|| क्रिकेट में कमेंटेटर कैसे बनें? | भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रिकेटर कौन है? | कॉमेंटेटर की क्या क्वालिटी होती है? (Commentator ki kya quilty hoti hai? | कॉमेंटेटर की क्या क्वालिटी होती है? | Commentary में करियर की संभावनाएं क्या हो सकती है? | क्रिकेट कमेंटेटर को कितनी सैलरी मिलती है? | cricket Commentator kaise bane ||
अभी के समय पर ICC वर्ल्ड कप 2024 चल रहा है जिसमें 10 टीम खेल रही हैं और कुछ टीम काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है जिसमें सबसे ऊपर भारतीय टीम चल रही है जिसने अब तक आठ मैच खेले हैं और प्रत्येक मैच को जीता है और लोगों की प्रेडिक्शन है कि आने वाले 9 बें मैच भी आराम से जीत लेगी तो आप ने क्रिकेट मैच के दौरान कई चीजों पर नोटिस किया होगा जिसमें से एक पैनल कमेंटेटर का होता है।
जो मैच में चल रहे हैं scenerio को अपने अंदाज में बताते हैं यह जो कमेंटेटर होते हैं इनको क्रिकेट के बारे में बहुत अधिक जानकारी होती है। यह आपको क्रिकेट मैच में खेली जा रही प्रत्येक गेम के बारे में एक एक्सपर्ट की तरह जानकारी देते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एक कमेंटेटर को क्रिकेट के बारे में बहुत अधिक जानकारी होती है
तो चलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम क्रिकेट में कमेंट्री कर रहा कमेंटेटर के बारे में जानते हैं – कॉमेंटेटर कैसे बनते हैं? (Commentator kaise bante hai?) क्रिकेट कमेंटेटर कितने पैसे कमाता है (Cricket commentator kitne paise kamata hai?) Cricket commentator की क्या-क्या क्वालिटी होती है? क्रिकेट कमेंटेटर की क्या करियर संभावनाएं हो सकती हैं? ऐसे ही कई तथ्यों के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं।
क्रिकेट में कमेंटेटर का क्या कार्य होता है? ( cricket commentator ka karya kya hota hai?)
यदि आप एक प्रोफेशनल कमेंटेटर बनने की सोच रहे हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको जानना होगा कि कमेंटेटर का कार्य क्या होता है?आप जब भी मैच देखते होंगे तो आपने देखा होगा कि जब भी टीवी या फिर किसी अन्य वीडियो streeming प्लेटफार्म पर मैच चल रहा हो तो उसमें क्रिकेटर्स के द्वारा खेले जा रहे मैच के प्रत्येक बॉल के बारे में टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को कमेंटेटर कहते हैं। कॉमेंटेटर के समूह में हमेशा दो या तीन लोग होते हैं जो की क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहा है मैच के बारे में टिप्पणी करते हैं।
Commentator क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जाने वाली प्रत्येक गेम को absorb कर रहे होते हैं और वह गेम के बारे में भी बताता है कि बॉलर के द्वारा डाली गई गेंद की length क्या थी? तथा बॉलर ने जो गेंद डाली थी उस गेंद का पूरा विश्लेषण कॉमेंटेटर टीवी दर्शकों को देता है।
और कमेंटेटर को क्रिकेट के बारे में तथा बोलिंग तथा बल्लेबाजी दोनों के बारे में काफी अधिक जानकारी होती है तो उन्हें पता होता है कि बैट्समैन के द्वारा खेले जाने वाली गेम या फिर बॉलर के द्वारा डाली जाने वाली गेम कैसी थी? क्या बैट्समैन तथा बॉलर को और इंप्रूव करने की आवश्यकता है? या फिर वह बेहतर खेल रहे हैं यह सारी जानकारी कॉमेंटेटर मैच के दौरान अपने टीवी दर्शकों को देते हैं।
क्रिकेट कमेंटेटर कैसे बनते है? ( commentator kaise bante hai?)
दोस्तों अपने टेलीविजन पर चल रहे मैच के दौरान मैच के scenario पर टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को तो अवश्य सुना होगा उस व्यक्ति को हम कमेंटेटर कहते हैं तो चलिए जानते हैं कि commentator कैसे बनते हैं यदि आप एक कमेंटेटर बने की सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए तथ्यों को पढ़िए –
यदि आप एक क्रिकेट कमेंटेटर बनने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि क्रिकेट में कमेंट करने वाले व्यक्ति के लिए कोई स्पेशल कोर्स नहीं है कि आप जिसको ज्वाइन कर आप सीधे कमेंटेटर बन जाए लेकिन यदि आप स्पोर्ट्स एंड जर्नलिज्म का कोर्स कर लेते हैं तो यह आपकी कमेंटेड जर्नी में काफी मदद करेगा और इस कोर्स को करने के बाद आप क्रिकेट मैं रेडियो जॉकी पर तथा किसी थर्ड पार्टी प्लेटफार्म पर कमेंट्री कर सकते हैं।
एक कॉमेंटेटर बनने के लिए आपको क्रिकेट के बारे में बहुत अधिक जानकारी होनी चाहिए जैसे कि क्रिकेट के दौरान खेली जाने वाली गंदे किस लेंथ पर आ रही है जब कोई बैट्समैन क्रिकेट खेल रहा है तो उसकी क्या अप्रोच हो सकती हैं या फिर गेंदबाज की क्या अप्रोच हो सकती है इन सभी चीजों की जानकारी होनी चाहिए।
यदि आपने नोटिस किया हो तो क्रिकेट में जो कमेंटेटर होते हैं वह या तो रिटायर्ड क्रिकेट प्लेयर होते हैं या फिर क्रिकेट कोच होते हैं या फिर क्रिकेट से ही संबंध रखने वाले कोई celebrity होते हैं क्योंकि इन्हीं लोगों लोगों ने क्रिकेट खेल होता है तथा क्रिकेट में चल बोलिंग तथा बैटिंग का अच्छा ज्ञान होता है।
आज के समय कमेंट्री करने के लिए अन्य celebrity को भी बुला लेते हैं जो की किसी प्रोफेशनल कमेंटेटर के साथ बैठकर मैच के बारे में तथा मैच में खेलने प्लेयर्स के बारे में टिप्पणी करते हैं अतः क्रिकेट में कमेंटेटर बने के लिए ज्यादातर रिटायर्ड प्लेयर्स को ही लिया जाता है।
जो कि क्रिकेट मैच के दौरान कमेंट्री करते हैं क्योंकि कोई भी खिलाड़ी को क्रिकेट मैच का बहुत अधिक अनुभव होता है और उसने खेल की कई स्थिति को डील किया होता है तो उसे खेल की हर स्थिति के बारे में पता होता है। समांयता आपने देखा होगा कि क्रिकेट कमेंटेटर पूर्व खिलाड़ी को ही बनाया जाता है।
यदि आप रेडियो जॉकी या फिर टीवी पर भी direct entry के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको स्पोर्ट्स जर्नलिज् ( sports Genrelisum) कोर्स करना होगा। और इस प्रकार के कोर्स को करना चाहते हैं तो आप इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन या फिर एमसीयू भोपाल जैसे बड़े कॉलेज में जाकर इस प्रकार के कोर्सेज को कर सकते हैं। इन कोर्स की सहायता से भी आपको कमेंटेटर बनने का मौका मिल जाता है।
कॉमेंटेटर की क्या क्वालिटी होती है? (Commentator ki kya quilty hoti hai?)
क्रिकेट में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर को, क्रिकेट के बारे में अधिक जानकारी होनी चाहिए। और इसके साथ-साथ उसके पास communication skills का भी काफी अच्छा ज्ञान होना चाहिए ताकि आपको कमेंट्री करते वक्त अपनी भाषा तथा दर्शकों या श्रोताओं को अपनी तरफ ज्यादा आकर्षित कर ले।
जब भी कोई कॉमेंटेटर क्रिकेट मैच के दौरान कमेंट्री कर रहा होता है तो वह सारी बॉल्स के बारे में बताता रहता है। अत: एक कमेंटेटर को क्रिकेट मैच के सभी रूल्स पता होना चाहिए ताकि क्रिकेट मैच के दौरान खेली जा रही प्रत्येक गेम के बारे में टिप्पणी कर सके।
अभी के समय पर ICC वर्ल्ड कप 2024 चल रहा है जिसमें क्रिकेट मैच के दौरान जो भी कमेंटेटर कमेंट्री कर रहा होता है उसको प्लेयर्स के बारे में भी काफी जानकारी होती है और उन्हें पता होता है कि कौन सा प्लेयर किस फॉर्मेट में तथा किस तरह से खेलता है यह सारी जानकारी उनके पास होती है क्योंकि कई कमेंटेटर तो इन प्लेयर्स के साथ खेले हुए होते हैं तथा जो नहीं खेल होते हैं उन्होंने इन प्लेयर्स को खेलते हुए अवश्य देखा होता है तो उन्हें पता चल जाता है कि कौन सा क्रिकेटर किस तरह से खेलता है।
पूर्व खिलाड़ी को ही कमेंटेटर क्यों बनाया जाता है?
आपने कई बार क्रिकेट मैच के दौरान देखा होगा कि जो लोग कमेंट्री कर रहे होते हैं उनमें ज्यादातरपुर पुराने खिलाड़ी होते हैं तो चलिए जानते हैं कि retired player को commentator क्यों बनाया जाता है?
ज्यादातरपुर खिलाड़ियों का कमेंटेटर होने का कारण यह भी होता है कि उन्होंने अपने पुराने समय में काफी क्रिकेट खेला होता है और उनके पास क्रिकेट का बहुत अधिक अनुभव होता है उन्हें पता होता है कि बैट्समैन के द्वारा खेले जाने वाली गेम तथा एक बॉलर के द्वारा डाली वाली गेम कैसी है? और इनमें किसको बदलाव करने की जरूरत है यह सब इसीलिए संभव है क्योंकि इन्होंने अपने पुराने समय चाहिए काफी क्रिकेट खेल होता है।
ज्यादातर पुराने खिलाड़ियों को कॉमेंटेटर बनाने का एक कारण यह भी होता है क्योंकि यह लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर होते हैं तो इनको काफी लोगों को सुनना अच्छा लगता है जैसे- हरभजन सिंह, गंभीर तथा और कई कॉमेंटेटर कमेंट्री करते हैं इनके अधिक fan following होने के कारण क्रिकेट बोर्ड इन्हीं को एक कमेंटेटर के रूप में चुनते हैं।
क्रिकेट कमेंटेटर को कितनी सैलरी मिलती है?
क्रिकेट में कमेंटेटर की सैलरी के लिए कोई एक निश्चित राशि नहीं है क्योंकि कुछ जो बहुत पॉपुलर पुराने प्लेयर होते हैं उनका contract तथा एक नया व्यक्ति जो कि ज्यादा अधिक पॉपुलर नहीं है उस व्यक्ति का कांटेक्ट अलग-अलग होते हैं।
लेकिन यदि हम कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक कमेंटेटर की एवरेज सैलेरी लगभग 4 से 6 लख रुपए तक होती है बाकी कई बार जो पुराने क्रिकेटर होते हैं जब वह कमेंट्री करते हैं तो उनके कॉन्ट्रैक्ट अलग-अलग बेसिस पर होते हैं जिनकी सैलरी पब्लिक डोमेन में availble नहीं है।
Commentary में करियर की संभावनाएं क्या हो सकती है?
यदि कोई व्यक्ति क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहता है तो बह इस क्षेत्र में कई प्रकार के कार्य या फिर जॉब कर सकता है तो एक कमेंटेटर के लिए जब की कई संभावनाएं हो सकती हैं जैसे-
- यदि आपने एक कमेंटेटर बनने के लिए अध्ययन किया है और आप कहीं और करियर की संभावना देख रहे हैं तो इसके लिए आप टीवी पर पर खेल से संबंधित समाचार चैनल पर रेडियो स्टेशन पर कार्य कर सकते हैं।
- आजकल आपने ऑनलाइन यूट्यूब चैनल या फिर कई अन्य प्लेटफार्म पर देखा होगा कि वहां पर क्रिकेट की कमेंट्री चल रही होती है तो आप वहां पर भी ज्वाइन कर सकते हैं या फिर स्वयं का यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं।
- कई टीवी चैनल या फिर ऑनलाइन सोर्स किसी खेल विशेषज्ञ को हायर करना चाहते हैं तो आप वहां पर भी जॉब कर सकते हैं और आपका एक बेहतर कैरियर हो सकता है।
- आप किसी भी न्यूज़ चैनल को ज्वाइन कर वहां पर क्रिकेट से रिलेटेड कोई एक शो शुरू कर सकते हैं।
- आपने कई बार लोकल तथा नेशनल या फिर इंटरनेशनल न्यूज पेपर्स में भी देखा होगा कि वहां पर क्रिकेट का एक अलग section होता है। अत: आप इस प्रकार के अखबार को ज्वाइन कर सकते हैं और वहां पर भी अपने कार्य का प्रदर्शन कर सकते हैं।
- कई बार कुछ पत्रिका जारी की जाती हैं तो आप इन पत्रिकाओं में क्रिकेट के अनुभव के बारे में तथा क्रिकेट से संबंधित जो भी ज्ञान अपने अर्जित किया है उसको इस माध्यम से बाहर ला सकते हैं।
Commentator kaise bante hai Related FAQ
क्रिकेट कमेंटेटर कैसे बने?
यदि आप एक क्रिकेट कमेंटेटर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्पोर्ट्स जर्नलिज्म का कोर्स करना होगा। और इसके साथ-साथ आपको चाहिए कि आपको क्रिकेट के बारे में तथा क्रिकेट के नियमों के बारे में बहुत अधिक जानकारी होनी चाहिए। समानता क्रिकेट के कमेंटेटर पूर्व खिलाड़ी होते हैं लेकिन यदि आप इसमें अपने करियर ढूंढने हैं तो इसमें भी काफी संभावना है।
भारत में सबसे अच्छे कमेंटेटर किसे माना जाता है?
भारत में यदि हम एक अच्छे कमेंटेटर का उदाहरण दें तो इसके लिए जसदेव सिंह एक बेहतर व्यक्ति होंगे। जोकि पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित है लेकिन कोई भी क्रिकेटर या फिर कॉमेंटेटर एक समय के लिए ही बेहतर होता है क्योंकि यहां आप बदलते दौर के साथ नये दिग्गजों को देखने को मिलते रहेगा।
भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रिकेटर कौन है?
भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जिन्हें द गॉड ऑफ़ क्रिकेट के नाम से भी जाना जाता है।
क्रिकेट मैच के दौरान कमेंटेटर का क्या कार्य होता है?
हम सब ने देखा है कि जब भी कोई क्रिकेट मैच चल रहा होता है तो उसमें कमेंटेटर, comentry कर रहा होता है उसका कार्य होता है कि क्रिकेट मैच के दौरान बैट्समैन तथा बॉलर के स्किल का विश्लेषण करें और उनके बारे में टिप्पणी कर अपने दर्शकों को बताएं।
निष्कर्ष (Nishkarsh)
हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने क्रिकेट में कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर के बारे में बताया। कॉमेंटेटर से संबंधित कई महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में भी बताया जैसे की commentator कैसे बन सकते हैं? एक कमेंटेटर को कितना पैसा मिलता है? तथा कमेंटेटर के क्या-क्या कार्य होते हैं? ऐसे ही कई महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है। आशा करते हैं किस आर्टिकल को पढ़कर आपको क्रिकेट कमेंटेटर के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा तो यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।