)
  • कंपनी अकाउंट्स एंड ऑडिटिंग प्रैक्टिस (Company accounts and auditing practise)

#3. प्रोफेशनल कोर्स (Professional course):- 

दोस्तों, कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए आपको 3 वर्ष का जो कोर्स करना होता है। उसमें आपको तीसरे वर्ष प्रोफेशनल कोर्स कराया जाता है। इसके अंतर्गत आप सभी को 9 पेपर देखने को मिलते हैं।

जिन्हें तीन अलग-अलग ग्रुप में विभाजित किया गया है। यदि सरल भाषा में बताया जाए, तो हम आपको बता दें कि तीसरे वर्ष में आपको तीन भागों में तीन अलग-अलग पेपर देने होते हैं। इन सभी पेपर की जानकारी निम्न प्रकार दी गई है-

Group -1 :-

  • दोस्तों, पहले ग्रुप के अंतर्गत आने वाले सब्जेक्ट के बारे में हमने आपको नीचे बताया है-
  • कॉरपोरेट रिस्ट्रक्चरिंग वैल्यूएशन एंड इंसॉल्वेंसी (Corporate restructuring valuation and insolvency)
  • एडवांस कंपनी लॉ एंड प्रैक्टिस (Advance company law and practise)
  • सेक्रेटेरियल ऑडिट, ड्यू डिलिजेंस एंड कंप्लायंस मैनेजमेंट (Secrarial audit, Due digilance and complaince management)

Group -2 :-

  • ग्रुप 2 के अंतर्गत आपको ग्रुप एक से भिन्न विषय देखने को मिलते हैं। जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है-
  • इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड सिस्टम ऑडिट (information टेक्नोलॉजिकल and system audit)
  • एथिक्स गवर्नमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी (Ethics government and sustainability)
  • फाइनेंशियल ट्रैजिक एंड फॉरेक्स मैनेजमेंट (Financial tragic and forex management)

Group -3 :-

  • ग्रुप 3 के अंतर्गत भी आपको कुछ अन्य विषय देखने को मिलते हैं। इसके बारे में हमने आपको निम्नलिखित प्रकार से बताया है-
  • ड्राफ्टिंग अपीरियंस एंड प्लीडिंग (Drafting appearance and pleading)
  • एडवांस्ड टेक्स लॉ एंड प्रैक्टिस (Advanced tax law and practise)

इस भाग के अंतर्गत उम्मीदवारों को ऊपर दिए गए दो विषयों के अलावा नीचे दिए गए पांच विषयों में से किसी एक विषय का चुनाव करना होता है। इसमें से आप किसी एक विषय का चुनाव अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं। इन विषयों की जानकारी निम्न प्रकार दी गई है-

  • बैंकिंग लॉ एंड प्रैक्टिस (Banking law and practise)
  • इंश्योरेंस लॉ एंड प्रैक्टिस (insurance law and practise)
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट लॉ एंड प्रैक्टिस (intelactual property right law and practise)
  • कैपिटल कमोडिटी एंड मनी मार्केट (Capital comodity and money market)
  • इंटेलेक्चुअल बिजनेस लॉ एंड प्रैक्टिस (Intelactual business law and practise)

कंपनी सेक्रेटरी कोर्स की फीस? (Fees of company secretary course?)

दोस्तों, कंपनी सेक्रेट्री कोर्स करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति इसकी फीस की जानकारी आवश्यक तौर पर प्राप्त कर ले। हमारे द्वारा यहां आपको Fees of company secratry course? के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है। दोस्तों, यह बात तो आप सब जानते हैं कि कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स 3 वर्ष का होता है तथा इसे 3 वर्ष के अंतर्गत तीन भागों में पूरा किया जाता है।

प्रत्येक चरण को पास करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रत्येक भाग में 40% अंक प्राप्त करने होते हैं। आज के समय में भारत में विभिन्न प्रकार के संस्थान है, जो कंपनी सेक्रेट्री कोर्स करते हैं। अलग-अलग संस्थानों की फीस अलग-अलग होती है यदि आप सरकारी संस्थान से यह कोर्स करते हैं तो यह फीस कम होती है।

जबकि प्राइवेट संस्थान में इसकी फीस ज्यादा होती है। गवर्नमेंट कॉलेज में इसकी फीस ₹3500 से लेकर ₹7500 के बीच में होती है। जबकि प्राइवेट कॉलेज में यह फीस कई हजार रुपए तक हो सकती है क्योंकि अलग-अलग प्राइवेट कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है।

कंपनी सेक्रेटरी के कार्य? (Work as a Company secretary?) 

दोस्तों, कंपनी सेक्रेटरी बनने के बाद युवा को बहुत सारे महत्वपूर्ण कार्य करने होते हैं, परंतु बहुत सी युवाओं को उनके कार्यों की जानकारी प्राप्त करनी होती है। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को नीचे Work as a company secretary? के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है। यह संपूर्ण जानकारी हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार बताई गई है-

  • दोस्तों, कंपनी सेक्रेटरी के द्वारा कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर को असिस्ट किया जाता है।
  • कंपनी को समय-समय पर कंपनी सेक्रेटरी द्वारा विशेष प्रकार की सलाह बोर्ड कोर कमेटी को दी जाती है।
  • कंपनी के सेक्रेटरी के द्वारा मुख्य तौर पर कंपनी के चीफ एडमिनिस्ट्रेट अफसर के तौर पर कार्य किया जाता है।
  • इस पद पर कार्य करते हुए कंपनी सेक्रेटरी कंपनी के प्रशासन की गतिविधियों पर ध्यान रखना है।
  • कंपनी के गोपनीय और कानूनी दस्तावेजों की सुरक्षा करना कंपनी का जिम्मा भी कंपनी सेक्रेटरी का होता है।
  • कंपनी सेक्रेटरी समय-समय पर कॉर्पोरेट मीटिंग के अंतर्गत अपने विचार को भी साझा करते हैं।
  • कंपनी सेक्रेटरी के द्वारा कंपनी के अंतर्गत होने वाली बोर्ड मीटिंग में सभी मुख्य अधिकारियों को दिशा निर्देश देने का भी कार्य किया जाता है।
  • दोस्तों, कंपनी सेक्रेटरी के द्वारा विभिन्न प्रकार के जिम्मेदारी भरे कार्य जैसे:- फाइनेंशियल रिपोर्ट, लीगल एडवाइजर और कॉर्पोरेट प्लानर इत्यादि किए जाते हैं।
  • कंपनी सेक्रेटरी के द्वारा कंपनी को आने वाले वित्तीय खतरों से बचाने का कार्य किया जाता है।
  • इसके अलावा कंपनी सेक्रेटरी के द्वारा अपनी कंपनी को विकसित करने के लिए समय पर समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं।
  • हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर कंपनी सेक्रेटरी के कार्यों की संपूर्ण जानकारी दे दी गई है।

कंपनी सेक्रेटरी का वेतन? (Salary of Company secretary?)

दोस्तों, जब आप कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स पूरा कर लेते हैं। तब आपको एसोसिएटेड कंपनी सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है। कुछ समय तक आपको एसोसिएटेड कंपनी सेक्रेटरी के कार्य करना होता है। उसके बाद अनुभव प्राप्त करने के तत्पश्चात आपको कंपनी सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है।

प्रत्येक कंपनी के द्वारा सैलरी अपने-अपने अनुसार कंपनी सेक्रेटरी को दी जाती है। यह आपके अनुभव और वैल्यूएशन पर पूर्ण रूप से निर्भर करती है। आमतौर पर देखा जाए, तो एक कंपनी के सेक्रेटरी की सैलरी ₹3 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए सालाना होती है।

इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति किसी अच्छी कंपनी में जॉब करता है, जो कि मल्टीनेशनल कंपनी हो, तो उसे ₹10 लाख रुपए से लेकर ₹15 लाख रुपए तक सैलरी प्राप्त होती है। कंपनी सेक्रेटरी बनने के बाद आपको वेतन की परवाह करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसमें आपको भरपूर पैसा मिलता है।

कंपनी सेक्रेटरी कौन होता है? इससे संबंधित प्रश्नों व उत्तर (FAQs):- 

Q:- 1. कंपनी सेक्रेटरी कौन होता है?

Ans:- 1. दोस्तों, कंपनी सेक्रेटरी किसी भी कंपनी का एक महत्वपूर्ण अंग होता है क्योंकि इसके द्वारा कंपनी के बहुत ही सारे महत्वपूर्ण कार्यों का भार संभाला जाता है। कंपनी सेक्रेटरी के द्वारा कंपनी को संचालित करने के दिशा निर्देश भी दिए जाते हैं और किसी भी कंपनी को विकसित करने के पीछे कंपनी सेक्रेटरी का पूरा साथ होता है।

Q:- 2. कंपनी सेक्रेटरी कैसे बने?

Ans:- 2.  कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए युवाओं को कंपनी सेक्रेट्री कोर्स करने की आवश्यकता होती है। कंपनी सेक्रेट्री कोर्स करने के लिए युवाओं को फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत एडमिशन प्राप्त करना होता है। यह कोर्स युवा किसी भी प्राइवेट या सरकारी संस्थान से कर सकते हैं और एक अच्छे कंपनी सेक्रेटरी बनने में सक्षम हो सकते हैं।

Q:- 3. कंपनी सेक्रेटरी बनने की योग्यताएं क्या होती है?

Ans:- 3. कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए युवाओं को 12वीं कक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास करनी आवश्यक होती है। साथ ही साथ छात्रों को 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम लेनी होगी और इसमें 60% अंक प्राप्त करने होंगे। तभी वह आगे चलकर किसी भी कंपनी सेक्रेट्री कोर्स करने में सक्षम हो सकेंगे।

Q:- 4. कंपनी सेक्रेट्री कोर्स कैसा होता है?

Ans:- 4. दोस्तों, कंपनी सेक्रेट्री कोर्स को तीन भागों में विभाजित किया गया है। इसके पहले भाग में फाउंडेशन कोर्स होता है, अर्थात पहले वर्ष फाउंडेशन कोर्स कराया जाता है। दूसरे वर्ष एग्जीक्यूटिव कोर्स कराया जाता है तथा तीसरे वर्ष प्रोफेशनल कोर्स कराया जाता है। जिसके तत्पश्चात कोई भी युवा कंपनी सेक्रेटरी की डिग्री प्राप्त करने में सक्षम होता है।

Q:- 5. कंपनी सेक्रेटरी बनने हेतु किए जाने वाले कोर्स की फीस क्या होती है?

Ans:- 5. दोस्तों, कंपनी सेक्रेटरी बनने हेतु जो कोर्स किया जाता है। उसकी फीस अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग होती ह।  यदि आप सरकारी संस्थान से इस कोर्स को करते हैं, तो आपको कम फीस देनी होती है। इसमें औसतन ₹3500 से लेकर ₹7500 तक की फीस होती है। जबकि प्राइवेट संस्थानों में कंपनी सेक्रेटरी की फीस बहुत अधिक होती है।

Q:- 6. कंपनी सेक्रेटरी का वेतन कितना होता है?

Ans:- 6. कंपनी सेक्रेटरी का वेतन अलग-अलग कंपनियों पर निर्भर करता है। यह वेतन अनुभव के अनुसार बढ़ा दिया जाता है, परंतु औसतन किसी भी कंपनी सेक्रेटरी को ₹3 लाख रुपए  से लेकर 5 लाख रुपए सालाना वेतन प्राप्त होता है। यदि व्यक्ति किसी बड़ी कंपनी में कार्य करता है, तो उसे यह वेतन 10 लाख से लेकर 15 लाख तक प्राप्त हो सकता है।

Q:- 7. कंपनी सेक्रेटरी के कार्य क्या होते हैं?

Ans:- 7. दोस्तों, कंपनी सेक्रेटरी के द्वारा कंपनी के बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं। यदि आप कंपनी सेक्रेटरी के कार्यों की संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा इस लेख में आपको इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है। आप इस लेख को पढ़कर यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, आज हमारे द्वारा आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से प्राइवेट कंपनी के एक बेहतरीन पद के बारे में जानकारी दी गई है। हमने आपको इस लेख में Company secretary kon hota hai? Company secretary kaise bane? आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। हम उम्मीद करते हैं की बहुत से लोगों के लिए हमारी यह जानकारी बहुत फायदेमंद रही होगी। यदि आप सभी को यह जानकारी पसंद आई हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताइए, साथ ही इस लेख को अपने सभी जरूरतमंद दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment