|| क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैन ऑफ़ द मैच को कितने पैसे मिलते हैं? | ICC world Cup me man of the match kon hota hai? | क्रिकेट वर्ल्ड कप कौन मैनेज करता है? | ICC वर्ल्ड कप 2024 में जीतने वाली टीम को कितने पैसे दिए जाएंगे? | ODI वर्ल्ड कप कितने वर्षों के पश्चात होता है? ||
पूरी दुनिया में जितना क्रिकेट का crezz भारत में इतना किसी दूसरे देश में देखने को नहीं मिलेगा यहां हर दूसरे या तीसरे बच्चों को एक महान क्रिकेटर बनने की चाहा रहती है और बीते काफी समय से चला रहा है कि भारत के क्रिकेटर्स ने क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड्स बनाएं जिनको ब्रेक करना इतना आसान नहीं है। जिसमें भारत के एक महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्हें God of Cricket के नाम से भी जाना जाता है।
जिन्होंने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं और शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो क्रिकेट के बारे में इंटरेस्ट रखता हो और उसे सचिन तेंदुलकर का नाम नहीं पता होगा। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में क्रिकेट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानते हैं जैसे- क्रिकेट आईसीसी वर्ल्ड कप में man of the match कौन होता है? मैन ऑफ द मैच को कितने पैसे मिलते हैं ( Man of the match ko kitne paise milte hai?) तथा World cup में खेल रही टीम कितने पैसे मिलते हैं ? ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं।
Cricket ICC वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द मैच कौन होता है? (ICC world Cup me man of the match kon hota hai?)
इस समय पर ICC World Cup 2024 चल रहा है जिसमें 10 टीम में खेल रही है इसमें जब भी किन्हीं दो टीमों के बीच मैच होता है तो इन teams में टोटल 22 खिलाड़ी खेलते हैं तो जो भी खिलाड़ी इस मैच में सबसे बेहतर प्रदर्शन करता है और जो कहीं ना कहीं अपनी टीम में सबसे ज्यादा efforts लगता है वह व्यक्ति को Man of The match बनाया जाता है।
मैन ऑफ़ द मैच सिर्फ जीतने वाली टीम से ही नहीं बल्कि हारने वाली टीम से भी हो सकता है क्योंकि कई बार हारने वाली टीम का कोई खिलाड़ी काफी बेहतर प्रदर्शन करता है तो ऐसी स्थिति में हारने वाली टीम का खिलाड़ी भी मैन ऑफ द मैच हो सकता है। इसका एक सबसे बड़ा उदाहरण सचिन तेंदुलकर हैं क्योंकि यही वह खिलाड़ी है जिन्होंने कई बार Man of the match का title जीता है लेकिन उनकी टीम उस मैच में हार गई है।
मैन ऑफ़ द मैच का चुनाव करने के लिए कॉमेंटेटर के view को महत्वता दी जाती है क्योंकि आपने देखा होगा कि कॉमेंटेटर मैच की हर बॉल को ऑब्जर्व कर रहे होते हैं और उन्हें पता होता है कि इस मैच में किस प्लेयर ने किस प्रकार प्रदर्शन किया है पहले के समय में मैन ऑफ द मैच का चुनाव अंपायर के view के माध्यम से होता था।
लेकिन आज के समय में कमेंटेटर पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है और इसके साथ-साथ जो मैच के सीनियर खिलाड़ी होते हैं जो यह मैच को देख रहे होते हैं कई बार वे लोग भी मैन ऑफ द मैच के बारे में निर्णय देते हैं। हाल में ही हो रहे मैच ICC वर्ल्ड कप 2024 के एक मैच जिसमें इंडिया तथा अफगानिस्तान आमने-सामने खेल रही थी जिसमें शमी ने लगातार तीन विकेट निकालकर हैट्रिक ली थी लेकिन तब भी उन्हें मैन ऑफ द मैच का किताब नहीं मिला।
तथा इसकी वजह बुमराह को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। इसका सबसे बड़ा कारण यह था क्योंकि बुमराह ने शुरू में ही दो बड़े बल्लेबाज को एक ही ओवर में आउट कर मैच को एक तरफा बना दिया था जिस वजह से रेफरी तथा कॉमेंटेटर ने इस बात को सरहते हुए मैन ऑफ द मैच की खिताब के लिए शमी की बजाह बुमराह के लिए दिया गया। इसी आधार पर man of the match चुना जाता है।
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैन ऑफ़ द मैच को कितने पैसे मिलते हैं? (ICC world Cup me man of the match ko kitne paise milte hai?)
जब भी वर्ल्ड कप का कोई भी मैच समाप्त होता है तो आपने देखा होगा कि उसके अंत में प्लेयर ऑफ़ द मैच को अवार्ड दिया जाता है तथा साथ में उसे कुछ रुपए का चेक भी दिया जाता है ज्यादातर आपने देखा होगा कि किसी भी मैच में जब कोई खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच का टाइटल जीतता है तो उसे ₹100000 का चेक ट्रॉफी दी जाती है।
लेकिन कई बार कुछ एडवर्टाइज कंपनी मैन ऑफ द मैच को ज्यादा पैसे देती हैं जैसे कि हाल में ही आपने देखा होगा कि जब रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया तो उन्हें ढाई लाख रुपए की राशि दी गई थी।
ICC वर्ल्ड कप या फिर किसी भी दूसरे क्रिकेट क्रिकेट मैच में जब भी मैन ऑफ द मैच या फिर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया जाता है तो यह किसी कंपनी के रेस्पॉन्सिव के माध्यम से दिया जाता है यहां पर यह मैन ऑफ द मैच या फिर प्लेयर ऑफ द मैच का टाइटल आईसीसी के माध्यम से कोई रेस्पॉन्सिव कंपनी देती है।
जैसा की आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 में 45 मैच खेले जाएंगे तो प्रत्येक मैच में कोई एक खिलाड़ी ऐसा होगा जिनको मैन ऑफ द मैच का टाइटल दिया जाएगा।
मैन ऑफ़ द मैच (Man of the match) तथा प्लेयर ऑफ़ द मैच (Player Of the match) में क्या अंतर है?
हम सभी जानते हैं कि पहले के समय में जब भी क्रिकेट मैच होते थे तो यह मैच पुरुषों के बीच ही होते थे क्रिकेट मैच में पहले के समय में कोई भी महिला नहीं खेलती थी लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता गया और आज के समय में आपने देखा होगा कि कई नेशनल तथा इंटरनेशनल लीग में महिलाएं भी क्रिकेट खेलती हैं ऐसा सिर्फ क्रिकेट मैच में ही नहीं बल्कि हर प्रकार के खेल में है कि जहां पुरुषों के साथ-साथ आज महिलाएं भी खेलों में उतनी ही भागीदारी रखती हैं।
पहले के समय में जब क्रिकेट मैच खेले जाते थे तो उसमें जो व्यक्ति सबसे अच्छा प्रदर्शन करता था तो उस व्यक्ति को मैन Man of the match के टाइटल दिया जाता था लेकिन यह सिर्फ पुरुषों के लिए ही सही था। क्योंकि यदि कोई महिला को यदि मैन ऑफ द मैच का टाइटल दिया जाए तो यह senseless हो जाएगा क्योंकि नाम से ही पता चल रहा है की मैन ऑफ द मैच का मतलब किसी पुरुष को रेफर किया जा रहा है।
तो इसमें बदलाव करने के लिए आज के समय में आपने देखा होगा कि मैन ऑफ द मैच की जगह पर ज्यादातर प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the match) का नाम आपको देखने को मिलता है और यह प्लेयर ऑफ द मैच का अब महिलाओं के लिए भी फिट रहता है।
यह प्लेयर ऑफ द मैच gender को नहीं दिखता है। अत: आज के समय में आपने देखा होगा कि जब जब भी दो टीमों के बीच मैच होता है और उसमें कोई खिलाड़ी बहुत अच्छा परफॉर्म करता है चाहे वह महिला हो या फिर पुरुष तो ऐसी स्थिति में उसे प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड दिया जाता है।
ICC वर्ल्ड कप 2024 में जीतने वाली टीम को कितने पैसे दिए जाएंगे?
वर्ल्ड कप में हर वर्ष जो टीम वर्ल्ड कप फाइनल जीतती है उसे सबसे ज्यादा पैसा दिया जाता है और जो टीम रनर अप रहती है उसे टीम को भी पैसे दिए जाते हैं यह पैसों की राशि हर वर्ल्ड कप में अलग-अलग होती है और यदि अब तक देखा जाए तो इस वर्ष ICC वर्ल्ड कप में, ICC जीतने जीतने वाली टीम को अब तक दिए जाने वाले मनी प्राइस में सबसे ज्यादा पैसा किस वर्ष ही देगी।
जब भी वर्ल्ड कप होता है तो उसमें न सिर्फ जीतने वाली टीम बल्कि जो टीम वर्ल्ड कप में खेली है और एक-एक मैच जीती भी हैं तो उनको भी कुछ ना कुछ पैसे दिए जाते हैं तो चलिए जानते हैं की आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 में खेलने वाली टीम को पैसे किस तरह disteibute किए जाएंगे –
- ICC वर्ल्ड कप 2024 में जो टीम फाइनल में जीतेगी उस टीम को 33 करोड रुपए प्राइस मनी के तौर पर दिए जाएंगे।
- जो टीम फाइनल में रनर अप रहती है उस टीम को भी 16.50 करोड रुपए प्राइज मनी के तौर पर दिए जाएंगे।
- जैसा की वर्ल्ड कप में कोई चार टाइम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती है इनमें से दो टीम तो जीतने के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई हो जाती है और दो टीम में हार जाती है तो जो भी दो टीम में हारती हैं उनके लिए 6:30 करोड रुपए दिए जाएंगे।
- ICC वर्ल्ड कप 2024 में 10 टीम में खेल रही है जिसमें जो कर टीम सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और बची हुई 6 टीम नॉकआउट हो जाएंगे अब यह बच्ची हुई 6 टीमों को भी लगभग 82.94 लाख प्रति टीम दिया जाएगा।
- इस बार ICC वर्ल्ड कप 2024 में टेस्ट टीम में खेल रही है तो इन 10 टीमों में प्रत्येक टीम के नो मैच होंगे और टोटल मैच 45 मैच है तो इन 45 मैच में प्रत्येक में जो भी टीम जीतेगी उस टीम को 33.17 लख रुपए दिए जाएंगे।
- तो इस बार हो रहा ICC वर्ल्ड कप 2024 में इस प्रकार से जितने तथा हारने वाली टीमों को पैसे दिए जाएंगे जो कि पिछले वर्ल्ड कप के मुकाबले में सबसे ज्यादा है।
ICC वर्ल्ड कप 2024 कौन सा देश होस्ट कर रहा है?
आईसीसी (ICC) वर्ल्ड कप 2024 भारत होस्ट कर रहा है जो कि भारत के प्रत्येक राज्य के क्रिकेट बोर्ड मैनेजमेंट से बात कर कोऑर्डिनेटर कर रहा है और बेहतर से बेहतर Cricket Invoirement बनाने की कोशिश कर रहे हैं हम सभी जानते हैं कि भारत में क्रिकेट का सबसे ज्यादा crezz रहता है इस बात का पता इस बात से ही लगा सकते हैं कि जब इंडियन टीम match खेल रही होती है तो स्टेडियम में लगभग सारी seats भरी हुई होती है और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर भी आप देख सकते हैं कि स्ट्रीमिंग कई बार 4.5 करोड़ प्लस निकल जाती है यह सिर्फ हॉटस्टार का ही views है।
और यदि हम वर्ल्ड कप 2024 में टीम की बेहतर प्रदर्शन की बात करें तो उसका तो कोई जवाब ही नहीं है पिछले कई matches से भारतीय टीम के बॉलर्स ने अपनी टीम जीतने के लिए एक अलग ही करती स्टैंडर्ड सेट किया है लगभग तीन-चार Matches में तो भारतीय टीम ने शुरू के कुछ ओवर में ही गेम को एक तरफा बना दिया है तो यदि आज की स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम को देखा जाए तो इसका कोई जवाब ही नहीं है इस बार भारतीय टीम इंडिया एक अलग ही कीर्तिमान रच दिया है।
ICC world Cup me man of the match kon hota hai? Related FAQ
ICC वर्ल्ड कप 2024 में फाइनल जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी?
ICC वर्ल्ड कप 2024 में जो टीम फाइनल में जीती है उस टीम को 33 करोड रुपए मिलेगा यह प्राइस मनी सिर्फ फाइनल जीतने की होगी और बाकी यदि वह टीम पहले जो भी मैच जीतती है उनकी प्राइस मनी अलग तय की जाएगी।
वर्ल्ड कप 2024 में किस टीम का प्रदर्शन सबसे अच्छा देखने को मिल रहा है?
वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन सबसे अच्छा देखने को मिल रहा है कई matches में तो भारतीय टीम ने शुरू के कुछ ओवर में विकेट निकालकर दूसरी टीमों तथा पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया है कि कोई टीम इतना अच्छा कैसे खेल सकती है?
वर्ल्ड कप 2024 में कितनी टीम खेल रही है?
वर्ल्ड कप 2024 में 10 टीम में खेल रही है और इस बार प्रत्येक टीम को हर टीम के साथ मैच खेलना होगा जिसमें टोटल मैच की संख्या 45 है।
क्रिकेट वर्ल्ड कप कौन मैनेज करता है?
क्रिकेट वर्ल्ड कप ICC के द्वारा मैनेज किया जाता है मैच के दौरान जो भी मैनेजमेंट तथा टीम का शेड्यूल और जो भी प्रक्रिया होती है वह ICC के अंदर ही होती है।
ODI वर्ल्ड कप कितने वर्षों के पश्चात होता है?
ODI वर्ल्ड कप प्रत्येक 5 वर्ष बाद होता है।
निष्कर्ष (Nisbkarsh):-
दोस्तों हमने आज किस आर्टिकल में आपको क्रिकेट से संबंधित आईसीसी (ICC) वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द मैच या प्लेयर ऑफ द मैच के बारे में बताया कि मैन ऑफ़ द मैच को कितने पैसे मिलते हैं? तथा मैन ऑफ द मैच को कौन चुनता है? तथा वर्ल्ड कप से संबंधित कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी भी आपके साथ साझा की इस आर्टिकल में हमने आपको यह भी बताया कि जो भी टीम वर्ल्ड कप में खेलते हैं उन टीम को ICC कितने पैसे देता है। आशा करते हैं इस आर्टिकल में बताइए की जानकारी आपको पसंद आई होगी और यदि पसंद आई हो तो उसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।